स्वास्थ्य संकट और गहराने की संभावनाएं प्रबल- covid-19

 

देश में कोरोना वायरस के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं उससे देश में स्वास्थ्य संकट और गहराने की संभावनाएं प्रबल हो गए हैं।  राजधानी दिल्ली के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए। इसके सवाथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई। इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 36,130 रोगियों को ठीक होने के बाद गुरुवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसकी वजह से राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 26,49,757 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,21,317 है। विभाग के एक बयान में कहा गया कि राज्य में दिनभर में 2,36,815 जांच की गईं और अब तक कुल 2,13,85,551 जांच हो चुकी हैं। इस बीच, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 6,570 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,40,130 हो गए। इसके साथ ही 36 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,767 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 2,393 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में 9,73,949 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब 53,395 मरीजों का इलाज चल रहा है। तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,276 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.15 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,840 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,131 है। इस बीच मुख्य सचिव राजीव रंजन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने देश में कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में लगभग 1,869 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,72,415 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात में कोविड-19 के 4,021 नए मामले सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,32,474 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में गुजरात में संक्रमण के कारण 35 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,655 हो गई। दिन में 2,197 रोगियों को छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,346 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,473 है। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,63,090 तक पहुंच गए जबकि संक्रमण से 56 और लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक संक्रमण से 7,334 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रीजों की संख्या बढ़कर 26,389 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से उबरने के बाद कुल 2,480 कोरोना वायरस रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,367 हो गई। हरियाणा में बृहस्पतिवार को 2,872 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जो चार महीने में सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.08 लाख पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 11 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,230 हो गई। राज्य में अब 17,129 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके अलावा, मेघालय में पिछले 24 घंटों में 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,165 हो गए। स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने कहा कि कोविड-19 से एक और मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 151 हो गई। मेघालय में फिलहाल 131 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 13,883 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के बयान दर्ज किए

पीएम मोदी की सलाह-नाइट कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू का नाम दें

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी हुए ढेर, एक सुरक्षाकर्मी घायल

हिरासत में लिए गए रोहिंग्याओं की रिहाई की मांग खारिज, वापस भेजा जा सकता है म्यांमार: SC

कोरोना संक्रमित हुए केरल के CM पिनराई विजयन, बेटी-दामाद भी निकले थे पॉजिटिव

केंद्र का आरोप-योजना के अभाव के चलते महाराष्ट्र सरकार ने बर्बाद कर दीं कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराकें

चीन की लैब्स में है खतरनाक वायरसों का जखीरा, इंसान को पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान

ताइवान ने कहा- अगर चीन ने हमला किया तो आखिरी दिन तक लड़ेंगे

भारत में कोरोना मामले बढ़े तो न्यूजीलैंड ने लगाई भारतीयों की एंट्री पर रोक, 11 से 28 अप्रैल तक प्रतिबंध

इंडोनेशिया में भूस्खलन, बाढ़ की घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़ कर 140 हुई, दर्जनों लापता

'गंगूबाई काठियावाड़ी' का तेलुगू टीजर पवन की 'वकील साब' फिल्म के साथ होगा रिलीज

आरपीएफ के बंधक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। वो फिलहाल तरेम्म थाने पहुंच चुके हैं। उन्हें रायपुर लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। पिछले दिनों बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक जवान को बंधक बना लिया था। बता दें कि अभी साफ नहीं है कि नक्सलियों से किसी तरह की डील हुई है या दबाव बढ़ने के बाद नक्सलियों ने फैसला लिया है।

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण (Archaeological Survey) के लिए सीनियर डिवीजन फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सर्वे का फैसला सुनाया है, कोर्ट ने केंद्र को पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का रिसर्च कराने को लेकर  फैसला दिया है।

सोना और चांदी की कीमतों में बुधवार की आई तेजी के बाद गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोने का भाव .02 फीसद गिरकर 46,356 पर है जबकि कल बाजार के बंद होने के समय इसका भाव 46,362 रुपये  था. इसी तरह चांदी के भाव में भी .14 फीसद की गिरावट हुई है। बाजार खुलने के समय इसका भाव 66,450 रुपए प्रति किलो था जबकि बुधवार को बाजार बंद होने के समय इसका भाव, 66, 634 रुपए था।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आखिरकार गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वो कोविड को शिकस्त देकर घर लौट आए हैं। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बाद कोविड टेस्ट करवाया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे। उसके कुछ दिन बाद उनकी हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर हरिद्वार आने वाली प्रदेश की महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। सरकार ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

गर्मी के मौसम में भी बारिश का क्रम बना हुआ है। यह अनिश्चित और असुविधानजक मौसम मुसीबत का सबब बन सकता है। इस सप्ताह कई राज्यों में धूल भरी आंधी चली। आगे का अनुमान कहता है कि हालात अभी संभले नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 9 अप्रैल, गुरुवार को देश के 7 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ में तो बारिश मध्यम होगी लेकिन शेष में यह तेज हो सकती है। जानिये देश में अन् स्थानों पर कुल मिलाकर कैसा मौसम रहेगा।

 अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा यहां तटीय क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। स्कायमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में मौसम बदल सकता है। यहां हल्की बारिश के साथ अलग-अलग धूल भरी आंधी चल सकती है। दिल्ली में तेज बारिश की बौछार देखी जा सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों में छिटपुट बारिश की संभावना है।  अगले 8 से 10 घंटों के दौरान बिहार के अररिया, बेगूसराय, दरभंगा, गोपालगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, चंपारण, पटना, पुरवा चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल आदि शहरों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु राज् इस बारिश से अधिक प्रभावित हो सकता है। राज् के तिरुवनंतपुरम, थुथुकुडी, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, तिरुप्पुर, तिरुवन्नमलाई, वेल्लोर, विलुप्पुरम और विरुधुनगर, नमक्कल, पठानमथिट्टा, पेरम्बलुर, पेरुम्बलुर, पुदुक्कोट्टई, रमनकांतपुरम, सलेम, शिवगंगा, थेनी, त्रिभुवन, तिरुवनंतपुरम, धर्मंबरी, धर्मपुरी, डिंडीगुल, ईरोड, इडली, करूर, कोल्लम, कृष्णगिरि, मदुराई आदि स्थानों पर बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। अगले 24 घंटों के भीतर कर्नाटक के बैंगलोर, बैंगलोर ग्रामीण, बेल्लारी, चामराजनगर, चिकबल्लापुर, चित्रदुर्ग, दक्षिण कन्नड़, दावणगेरे, हसन, हवेरी, कोडागु, कृष्णागिरि, मंड्या, मैसूर, रामनगर, शिमोगा, तुमकुर, उडुपी और उत्तर कन्नड़ मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।



'Hue & cry' about Centre being partisan in vaccine allocation a 'farce': Vardhan

IAF chief flies Su-30MKI fighter jet to witness its 'capability enhancement'

PM Modi chairs meet on commemorating 400th birth anniversary of Guru Tegh Bahadur

Maha govt wasted 5 lakh doses of COVID vaccines due to lack of planning: Javadekar

COVID-19: Students of classes 10, 12 want board exams cancelled

Plea for compulsory masking during poll campaigns: HC seeks stand of Centre, EC

PM asks states to check laxity in containing COVID-19; calls for vaccine festival from Apr 11-14

Delhi's daily COVID-19 tally breaches 7000-mark for first time this year; 24 more deaths

CoBRA commando abducted by Naxals after Bijapur gunfight released

Why is Maha getting fewer COVID-19 vaccine doses, asks Tope

India open for stronger trade relations with EU: Thakur

Kerala CM Pinarayi Vijayan tests positive for coronavirus

COVID-19: Night curfew imposed in Noida, Ghaziabad till April 17

Ten states showing upward trajectory of daily new COVID-19 cases

Mamata to skip meeting called by PM Modi to discuss COVID-19 situation with CMs

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर