वैक्सीन टीके की दूसरी खुराक के बाद 0.03 प्रतिशत लोग संक्रमित
देश के 146 जिलों में 15 फीसदी
से अधिक पहुंचा कोरोना का पॉज़िटिविटी रेट। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े।
देश में कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण के
करीब 3 लाख
नए मामले
आने से
कुल संक्रमितों
की संख्या
बढ़कर 1,56,16,130 हो गई,
जबकि 2,023 और मरीजों की मौत
हो जाने
से मृतकों
की संख्या
1,82,553 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रालय ने
बुधवार को
इस बारे
में बताया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार की
सुबह आठ
बजे अद्यतन
किए गए
आंकड़ों के
मुताबिक, पिछले
24 घंटे में
संक्रमण के
2,95,041 नए मामले आने से उपचाराधीन
मरीजों की
संख्या 21 लाख से अधिक हो
गई। देश
में लगातार
42वें दिन
मामलों में
बढ़ोतरी से
उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,57,538 हो गई है जो
कि संक्रमण
के कुल
मामलों का
13.82 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर
ठीक होने
की दर
भी घटकर
85.01 प्रतिशत रह गई है। देश
में अब
तक कोरोनावायरस
से संक्रमित
1,32,76,039 लोग ठीक हो चुके हैं,
जबकि मृत्यु
दर 1.17 प्रतिशत
हो गई
है। इस
बीच, महाराष्ट्र
समेत कई
राज्य मेडिकल
ऑक्सीजन की
कमी से
जूझ रहे
हैं। महाराष्ट्र
में ऑक्सीजन
स्टोरेज टैंक
में रिसाव
के कारण
दम घुटने
से वेंटिलेटर
पर मौजूद
24 रोगियों की मौत हो गई।उधर, कोविशील्ड
वैक्सीन का तय हुआ दाम। राज्य सरकारों को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये
में मिलेगा टीका। UP में कोरोना पीड़ित कर्मचारियों को देनी होगी 28 दिन की पेड लीव,
योगी सरकार का सख्त आदेश.
पश्चिम बंगाल में
आज चार
जिलों की
43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की
तैयारियां पूरी कर ली गई
हैं। छठवें
चरण में
कुल 306 उम्मीदवार
चुनाव मैदान
में हैं।
देश में मेडिकल
ऑक्सीजन की
किल्लत को
देखते हुए
वायु सेना
को तैयार
रखा गया
है। वायु
सेना ऑक्सीजन,
मेडिकल उपकरणों
एवं चिकित्साकर्मियों
को दिल्ली
लाया गया
है।
पृथ्वी दिवस एक वार्षिक
आयोजन है,
जिसे 22 अप्रैल
को दुनिया
भर में
पर्यावरण संरक्षण
के लिए
समर्थन प्रदर्शित
करने के
लिए आयोजित
किया जाता
है। हर
साल 22 अप्रैल
को पर्यावरण
संरक्षण के
लिए समर्थन
प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी
दिवस मनाया
जाता है।
अर्थ डे
पहली बार
22 अप्रैल 1970 को मनाया गया। 193 देशों
में इसको
मनाया जाता
है।
भारतीय वायुसेना की
ताकत में
और इजाफा
हो गया
है, देश
को चार
और राफेल
लड़ाकू विमान
मिल गए
हैं।फ्रांस से राफेल विमानों का
अगला बेड़ा
पहुंचा भारत.
उद्धव ठाकरे ने
साफ कर
दिया है
कि राज्य
में पूर्ण
लॉकडाउन नहीं
होगा लेकिन
पाबंदियां और सख्त होंगी, इस
बावत आदेश
जारी कर
दिया गया
है। 1 मई
तक लागू
यूपी/मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़
के बाद
अब बिहार
में भी
18+ को 'फ्री
कोरोना वैक्सीन'
का एलान
सरकार ने
बताया है
कि देश
में अब
तक जितने
लोगों को
वैक्सीन लगी
है, उसमें
से कितने
कोरोना वायरस
से संक्रमित
हुए हैं।
ये रिपोर्ट
वैक्सीन को
लेकर उत्साह
बढ़ाने वाली
है।जिन लोगों
को वैक्सीन
लग चुकी
है, उसमें
से कितने
कोरोना पॉजिटिव
हुए हैं।
कोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक
के बाद
करीब 0.04 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए
गए और
कोविशील्ड की दूसरी खुराक के
बाद 0.03 प्रतिशत
लोग संक्रमित
मिले। कोविशील्ड
या कोवैक्सीन
की पहली
खुराक ले
चुके 21000 से ज्यादा लोग संक्रमित
पाए गए
जबकि उनकी
दोनों खुराक
ले चुके
लोगों में
से भी
5500 से ज्यादा
लोग संक्रमित
पाए गए
हैं। सरकार
ने 20 अप्रैल
तक का
आंकड़ा सामने
रखा है।
इसके अनुसार,
कोविशील्ड की 11 करोड़ 60 लाख से
ज्यादा खुराकें
दी गई
हैं। 10,03,02,745 ने पहली
खुराक ली,
जिसमें से
17,145 कोविड पॉजिटिव हुए। 1,57,3,2754
ने दूसरी
खुराक ली,
जिसमें से
5014 लोग संक्रमित
हुए। वहीं
कोवैक्सीन की 1 करोड़ 10 लाख से
ज्यादा डोज
दी गई
है। 93,56,436 को पहली खुराक मिल
गई है,
जिसमें से
4208 कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और
17,37,178 को दूसरी भी डोज लग
गई है,
जिसमें से
695 कोविड 19 की चपेट में आ
गए। भारत
ने कोविड-19
महामारी के
खिलाफ जंग
में विश्व
के सबसे
बड़े टीकाकरण
अभियान के
दौरान 13 करोड़
वैक्सीन खुराकों
की समग्र
संख्या को
पार करते
हुए आज
एक महत्वपूर्ण
उपलब्धि हासिल
कर ली।
आज सुबह
7 बजे तक
प्राप्त प्रारंभिक
जानकारी के
अनुसार अब
तक 19,01,413 सत्रों में टीके की
कुल 13,01,19,310 खुराकें लगाई
गईं। इनमें
92,01,728 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली
खुराक और
58,17,262 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी
खुराक दी
गईं। इसके
अलावा 1,15,62,535 अग्रिम पंक्ति
के कार्यकर्ताओं
को पहली
खुराक और
58,55,821 अग्रिम पंक्ति के
कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक दी
गई। 60 साल
से ज्यादा
उम्र के
4,73,55,942 लाभार्थियों को पहली
और 53,04,679 को दूसरी खुराक दी
गई। इसके
साथ ही
45 से 60 साल
उम्र के
4,35,25,687 लाभार्थियों को पहली
और 14,95,656 लाभार्थियों को दूसरी खुराक
दी गई।
दिल्ली सरकार के
सभी स्कूलों
में ऑनलाइन
और सेमी
ऑनलाइन टीचिंग
और लर्निंग
एक्टिविटी पर रोक लगाने का
आदेश दिया
गया है।
प्राइवेट स्कूलों
में Online क्लासेज पर लगी रोक,
9 जून तक
रहेगा 'समर
वेकेशन'
पटना हाईकोर्ट ने
जिस आधार
पर एक
कैदी को
15 दिन की
पेरोल दी
है, वह
एकदम जुदा
है उसे
संतान पैदा
करने के
लिए पेरोल
दिया गया
है।
ऑक्सीजन को लेकर
हरियाणा के
गृह मंत्री
अनिल विज
ने कहा
है कि
हम पर
दबाव डाला
जा रहा
है कि
हम दिल्ली
को ऑक्सीजन
दें। हमारी
पहली प्राथमिकता
हरियाणा है।
कल हमारा
टैंकर दिल्ली
सरकार ने
लूट लिया।
महाराष्ट्र के नासिक
में अस्पताल
में ऑक्सीजन
टैंक लीक
होने की
घटना में
अब तक
गई 22 कोरोना
मरीजों की
जान। लीक
से आधे
घंटे थम
गई थी
ऑक्सीजन सप्लाई।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परिजनों
के लिए
पांच लाख
रुपये के
मुआवजे का
किया ऐलान।
उच्च स्तरीय
जांच के
दिए आदेश।
कोरोना के तीसरे
म्यूटेशन का
खतरा बढ़ने
के बीच
देश के
तीन बड़े
डॉक्टरों का
जनता के
नाम संबोधन।
बोले, वायरस
के खिलाफ
रामबाण नहीं
है रेमडेसिविर।
हर छह
घंटे पर
चेक करें
ऑक्सीजन लेवल,
कोई भी
लक्षण आने
पर तुरंत
कराएं टेस्ट।
एम्स के
डॉ रणदीप
गुलेरिया, नारायण हेल्थ के डॉ
देवी शेट्टी
और मेदांता
के डॉ
नरेश त्रेहान
साथ आकर
कर रहे
थे वीडियो
डिस्कशन।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
ने कोरोना
के चलते
यूजीसी नेट
2021 की परीक्षा
स्थगित की।
2 मई से
होने वाले
थे एग्जाम।
नई तारीख
के बारे
में परीक्षा
से 15 दिन
पहले दी
जाएगी जानकारी।
राजस्थान में दूध,
सब्जी, किराना
और मेडिकल
वालों को
पहले लगेगा
कोविड से
बचाव का
टीका। राज्य
सरकार ने
ग्राहकों को
संक्रमण से
बचाने के
लिए किया
फैसला।
भाजपा ने कोरोनावायरस
कोविड-19 महामारी
के प्रबंधन
को लेकर
कांग्रेस की
आलोचना के
मद्देनजर बुधवार
को उस
पर करारा
हमला बोला
और कहा
कि जब
देश के
एकजुट होकर
इस वायरस
का मुकाबला
करने का
समय है
तो उस
वक्त गांधी
परिवार का
शर्मनाक घमंड
देश के
समक्ष झलक
रहा है।
दिल्ली उच्च न्यायालय
ने बुधवार
को केंद्र
को निर्देश
दिया कि
कोविड-19 के
गंभीर रोगियों
का इलाज
कर रहे
राष्ट्रीय राजधानी के उन अस्पतालों
को फौरन
किसी भी
तरीके से
ऑक्सीजन मुहैया
कराई जाए
जो इस
गैस की
कमी से
जूझ रहे
हैं।
केजरीवाल बोले- धन्यवाद
दिल्ली में
अनेक निजी
और सरकारी
अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के
लिए चिकित्सीय
ऑक्सीजन की
कमी के
बीच मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
ने बुधवार
को घोषणा
की कि
केंद्र ने
दिल्ली का
ऑक्सीजन कोटा
बढ़ा दिया
है।
उत्तरप्रदेश में पिछले
24 घंटे में
कोरोना के
33,214 मामले आये हैं तथा 184 लोगों
की मौत
हुई है।
पूर्व लोकसभा स्पीकर
और इंदौर
की पूर्व
सांसद सुमित्रा
महाजन को
अस्वस्थ होने
पर बॉम्बे
हॉस्पिटल में
भर्ती किया
गया है।
डॉक्टरों के
मुताबिक ताई
को मामूली
बुखार है।
उनके स्वास्थ्य
में सुधार
हो रहा
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, हिमाचल
प्रदेश और
लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम
बारिश और
गरज के
साथ स्थानों
पर भारी
वर्षा हुई।
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तराखंड, तमिलनाडु और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
बौछारें पड़ीं।
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, उत्तर
प्रदेश और
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में धूल
भरी आंधी,
गरज के
साथ बारिश
हुई।असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा केरल में
कुछ स्थानों
पर हल्की
तथा एक-दो स्थानों
पर मध्यम
वर्षा हुई।
गुजरात और
ओडिशा की
छिटपुट वर्षा
देखी गई।
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, राजस्थान,
छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड
में दिन
के तापमान
में 4 से
7 डिग्री की
कमी आई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
जम्मू-कश्मीर,
गिलगित बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश एक-दो स्थानों
पर भारी
वर्षा जारी
रह सकती
है। हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में
ओलावृष्टि संभव है। उत्तर प्रदेश
के मध्य
और पूर्वी
हिस्सों, बिहार
के कुछ
हिस्सों, पंजाब
और हरियाणा
के उत्तरी
हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
असम, मेघालय,
अरुणाचल प्रदेश,
केरल, लक्षद्वीप
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश की
संभावना है।
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु और
दक्षिण कर्नाटक
में हल्की
बारिश के
साथ एक-दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश हो
सकती है।
Book those black-marketing medicines like remdesivir under
NSA: Adityanath
Adhir Ranjan Chowdhury, Shashi Tharoor test positive for
COVID-19
Second COVID wave Modi-made disaster: Mamata
Nashik hospital tragedy: Death toll rises to 24 as 2 more
die
Provide oxygen forthwith to hospitals by whatever means: HC
to Centre
Serum prices COVID vaccine for pvt hospitals at Rs 600/dose;
for state govts at Rs 400/dose
Kejriwal says Centre has raised Delhi's oxygen quota
Himachal Pradesh Minister Bikram Singh Thakur tests COVID-19
positive
Deeply distressed by patients' death due to leakage in
oxygen tank at Maharashtra hospital: Prez
Haryana govt official stopped oxygen supply: Sisodia
Congress demands one nation, one price for COVID vaccines
Covaxin shows 78 pc efficacy against mild to severe
COVID-19: Bharat Biotech
Protesting farmers reject allegations they are blocking
oxygen transport to Delhi
22 patients die due to interrupted supply of O2 at Nashik
hosp
Education Minister Ramesh Pokhriyal tests positive for
coronavirus
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें