प्रधान पद की प्रत्याशी की सुबह मौत, दोपहर में विजयी घोषित

 

देश में 1 दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है, वहीं 3,92,488 और लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,95,57,457 हो गए हैं। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में रविवार को उनके अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों, दवाओं और ऑक्सीजन की गंभीर कमी के बीच बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश में कुछ अन्य राज्यों की तरह हरियाणा और ओडिशा ने भी लॉकडाउन लगा दिया है। कोविड-19 की स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न उपायों की समीक्षा की और कई संभावित कदमों पर चर्चा की गई जिसमें चिकित्सा नर्सिंग कोर्स पास कर चुके छात्रों को महामारी में ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित करना भी शामिल था, वहीं अंतरराष्ट्रीय सहायता का पहुंचना भी लगातार जारी हैं। फ्रांस, ताईवान, उज्बेकिस्तान और बेल्जियम की तरफ से भेजे गए ऑक्सीजन संयंत्र समेत अन्य चिकित्सीय आपूर्ति यहां पहुंचीं। वहीं देश में 13 विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र से देशभर में व्यापक पैमाने पर मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू करने का अनुरोध किया। एक संयुक्त बयान में उन्होंने केंद्र का आह्वान किया कि वे सभी अस्पतालों स्वास्थ्य केंद्रों में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करे क्योंकि वे मरीजों के बढ़ते बोझ का प्रबंधन कर रहे हैं। इस बयान पर दस्तखत करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जनता दल एस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झामुमो नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाकपा महासचिव डी राजा और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 1 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 86,023 लाभार्थियों को 11 राज्यों में कोविड टीके की खुराकें दी गई हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शनिवार से शुरुआत के बाद देश में अब तक दिए कोविड-19 टीकों की खुराकें 15.68 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को ट्वीट किया कि 3 मई से पूरे राज्य में 7 दिन का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इससे पहले राज्य के 9 जिलों में शुक्रवार को सप्ताहांत कर्फ्यू लागू किया गया था, वहीं ओडिशा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा की ओर से जारी एक वीडियो संदेश में कहा गया कि पूरे राज्य में 14 दिनों के लिए 5 मई से 19 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। मरीजों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां मुख्यमंत्री ने 3 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। अदालत के दखल और दिल्ली सरकार केंद्र के आश्वासनों के बावजूद कुछ अस्पतालों का कहना है कि ऑक्सीजन के लिए जंग अब उनके लिए रोज की जद्दोजहद हो गई है। UP में कोरोना का कहर जारी, 30,983 नए मामले, 290 मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल 292/292- 213 टी.एम.सी+. 1 एलईएफट+. 77 बीजेपी+. 1 अन्य

तमिलनाडु 234/234-  158 यूपीए. 76 एनडीए. 0 .एम.एम.के+. 0 एम.एन.एम+. 0 अन्य

केरल 140/140-  92एलडीएफ. 39 यूडीएफ. 0 एनडीए. 9अन्य

असम 126/126-  75 एनडीए. 50 यूपीए. 1.जे.पी+. 0अन्य

पुडुचेरी 30/30-  यूपीए. 16 एनडीए. 0 .एम.एम.के+. 0 एम.एन.एम. 6 अन्य

पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जीत दर्ज करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। सीएम ममता आज शाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलेंगी। हल्दिया में शुभेंदु की कार पर हमला, नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग, TMC का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा. पीएम ने केरल में एलडीएफ की शानदार जीत के लिए विजयन को बधाई दी.

तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में पिछली बार से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया। इस पूरे चुनाव ममता के कुछ कदम ऐसे रहे जोइस जीत में 'तुरुप के इक्के' साबित हुए।

1. बांग्ला प्राइड कार्ड : टीएमसी ने बांग्ला संस्कृति, बांग्लाभाषा और अस्मिता के फैक्टर को भाजपा से बेहतर भुनाया। मां, माटी और मानुष का नारा फिर से देकर स्थानीय लोगों को छिटकने नहीं दिया, वहीं भाजपा नेताओं को बाहरी बताकर उनकी स्थिति को कमजोर किया।

2. महिला कार्ड : 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी' का नारा देकर 50 महिला उम्मीदवारों को इसी रणनीति के तहत मैदान में उतारा, जो कारगर भी रही।

3. केंद्र वर्सेस राज्य कार्ड : कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा 8 चरणों में चुनाव कराना, अर्धसैनिक बलों की गोलीबारी में 5 लोगों की मौत और अधिकारियों के तबादलों से ऐसा संकेत गया कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव में ज्यादा दखल दे रही हैं। क्षेत्रीय स्वाभिमान और बांग्ला मानुस को ललकारने से स्थानीय प्रबुद्ध वर्ग का वोट मिला।

4. विक्टिम कार्ड : ममता बनर्जी ने चोट के बावजूद व्हीलचेयर पर बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ आक्रामक हमला बोला। घायल शेरनी की छवि से सहानुभूति बटोरी, जो कि उनके पक्ष में गया।

5. इमेज कार्ड : इस पूरे चुनाव में शुरू से ही ममता निर्विवाद रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहीं, वहीं भाजपा आखिरी वक्त तक मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा ही सामने नहीं ला सकी

राज्यों में विधानसभा की 13 सीटों के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा ने रविवार को 6 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 4 सीट जीतने में कामयाब रही। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्च, जोरम पीपुल्स मूवमेंट तथा नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने क्रमशः एक-एक सीट पर जीत हासिल की। चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात के मोरवा हदफ निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार सुथार निमिषबेन मनहरसिंह ने कांग्रेस के कटारा सुरेशभाई छगनभाई से 45,649 मतों के अंतर से जीत हासिल की। छगनभाई को 21,808 वोट मिले। नहीं राजस्थान में भाजपा ने 3 में से 1 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की, जबकि 2 सीटें कांग्रेस की झोली में गईं। उधर, झारखंड की मधुपुर सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाफ़िज़ुल हसन ने भाजपा के गंगानारायण सिंह को 5247 वोटों से हराया। कर्नाटक में मास्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस बसन गौड़ा ने भाजपा के प्रताप गौड़ा पाटिल ने पराजित किया, वहीं कर्नाटक की दूसरी सीट बसवकल्याण सीट पर भाजपा के शरणू सालगर ने कांग्रेस माला बी नारायणराव को हराकर चुनाव जीता। मध्यप्रदेश के दमोह सीट पर कांग्रेस के अशोक कुमार टंडन भाजपा के राहुल सिंह से को पराजित किया उधर, महाराष्ट्र के पंढरपुर विधानसभा सीट पर कांटे की लड़ाई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भालके भागीरथ भरत को भाजपा ऑटेड समधन महादेव ने हराया। महादेव ने 3733 मतों के अंतर से जीत हासिल की। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति विजयी रही।

भारतीय सिनेमा के नामचीन हस्ती और  एमएनएम प्रमुख कमल हासन कोयम्बटूर साउथ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी की वनाथी श्रीनिवासन ने कड़े मुकाबले में मात दी।

असम विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इतिहास रच दिया है। वहीं, सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा को बड़ी जीत मिली है।

पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने जा रहे द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि वह ईमानदारी से काम करेंगे। तमिलनाडु की सत्ता पर द्रमुक की 10 वर्षों बाद वापसी हो रही है।

केरल विधानसभा चुनाव 2021 में नहीं खिला कमल, 'मेट्रो मैन' .श्रीधरन को भी नहीं मिली जीत

उत्तर प्रदेश में करोनों मरीजों को जहां बेड मिलने में मुश्किल हो रही है, वहीं एक बेटे ने अपने पिता के लिए अपना बेड खाली कर दिया। बेटे का नोएडा कोविड अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था।

स्पाइसजेट ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते कारोबार प्रभावित होने से अप्रैल में बड़ी संख्या में कर्मचारियों का 50 प्रतिशत तक वेतन रोका है।

देश की प्रमुख दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शनिवार को कहा कि उसने अप्रैल 2021 में 3,72,285 इकाइयों की बिक्री की, जो इस साल मार्च के मुकाबले 35 प्रतिशत कम है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात पर ली समीक्षा बैठक। वहीं, हरियाणा में सात दिन और ओडिशा में 14 दिनों का लॉकडाउन। पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के तीन लाख 92 हज़ार से ज़्यादा नए केस। 37 सौ लोगों की मौत। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सुनिश्चित करने को कहा- कोविड की दवाएं और मेडिकल इक्विपमेंट एमआरपी से ज़्यादा पर बिकें।

श्रम मंत्रालय का EPFO खाता धारकों के लिए बड़ा फैसला। डेथ इंश्योरेंस बेनिफिट की रकम में किया इजाफा। अब एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस के तहत मिलेंगे अधिकतम 7 लाख रुपये। पहले यह रकम 6 लाख रुपये थी।

बाइडेन की स्पीच से नॉर्थ कोरिया बिफरा, कहा- US को भुगतने होंगे कठिन परिणाम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ चार मई को वर्चुअल समिट करेंगे पीएम मोदी

कोरोना: पंजाब सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, बिना नेगेटिव रिपोर्ट राज्य में आने की इजाजत नहीं

मोस्ट वांटेड बदमाश सूबे गुज्जर को गुरुग्राम की एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया

UP: कुल जिला पंचायत सीट 3050, BJP- 175, SP- 133, BSP- 40 कांग्रेस- 40, अन्य- 87

लुक्सर जिला जेल में बंद 23 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जेलर समेत पूरा परिवार संक्रमित

नोएडा में फिलहाल नहीं बढ़ेंगी जमीन की कीमतें, पुरानी दरें लागू रहेंगी, कोविड के चलते लिया गया फैसला

BJP नेता भवानी सिंह की पीजीआई में हालत बिगड़ी एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा गया

शुभेंदु अधिकारी बोले- बंगाल में डर का माहौल बनाना चाहती है टीएमसी, इसलिए मेरी कार पर हुआ हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर गठित टीम-09 की तर्ज पर सभी जिलों में विशेष टीम गठित किये जाने की जरूरत है। अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 35 लाख लोगों की निगाहें लगी हुई है। प्रत्याशियों के कुछ समर्थक मतगणना स्थल के बाहर मतगणना शुरू होने से पहले ही पहुंच गये थे

उरईः बीडीसी को अगवा करने की कोशिश में मतगणना स्थल के बाहर बवाल, पुलिस ने लाठियां भांजी

उत्तर प्रदेश के देवरिया के विकास खण्ड भागलपुर की ग्राम पंचायत कपूरी एकौना से प्रधान पद की प्रत्याशी विमला देवी (55) की रविवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि सुबह मौत हुई, दोपहर में ग्राम प्रधान पद पर विजयी घोषित की गईं विमला.

बिकरु गांव में 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव का प्रधान गैंगस्टर बिकास दूबे के परिवार से नहीं है। पिछले साल पुलिस दल पर हमला कर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के बाद बिकरु गांव और दूबे चर्चा में आए थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिल नाडु, तटीय कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली। मध्य प्रदेश और उत्तरी तटीय और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ सौराष्ट्र और कच्छ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी वर्षा संभव है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, गिलगित बालटिस्तान, लद्दाख, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पूर्व और मध्य भावों में, पश्चिम बंगाल और शेष पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। झारखंड, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर कल की वर्षा की संभावना है।



People blessed us, BJP to retain power in Assam: Sonowal

Mamata says combatting COVID-19 will be top priority

Vijayan's leadership skills help LDF trounce UDF in Kerala

Gujarat: BJP wins Morva Hadaf Assembly bypoll

Counting of votes for UP panchayat polls underway

BJP has met its match in Bengal and lost: Tharoor

BKU leader Rakesh Tikait, 12 others booked for violating Section 144 in Haryana

Delhi receives second 'Oxygen Express'; third on way from Angul

Trends indicate TMC heading for a huge victory in Bengal

Kejriwal congratulates Mamata, M K Stalin on election results

Mamata powers TMC to win Bengal for third term, BJP returns in Assam and LDF in Kerala

Mamata won despite PM, ministers campaigning in WB: Maha CM

PM Modi congratulates Mamata, Vijayan, Stalin for poll win

Ensure medicines, equipment for COVID not sold above MRP: HC to Delhi govt

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या