मायावती को झटका बागी समाजवादी पार्टी से जुड़ सकते हैं
एलजेपी में तेज
हुई सियासी
खींचतान। संसदीय
दल के
नए नेता
बने पशुपति
कुमार पारस
ने राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक में चिराग
पासवान को
अध्यक्ष पद
से हटाया।
इसके फौरन
बाद चिराग
ने राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर पांचों
बागी सांसदों
को पार्टी
से निकाला।
अब चुनाव
आयोग तय
करेगा कि
कौन-सा
गुट असली
एलजेपी है।
राम मंदिर भूमि
खरीद में
भ्रष्टाचार के आरोपों पर श्रीराम
जन्मभूमि ट्रस्ट
ने केंद्र
सरकार और
RSS को भेजी
रिपोर्ट। कहा-
कोई घोटाला
नहीं हुआ
है, हमारे
खिलाफ साजिश
कर रहे
हैं कुछ
लोग। आम
आदमी पार्टी
और समाजवादी
पार्टी ने
भूमि खरीद
मामले में
लगाया है
भ्रष्टाचार का आरोप।
आम आदमी पार्टी
के सांसद
संजय सिंह
के घर
के बाहर
लगी नेमप्लेट
हटाने पर
कालिख पोती
गई है,
नई दिल्ली
डीसीपी ने
बताया कि
इस केस
के संबंधी
में दो
लोगों को
गिरफ्तार किया
गया है।
दुर्गम इलाकों में
ड्रोन से
कोविड टीके
की डिलीवरी
की योजना
बना रही
केंद्र सरकार।
ICMR ने इस
प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों से
मंगाई बोली।
इस बीच
तेलंगाना सरकार
ने मेडिकल
सप्लाई के
लिए ड्रोन
डिलीवरी प्रोजेक्ट
लॉन्च किया।
पाकिस्तान के सिंध
प्रांत की
सरकार ने
पंजाब प्रांत
की सरकार
से प्रेरणा
लेते हुए
मंगलवार को
घोषणा की
कि वह
कोविड-19 टीका
लगवाने से
इंकार करने
वालों के
मोबाइल सिम
कार्ड बंद
करेगी।
मंगलवार को दिल्ली
के प्राइवेट
स्कूलों में
नर्सरी, केजी,
व पहली
क्लास में
एडमिशन के
लिए आर्थिक
रूप से
पिछड़े EWS श्रेणी का पहला ड्रॉ।
Delhi : डॉक्टरों की चेतावनी,
हो सकते हैं दूसरी लहर से भी खराब हालात.
16 जून से यमुना
एक्प्रेसवे पर फास्टैग होगा शुरू।
आगरा, जेवर
और मथुरा
टोल प्लाजा
पर दोनों
तरफ की
दो-दो
लेन को
फास्टैग के
लिए किया
गया रिजर्व।
ट्विटर का यह
कदम महत्वपूर्ण
है क्योंकि
माइक्रोब्लॉगिंग साइट को आईटी नियमों
का पालन
करने में
देरी के
चलते सरकार
के कड़े
रुख का
सामना करना
पड़ रहा
था। ट्विटर
ने अंतरिम
मुख्य अनुपालन
अधिकारी नियुक्त
किया, जल्द
IT मंत्रालय के साथ साझा होगा
ब्यौरा
भारत के नागरिक
इस साल
भी हज
यात्रा पर
नहीं जा
पायेंगे, इसके
पीछे वजह
कोरोना संकट
ही है,
हज-2021 के
लिए सभी
आवेदन रद्द
कर दिए
गए हैं।
बारहवीं कक्षा के
छात्रों का
रिजल्ट एवं
अंक देने
का फॉर्मूला
बनाने के
लिए एक
कमेटी का
गठन किया
गया है।
कमेटी में
शिक्षा मंत्रालय
के संयुक्त
सचिव व
वरिष्ठ आईएएस
विपिन कुमार
समेत 12 लोग
शामिल हैं।
सीबीएसई का
क्राइटेरिया अपनाएंगे अधिकांश राज्य बोर्ड
उत्तर प्रदेश में
चुनाव से
कुछ महीनों
पहले ही
मायावती के
सामने सियासी
संकट गहराता
जा रहा
है. खबर
है कि
बहुजन समाज
पार्टी के
करीब 12 बागी
विधायकों ने
विधानसभा स्पीकर
को याचिका
सौंपी है.
इसमें उन्हें
सदन में
'अलग पार्टी'
की पहचान
देने की
मांग की
है. सूत्रों
ने जानकारी
दी है
कि सभी
विधायक समाजवादी
पार्टी में
शामिल नहीं
होना चाहते
हैं. बीते
मंगलवार को
ही करीब
9 विधायकों ने राज्य के पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात
की थी.
अखिलेश यादव
से मुलाकात
के बाद
ही बसपा
में बगावत
की अटकलें
तेज हो
गई थीं.
नेता
उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव
के कुछ
महीनों पहले
ही दल
बदलकर सपा
में शामिल
हो जाएंगे.
सदन में
बसपा के
पास 18 विधायक
थे. इनमें
से 9 को
बीते साल
बर्खास्त कर
दिया गया
था. सूत्र
बताते हैं
कि इनमें
से कुछ
ने सपा
का दामन
थाम लिया
था, लेकिन
सभी यादव
खेमे में
शामिल नहीं
हुए थे.
हाल ही
में लालजी
वर्मा और
राम अचल
राजभर को
पार्टी से
निकाले जाने
के चलते
पार्टी को
बड़ा नुकसान
उठाना पड़ा
है. दोनों
राजनेता राज्य
की राजनीतिक
की अति
पिछड़ी जातियों
के बड़े
चेहरे थे.
इसके अलावा
वे बसपा
के संस्थापक
सदस्यों में
भी शामिल
थे. बीते
साल पांच
विधायक यादव
के साथ
हो लिए
थे. इनमें
असलम चौदरी,
असलम रैनी,
मुज्तबा सिद्दीकी,
हकम लाल
बिंद और
गोविंद जाटव
का नाम
शामिल है.
बसपा विधायक
उमा शंकर
सिंह ने
आरोप लगाया
था कि
पार्टी से
बगावत करने
वाले पांच
विधायकों को
पैसों का
'लाभ' दिया
जा रहा
है. साथ
ही उन्होंने
यह भी
कहा था
कि ऐसा
दलित नेता
रामजी गौतम
को राज्यसभा
में जान
से रोकने
के लिए
किया गया
था. 2019 लोकसभा
चुनाव में
मायावती और
अखिलेश यादव
ने साथ
मिलकर चुनाव
लड़ा था.
उस दौरान
राज्य में
15 सीटें गठबंधन
के खाते
में आई
थीं. इनमें
से बसपा
को 10 सीटें
मिली थीं.
हालांकि, बाद
में मायावती
ने गठबंधन
तोड़ दिया
था. जिसके
बाद दोनों
नेताओं ने
कहा था
कि वे
आगे कोई
भी चुनाव
साथ नहीं
लड़ेंगे.।
उत्तरप्रदेश के बेसिक
शिक्षा परिषद
के तहत
संचालित कक्षा
1 से 8 तक
के विद्यालयों
को प्रशासनिक
कार्यों के
लिए एक
जुलाई, 2021 से खोलने की अनुमति
प्रदान की
गई है।
हालांकि, अग्रिम
आदेश तक
छात्र-छात्राएं
विद्यालय में
उपस्थित नहीं
रहेंगे। विद्यालयों
में शत
प्रतिशत बच्चों
का नामांकन
कराना नितांत
आवश्यक एवं
अपरिहार्य है। इसके अलावा, बेसिक
शिक्षा अधिकारियों
को मध्याह्न
भोजन योजना
अंतर्गत प्रेषित
परिवर्तन लागत
की धनराशि
छात्र-छात्राओं/
अभिभावकों के बैंक खातों में
समय अंतर्गत
भेजना तथा
प्राप्त खाद्यान्न
का वितरण
कराने को
कहा गया
है। साथ
ही वे
बच्चों को
निःशुल्क पाठ्य
पुस्तकों का
वितरण कराएंगे।
पत्र के
मुताबिक बेसिक
शिक्षा अधिकारियों
को मिशन
प्रेरणा के
तहत ई-पाठशाला का
संचालन कराने
को कहा
गया है।
साथ ही
जिला प्रशासन
और शिक्षा
विभाग, अन्य
महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्वों का
निर्वहन करेंगे।
बेसिक शिक्षा
परिषद ने
19 मई, 2021 को एक पत्र के
जरिए कक्षा
1 से 8 तक
के विद्यालयों
में पठन
पाठन की
गतिविधियां ई पाठशाला के माध्यम
से संचालित
करने का
निर्देश दिया
था। साथ
ही कोविड-19
के मद्देनजर
प्राथमिक विद्यालयों
को 30 जून
तक बंद
रखने का
भी निर्देश
दिया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने
कहा है
कि वैक्सीन
के लिए
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अनिवार्य नहीं
है। कोई
भी वयस्क
निकटतम टीकाकरण
केंद्र में
जा सकता
है और
टीका ले
सकता है।
पाक क्रिकेट टीम
के पूर्व
खिलाड़ी अरशद
खान को
लेकर जो
खबरें सामने
आई हैं
वो चौंकाने
वाली हैं।
सचिन और
सहवाग जैसे
दिग्गजों को
आउट करने
वाले अरशद
अब टैक्सी
चला रहे
हैं।
बीसीसीआई ने मंगलवार
को भारत-न्यूजीलैंड के
बीच 18 जून
से खेले
जाने वाले
विश्व टेस्ट
चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए
15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर
दिया।
भारत समेत कई
देशों में
कोरोनावायरस लगातार म्यूटेट हो रहा
है जिससे कोविड-19
के नए-नए रूप
सामने आ
रहे हैं,
भारत में
इसका नया
वेरिएंट डेल्टा
प्लस चिंता
का विषय
बना हुआ
है।
डेल्टा वैरिएंट
के खिलाफ
'कवच' है
वैक्सीन की
दो डोज!
ब्रिटेन में
हुई रिचर्स
में खुलासा
चीन में कोरोना
मामलों पर
काबू पाने
के लिए
ड्रोन की
सेवाओं की
मदद ली
जा रही
है और
इसके बेहतर
रिजल्ट भी
सामने आए
हैं।कोरोना वायरस' फिर से ना
उठाए सिर,
चीन सरकार
की 'फुल
प्रूफ तैयारी'.
टैलेंट असाइमेंट के
क्षेत्र में
अग्रणी मर्सर
द मैटल
ने अपनी
रिपोर्ट में
बताया है
कि कोविड-19
का असर
भर्तियों पर
पड़ा है
लेकिन 2021 के साथ साथ आने
वाले वर्ष
भर्तियों के
लिहाज से
शानजार होंगे।
कोविड के
असर से
इनकार नहीं
लेकिन 60 फीसद
कंपनी चाहती
हैं भर्तियां.
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार
को कहा
कि भारतीय
जनता पार्टी
(BJP) के भीतर
एक धड़ा
बंगाल को
बांटना और
उत्तर बंगाल
में एक
'केंद्र शासित
प्रदेश' बनाना
चाहता है।
बीएससी प्रथम वर्ष
की छात्रा
संग उसके
प्रेमी और
दो दोस्तों
ने दुष्कर्म
करने का
प्रयास किया।
जब लड़की
ने इसका
विरोध जताया,
तो गुस्से
से तिलमिलाए
प्रेमी ने
अपने साथियों
के साथ
मिलकर उस
पर 24 बार
चाकू से
प्रहार किया।
Lucknow Crime News: दोस्ती का रिश्ता
शर्मसार.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली
के दल्लूपुरा
इलाके से
एक रोंगटे
खड़े कर
देने वाली
वारदात सामने
आई है,
जहां 62 वर्षीया
एक महिला
के साथ
आरोपी ने
यौन उत्पीड़न
किया और
उसे करीब
25 बार चाकू
घोंपा।
कोरोना वैक्सीन नोवावैक्स
की अमेरिका
में अनुमति
मिलने की
राह कठिन
हो सकती
है भारत
में यह
टीका उपलब्ध
हो सकता
है। 90.4 प्रतिशत
की एफेकेसी
रखने वाला
यह टीका
अमेरिका में
अपना टेस्ट
पास कर
चुका है।
पाकिस्तान की संसद
में मंगलवार
को सत्ता
पक्ष और
विपक्ष के
सांसदों ने
एक-दूसरे
को गालियां
देते हुए
आधिकारिक बजट
के दस्तावेज
एक दूसरे
पर फेंके,
जिसमें एक
महिला सदस्य
घायल हो
गईं। संसद
के निचले
सदन नेशनल
असेंबली में,
वित्त मंत्री
शौकत तारिन
द्वारा शुक्रवार
को पेश
किए गए
बजट 2021-22 पर चर्चा होनी थी।
नेता प्रतिपक्ष
शाहबाज शरीफ
ने बजट
पर चर्चा
की शुरुआत
के लिए
पारंपरिक भाषण
देने की
कोशिश की
तो सत्ता
पक्ष के
सांसदों ने
शोर मचाना
शुरू कर
दिया। देखते
ही देखते
सदन जंग
के मैदान
में तब्दील
हो गया
और कुछ
सांसद आमने-सामने आ
गए और
तीखी नोंकझोंक
शुरू हो
गई। अंत
में बजट
के दस्तावेज
एक-दूसरे
पर फेंके
गए।
CM ममता बनर्जी को
लिखे पत्र
को सार्वजनिक
करने पर
राज्यपाल पर
भड़की बंगाल
सरकार, कहा-
खत में
लिखी बातें
सच नहीं.
पेंशन कोष नियामक
और विकास
प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने पेंशन कोष
की राशि
5 लाख रुपए
से कम
होने की
स्थिति में
अंशधारकों को बिना कोई पेंशन
प्लान खरीदे
समूची राशि
निकालने की
अनुमति दे
दी है।
गाजियाबाद में एक
बुजुर्ग मुस्लिम
व्यक्ति की
पिटाई की
घटना पर
कांग्रेस नेता
राहुल गांधी
के बयान
पर उत्तरप्रदेश
के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ
ने मंगलवार
को तीखी
प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन
पर सत्ता
की लालच
में मानवता
को शर्मसार
करने का
आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कांग्रेस
नेता गांधी
के ट्वीट
को टैग
करते हुए
लिखा कि
प्रभु श्रीराम
की पहली
सीख है-
'सत्य बोलना',
जो आपने
कभी जीवन
में किया
नहीं। शर्म
आनी चाहिए
कि पुलिस
द्वारा सच्चाई
बताने के
बाद भी
आप समाज
में जहर
फैलाने में
लगे हैं।
उत्तरप्रदेश की जनता को अपमानित
करना, उन्हें
बदनाम करना
छोड़ दें।
पुलिस ने
इस मामले
में सांप्रदायिक
पहलू होने
से इंकार
किया है।
उनका कहना
है कि
सूफी अब्दुल
समद की
पिटाई करने
वालों में
हिन्दू-मुसलमान
मिलाकर कुछ
6 लोग शामिल
थे और
सभी उनके
द्वारा बेचे
गए ताबीज
को लेकर
नाखुश थे।
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश
अंबानी के
दक्षिण मुंबई
स्थित निवास
के पास
विस्फोटकों से लदे स्पोर्ट्सयूटिलिटी
वाहन (एसयूवी)
की बरामदगी
की जांच
कर रही
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने
2 और आरोपियों
को गिरफ्तार
किया है।
तमिलनाडु में मंगलवार
को कोरोनावायरस
के 11,805 नए मरीज मिले जिसके
बाद कुल
मामले 23,78,298 पहुंच गए जबकि 8 महीने
की बच्ची
समेत 267 संक्रमितों
की मौत
हुई जिसके
बाद मृतक
संख्या 30,068 हो गई।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल,
तटीय कर्नाटक
और कोंकण
और गोवा
में मध्यम
से भारी
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर अति
भारी बारिश
हुई। तेलंगाना,
दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर
प्रदेश, बिहार
के कुछ
हिस्सों, पश्चिम
बंगाल, पूर्वोत्तर
भारत और
हिमाचल प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
गंगीय पश्चिम
बंगाल, ओडिशा
के कुछ
हिस्सों, छत्तीसगढ़,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, बाकी
मध्य प्रदेश,
पूर्वी राजस्थान
और हरियाणा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। मराठवाड़ा,
मध्य महाराष्ट्र,
लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और
तटीय आंध्र
प्रदेश में
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, बिहार,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर
मध्य प्रदेश,
दक्षिण कोंकण
और गोवा,
तटीय कर्नाटक
और केरल
के कुछ
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हो सकती
है। मध्य
प्रदेश के
बाकी हिस्सों,
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों,
विदर्भ के
कुछ हिस्सों,
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के
अलग-अलग
हिस्सों और
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
पश्चिमी हिमालय,
पंजाब के
कुछ हिस्सों,
राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश, दिल्ली
के कुछ
हिस्सों, ओडिशा,
आंतरिक कर्नाटक
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है। तमिलनाडु
रायलसीमा और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की बारिश
संभव है।
HC grants bail to JNU, Jamia students in north east Delhi
riots case
Amid unlock, doctors warn of 'worse than second wave'
situation if norms not followed
LG Baijal seeks report from DJB amid water shortage
complaints: Sources (Eds: Adding inputs)
Barabanki police puts Mukhtar Ansari's under arrest in
ambulance case
Those in 1-20 age group accounted for less than 12 per cent
of Covid cases during both waves: Govt
NSDL, SEBI must reveal source of funding in Adani co: Cong
Party like mother, should not be betrayed: Chirag Paswan
UAPA defines terrorist act vaguely, can't be applied in
cavalier manner, says HC
COVID-19: India records 60,471 new cases
Almost 85 pc decline in daily Covid cases since highest
reported peak on May 7: Govt
Rajnath to speak at regional security meet on Wednesday
SC closes criminal case in India against Italian marines for
killing 2 Indian fishermen in 2012
Army releases video in tribute to 'heroes of Galwan'
Rahul Gandhi urges everyone to get vaccinated as soon as
possible
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें