गहनों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग
गाजियाबाद में बुजुर्ग मुस्लिम
व्यक्ति के पिटाई के मामले में ट्वीट करने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कांग्रेस
नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
है।
एक अध्ययन में डीआरडीओ की एंटी-कोविड
दवा 2-डीजी कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट्स
के खिलाफ असरदार पाई गई है।
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के
मामलों में एक बार फिर तेजी पाई गई है। फरवरी महीने के बाद एक दिन में यहां संक्रमण
के 9,055 नए मामले सामने आए हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में
घमासान मचा हुआ है। चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस आमने-सामने हैं। दोनों
एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं। पार्टी
ही नहीं पासवान परिवार में भी चल रही कलह, भाई की वजह से कई बार दुखी हुए थे रामविलास
पासवान. वहीं, चाचा पशुपति पारस
ने किया
पलटवार। कहा-
पार्टी संविधान
के खिलाफ
तीन पद
लेकर बैठे
थे चिराग।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
(IIT) बॉम्बे ने UCEED 2021 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों
ने 17 जनवरी को अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2021 की
परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम
देख सकते हैं. UCEED 2021 सीट अलॉटमेंट तीन राउंड में होगी- 1 अप्रैल से, 10 मई से
और 10 जून से और दो सप्लीमेंट्री राउंड - 30 जुलाई से और 18 अगस्त से होंगे.
केंद्र सरकार ने
बुधवार को
कहा कि
गहनों पर
अनिवार्य हॉलमार्किंग
(गुणवत्ता का ठप्पा) के आदेश
का पालन
नहीं करने
वाले सुनारों
पर अगस्त
तक कोई
जुर्माना नहीं
लगाया जाएगा।
सरकार ने
यह फैसला
कोविड-19 से
प्रभावित सुनारों
के अनुरोध
के बाद
लिया है।
सरकार ने कहा कि हालांकि उपभोक्ताओं
की शिकायतों
पर नियमानुसार
कार्रवाई की
जाएगी। उपभोक्ता
बीआइएससीएआरई एप्लिकेशन और केंद्रीय उपभोक्ता
मामलों के
मंत्रालय के
उपभोक्ता पोर्टल
पर शिकायत
दर्ज करा
सकते हैं।
देश में सोने पर हॉलमार्क अब
तक स्वैच्छिक
था। केंद्र
सरकार ने
वर्ष 2019 में 15 जनवरी 2021 से सोने
पर हॉलमार्क
अनिवार्य करने
की घोषणा
की थी।
यह समयसीमा
सुनारों द्वारा
कोविड-19 महामारी
के कारण
अधिक समय
की मांग
के बाद
दो बार
टालकर 15 जून
2021 कर दी
गई। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के
महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने
कहा कि
यह उपभोक्ताओं
के हितों
की रक्षा
के लिए
एक बड़ा
कदम है।
उन्होंने कहा
कि सुनारो
को नई
प्रणाली के
अनुकूल बनाने
के लिए
सरकार ने
अनिवार्य हॉलमार्क
मानदंडों का
पालन न
करने पर
अगस्त तक
जुर्माना नहीं
लगाने का
फैसला किया
है। गौरतलब है कि सोने पर
हॉलमार्क कीमती
धातु की
शुद्धता का
प्रमाणीकरण होता है, जिसे अब
सरकार ने
सभी स्वर्णकारों
के लिए
अनिवार्य कर
दिया है।
कोविड के स्वदेशी
टीके कोवैक्सिन
को लेकर
विवाद। कांग्रेस
का दावा-
कोवैक्सिन बनाने में किया जाता
है गाय
के बछड़े
के सीरम
का इस्तेमाल;
इसके लिए
20 दिन से
भी कम
के बछड़े
की हत्या
की जाती
है। वहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोपों को
बताया भ्रामक।
बोला- टीके
में नहीं
होता बछड़े
के सीरम
का उपयोग।
BJP ने पूछा- क्या गांधी परिवार ने टीका लगवाया है?
कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि
पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी कोरोनावायरस कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें ले चुकी हैं,
जबकि राहुल गांधी अभी तक खुराक नहीं ले सके, क्योंकि वह मई में वायरस से संक्रमित हो
गए थे।
कोरोना के टीके
के लिए
जहां गाय
से लेकर
शराब तक
का लालच
दिया जा
रहा है.
अमेरिका में
एक मिलियन
डॉलर की
लॉटरी से
लेकर मुफ्त
बीयर और
पेस्ट्री देने
का वादा
किया जा
रहा है,
तो थाईलैंड
में जीवित
जानवर जीतने
का मौक़ा
मिल रहा
है.
कोविशील्ड की एक
डोज Delta वैरिएंट पर 61 प्रतिशत तक
प्रभावी : कोविड पैनल के प्रमुख
बॉलिवुड अभिनेता सोनू
सूद की
मुश्किलें बढ़ीं। बॉम्बे हाई कोर्ट
का आदेश-
कोरोना से
जुड़ी दवाएं
सोनू तक
कैसे पहुंची,
इसकी जांच
हो। अदालत
ने कहा-
खुद को
मसीहा के
तौर पर
पेश करने
वाले सितारों
ने इस
बात की
पुष्टि भी
नहीं की
कि क्या
दवाइयां नकली
हैं या
उन तक
अवैध तरीके
से पहुंचाई
जा रही
हैं।
सरकार ने बुधवार
को नीतिगत
सुधार की
दिशा में
बड़ा कदम
उठाते हुए
लगभग 200 साल
पुराने आयुध
निर्माण बोर्ड
(ओएफबी) के
पुनर्गठन के
लंबित प्रस्ताव
को मंजूरी
दी। इसके
तहत बोर्ड
को सात
अलग-अलग
कंपनियों में
बदला जाएगा
ताकि काम
में जवाबदेही
बढ़ सके।
बोर्ड इस
समय हथियार
और गोला-बारूद बनाने
के 41 कारखाने
चलाता है।
ओएफबी को
रक्षा क्षेत्र
के सार्वजनिक
उपक्रमों की
तर्ज पर
निगमित करने
का निर्णय
केंद्रीय मंत्रिमंडल
की एक
बैठक में
लिया गया।
लगभग दो
दशक बाद
व्यावसायिकता लाने और इसकी उत्पादकता
में उल्लेखनीय
वृद्धि करने
के लिए
सुधार के
कदम उठाए
गए हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसे
'ऐतिहासिक निर्णय' बताते हुए कहा
कि संगठन
के लगभग
70,000 कर्मचारियों की सेवा
शर्तों में
कोई बदलाव
नहीं होगा
और यह
निर्णय भारत
के रक्षा
विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने
के प्रयासों
से प्रेरित
है। उन्होंने
कहा कि
यह एक
बड़ा निर्णय
है जो
भारत की
राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा
करता है।
यह रक्षा
उत्पादन के
हमारे लक्ष्यों
को प्राप्त
करने में
मदद करेगा।
कर्मचारियों की सेवा शर्तों में
कोई बदलाव
नहीं होगा।
अधिकारियों ने कहा कि सात
संस्थाओं में
से प्रत्येक
संस्था किसी
भी अन्य
रक्षा क्षेत्र
के सार्वजनिक
उपक्रम (डीपीएसयू)
की तरह
होगी और
पेशेवर प्रबंधन
उत्पाद रेंज,
प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और लागत-दक्षता
में सुधार
के बड़े
लक्ष्य के
साथ उनका
संचालन करेंगे।
उन्होंने कहा
कि सुधार
प्रक्रिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के रक्षा
क्षेत्र में
आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण के तहत
लागू किया
जा रहा
है। एक
अधिकारी ने
कहा कि
उत्पादन इकाइयों
से संबंधित
ओएफबी (ग्रुप
ए, बी
और सी)
के सभी
कर्मचारियों को केंद्र सरकार के
कर्मचारियों के रूप में उनकी
सेवा शर्तों
में बदलाव
किए बिना
शुरू में
दो साल
की अवधि
के लिए
प्रतिनियुक्ति पर कॉर्पोरेट संस्थाओं में
स्थानांतरित किया जाएगा। कैबिनेट के
फैसले के
अनुसार सेवानिवृत्त
और मौजूदा
कर्मचारियों की पेंशन देनदारी सरकार
वहन करती
रहेगी। वर्तमान
में, ओएफबी
रक्षा मंत्रालय
के रक्षा
उत्पादन विभाग
के अधीन
कार्य करता
है। अधिकारियों
ने कहा
कि सात
इकाइयों में
गोला-बारूद
एवं विस्फोटक
समूह, वाहन
समूह, हथियार
व उपकरण
समूह, सैनिक
सहायता सामग्री
समूह', सहायक
समूह, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स
समूह और
पैराशूट समूह
शामिल होंगे।
कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी
कोका-कोला
पर भारी
पड़ी पुर्तगाल
की फुटबॉल
टीम के
कप्तान क्रिस्टियानो
रोनाल्डो की
नाराजगी। रोनाल्डो
ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस में कोक की 2 बॉटल
हटाई, उधर
कंपनी की
वैल्यू में
29 हजार करोड़
रुपये से
ज्यादा की
गिरावट। रोनाल्डो
ने कहा-
कोक नहीं,
पानी पीजिए।
कोरोना की दूसरी
लहर के
बीच बढ़ते
मामलों की
वजह से
बंद दिल्ली
एम्स की
ओपीडी 18 जून
से फिर
होगी शुरू।
सीमित संख्या
में देखे
जाएंगे मरीज।
पहले से
अपॉइंटमेंट लेने वालों का बनेगा
पर्चा।
जून तक चलने
वाला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति
जो बाइडेन
आज रूस
के राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन से जेनेवा में
मिलेंगे। देश
और दुनिया
के ताजा
घटनाक्रम कुछ
इस प्रकार
हैं-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने कू
(Koo) पर मैसेज
लिखना शुरू
कर दिया
है, बुधवार
को उन्होंने
इस भारतीय
एप पर
अपना पहला
संदेश लिखा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के
वक्तव्य के
मुताबिक अरोड़ा
ने बताया
कि टीके
की खुराकों
के बीच
अंतराल बढ़ाने
का आधार
'एडेनोवेक्टर टीकों' से जुड़े बुनियादी
वैज्ञानिक कारण थे।
फ्रांस के प्रधानमंत्री
जीन कास्टेक्स
ने कहा
है कि
देश के
अधिकांश हिस्सों
में लोगों
के लिए
मास्क पहनने
की आवश्यकता
गुरुवार से
हटा दी
जाएगी, जबकि
कोविड कर्फ्यू
20 जून को
समाप्त कर
दिया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस में
मुकुल रॉय
की घर
वापसी ने
बीजेपी की
परेशानी बढ़ाना
शुरू कर
दिया है
कहा जा
रहा है
कि उनके
संपर्क में
करीब 25-30 बीजेपी विधायक हैं जो
टीएमसी में
शामिल हो
सकते हैं.
गंगा नदी में
मिली बच्ची
की देखभाल
करेगी सरकार,
नाविक को
मिलेगा योजनाओं
का लाभ
: योगी आदित्यनाथ.
दिल्ली स्थिति एम्स
में देर
शाम अचानक
आग लगी
है। मीडिया
खबरों के
मुताबिक आग
ऊपर के
फ्लोर में
लगी।
योगी सरकार की
अनोखी पहल,
टीकाकरण के
लिए अब
घर-घर
पहुंचेगी 'बुलावा पर्ची'.
आयात शुल्क मूल्य
में कोई
बदलाव नहीं
करने से
सीपीओ, सोयाबीन
तेल में
गिरावट.
भगोड़े मेहुल चोकसी
के खिलाफ
CBI की नई
चार्जशीट, सबूतों से हेराफेरी के
लगे आरोप.
जहानाबाद। शीर्षक पढ़कर
आपको शायद
हैरानी हो
लेकिन बिहार
पुलिस ने
कारानामा किया
है। जहानाबाद
जिले में
मृतक व्यक्ति
को SC/ST एक्ट
के तहत
जेल भेजेगी।
बालाघाट पुलिस ने
20 करोड़ के
साइबर फ्रॉड
गिरोह का
किया भंडाफोड़,18
राज्यों में
फैला है
नेटवर्क, 300 मोबाइल 10 लाख नगद जब्त
पिछले 24 घंटों के
दौरान, कोंकण
और गोवा,
तटीय कर्नाटक,
पश्चिम बंगाल,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
बिहार के
कुछ हिस्सों
और पूर्वी
उत्तर प्रदेश
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।
केरल, पूर्वोत्तर
भारत, छत्तीसगढ़,
उत्तर प्रदेश
और हिमाचल
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। आंतरिक
कर्नाटक, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
आंतरिक ओडिशा,
पंजाब, हरियाणा,
शेष पश्चिमी
हिमालय, दक्षिण-पश्चिम और
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश और
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु
और गुजरात
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
बिहार, झारखंड,
कोंकण और
गोवा, तटीय
कर्नाटक और
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हो सकती
है। पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, विदर्भ
के कुछ
हिस्सों, केरल,
लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के कुछ
भागों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
जम्मू कश्मीर,
गिलगित बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख, पश्चिम और मध्य
उत्तर प्रदेश,
हरियाणा, राजस्थान,
मध्य महाराष्ट्र,
मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश के पश्चिमी
हिस्सों, आंतरिक
कर्नाटक, तेलंगाना,
रायलसीमा और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
. तमिलनाडु और गुजरात और दिल्ली
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है।
Social media posts twisted facts, final product doesn't have
newborn calf serum: Centre on Covaxin
Twitter failed to comply with IT rules, deliberately chose
path of non-compliance: Prasad
Covishield dose interval under discussion: NTAGI working
group chairman
Kolkata Police questions actor Mithun Chakraborty over
'inciteful speech'
Fuel price hiked again; petrol nearing century mark across
country
BSP MLAs joining Samajwadi Party an illusion: Mayawati
Paras visits Patna, challenges Chirag's contention on party
split
11 thermal plants in NCR accounted for 7 pc of Delhi air
pollution in Oct-Jan: Study
'Sasikala unsuccessfully trying divide and rule politics in
AIADMK'
LG Baijal reviews water supply situation in Delhi
Chirag targets JD(U) for split, rejects decisions of LJP
faction headed by Paras
GST dues of all states not cleared as claimed by FM:
Chidambaram
Centre has denied approval to Delhi govt committee to probe
deaths due to oxygen shortage: Sisodia
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें