कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन्स और म्यूटेंट्स पेचीदगी पैदा कर रहे

 

 

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन एक अहम हथियार है। इसके बावजूद ऐसी खबरें लगातार आती रहती हैं कि लोग टीके को लेकर भ्रम में हैं। लोगों के मन में बैठे इस डर को दूर करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।

चीन ने तीन साल से 17 साल के बच्चों के लिए चीनी कंपनी सिनोवैक द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके कोरोनावैक के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। सिनोवैक के अध्यक्ष यीन वेईदोंग ने इस बारे में बताया।

चीन की जानी मानी वायरोलॉजिस्ट डॉ ली-मेंग येन ने एक बार फिर कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन को कटघरे में खड़ा किया है। कोरोना था चीन का जैविक हथियार! चीनी वैज्ञानिक बोलीं- जल्द दुनिया के सामने आएगी चीन की सच्चाई.

सऊदी अरब चीन की वैक्सीन लगाने वाला सर्टिफिकेट स्वीकार नहीं कर रहा है. इससे हज या कारोबार या नौकरी के लिए सऊदी अरब जाने वाले पाकिस्तानियों की परेशानी बढ़ गई है

पूरी दुनिया में एक बड़ा स्वास्थ्य संकट पैदा करने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन्स और म्यूटेंट्स लगातार सामने आ रहे हैं, जो रिसर्चर्स के लिए भी नई पेचीदगी पैदा कर रहे हैं। इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 8 महीने तक संक्रमित रही। इस बीच वायरस ने उसके शरीर में 32 बार रूप बदला।

उत्तर प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में नेतृत् परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा में येदियुरप्पा को हटाने के लिए दबाव डालने की कोशिशें हो रही हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण को लेकर जारी मुहिम के बीच सरकार ऐसे लोगों को घरेलू हवाई यात्रा में निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सौंपने से छूट देने पर विचार कर रही है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) हमदुल्ला मोहिब पर निशाना साधा है। पाकिस्तान पर आपत्तिजनक टिप्पणी का जवाब देते हुए कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, भड़के शाह महमूद कुरैशी बोले- मेरा खून खौल रहा है.

चीन थियानमेन स्क्वायर नरसंहार के सबूत आज भी मिटा रहा है और उससे जुड़ी जानकारियां सेंसर करने में लगा है। इसी सिलसिले में 'टैंकमैन' की तस्वीर को लेकर सवाल उठे हैं, जिसे चीनी सेंसरशिप के तौर पर देखा जा रहा है।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ तनाव के बीच बीते सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि क्षेत्र में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। भारत ने सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया जल्द पूरा करने पर जोर दिया है, लेकिन चीन इस मसले को लेकर पैंतरबाजी पर उतर आया है।

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजी सनथ जयसूर्या को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मेलबर्न क्लब की टीम का हेड कोच बन गए हैं।

इटावा में समाजवादी युवजन सभा के एक नेता की जेल से रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर वाहनों के साथ उतरकर जमकर नियम तोड़े। पुलिस की कार्रवाई नेताजी हुए फरार.

अयोध्या के धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद का नाम मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्ला शाह फैजाबादी के नाम पर रखा जाएगा

यूपी के 71 जिलों में सोमवार से लॉकडाउन की पाबंदिया हट जाएगी। एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी के तीन जिलों में कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है क्योंकि यहां सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं।

उत्तर प्रदेश ने भी रविवार से चार और जिलों में कोरोना वायरस कर्फ्यू में ढील बढ़ा दी। इसी के साथ राज्य के 71 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गयी है, जहां निषिद्ध क्षेत्र के बाहर दुकानें एवं बाजार सप्ताह में पांच दिन खुले रहेंगे। एक सरकारी बयान के अनुसार इन जिलों में सक्रिय मामले गिरकर 600 के नीचे आ गये हैं लेकिन बाकी चार जिलों- लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मंगलवार को उनके संबंध में निर्णय लिया जा सकता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पांच स्तरीय अनलॉक प्रक्रिया से पहले कहा कि राज्य सरकार सोच समझकर कदम उठा रही है, इसलिए लोगों को भी अपनी देखभाल करनी है। राज्य में पांच स्तरीय अनलॉक प्रक्रिया का आधार साप्ताहिक संक्रमण दर एवं भरे हुए ऑक्सीजन बेड का प्रतिशत है। ठाकरे ने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय प्रशासन ही यह तय करेगा कि पाबंदियों में ढील देनी है या सख्ती करनी है। देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में सोमवार से रेस्तरां, गैर जरूरी सामान वाली दुकानें और सार्वजनिक स्थल खोल दिए जाएंगे लेकिन मॉल, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। 31 मई से अनलॉक प्रक्रिया की दिशा में कदम बढ़ा चुकी राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से पाबंदियों में और ढील नजर आएगी। सरकार ने दिल्ली मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने एवं सम-विषम योजना के साथ बाजारों एवं मॉलों को फिर से खुलने की इजाजत दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-उपयुक्त आचरण सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तैनात की जाएंगी। महत्वपूर्ण बाजारों, मॉलों, शराब की दुकानों जैसे संभावित संकमण प्रसारक स्थानों को मास्क और आपस में दूरी बनाकर रखने जैसे नियमों का सख्ती से अनुपालन करने के लिए चिह्नित किया गया है। जून में कई राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया है, जहां मध्य अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर के बाद सबसे पहले लॉकडाउन पाबंदियां लगाये जाने लगी थी। हालांकि, केंद्र ने आगाह किया है कि अनलॉक की प्रक्रिया धीमी हो और कोविड उपयुक्त आचरण का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। हरियाणा सरकार ने रविवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को और एक सप्ताह के लिए 14 जून तक बढ़ा दिया। हालांकि, प्रतिबंधों में और छूट भी प्रदान की गई है। राज्य में दुकान और शॉपिंग मॉल को खोलने संबंधी छूट दी गई है। धार्मिक स्थान भी अब एक समय पर 21 लोगों के साथ खुल सकते हैं। कॉर्पोरेट कार्यालयों को भी सामाजिक दूरी नियमों का पालन करते हुए 50 फीसदी कर्मियों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। किसी भी शादी और अंतिम संस्कार में अब 21 लोग शामिल हो सकते हैं। सिक्किम सरकार ने राज्य में लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह का विस्तार देते हुए रविवार को इसे 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, राज्य सरकार ने पाबंदियों में कुछ ढील भी दी है, जिसके तहत अब राशन एवं सब्जी और हार्डवेयर की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुल सकेंगी। पूर्व में दुकानें केवल अपराह्न 12 बजे तक खोलने की अनुमति थी। वैसे तो ज्यादातर उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में कोविड की स्थिति अपेक्षाकृत सुधरी है लेकिन पूर्वी एवं दक्षिणी राज्यों में अब भी बड़ी संख्या में मामले रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार से पाबंदियों में कुछ ढील के साथ लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। राज्य के उन 11 जिलों में कोई ढील नहीं होगी, जहां अब भी नये मामले बहुत अधिक संख्या में रहे हैं। इससे पहले उसके पड़ोसी राज्य कर्नाटक ने लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दी थी। हिमाचल प्रदेश और गोवा ने कुछ छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू 14 जून तक बढ़ा दी है। बिहार ने आठ जून तक, झारखंड ने 10 जून तक और ओड़िशा ने 17 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है। पश्चिम बंगाल ने 15 जून तक, राजस्थान ने आठ जून तक, मध्यप्रदेश ने 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया है। राजस्थान एवं मध्यप्रदेश ने कुछ ढील दी है।

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के राजगढ़ गांव में एक बांध के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रविवार को किए गए विस्फोट से उछले पत्थरों से कथित रूप से 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

किसानों की रिहाई के लिए हरियाणा के थाने में टिकैत ने की धरने की अगुवाई.

मयूरभंज जिले में रोड रेज के एक मामले में शनिवार रात 48 वर्षीय भाजपा नेता की कथित तौर पर 3 बदमाशों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार, पत्नी भी डटकर लड़ रही हैं कोरोना से

भारत में आम की एक से बढ़कर एक किस्में है। हर किस्म अपने में लाजवाब है। आमों की मल्लिका के रूप में मशहूर 'नूरजहां' किस्म एक ऐसा ही खास आम है। इस आम की खूबी ऐसे समझ सकते हैं कि फल लगते ही प्रति आम के हिसाब से इसकी बुकिंग हो जाती है। यह वजनदार होता है।.

लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में 3 लड़कियों के साथ बलात्कार के आरोप में पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यम से भारी बारिश उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में देखी गई है। केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, बिहार के पूर्वी हिस्सों, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना मराठवाड़ा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली। पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ, आंतरिक ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तेलंगाना, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और शेष पश्चिमी हिमालय पर एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



Low-intensity earthquake hits J-K's Reasi

Maha govt taking calculated risk: Thackeray on easing of curbs

Unlock: Mumbai at level 3; local trains yet off-limits for common people

Jailed godman Ram Rahim tests positive for Covid-19

Delhi records minimum temperature of 24 deg C; rain likely

Centre prevented 'big scam' of AAP govt: BJP on Delhi's doorstep ration delivery scheme

Yogi to revise aid being given to Covid orphans

BJP interested in abusing Kejriwal, instead of preventing ration theft: Sisodia

MHA team to visit Bengal to assess damage caused by Yaas

Will remain Chief Minister as long as high command has confidence in me: Yediyurappa

Over 1.63 crore COVID-19 vaccine doses available with states:Centre

Doorstep ration delivery scheme should be implemented across India in view of COVID-19: Kejriwal

Be atmanirbhar for vax, as govt fighting for blue tick: Rahul

Delhi govt hospital revokes order barring nurses from talking in Malayalam at work

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर