CAA और NRC राजनीतिक हित के लिए साम्प्रदायिक रंग - मोहन भागवत
विश्व स्वास्थ्य संगठन
(WHO) ने बुधवार
को चेतावनी
दी कि
मानव जाति
के समक्ष
जल्द ही
मौजूदा डेल्टा
संस्करण की
तुलना में
एक और
भी अधिक
संक्रामक और
खतरनाक कोरोनावायरस
वैरिएंट आ
सकता है।
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन
के पास
दो अलग-अलग लोकेशंस
पर बुधवार
सुबह एक
बार फिर
दिखाई दिए
ड्रोन। पूरे
इलाके में
चलाया गया
सर्च ऑपरेशन।
नहीं मिला
ड्रोन का
कोई सुराग।
बता दें
पिछले महीने
27 जून को
जम्मू एयरफोर्स
स्टेशन पर
हुए ड्रोन
अटैक के
बाद से
इलाके में
अब तक
कई बार
देखे जा
चुके हैं
ड्रोन।
संघ प्रमुख मोहन
भागवत ने
कहा, सीएए,
एनआरसी की
वजह से
मुसलमानों को नहीं होगा नुकसान।
कुछ लोग
राजनीतिक हित
साधने के
लिए इस
मामले को
दे रहे
हैं सांप्रदायिक
रंग।
पंजाब कांग्रेस में
उठापठक का
दौर अभी
थमा नहीं
है। नवजोत
सिंह सिद्धू
को पार्टी
की कमान
दी जा
चुकी है।
हालांकि उनते
चार नायब
भी बनाए
गए हैं।
इन सबके
बीच भी
कैप्टन अमरिंदर
सिंह और
सिद्धू खेमे
के बीच
जंग जारी
है। पंजाब
कांग्रेस के
नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू
और चार
अन्य कार्यकारी
अध्यक्ष शुक्रवार
को यहां
अपना-अपना
कार्यभार संभालेंगे
और इस
मौके पर
आयोजित होने
वाले कार्यक्रम
के लिए
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को आमंत्रित
किया जाएगा।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री
बीएस येदियुरप्पा
ने पद
से हटाए
जाने की
अटकलों के
बीच किया
ट्वीट। कहा,
मैं सभी
से आग्रह
करता हूं
कि पार्टी
के संस्कारों
के अनुरूप
आचरण करें।
ऐसा कोई
प्रदर्शन या
अनुशासनहीनता न करें जिससे पार्टी
को झेलनी
पड़े शर्मिंदगी।
सीएम को
लिंगायत धर्मगुरुओं
और कांग्रेसी
विधायकों का
मिल रहा
है समर्थन।
सीबीएसई ने किया
ऐलान, सुप्रीम
कोर्ट द्वारा
बनाई गई
नीति के
अनुसार 16 अगस्त से 15 सितंबर के
बीच होंगी
प्राइवेट श्रेणी
के छात्रों
की परीक्षाएं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति
ईरानी के
खिलाफ कथित
रूप से
अभद्र टिप्पणी
करने पर
उत्तर प्रदेश
के एक
प्रोफेसर को
जेल की
हवा खानी
पड़ी है।
इस मामले
में प्रोफेसर
ने फिरोजाबाद
की अदालत
में समर्पण
किया जिसके
बाद उसे
जेल भेजा
गया।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे
बाल सेवा
योजना की
शुरुआत। कोविड
की वजह
से अनाथ
हुए 176 बच्चों
को मिलेगी
आर्थिक मदद।
बच्चों की
देखरेख कर
रहे गार्जियन
के खाते
में एक
साथ पहुंचेगे
तीन महीने
के 12 हजार
रुपये।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट
कर अपराधियों
को कड़ा
संदेश दिया
है। योगी
ने कहा
है कि
युवा कोई
ऐसे गलत
काम ना
कारें जिससे
उन्हें नुकसान
हो। 'UP में
जिसे अपनी
प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह
गलत काम
करे'.
चीन के मध्य
हेनान प्रांत
की राजधानी
झेंग्झौ में
एक मेट्रो
लाइन में
बाढ़ के
पानी की
वजह से
एक दर्जन
से ज्यादा
लोगों की
मौत हो
गई है।1,000
वर्षों में
सबसे भारी
बारिश से
बेहाल चीन
के कई
प्रांत, 'आई
फोन सिटी'
पर भी
संकट. चीन
के मध्य
हेनान प्रांत
में राष्ट्रपति
शी चिनफिंग
को बुधवार
को 'सबवे',
होटलों तथा
सार्वजनिक स्थानों पर फंसे लोगों
को निकालने
के लिए
सेना को
तैनात करना
पड़ा। पानी में बहे वाहन, स्कूलों
में फंसे
बच्चे
नए कृषि कानूनों
के खिलाफ
22 जुलाई से
9 अगस्त तक
जंतर मंतर
पर प्रदर्शन
कर सकते
हैं किसान।
दिल्ली आपदा
प्रबंधन प्राधिकरण
ने दी
इजाजत। एक
दिन में
200 किसान ही हो सकते हैं
प्रदर्शन में
शामिल। कोविड
नियमों का
करना होगा
कड़ाई से
पालन।
सीबीएसई ने बढ़ाई
बोर्ड परीक्षाओं
के रिजल्ट
फाइनल करने
की आखिरी
तारीख। 10वीं
और 12वीं
के परिणाम
अब 22 नहीं,
25 जुलाई शाम
5 बजे तक
होंगे फाइनल।
केंद्र सरकार पर
एक बार
फिर गरजीं
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी।
बोलीं, देश
से बीजेपी
का सफाया
होने तक
हर राज्य
में होगा
'खेला'।
पेगासस स्पाईवेयर
को लेकर
मोदी सरकार
पर कसा
तंज। कहा,
जासूसी से
बचने के
लिए अपने
फोन पर
प्लास्टर चढ़ा
लिया है
मैंने। शुभेंदु अधिकारी बोले- चुनाव बाद
हुई हिंसा
ने 1946 में
हुई हिंसा
को भी
पीछे छोड़
दिया.
भारत-इंग्लैंड के
बीच 4 अगस्त
से शुरू
होने जा
रही टेस्ट
सीरीज के
पहले दो
टेस्ट के
लिए इंग्लैंड
की 17 सदस्यीय
टीम का
ऐलान। जोफ्रा
ऑर्चर को
नहीं मिली
जगह। सीरीज
में कुल
पांच टेस्ट
मैच खेले
जाने हैं।
ट्रेंट ब्रिज
में खेला
जाएगा पहला
टेस्ट मैच।
CBDT ने इंटरनैशनल रेमिटेंस
यानी विदेश
में पैसा
भेजने के
लिए टैक्स
पेपर्स को
मैनुअल फॉर्मेट
में सबमिट
करने की
डेडलाइन बढ़ाई।
अब 15 अगस्त,
2021 तक दस्तावेज
जमा कर
सकेंगे टैक्सपेयर्स।
पहले 15 जुलाई
थी अंतिम
तारीख।
स्वतंत्रता दिवस की
तैयारियों को ध्यान में रखते
हुए आम
नागरिकों के
लिए बंद
किया गया
लाल किला।
21 जुलाई से
15 अगस्त तक
लाल किले
में घूमने
के लिए
जाने वालों
को नहीं
मिलेगी एंट्री।
भारतीय पुरातत्व
सर्वेक्षण विभाग ने दी जानकारी।
तालिबान को लेकर
अफगानिस्तान और पाकिस्तान आमने सामने
हैं और
उनके बीच
का तनाव
सामने दिखाई
दे रहा
है .
उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद
की अहम
बैठक में
प्रदेश के
विकास को
लेकर कुछ
महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
अयोध्या
के विकास
से लेकर
मेरठ में
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी,जानें यूपी कैबिनेट
के अहम
फैसले.
उत्तर प्रदेश
की योगी सरकार लोगों को
फ्री वाईफाई
सुविधा
देने जा रही है इसके
लिए 217 शहरों
में चिह्नित
हो रहे
सार्वजनिक स्थान,ये कदम लोगों
को खासकर
युवाओं को
काफी पसंद
आएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन
और राजमार्ग
मंत्री नितिन
गडकरी ने
बताया कि
चौरासी कोसी
परिक्रमा मार्ग
को नेशनल
हाईवे घोषित
कर दिया
गया है।
देश की सबसे
बड़ी कार
कंपनी मारुति
ने बताया
कि उसने
भारत के
ग्रामीण बाजारों
में 50 लाख
की कुल
बिक्री का
आंकड़ा पार
कर लिया
है।
नवजोत सिंह सिद्धू
ताजपोशी के
बाद से
ही समर्थकों
के साथ
मेल मुलाकातों
का सिलसिला
बढ़ा रहे
हैं, बुधवार
को सिद्धू
ने कांग्रेसी
विधायकों संग
स्वर्ण मंदिर
में मत्था
टेका।
बीजेपी ने शाजिया इल्मी
और प्रेम
शुक्ला को
पार्टी का
राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है
दोनों ही
सदस्य हमेशा
से मीडिया
में बीजेपी
का बचाव
करते और
कई मुद्दों
पर पार्टी
के रुख
को मजबूती
से रखते
हुए दिखाई
देते रहे
हैं।
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा
शेट्टी के
पति राज
कुंद्रा के
पोर्न रैकेट
मामले की
जांच में
पुलिस जैसे-जैसे आगे
बढ़ रही
है, वैसे-वैसे नए
खुलासे हो
रहे हैं।
पुलिस का
कहना है
कि पोर्न
इंडस्ट्री को लेकर राज कुंद्रा
का सपना
बड़ा था।
मोदी सरकार 1 अक्टूबर
से श्रम
संहिता के
नियमों को
लागू कर
सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स
के अनुसार,
1 जुलाई से
श्रम संहिता
के नियमों
को लागू
करना चाहती
थी, लेकिन
राज्य सरकारों
की तैयारी
के अभाव
में, इसे
1 अक्टूबर से लागू करने का
लक्ष्य रखा
गया है।
श्रम संहिता
के नियमों
के मुताबिक
कर्मचारियों के काम के घंटे
को 12 घंटे
में बदला
जा सकता
है।
कर्मचारियों की
ग्रेच्युटी और भविष्य निधि (PF) में
बढ़ोतरी होगी,
लेकिन हाथ
में वेतन
कम हो
जाएगा। जल्द
ही सरकारी
और निजी
क्षेत्र के
कर्मचारियों को अपने वेतन, ग्रेच्युटी
और भविष्य
निधि (PF) में बड़े बदलाव देखने
को मिल
सकते हैं।
संसद ने
अगस्त 2019 में तीन श्रम संहिता,
औद्योगिक संबंध,
काम की
सुरक्षा, स्वास्थ्य
और काम
करने की
स्थिति और
सामाजिक सुरक्षा
से संबंधित
नियमों में
बदलाव किया।
ये नियम
सितंबर 2020 को पारित किए गए
थे। संहिता
के मसौदा
नियमों में
30 मिनट की
गिनती कर
15 से 30 मिनट
के बीच
के अतिरिक्त
काम को
ओवरटाइम में
शामिल करने
का प्रावधान
है। कर्मचारियों
को हर
पांच घंटे
के बाद
आधे घंटे
का आराम
देना होगा।
मजदूर संघ
12 घंटे काम
का विरोध
कर रहे
हैं। नए
ड्राफ्ट नियम
के अनुसार,
मूल वेतन
कुल वेतन
का 50% या
उससे अधिक
होना चाहिए।
इससे अधिकांश
कर्मचारियों के वेतन ढांचे में
बदलाव आएगा।
मूल वेतन
में वृद्धि
से पीएफ
और ग्रेच्युटी
के लिए
काटी जाने
वाली राशि
में वृद्धि
होगी क्योंकि
इसमें सीखा
हुआ धन
मूल वेतन
के अनुपात
में होता
है। ग्रेच्युटी
और पीएफ
में योगदान
बढ़ने से
रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली
रकम में
इजाफा होगा।
PF और ग्रेच्युटी
बढ़ने से
कंपनियों की
लागत भी
बढ़ेगी। क्योंकि
उन्हें भी
कर्मचारियों के पीएफ में ज्यादा
योगदान देना
होगा. इन
बातों का
असर कंपनियों
के बैलेंस
शीट पर
भी पड़ेगा।
फत्तेहगढ़ की सीजेएम
कोर्ट ने
पूर्व केंद्रीय
मंत्री एवं
कांग्रेस नेता
सलमान खुर्शीद
की पत्नी
लुई खुर्शीद
के खिलाफ
गैर-जमानती
वारंट जारी
किया है।
पूर्वी केंद्रीय
मंत्री की
पत्नी के
खिलाफ यह
वारंट जाकिर
हुसैन मेमोरियल
ट्रस्ट केस
में जारी
हुआ है।
DRDO ने टैंकरोधी गाइडेड
मिसाइल का
किया सफल
परीक्षण.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
पुष्करसिंह धामी ने कोविड-19 से
प्रभावित पर्यटन
और चारधाम
यात्रा से
जुड़े लोगों
के लिए
200 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज
की बुधवार
को घोषणा
की।
सातवें विश्व योग
दिवस के
उपलक्ष्य में
शहर के
कृष्णा मिश्रा
(कृष्णा गुरुजी)
द्वारा अपने
देश-विदेश
के साथियों
के साथ
सम्पूर्ण विश्व
को 'योगा
फॉर वेलनेस'
का संदेश
एक अद्भुत
अंदाज़ में
दिया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान कोंकण
और गोवा,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, उत्तर
प्रदेश, दिल्ली
एनसीआर, पंजाब
के उत्तरी
और पूर्वी
हिस्सों, पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, आंध्र
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
और तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई
है। पश्चिमी
हिमालय, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
तटीय कर्नाटक,
केरल के
कुछ हिस्सों,
तटीय आंध्र
प्रदेश, आंतरिक
कर्नाटक, विदर्भ,
मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र,
बिहार, पश्चिम
बंगाल, झारखंड,
आंतरिक ओडिशा,
छत्तीसगढ़ और हरियाणा के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। लक्षद्वीप,
तमिलनाडु, रायलसीमा, शेष पूर्वोत्तर भारत,
सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान और
पश्चिम मध्य
प्रदेश में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, उत्तर
प्रदेश, कोंकण
और गोवा,
तटीय कर्नाटक,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, विदर्भ,
मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम
और ओडिशा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश की
संभावना है।
। बिहार,
झारखंड, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
आंतरिक ओडिशा,
पंजाब के
कुछ हिस्सों,
पश्चिमी हिमालय,
दक्षिण गुजरात
और उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर कुछ
देर के
लिए तेज
बारिश हो
सकती है।
गुजरात क्षेत्र,
उत्तर और
पूर्वी राजस्थान,
हरियाणा के
कुछ हिस्सों,
दिल्ली, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
रायलसीमा और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
हल्की बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
मध्यम बारिश
हो सकती
है। राजस्थान
के सौराष्ट्र
और कच्छ
के पश्चिमी
हिस्सों, तमिलनाडु
और लक्षद्वीप
में हल्की
बारिश संभव
है।
Three more test positive for Zika in Kerala, total reported
cases 41: state Health Minister
Multidisciplinary edu & research university will open up
new opportunities for students: Minister
Fuel price cut relief may come soon as global oil softens
Farmers block highway; demand release of protesters,
withdrawal of sedition charges
Heavy rainfall to continue over west coast; intensity likely
to decrease in north India: IMD
People celebrate Eid-ul-Adha, offer namaz at homes in Delhi
amid pandemic
Oppn-ruled states claimed no death due to oxygen, now doing
politics: BJP
People whose kin died due to oxygen shortage should take
Centre to court: Raut
Completely false to say no one died due to oxygen shortage:
Delhi Health Minister Jain
At 3,998, Covid deaths jump over 10X in India in 24 hours
5.3 magnitude quake hits Bikaner
Over 95 lakh Covid vaccine doses administered in Delhi till
now: Bulletin
Former UP CM Kalyan Singh's condition critical: Hospital
DRDO successfully test-fires new-generation Akash
surface-to-air missile
Rainfall intensity over NW India to decrease from today
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें