जीवनशैली के साथ कार्यशैली को भी बदला-covid-19

 

1 अप्रैल से देशभर में शुरू हो रहा है 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में प्लेन, ट्रेन या बस से आने वालों की होगी रैंडम टेस्टिंग। पॉजिटिव पाए जाने वालों को किया जाएगा क्वॉरंटीन। वहीं, फाइज़र वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कहा, हमारी कोरोना वैक्सीन है 12 से 15 साल के बच्चों पर भी 100 प्रतिशत असरदार।

 पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज है और सभी की निगाहें हॉट सीट नंदीग्राम पर लगी हैं जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं.

 आज से हरिद्धार में महाकुंभ शुरू हो रहा है .

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे को आज से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। तरह तरह की समस्याओं के बाद अब आम लोग सिर्फ 50 मिनट में फर्राटे से अपने सफर को पूरा कर सकेंगे।

अंबानी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से किया सवाल, अगर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के ग़लत कामों की जानकारी थी तो क्यों नहीं की एफआईआर। एफआईआर के बिना जांच के आदेश कैसे दे सकती है कोर्ट।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद पवार और अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र। कहा, BJP के खिलाफ मिल कर संघर्ष करने का गया है वक्त।

पाकिस्तान ने भारत से चीनी और कपास के आयात पर लगी रोक हटाई। भारत और पाकिस्तान के बीच दो साल से ठप था व्यापार। 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद भारत से तोड़ लिया था नाता।

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के लिए होने वाले RT-PCR टेस्ट के लिए न्यूनतम दर 500 रुपए रखी है। राज्य में लगातार मामले बढ़ रहे हैं।

केंद्र सरकार ने पैन नंबर को आधार नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख फिर बढ़ा दी है। इस डेडलाइन के बाद आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कोरोनावायरस से फैली महामारी ने हमारी जीवनशैली के साथ-साथ कार्यशैली को भी बदला है। महामारी के दौर में बड़ी संख्या में संस्थाओं ने वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दिया। हाल ही जूम ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप से एक सर्वेक्षण और आर्थिक विश्लेषण करवाया। इसका उद्देश्य महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम वीडियो संचार समाधानों के आर्थिक प्रभाव का मूल्यांकन करना था। इस सर्वेक्षण में सामने आया कि वर्क फ्रॉम होम करने वालों की संख्या में 2.5-3.0 गुना की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त वीडियो संचार समाधानों का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में भी 2.4-2.7 गुना की वृद्धि हुई है। वीडियो संचार समाधानों पर बीतने वाले समय में 3-5 गुना की वृद्धि देखी गई है।छोटे-से-मध्यम आकार के व्यवसायों (एसएमबी) के सर्वेक्षण में पाया गया है कि महामारी के दौरान कर्मचारियों की हिस्सेदारी में 2.6 गुना वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण में सामने आया कि एक तिहाई से अधिक कर्मचारी (भारत के लिए एक उच्च 47%) वर्क फ्रॉम होम करेंगे, जबकि लगभग आधे कर्मचारी (भारत में 52%) महामारी के बाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का उपयोग करने की उम्मीद करते हैं। सर्वेक्षण से पता चलता है कि अधिकांश व्यवसाय (भारत में 87%) इस कथन से दृढ़ता से सहमत हैं कि उनकी कंपनी एक सफल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाधान के माध्यम से सफल वर्क फ्रॉम होम के कारण एक लचीले रिमोट वर्किंग मॉडल पर विचार कर रही है।2020 के बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के कोविड​​-19 की कर्मचारी भावना ने बताया कि सर्वेक्षण से पता चला है कि 70 प्रतिशत मैनेजर वर्क फ्रॉम होम या रिमोट कार्यशैली के पक्ष में हैं। महामारी फैलने के पहले ऐसा नहीं था। यह संख्या सबसे ज्यादा अमेरिका, जर्मनी और भारत में क्रमश: 72%, 70% और 92% है। काम करने का यह हाइब्रिड मॉडल महामारी खत्म होने के बाद भी रहेगा।

सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने 1 अप्रैल से घरेलू रसोई गैस या तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत कम करने का फैसला किया है।

बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि भारत में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 25 है। कांग्रेस के 50% उम्मीदवार 20-40 साल के.

फाइजर ने बताया कि 12 से 15 साल के 2,260 अमेरिकियों पर किए गए अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार टीके की पूरी खुराकें ले चुके इनमें से किसी भी बच्चे के कोरोना से संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होने के लिए विपक्ष के 15 प्रमुख नेताओं पर पत्र लिखा है।

जम्मू कश्मीर में इस माह के प्रारंभ में अवैध आव्रजकों के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान में यहां हिरासत में लिए गए 150 से अधिक रोहिंग्या मुसलमानों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

विश्व बैंक के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था ने पिछले एक साल में कोविड महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बाद आर्श्चयजनक रूप से वापसी की है लेकिन अभी खतरे से बाहर नहीं है।

एक अप्रैल से लागू होने वाला न्यू लेबर कोड और न्यू वेज कोड टलती नजर रही है। दरअसल राज्य सरकारें इस संबंध में व्यापक मसौदा केंद्र सरकार को नहीं पेश कर सकी हैं।

कश्मीर में मुठभेड़ों के दौरान आतंकियों के पास से लगातार एम4 राइफल बरामद की जा रही है, जो अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद से जंग के नाम पर आत्मरक्षा के लिए दी थी।

उत्तर प्रदेश में भी 1 अप्रैल से  नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि यूपी में शराब की कीमतों में थोड़ा इजाफा तो बीयर की कीमतों में थोड़ी कमी सकती है।

उत्तर दिल्ली नगर िगम ने रेस्टोरेंट और दुकानों के लिए इस बात की जानकारी देना अनिवार्य किया है, वे झटका मीट बेच रहे हैं या हलाल मीट। उन्हें इस संबंध में पोस्टर लगाना होगा।

मानवाधिकार पर बाइडन प्रशासन की पहली रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर में हालात सुधरने की बात कही गई है तो उइगर मुसलमानों के खिलाफ चीन की ज्यादती की भर्त्सना की गई है।

प्रयागराजः MP/MLA कोर्ट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मिली जमानत, जेल से रिहा

सिंगापुरः भारतीय मूल के सिंगापुरी जादूगर को धोखाधड़ी के लिए 3 साल की जेल

दिल्लीः सरकार ने 1 अप्रैल से लघु बचत पर इंटरेस्ट रेट में कटौती की

लखनऊ यूनिवर्सिटी के 7 प्रोफेसर कोरोना से संक्रमित

बंगालः नंदीग्राम में केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात, सीमाएं सील की गईं

फ्रांस से 3 राफेल लड़ाकू विमानों का चौथा जत्था बुधवार शाम भारत पहुंच गया। इन विमानों के आने से भारतीय वायुसेना की हमला करने की क्षमता में और इज़ाफा होगा। वायुसेना ने बताया कि एविमान फ्रांस से भारत आने के दौरान रास्ते में कहीं भी नहीं रूके और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वायुसेना टैंकरों ने आसमान में ही विमानों में ईंधन भरा। वायुसेना ने ट्वीट किया कि तीन राफेल विमानों का चौथा जत्था भारतीय धरती पर उतर गया है। इसने फ्रांस के इसत्रेस वायुसेना अड्डे से सीधी उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों में ईंधन भरने के लिए यूएई की वायुसेना का आभार जताया और इसे दो वायुसेनाओं के बीच मजबूत रिश्तों में एक और मील का पत्थर बताया। वायुसेना ने उस स्थान का खुलासा नहीं किया है, जहां राफेल विमान पहुंचे हैं। इससे पहले फ्रांस में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर बताया था कि फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत के लिए उड़ान भरी और एविमान रास्ते में कहीं भी नहीं रुकेंगे। उसने कहा कि इन विमानों से भारत की हवाई ताकत और बढ़ेगी। इसी के साथ भारतीय बेड़े में राफेल विमानों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। पांच राफेल विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई 2020 को भारत पहुंचा था। इससे करीब चार साल पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपए में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया गया था। इन विमानों को पिछले साल 10 सितंबर को अंबाला में एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। तीन राफेल विमानों का दूसरा जत्था तीन नवंबर को भारत पहुंचा था, जबकि 27 जनवरी 2021 को तीन और विमान वायुसेना को मिले थे। भारत को अगले कुछ महीनों में फ्रांस से और राफेल विमान मिल सकते हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति देखी गई।हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान के उत्तर और पूर्व में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिर गया। इंडो गंगा के मैदानों, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मध्य उत्तर प्रदेश पर तेज़ धूल भरी हवाएँ। जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश हुई। उत्तर पूर्वी भारत और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ीं। केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में धूल भरी तेज़ हवाएँ चलने की उम्मीद है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश और गरज के साथ हल्की से मध्यम भारी बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। केरल में एक या दो हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हीटवेव जारी रहने की उम्मीद है। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों से हीटवेव दूर होने की उम्मीद है।



DDMA to randomly test for COVID flyers coming from states where cases are rising: Delhi airport

SC-appointed committee on three farm laws submits report

High polling percentage proof change of guard imminent in Bengal: Nadda

Waze procured explosives found in SUV near Ambani's house: NIA

Former PM H D Deve Gowda, wife test COVID-19 positive

Guj:CBI court discharges 3 cops in Ishrat Jahan encounter case

Amit Shah to take part in road shows in Puducherry on Apr 1

Kejriwal directs DSIIDC officials to expedite development work in industrial areas

Where does one go when judiciary 'wash hands off' matters involving fundamental rights: Mufti

Maha should be ready for stricter steps:Tope on COVID-19 surge

Punjab CM warns of stricter curbs if COVID situation does not improve by next week

Mamata has lost ground in Bengal, speaking of 'gotra' is sign of desperation: Javadekar

Farmers to march to Parliament on foot in May: SKM

220 ICU beds to be added in 33 pvt hospitals in view of increasing COVID cases: Jain

Democracy should be last word in Mamata's dictionary: BJP

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या