पंचायत चुनाव, मतगणना दो शिफ्टों में
कोरोना की दूसरी
लहर का
सामना कर
रहे भारत
में महामारी
के हालात
बेकाबू हो
गए हैं।
पिछले कई
दिनों से
संक्रमण की
संख्या रोजाना
तीन लाख
से पार
जा रही
है और
हजारों लोगों
की मौत
हो रही
है। कोरोना
का भारतीय
स्वरूप (स्ट्रेन)
लोगों को
तेजी से
अपनी गिरफ्त
में ले
रहा है।
कोरोना मरीजों
की संख्या
इतनी बढ़
गई है
कि अस्पतालों
को उनके
इलाज में
परेशानी हो
रही है।
महाराष्ट्र : एक्सपर्ट्स की चेतावनी, धीमा
पड़ा वैक्सीनेशन
तो आ
सकती है
Corona की तीसरी लहर.
देश में एक
मई से
18 साल से
ज्यादा उम्र
वाले व्यक्तियों
को कोरोना
का टीका
लगाया जाएगा।
इसके लिए
बुधवार को
कोविन एप
पर रजिस्ट्रेशन
की प्रक्रिया
शुरू हुई।
पहले दिन
1.33 करोड़ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन
कराया है।
भारत ने अब
विदेशी सहायता
प्राप्त करने
और चीन
से सामान
खरीदने के
लिए अपनी
नीति में
बदलाव किया
है।
पश्चिम बंगाल में
कोरोना वायरस
संक्रमण के
बढ़ते मामलों
के बीच
आज होने
वाले 8वें
और अंतिम
चरण के
चुनाव में
84 लाख से
ज्यादा मतदाता
विधानसभा की
35 सीटों पर
283 से ज्यादा
उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
करेंगे।
कोविड काल में
एक तरफ
जहां इंसानियत
के दुश्मन
अपनी जेब
भरने में
जुटे हिए
हैं तो
दूसरी तरफ
ऐसे लोग
भी हैं
जिनके त्याग
का मूल्य
नहीं लगाया
जा सकता।
सीरम इंस्ट्टीयूट ऑफ
इंडिया (एसआईआई)
के सीईओ
अदार पूनावाला
को ‘वाई’
श्रेणी की
सुरक्षा प्रदान
की गई
है। केंद्रीय
गृह मंत्रालय
के एक
आदेश में
कहा गया
है कि
सीआरपीएफ के
सुरक्षा कर्मी
पूरे देश
में उनकी
सुरक्षा करेंगे।
कोविशील्ड वैक्सीन बना रही है
कंपनी. सीरम
इंस्टिट्यूट ने राज्यों के लिए
कोरोना वैक्सीन
की क़ीमत
सौ रुपये
घटाई। अदार
पूनावाला ने
कहा- अब
400 नहीं, 300 रुपये में देंगे टीका।.
रिलायंस फाउंडेशन ने
बुधवार को
कहा कि
वह गुजरात
के जामनगर
में ऑक्सीजन
आपूर्ति के
साथ 1000 बिस्तरों
वाला कोरोनावायरस
कोविड-19 अस्पताल बना
रहा है।
इस अस्पताल
में इलाज
की सुविधाएं
मुफ्त मिलेंगी।
फाउंडेशन ने
एक बयान
में कहा
कि 400 बिस्तरों
वाला कोविड
केयर सेंटर
एक सप्ताह
के भीतर
जामनगर में
गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल
परिसर में
स्थापित किया
जाएगा। उसके
बाद 600 बिस्तरों
का केंद्र
जामनगर में
ही दूसरे
केंद्र पर
अगले दो
सप्ताह में
बनाया जाएगा।
डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा
कंपनी पेटीएम (Paytm) ने बुधवार को कहा कि उसने 21,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए ऑर्डर
दिया है, जिन्हें देश में मई के पहले हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्र सरकार ने
कोरोनावायरस कोविड-19 मरीजों के उपचार
में इस्तेमाल
होने वाली
टोसिलिजुमैब की सीमित खेप आने
के बाद
राज्यों को
अंतरिम तौर
पर इस
दवा का
आवंटन किया
है।
कोरोनावायरस कोविड-19 से
प्रतिरक्षा हेतु फाइजर या एस्ट्राजेनेका
(भारत में
कोविशील्ड के नाम से दिया
जा रहा)
का टीका
लेने वाले
प्रत्येक
4 में से
1 व्यक्ति को हल्के और कुछ
समय रहने
वाले लक्षण
जैसे सिरदर्द,
चक्कर के
रूप में
दुष्प्रभाव का सामना करना पड़
रहा है।
ब्रिटेन स्थित किंग्स कॉलेज
लंदन के
अनुंसधान के
मुताबिक सबसे
अधिक दुष्प्रभाव
(टीका लगने
के स्थान
से इतर)
शुरुआती 24 घंटे में चरम पर
होता है
और सामान्यत:
एक-दो
दिन तक
बना रहता
है। ‘जो
कोविड’ लक्षण
अध्ययन ऐप
के आंकड़ों
के विश्लेषण
से पता
चला है
कि फाइजर
और एस्ट्राजेनेका
टीके के
परीक्षण के
दौरान दिखे
दुष्प्रभाव से बहुत दुष्प्रभाव आम
आबादी में
देखने को
मिल रहा
है। अध्ययन
में यह
भी दावा
किया गया
है कि
टीके की
पहली खुराक
लेने के
12 से 21 दिनों
में संक्रमण
दर में
काफी कमी
आई है।
अध्ययन के
मुताबिक फाइजर
टीके की
पहली खुराक
लेने पर
संक्रमण दर
में 58 प्रतिशत
और एस्ट्राजेनेका
टीका की
पहली खुराक
लेने पर
संक्रमण दर
में 39 प्रतिशत
की कमी
आई। अनुसंधान
के मुताबिक
फाइजर टीका
लेने के
21 दिनों के
बाद संक्रमण
दर में
69 प्रतिशत की जबकि एस्ट्राजेनेका के
टीके से
इस अवधि
के बाद
संक्रमण दर
में 60 प्रतिशत
की कमी
आई। दैहिक
प्रभाव में
सिरदर्द, चक्कर
आना, कंपकपी
होना, डायरिया
होना, बुखार,
जोड़ों में
दर्द, मांसपेशियों
में दर्द
और उल्टी
होना शामिल
है। वहीं
स्थानीय दुष्प्रभाव
का अभिप्राय
जहां पर
टीका लगा
है उस
स्थान पर
दर्द होना,
सूजन आना,
खुजली होना
आदि है।
अनुसंधान दल
का नेतृत्व
कर रहे
किंग्स कॉलेज
लंदन के
प्रोफेसर एवं
जो कोविड
लक्षण अध्ययन
ऐप में
वैज्ञानिक टी स्पेक्टर ने कहा,
ये आंकड़े
दुनिया के
लोगों को
भरोसा देंगे
कि टीका
लगने के
बाद सामान्य
तौर पर
हल्के और
कुछ समय
के लिए
मामूली दुष्प्रभाव
सामने आते
हैं, खासतौर
पर करीब
50 साल के
लोगों में
जिन्हें संक्रमण
का सबसे
अधिक खतरा
है। यह
अध्ययन जो
कोविड लक्षण
अध्ययन ऐप
के 6,27,383 उपयोगकर्ताओं के अनुभव पर
आधारित है
जिन्होंने स्वयं दैहिक एवं स्थानीय
असर की
जानकारी आठ
दिसंबर से
10 मार्च के
बीच फाइजर
या एस्ट्राजेनेका
टीके की
पहली अथवा
दूसरी खुराक
लगवाने के
बाद दी।
अध्ययन में
पाया गया
कि 55 साल
से कम
उम्र के
लोगों और
महिलाओं में
दुष्प्रभाव आम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने बुधवार
को रूसी
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात
की और
कोविड-19 से
उत्पन्न स्थितियों
पर चर्चा
की।
टाइम मैगजीन की
दुनिया की
100 सर्वाधिक प्रभावशाली कंपनियों की पहली
सूची में
दो भारतीय
कंपनियां रिलायंस
इंडस्ट्रीज लि. की प्रौद्योगिकी इकाई
जियो प्लेटफॉर्म्स
और ऑनलाइन
शिक्षा देने
वाली स्टार्टअप
बायजू ने
जगह बनायी
है।
पीएम नरेंद्र मोदी
ने
पीएम कार्स फंड से 1 लाख
पोर्टेबल ऑक्सीजन
कंसेंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दी
है। उन्होंने
निर्देश दिया
कि इन
ऑक्सीजन Concentrators को जल्द
से जल्द
खरीद लिया
जाना चाहिए।
कोरोना काल में
अस्पताल और
मरीजों को
ऑक्सीजन की
जरूरत है।
लेकिन इन
सबके बीच
अपराधियों के गिरोह ने कथित
तौर पर
50 से अधिक
ऑक्सीजन सिलेंडर
ले जा
रहे एक
ट्रक का
अपहरण कर
लिया।
दिल्ली में कोरोना
से होने
वाली मौतों
का आंकड़ा
इतना बढ़
गया है
कि राजधानी
के श्मशान
गृहों में
चिता के
लकड़ी कम
पड़ने लगी
है। स्थिति
की गंभीरता
को देखते
हुए उत्तरी
दिल्ली के
महापौर जय
प्रकाश ने
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र
लिखकर लड़की
की व्यवस्था
करने की
अपील की
है।
पांच राज्यों के
विधानसभा चुनाव
के लिए
दो मई
को होगी
काउंटिंग। चुनाव आयोग ने कहा-
काउंटिंग सेंटर
में प्रवेश
के लिए
उम्मीदवारों और उनके एजेंट्स को
दिखानी होगी
कोरोना की
निगेटिव रिपोर्ट
या वैक्सीन
की दोनों
डोज ले
चुके होने
की रिपोर्ट।
भारत में कोरोनावायरस मामलों
में बढ़ोतरी के कारण कई देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए 3 टीमों
का महिला टी20 चैलेंज हो पाना संभव नहीं लग रहा है, जो आईपीएल के दौरान ही होना था।
बंगाल: विधानसभा चुनाव के अंतिम
चरण में वोटिंग के लिए PM ने की अपील
कोरोना संक्रमण से पूर्व टीएमसी
विधायक गौरी शंकर दत्ता का निधन
पटना: NMCH के जूनियर डॉक्टरों
ने सरकार से सुरक्षा के आश्वासन के बाद हड़ताल की खत्म
पश्चिम बंगाल: मतगणना से एक दिन
पहले विधायकों के साथ बैठक करेंगी ममता बनर्जी
झारखंड के बोकारो से 6वीं ऑक्सीजन
एक्सप्रेस लखनऊ के लिए हुई रवाना
ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सिंगापुर
से पानागढ़ एयर बेस पहुंचे वायु सेना के दो सी-130 विमान
पुणे के लिए बड़ी खुशखबरी, आज
मिलेंगी को-वैक्सीन की 25 हजार डोज
असम: रात में सोनितपुर में फिर
लगे जबरदस्त झटके, तीन बार हिली धरती
MP: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने
के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
असम में कोरोना के 3,045 नए मामले
आए सामने, 22 की मौत
लखनऊ: ऑक्सीजन की कालाबाजारी
रहे दो लोग गिरफ्तार
वाराणसी में 17,528 नए मामले
आए सामने, 10 की मौत
दिल्ली: 24 घंटे में 25986 नए मामले आए सामने, 368 की मौत
लखनऊ: पारा इलाके में मिला महिला
का शव, रेप की आशंका
बीएमसी को-वैक्सीन का मिला स्टॉक,
शुरू होगा वैक्सीनेशन
UP: शासकीय कार्यालयों में काम
करने वाली गर्भवती महिलआएं और दिव्यांग घर से करेंगे काम
UP: रिटायर डीआईजी अरविन्द सेन
के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.
पंचायत चुनाव के लिए दो मई को होने वाली मतगणना लंबी खिंच सकती है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गणना के संबंध में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतगणना दो शिफ्टों में होगी। यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट: दो शिफ्ट में पूरी हाेगी वोटों की गिनती, 24 घंटे बाद आ सकता है पूरा परिणाम. उम्मीदवारों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट.यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट: यूपी पंचायत चुनाव की वोटिग खत्म होने के बाद मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। जीत-हार का फैसला 2 मई को वोटों की गिनती के बाद आएगा मगर गांवों में सजीं चौपालों. वाेटिंग खत्म होते ही गांवों की हर चौपाल पर आने लगे एग्जिट पोल.
कांग्रेस महासचिव तथा
पार्टी की
उत्तर प्रदेश
प्रभारी प्रियंका
गांधी वाद्रा
द्वारा छत्तीसगढ़
सरकार के
जरिए भेजा
गया ऑक्सीजन
टैंकर बुधवार
को लखनऊ
स्थित मेदांता
अस्पताल पहुंचा।
यूपी के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
ने बुधवार
को कहा
कि प्रदेश
में कोरोना
के रिकवरी
दर में
हर दिन
होता सुधार
संतोष का
विषय है
हालांकि लोगों
को कोविड
प्रोटोकाल के अक्षरश: पालन किये
जाने की
जरूरत है।
चार करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश : सीएम योगी
यूपी सरकार का
दावा है
कि प्रदेश
में ऑक्सीजन
की सप्लाई
लगातार बढ़
रही है,
तो
वहीं बेड्स की संख्या में
भी ईजाफा
हो रहा
है। प्राइवेट
अस्पतालों में सरकारी खर्च पर
ऑक्सीजन प्लांट
लगा रही
योगी सरकार.
अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन
की अजब
गजब कहानी
है। कहानी
भी ऐसी
की सबके
हैरत में
पड़ जाना
लाजमी है।
कारण जिला
प्रशासन का
कारनामा ही
ऐसा है।
जिला प्रशासन
ने ऐसे
कर्मचारियों की पंचायत चुनाव में
ड्यूटी लगा
दी. यूपी
पंचायत चुनाव
: यहां मृतक
भी करेंगे
चुनावी ड्यूटी,
कराएंगे मतदान.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(एएमयू) स्थित
जवाहरलाल नेहरू
मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में
मरीजों को
दी जाने
वाली ऑक्सीजन
की किल्लत
पैदा हो
रही है।
गोरखपुर के दक्षिणांचल
में कोरोना
से हाहाकार
मचा हुआ
है। बड़हलगंज
विकास खण्ड
में महामारी
ने अब
विकराल रूप
धारण कर
लिया है।
जिसकी चपेट
में आने
से परिवार
के परिवार
उजड़ रहे
हैं। कोरोना
ने उजाड़
दिया पूर्व
ब्लॉक प्रमुख
का परिवार,बड़े बेटे
के बाद
छोटा भी
कह गया
दुनिया को
अलविदा.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, असम
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर भारी
वर्षा हुई।
अरुणाचल प्रदेश,
मेघालय, मध्य
महाराष्ट्र के साथ-साथ तटीय
और उत्तर
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश
और तेलंगाना
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
मध्यम बारिश
हुई। विदर्भ और गुजरात में कुछ
स्थानों पर
हल्की बारिश
देखी गई।
गंगीय पश्चिम बंगाल और
तटीय ओडिशा
मैं एक-दो स्थानों
पर हीटवेव
देखी गई।
अगले 24 घंटों के दौरान,
केरल, कर्नाटक
और असम
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
दो स्थानों
पर तेज
वर्षा हो
सकती है।
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, उत्तरी
तटीय आंध्र
प्रदेश, दक्षिण
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज-चमक के
साथ बौछारें
संभावित हैं।
उत्तराखंड और मध्य महाराष्ट्र
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। तमिलनाडु, तेलंगाना और शेष पूर्वोत्तर
भारत में
छिटपुट बारिश
की गतिविधियाँ
संभव हैं।
राजस्थान के 1-2 जिलों में
हीटवेव बन
सकती है।
Nobody expected a tsunami:
Khattar on rising COVID-19 cases
Covaxin found to neutralise
617 variant of COVID-19: Dr Fauci
Ashok Gehlot isolates
himself after wife tests positive for COVID
Massive quake of 6.4
magnitude hits Assam
Limited stock of Covid drug
Tocilizumab imported, allocated to states
IAF airlifts 9 cryogenic
oxygen containers from Dubai, Singapore
Over one crore COVID-19 vaccine
doses available with states, UTs: Govt
New law leaves Delhi's
elected govt toothless, all powers with LG
DRDO conducts maiden trial
of Python-5 Air-to-Air Missile
Ten states account for over
78 per cent of new COVID-19 deaths in India
Senior Congress leader
Eknath Gaikwad dies of COVID-19
COVID-19 vaccine:
Registration for above 18 to start at 4 pm Wednesday
IAF on 24X7 readiness to
help in COVID-19 relief operations: Bhadauria tells PM
India adds over 3.60 lakh
fresh COVID-19 cases in single day
Immediately sending whole series of help that India needs: US President Biden
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें