महामारी से लड़ने के लिए सही विपक्ष चाहिए, बिना मतलब की बातें नहीं- स्वास्थ्य मंत्री
उत्तर प्रदेश के
इटावा जिले
के सैफई
में बिना
वैक्सीन सर्टिफिकेट
के शराब
नहीं देने
का आदेश
जारी हुआ
है। शराब
की दुकानों
के बाहर
नोटिस लगा
हुआ है
कि वैक्सीनेशन
कराने वालों
को ही
मदिरा बिक्री
की जाएगी।
ये नोटिस
इटावा के
अतिरिक्त जिला
मजिस्ट्रेट (ADM) हेम कुमार
सिंह के
निर्देश पर
लगाए गए
हैं।
कोरोना संक्रमण की दर घटने के बाद यूपी में शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया। 55 जिलों में सिर्फ शनिवार-रविवार रहेगा लॉकडाउन। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें। वहीं, 600 से ज्यादा एक्टिव केस वाले लखनऊ समेत 20 जिलों में 7 जून तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू। कुल 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं.लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं.लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर में कोई छूट नहीं .वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली में छूट नहीं. मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर में छूट नहीं.देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर में छूट नहीं .जौनपुर, सोनभद्र, झांसी में भी छूट नहीं.प्रयागराज, लखीमपुर खीरी में भी छूट नहीं.पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद.जहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस छूट नहीं.सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे.मुजफ्फरनगर,बरेली,नोएडा में भी छूट नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे
ने ऐलान
किया है
कि राज्य
में 15 दिनों
के लिए
लॉकडाउन बढ़ाया
जा रहा
है। महाराष्ट्र
में अब
15 जून तक
लॉकडाउन रहेगा।
उन्होंने कहा
कि इस
बार जिलों
के मामलों
के आधार
पर कुछ
छूट और
प्रतिबंध लागू
होंगे। महाराष्ट्र
सरकार ने
राज्य में
लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने के
मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी
किए हैं।
हरियाणा में सात
जून तक
लॉकडाउन की
पाबंदियों को बढ़ा दिया गया
है। राज्य
सरकार ने
दुकान खोलने
के लिए
ऑड ईवन
नियम लागू
किया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने
रविवार को
निर्देश दिए
कि 1 जून
से सरकारी
कार्यालय शत-प्रतिशत अधिकारियों
एवं 50 प्रतिशत
कर्मचारियों के साथ संचालित किए
जाएंगे।
ब्लैक फंगस
के मामले
कोरोना वायरस
संक्रमण से
पीड़ित
और इससे
ठीक हो
रहे कई
मरीजों में
देखे गए।
अब जानलेवा
ब्लैक
फंगस का
मामला बच्चों में
भी देखा
गया है।
कर्नाटक में
दो बच्चों में
यह मामला
सामने आया
है, जिसने
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की
चिंता बढ़ा
दी है।
देश के कई
राज्यों में
वैक्सीन की
कमी की
बढ़ती शिकायतों
के बीच
सीरम इंस्टीट्यूट
ऑफ इंडिया
(SII) ने सरकार
को सूचित
किया है
कि वह
जून में
कोविशील्ड की नौ से 10 करोड़
खुराक का
निर्माण और
आपूर्ति कर
सकेगी। केंद्रीय
गृह मंत्री
अमित शाह
को लिखे
पत्र में
पुणे स्थित
वैक्सीन निर्माता
ने कहा
कि उसके
कर्मचारी महामारी
के कारण
विभिन्न चुनौतियों
के बावजूद
चौबीसों घंटे
काम कर
रहे हैं।
इंग्लैंड के
पूर्व स्पिनर
मोंटी पनेसर
ने 18 जून
को शुरू
होने वाले
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
फाइनल के
लिए भारत
की प्लेइंग XI चुनी
है। पनेसर
ने भारत
की प्लेइंग XI में
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा
दोनों को
शामिल किया
है। साउथैम्प्टन
में भारत
और न्यूजीलैंड के
बीच होने
वाले इस
मैच में
तेज गेंदबाजों
को ज्यादा मदद
मिलने की
उम्मीद
है।
महाराष्ट्र मंत्रालय
बिल्डिंग में
बम रखे
जाने की
सूचना के
बाद यहां
सुरक्षा बढ़ा
दी गई
है। बम
को लेकर
कॉल आपदा
प्रबंधन कंट्रोल
रूम में
आई थी।
बम निरोधक
दस्ता
महाराष्ट्र
विधानसभा सचिवालय
में छानबीन
कर रहा
है।
दस्तावेजों से पता
चला कि
गूगल ने
'स्मार्टफोन निर्माताओं पर गोपनीयता सेटिंग्स
को छिपाए
रखने के
लिए दबाव
डाला, क्योंकि
सेटिंग्स उपयोगकतार्ओं
के साथ
लोकप्रिय थीं।'
बिहार सरकार कोरोना
से अनाथ
हुए मासूमों
की मदद
करेगी और
ऐसे बच्चों
को 18 साल
का होने
तक हर
महीने 1500 रुपये देगी।
करणी सेना ने
फिल्म पृथ्वीराज
पर सवाल
खड़े कर
दिए हैं।
फिल्म के
रिलीज से
पहले ही
इसके टाइटल
को लेकर
राजपूत संगठन
ने आपत्ति
जताई है.
Akshay Kumar की Prithviraj- 'फिल्म का
नाम बदलें
नहीं तो
हश्र पद्मावत
जैसा होगा'.
यूपी की तमाम
जेलों में
कैद करीब
21 कैदियों ने पैरोल लेने से
इनकार कर
दिया है
उनका कहना
है कि
बाहर की
दुनिया से
जेल ज्यादा
अच्छी और
सुरक्षित है।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू
साउथ वेल्स
राज्य में
चूहों का
ऐसा आतंक
कि वो घरों में घुसकर
पहुंचा रहे
हैं नुकसान
कहा जा
रहा है
कि इसके
चलते वहां
आर्थिक संकट
के बादल
मंडरा रहे
हैं। चूहों
ने यहां
मचाया वो
कोहराम कि
सरकार को
5,000 लीटर जहर का करना पड़ा
ऑर्डर.
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी ने
पीएम नरेंद्र
मोदी के
रेडियो कार्यक्रम
'मन की
बात' पर
साधा निशाना।
बोले- कोरोना
से लड़ने
के लिए
साफ नीयत
चाहिए, महीने
में एक
बार निरर्थक
बातें नहीं।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया
पलटवार। कहा-
महामारी से
लड़ने के
लिए सही
विपक्ष चाहिए,
बिना मतलब
की बातें
नहीं।
केंद्र सरकार और
पश्चिम बंगाल
सरकार में
सोमवार को
फिर टकराव
के हालात
बन सकते
हैं। केंद्र
सरकार ने
राज्य के
चीफ सेक्रेटरी
अलापन बंद्योपाध्याय
को 31 मई
की सुबह
10 बजे तक
दिल्ली रिपोर्ट
करने के
लिए कहा
है। वे
चक्रवात यास
के रिव्यू
के लिए
शुक्रवार को
बुलाई गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक
में देरी
से पहुंचे
थे। इसके
बाद उन्हें
दिल्ली बुलाने
के आदेश
जारी हो
गए। पूर्व
शीर्ष नौकरशाहों
और लॉ
एक्सपर्ट्स का मानना है
कि केंद्र
सरकार के
लिए पश्चिम
बंगाल के
मुख्य सचिव
अलपन बंद्योपाध्याय
को सेवानिवृत्त
होने के
दिन दिल्ली
बुलाने के
अपने आदेश
का अनुपालन
कराना मुश्किल
हो सकता
है क्योंकि
राज्य सरकार
अपने अधिकारों
का प्रयोग
करते हुए
उन्हें कार्यमुक्त
करने से
इंकार कर
सकती है।
इससे कुछ
दिन पहले
राज्य में
कोविड-19 महामारी
से निपटने
में मदद
के लिए
बंद्योपाध्याय का कार्यकाल तीन महीने
के लिए
बढ़ाने का
केंद्रीय आदेश
जारी किया
गया था।
अखिल भारतीय
सेवा के
अधिकरियों की प्रतिनियुक्ति के नियम
6 (1) के तहत
किसी राज्य
के काडर
के अधिकारी
की प्रतिनियुक्ति
केंद्र या
अन्य राज्य
या सार्वजनिक
उपक्रम में
संबंधित राज्य
की सहमति
से की
जा सकती
है। भारतीय
प्रशासनिक सेना (काडर) नियम-1954 के
तहत,‘कोई
असहमति होने
पर मामले
पर निर्णय
केंद्र सरकार
और राज्य
सरकार कर
सकती है
या संबंधित
राज्य सरकार
केंद्र सरकार
के फैसले
को प्रभावी
कर सकती
है। जवाहर
सरकार ने
कहा, हालांकि,
समस्या केंद्र
सरकार के
लिए यह
है कि
उसने न
तो पश्चिम
बंगाल सरकार
की और
न ही
बंद्योपाध्याय की सहमति ली जो
ऐसे तबादलों
में आवश्यक
मानी जाती
है। जवाहर
सरकार ने
कहा कि
पश्चिम बंगाल
सरकार केंद्रीय
प्रशासनिक अधिकरण या उच्च न्यायालय
के जरिए
कानूनी रास्ता
भी अपना
सकती है।
हालांकि माना
जा रहा
है कि
केंद्र ने
दोनों मंचों
पर कैविएट
दाखिल किया
है। यह
वह तरीका
है जिसमें
सामान्य समझ
महत्व रखता
है। वरिष्ठ
अधिवक्ता अरुणाभ
घोष ने
कहा कि
अगर मुख्यमंत्री
तत्काल अधिकारी
को कार्यमुक्त
नहीं करने
का फैसला
करती हैं
तो कानूनी
जटिलताएं पैदा
हो जाएंगी।
घोष ने
कहा कि
मुख्य सचिव
सीधे मुख्यमंत्री
के नियंत्रण
में है।
1 जून से महंगी
होगी हवाई
यात्रा। घरेलू
उड़ानों के
न्यूनतम किराए
में लगभग
15 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान।
उत्तर प्रदेश में
नहीं होगी
10वीं की
परीक्षा। हालात
सामान्य हुए
तो जुलाई
में हो
सकती हैं
12वीं की
परीक्षाएं।
भारतीय छात्रा तस्नीम असलम को
उसकी मेधा और उत्कृष्ट अकादमिक रिकॉर्ड के लिए संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिष्ठित
10 साल का गोल्डन वीजा मिला है। यह एक ऐसा वीजा है, जो मुख्यत: वैश्विक हस्तियों को
ही दिया जाता है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तरी
बिहार, पूर्वोत्तर
उत्तर प्रदेश
और नेपाल
के कई
हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
हुई। सिक्किम,
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
तटीय कर्नाटक,
केरल, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
दक्षिण पश्चिम
मध्य प्रदेश
और उत्तराखंड
के एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई। मेघालय,
झारखंड, लक्षद्वीप,
मराठवाड़ा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
तटीय आंध्र
प्रदेश, तेलंगाना,
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक, मध्य
महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा
में हल्की
बारिश देखी
गई। पश्चिम
बंगाल के
कुछ हिस्सों,
असम के
पश्चिमी हिस्सों,
सिक्किम और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दोस्तों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
दक्षिण पश्चिम
और दक्षिण
मध्य प्रदेश,
मध्य महाराष्ट्र
के कुछ
हिस्सों, मराठवाड़ा,
तटीय कर्नाटक,
लक्षद्वीप, केरल और बाकी पूर्वोत्तर
राज्यों में
एक या
दो तेज
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश होने
की संभावना
है। पश्चिमी
हिमालय, पंजाब
के कुछ
हिस्सों, हरियाणा
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार के
झारखंड, विदर्भ
और कोंकण
और गोवा
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ने की
संभावना है।
आंध्र प्रदेश,
तमिलनाडु, तेलंगाना और दिल्ली एनसीआर
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश और
गरज के
साथ बौछारें
पड़ सकती
हैं।
BJP carrying out relief work amid Covid, opposition has gone
into quarantine: Nadda
Vaccination in Pvt hotels must be stopped: Centre to States
COVID-19: Haryana extends lockdown till June 7, eases certain
restrictions
50 people have died due to black fungus in Haryana, 650 more
receiving treatment: CM Khattar
Gehlot targets Centre over frequent rise in fuel prices
Country followed mantra of 'sabka saath, sabka vikas, sabka
vishwas': Modi on govt's 7th anniv
New pictures of Mehul Choksi emerge, show injury marks
India sent private jet to Dominica carrying Choksi
deportation documents: Antiguan PM
A romantic interlude in the Himalayas
Will be able to manufacture, supply 10 cr vdoses in
June: Serum Institute to Centre
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें