उ प्र में वीकेंड कर्फ्यू में मिलेगी छूट, स्कूल-कॉलेज फिर से गुलजार

 

 छह दिन में पहली बार देश में बुधवार को कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले। 488 मरीजों की हुई मौत। वहीं, केरल की स्थिति में अब भी नहीं हुआ कोई सुधार। बुधवार को यहां संक्रमण के 23 हजार 500 केस किए गए दर्ज। उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा, वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट करें अनिवार्य।

संसद के Monsoon Session में हंगामा ज्यादा.. काम कम, लोकसभा में 22% राज्यसभा में 28% ही हुआ कामकाज.

OBC आरक्षण बिल संसद में हुआ पारित, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बनेगा, राज्यों को मिली सूची बनाने की शक्ति

महाराष्ट्र में दी जा रही है कोविड नियमों में रियायत। वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग रविवार से जा सकेंगे मॉल। लोकल ट्रेन में भी कर सकेंगे सफर। रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट्स।

उत्तर प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू में मिलेगी छूट। 14 अगस्त से शनिवार का लॉकडाउन होगा खत्म, रविवार का फिलहाल रहेगा जारी।

कोविड महामारी के बेहतर होते हालात के बीच यूपी के स्कूल-कॉलेज फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्राथमिक को छोड़ सभी शिक्षण संस्थान स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त से खुलेंगे। हालांकि पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू होगी। माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में सुबह 8 से 12 बजे और अपराह्न 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे। आधे विद्यार्थियों को पहली पाली में, बाकी आधे विद्यार्थियों को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा। इसके साथ ही अब 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिला शुरू करने की तैयारी है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने विगत दिनों स्कूलों के खोले जाने के संबंध में अपनी अनुशंसा दी है। विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार 16 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ दो पालियों में विद्यालयों में पठन-पाठन हो। माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बेहतर बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसी तर्ज पर सभी शिक्षण संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जूनियर हाईस्कूलों में 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए एक सितंबर से पढ़ाई भी शुरू की जा सकती है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। स्कूल खुलने के साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार टीकाकरण शिविर स्कूल परिसर में ही आयोजित होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

GSLV- F 10 रॉकेट के जरिए भू्-अवलोकन उपग्रह EOS-03 को लॉन्च  कर इतिहास बनाने से चूक गया। लॉन्च के कुछ समय बाद ही क्रायोजेनिक इंजन से आंकड़े मिलने बंद हो गए। GSLV-F10 रॉकेट ने उड़ान तो भरी लेकिन मिशन समय से कुछ सेकेंड पहले ही खराब हो गया।

 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे बीजेपी की नई कैबिनेट में हाल में शामिल हुए मंत्री। साढ़े 19 हजार किलोमीटर की इस यात्रा में 212 लोकसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से करेंगे मुलाकात। साझा करेंगे पार्टी की उपलब्धियां।

श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से इसरो ने अंतरिक्ष में छोड़ा अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-03 प्राकृतिक आपदाओं और मौसम संबंधी रियल टाइम जानकारी देगा यह सैटेलाइट। जमीनी और जलीय सीमाओं की निगरानी कर दुश्मन की हर हरकत पर रखेगा नजर। इसरो का यह इस साल दूसरा सैटेलाइट लॉन्च है।

अफगानिस्तान में बिगड़े हालात। तालिबान ने किया कंधार जेल पर अटैक। कई राजनैतिक कैदियों को छुड़ाया। वहीं, तालिबान का मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी प्राइवेट मिलिट्री कमांडर, वॉर लॉर्ड्स, टॉप सिक्योरिटी अफसरों और राजनेताओं से कर रहे बातचीत।

अगले साल तक हाईवे पर खत्म हो जाएंगे टोल प्लाजा। लागू होंगे जीपीएस टोल कलेक्शन सिस्टम, जिसके तहत गाड़ियों पर लगी जीपीएस इमेजिंग के हिसाब से वसूल की जाएगी टोल की रकम।

केरल सरकार ने की ओणम पर सरकारी कर्मचारियों को 4 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा। सैलरी से 15 हजार रुपये ले सकते हैं ओणम एडवांस।

हरे निशान के साथ खुले यूरोपीय और एशियाई बाजार। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था भारतीय शेयर बाजार।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आयी बस और कई दूसरे वाहन। दो लोगों की मौत, 40 के फंसे होने की आशंका। आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य में लगीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की बात।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की बैठक को किया संबोधित। कहा- आज का भारत नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है। पहले हमें हर विदेशी चीज़ बेहतर लगती थी। अब मेड इन इंडिया चाहते हैं।

लोकसभा में हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिड़ला ने बुलाई सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक। कहा- कुछ सांसदों का व्यवहार ठीक नहीं था। संसद की मर्यादा बनी रहनी चाहिए। वहीं, राज्यसभा में हुए हंगामे पर बोलते हुए भावुक हुए सभापति एम वेंकैया नायडू। बोले- लोकतंत्र के मंदिर की बेअदबी होने से रातभर सो नहीं पाया।

नॉटिंघम टेस्ट में धीमी बोलिंग करने पर आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड पर लगाया जुर्माना। दोनों टीमों की 40 फ़ीसदी मैच फीस में कटौती, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक भी काटे। दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू होगा। शार्दुल ठाकुर चोट के कारण हुए बाहर।

दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक 6 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

राज्यसभा ने बुधवार को भारी हंगामे के बीच 'साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021' को मंजूरी दे दी जिससे सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में अधिक निजी भागीदारी को सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) की अपनी सूची बनाने का अधिकार प्रदान करने वाले एक महत्वपूर्ण संविधान संशोधन विधेयक को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल गयी।

पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 51 पाकिस्तानी हिंदू नागरिक, जो हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भारत आए थे। पिछले साल कोविड -19 लॉकडाउन के कारण भारत में फंस गए थे, तब ये पाकिस्तानी हिंदू नागरिक राजस्थान में भरण-पोषण करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी और अन्य दूसरे काम करने में लगे।

सरकार कश्मीर में आतंकवादी हिंसा के चलते अपने घरों से पलायन कर गए कश्मीरी पंडितों की पैतृक संपत्ति को बहाल करने के प्रयास कर रही है। अभी तक नौ संपत्तियों को उनके वास्तविक स्वामियों को वापस कर दिया गया है।

अफगानिस्तान में तालिबान की मजबूती बढ़ती ही जा रही है वहीं कहा जा रहा है कि तालिबानी कम उम्र की अफगान लड़कियों को जबरन सेक्स गुलाम (sex slaves) बना रहे हैं।

सैटेलाइट ईओएस-03 (EOS-03) उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की ताकत और बढ़ जाएगी। इससे सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि भारतीय उपमहाद्वीप में बाढ़ और चक्रवात जैसी आपदाओं की रियल टाइम तस्वीरें मिलेंगी। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्रसिंह ने हाल ही में संसद में कहा था कि यह जीएसएलवी उड़ान उपग्रह एक दिन में पूरे देश की 4-5 बार तस्वीर लेगा। यह मौसम और पर्यावरण परिवर्तन से संबंधित प्रमुख डेटा भेजेगा। यह प्रमुख पर्यावरणीय और मौसम परिवर्तनों से गुजरता है। उपग्रहों द्वारा भेजी गई इन तस्वीरों के आधार भारत प्राकृतिक आपदाओं और अन्य किसी प्रकार की आपदाओं की निगरानी कर सकेगा और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई भी कर सकेगा। साथ ही देश को आपदाओं से निपटने में भी मदद मिलेगी। उपग्रह द्वारा भेजी गई सूचनाओं के आधार पर इन विषयों से जुड़े मामलों में वैज्ञानिकों को शोध करने में भीमदद मिलेगी। इसके सफल प्रक्षेपण के बाद अंतरिक्ष में भारत का 'निगहबान' तैनात हो जाएगा। इस सैटेलाइट से सीमा पर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर रखने में भी मदद मिलेगी।

स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 'स्वच्छ भारत मिशन' में इंदौर को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। शहर को देश का पहला 'वॉटर प्लस' शहर घोषित किया गया है।

एक ओर मई में हुए इसराइल-हमास संघर्ष से मची तबाही से उबरकर फिर अपना आशियाना बसाते ग़ज़ा के बाशिंदे, दूसरी ओर पूर्वी यरूशलम में ख़ुद अपना घर तोड़ने को मजबूर फ़लस्तीनी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, शेष मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में शुष्क और गर्म हवाएं तेज गति से चलेंगी जिससे तापमान में वृद्धि होगी।



Speaker Om Birla says it pained him that Lok Sabha did not run smoothly during Monsoon session

All sacredness destroyed, VP gets emotional on Tuesday's ruckus

Lok Sabha adjourns sine die

Negative Covid report or full vaccination must for visiting Himachal Pradesh from August 13

RS proceedings adjourned till noon amid opposition uproar

Oppn leaders meet to evolve strategy on Pegasus, other issues

Initiate steps to repeal farm laws, Punjab CM urges PM Modi

Delhi records zero COVID-19 fatality, 37 fresh cases

Don't want priority to senior lawyers in urgent hearing cases: SC

Indians now believe in products 'Made in India': PM

Weak rainfall activity over country to continue till Aug 15: IMD

Kinnaur landslide: Shah speaks to HP CM, assures help from Centre

Over 40 feared buried under debris of major landslide in Himachal's Kinnaur; Army, NDRF called in

Delhi Court discharges Kejriwal, Sisodia, others in CS assault case

Dalit girl rape: HC to hear on Sept 27 PIL for FIR against Rahul Gandhi for disclosing identity of minor

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी