मुफ्त लगाई जाने वालीं खुराकें निजी अस्पतालों को 'बेचने' का आरोप- पंजाब

 5 जून पर्यावरण दिवस की सभी को हार्दिक  शुभकामनाएं

प्रिय कविता मै जागूंतुम सो जाओ 

अब नही कही पर उपवन हैना ही कही पर फुलवारी,

उपमाएं भी सो गयी कही परमकसद बस हरियाली है 

आज क्षितिज मे बैठे-बैठे  'कलका कलरव सुनते है 

पूछेगा जब बच्चा तुझसे,  कविता भी कितनी झूठी है 

उसी अग्नि मे तुझे जलाकर,  बच्चा जब लताड़ेगा।

दुख  तुझे नही,  दुख उसे ही होगा -

किन फूलों को तोड़ेगाकिस डाली पर खेलेगा।

        प्रिय कविता मै!

                                                         वेद प्रकाश




केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस को लेकर यदि किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती गई तो एक बार फिर हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि तो टीकों की रफ्तार कम होनी चाहिए और ही कंटेनमेंट मानकों में लापरवाही बरतनी चाहिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में लगातार कोरोना केसेस कम हो रहे हैं, लेकिन थोड़ी सी भी ढिलाई फिर से मुश्किल बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 32 हजार के करीब मामले आए हैं। पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम रहे हैं। मामलों में 68% की कमी आई है। 66% मामले 5 राज्यों से रहे हैं। 33% मामले 31 राज्यों से रहे हैं। अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में 257 जिले हैं, जहां पर 100 से अधिक कोरोना के मामले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जहां देश में 1.3 लाख मामले सामने आए। स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 74 हजार से अधिक है। उन्होंने कहा कि देश में 32 राज्यों में रिकवरी अधिक है और नए मामले आने की संख्या कम है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 5G टेक्नॉलजी के खिलाफ बॉलिवुड अभिनेत्री जूही चावला की याचिका खारिज की। कहा- पब्लिसिटी के लिए दाखिल की गई थी पिटीशन। जूही पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। 5G टेक्नॉलजी के लॉन्च से पहले इंसानों और पशु-पक्षियों पर इसका असर जानने के लिए जांच की मांग कर रही थीं जूही।

वैक्सीनेशन के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा की। इन सबके बीच यह जानकारी सामने आई है कि डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को स्पुतनिक वी बनाने की अनुमति दे दी है। वैक्सीन को लेकर ज्यादातर लोगों को डर है इसकी वजह से मौत हो जा रही है। लेकिन एम्स की रिपोर्ट में यह बात सच नहीं पायी गई है। 63 लोगों पर किए गए अध्ययन में मौत की डर की आशंका निर्मूल साबित हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सात मई के बाद कोरोना केस में 68 फीसद की कमी आई है। इसके साथ ही सिंगल डोज लेने वालों की संख्या 17.2 करोड़ हो चुकी है।

ब्रिटेन में अब 12 से 15 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। रेगुलेटर ने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए करीब 43000 करोड़ रुपए की लागत से 6 पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। चीन की तेजी से बढ़ती नोसैन्य क्षमताओं के मद्देनजर भारत की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। रक्षा खरीद परिषद (डीएएसी) ने परियोजना के लिए अनुरोध पत्र या निविदा जारी करने को मंजूरी दे दी। रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत यह पहली खरीद होगी। आयात पर निर्भरता घटाने के लिए ये पनडुब्बियां उस रणनीतिक साझेदारी के तहत बनाई जाएंगी जो घरेलू रक्षा उपकरण निर्माताओं को विदेशों की रक्षा निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ साझेदारी में अत्याधुनिक सैन्य मंच बनाने की अनुमति देता है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए करीब 6800 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सैन्य हथियारों और उपकरणों की खरीद संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। रक्षामंत्री की अध्यक्षता में डीएसी की बैठक मेंपी-75 इंडियानाम की इस परियोजना को अनुमति देने का निर्णय लिया गया। डीएसी खरीद संबंधी निर्णय लेने वाली रक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च इकाई है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शैलेंद्र यादव का अपने साले की शादी में आर्केस्ट्रा की लड़कियों के साथ अश्लील डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। मंच पर डांस के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हुआ। दर्ज हुआ केस.

महाराष्ट्र  के सोलापुर जिले  में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी  और तीन बेटियों को करीब डेढ़ साल तक घर में कैद करके रखा और इस दौरान वह पत्नी का लगातार यौन उत्पीड़न  करते रहा।

यूपी में कोरोना संक्रमण की गहन पड़ताल के लिए 04 जून से सीरो सर्वे शुरू किया जा रहा है। सभी 75 जिलों में होने वाले इस सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि किस जिले के किस क्षेत्र में कोरोना का कितना संक्रमण फैला और आबादी का कितना हिस्सा संक्रमित हुआ।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है। एक अखबार के कार्यक्रम के दौरान हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने में राहुल गांधी का भी बड़ा योगदान है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए गुरुवार को अपने दो बड़े नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। जिन दो बड़े नेताओं को बसपा से निकाला गया है उनके नाम लालजी वर्मा और राम अचल राजभर हैं।

इतिहासकार रोमिला थापर और इरफान हबीब तथा अर्थशास्त्री कौशिक बसु समेत 185 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने विपक्षी पार्टियों को खुला पत्र लिखा है और उनसे अपील की है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने में करें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महामारी की तीसरे लहर से निपटने के लिए तैयारी रखे।

भारत ने कोविड महामारी की वजह से भारत में फंसे विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी जानकारी। कहा- बिना किसी आवेदन या शुल्क के दी जाएगी सुविधा।

केरल और लक्षद्वीप के बाद कर्नाटक पहुंचा मॉनसून। 20 जून तक मध्य प्रदेश और 25 जून तक राजस्थान पहुंचने के आसार। इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश।

सात साल तक के लिए मान्य रहने वाला टीईटी सर्टिफिकेट अब जीवन भर रहेगा मान्य। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, फैसला 2011 से लागू।

भारत में 2020 में जलवायु संबंधी आपदाओं और संघर्षों की वजह से 39 लाख लोग विस्थापित हुए और यह इतनी बड़ी संख्या में पलायन के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बन गया।

कोविड रोधी टीके निजी अस्पतालों को 'देने' के विपक्ष के आरोपों से घिरी पंजाब सरकार ने शुक्रवार को अस्पतालों से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए इस्तेमाल होने वाले टीकों का पूरा स्टॉक वापस करने का निर्देश दिया। इस बीच, केन्द्र ने भी राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। यह नाटकीय घटनाक्रम विपक्षी दलों शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार पर मुफ्त लगाई जाने वालीं खुराकें निजी अस्पतालों को 'बेचने' का आरोप लगाने के बाद देखने को मिला। सरकारी नोट में कहा गया है, 'निजी अस्पतालों को 18-44 वर्ष आयु वर्ग की आबादी के लिए खुराकें उपलब्ध कराने के आदेश को सही भावना से नहीं लिया गया है। लिहाजा इस आदेश को वापस लिया जाता है।' पंजाब के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी विकास गर्ग ने आदेश में कहा कि इसके अलावा, यह निर्णय लिया गया है कि निजी अस्पतालों को उनके पास उपलब्ध टीके की सभी खुराकें तुरंत वापस करनी होंगी। आदेश में कहा गया है कि निजी अस्पतालों को जब टीका निर्माताओं से प्रत्यक्ष रूप से अपनी खुराकों की आपूर्ति हो जाएगी तब उन्हें वे खुराकें भी राज्य सरकार को लौटानी होंगी, जो वे इस्तेमाल कर चुके हैं। इससे पहले, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार के कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकों को निजी अस्पतालों कोदेनेसंबंधी विपक्ष के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। सिद्धू ने यह बयान तब दिया जब उनसे खासतौर पर विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि मुझे जो पता चला, वह मीडिया से पता चला, मैंने पहले ही जांच के आदेश दे दिए हैं और हम विधिवत जांच के आदेश देंगे। हम मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम उनके विभाग से जुड़ा नहीं है। सिद्धू ने कहा कि टीकारण कार्यक्रम मेरे स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा नहीं है और इसे सीधे तौर पर मुख्य सचिव और विकास गर्ग देख रहे हैं, जो टीकाकरण अभियान के लिए राज्य के नोडल अधिकारी भी है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग जांच, उपचार और टीका लगाने का काम करता है। गौरतलब है कि विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार परऊंची कीमतोंपर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेचने का आरोप लगाया। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक बयान में यहां आरोप लगाया कि राज्य में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं हैं और आम लोगों को मुफ्त में टीके की खुराक देने के बदले उसे निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कोवैक्सीन टीके की खुराक राज्य को 400 रुपये में मिलती है और उसे निजी संस्थाओं को 1060 रुपए में बेचा जा रहा है। बादल ने कहा कि निजी अस्पताल लोगों से प्रत्येक खुराक के लिए 1560 रुपए ले रहे हैं। केन्द्र ने मांगा स्पष्टीकरण : केन्द्र ने पंजाब सरकार से मीडिया में आईं उन खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि उसने निजी अस्पतालों को कोविड-19 रोधी टीके 'बेचकर' मुनाफा कमाया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव वंदना गुरनानी ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह 'उदारीकृत मूल्य निर्धारण एवं त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीतिका स्पष्ट उल्लंघन है। पत्र में कहा गया है कि जैसा कि आप जानते हैं कि एक मई 2021 को उदारीकृत मूल्य निर्धारण एवं त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति लागू की गई। रणनीति के अनुसार निजी अस्पताल टीका निर्माताओं से प्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 टीके खरीद रहे हैं।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की परोपकारी संस्था 'रिलायंस फाउंडेशन' ने अपने कर्मचारियों के टीकाकरण के वास्ते जॉनसन एंड जॉनसन टीके की खुराक आयात करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों की संख्या के लिहाज से भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय नौसेना के जलीय सर्वेक्षण पोत संधायक को 40 साल तक देश की सेवा के बाद शुक्रवार को विशाखापत्तनम में नौसेना की गोदी में सेवामुक्त कर दिया गया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फेसबुक अकाउंट 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को स्वयं फेसबुक की ओर से की गई है।

मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन, शनिवार को भारत में राजकीय शोक.

NIOS ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा, ऑब्जेक्टिव प्रश्नों से होगा मूल्यांकन.

तमिलनाडु में अन्ना जूलॉजिकल पार्क में कोरोना  संक्रमण के चलते एक शेरनी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 8 शेरों में कोरोना संक्रमण की शिकायत मिली है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, छत्तीसगढ़ और असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, शेष पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के विदर्भ के कुछ हिस्सों और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।



Four-member panel formed to look into deaths due to shortage of oxygen: Sisodia

PM hails Indian scientists for developing vaccine against COVID-19

4 Bengal leaders appear before CBI court in Narada case

RBI lowers GDP growth projection to 9.5 pc for 2021-22

Petrol crosses Rs 100/litre mark in Leh, Andhra Pradesh, Telangana

Kerala announces Rs 20,000 crore second COVID package

Jain reviews status of projects at two state-run hospitals

Purchase of indigenous air defence guns, ammo worth Rs 6K cr cleared

COVID-19: HC anguished over shortage of vaccines in India

No place for Sasikala, her family in AIADMK: Palaniswami

Serum Institute gets DCGI's nod to manufacture Covid jab Sputnik V in India By Payal Banerjee

Forming govt with Ajit Pawar mistake; don't regret it:Fadnavis

Class 12 boards: CBSE sets up 13-member panel to set assessment criteria, report to be submitted in 10 days

Delta variant counted for 60 pc of Delhi cases in April: study

HC dismisses lawsuit filed by Juhi Chawla against 5G network technology, imposes cost of Rs 20 lakh


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी