सियासी बवाल अब थमता नजर आ रहा-उत्तराखंड
कोरोना वायरस महामारी को लेकर
नई-नई चीजें सामने आती रहती हैं। अब सामने आया है कि जो लोग मोटे हैं उन्हें कोविड
19 से अधिक खतरा है। महाराष्ट्र में
कोरोना की
वजह से
हालात खराब।
कई इलाकों
में लग
सकता है
फिर से
लॉकडाउन। देशभर
में भी
बढ़ रहे
कोरोना के
नए मामले।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना
की रोकथाम
के लिए
लगा नाइट
कर्फ्यू। वीकेंड
पर रहेगा
लॉकडाउन। इस
दौरान बंद
रहेंगे स्कूल,
कॉलेज और
मैरिज हॉल।
महाराष्ट्र में लगातार 3 दिन तक प्रतिदिन कोरोनावायरस संक्रमण के 10 हजार नए मामले
सामने आने के बाद सोमवार को 8,744 नए मामले सामने आए। इसके अलावा कोविड-19 से 22 और
मरीजों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत और
बांग्लादेश के बीच आज 'मैत्री
सेतु' का
उद्घाटन करेंगे।
बिहार के खगड़िया
में सोमवार
को एक
बड़ा हादसा
हो गया।
यहां के
चंडी टोला
इलाके में
स्थित एक
स्कूल की
दीवार गिराने
से छह
मजदूरों की
दबकर मौत
हो गई।
मजदूर यहां
काम कर
रहे थे
तभी यहां
हादसा हुआ।
केरल के मुख्यमंत्री
पिनराई विजयन
ने सोमवार
को केंद्रीय
गृह मंत्री
अमित शाह
पर पलटवार
करते हुए
उन्हें सांप्रदायिकता
का मूर्त
रूप बताया।
उन्होंने कहा
कि भाजपा
नेता कथित
‘अपहरण और
फर्जी मुठभेड़’
के अपराध
में जेल
गए थे।
कांग्रेस समेत कई
विपक्षी दलों
के सदस्यों
के पेट्रोल,
डीजल और
रसोई गैस
की कीमतों
में बढ़ोतरी
के मुद्दे
पर हंगामे
के कारण
सोमवार को
लोकसभा की
कार्यवाही करीब शाम 5 बजकर 15 मिनट
पर 7 बजे
तक के
लिए स्थगित
कर दी
गई।
एक युवती के
साथ गैंगरेप
का वीडियो
वायरल होने
के बाद
जयपुर पुलिस
तुरंत हरकत
में आई
और इस
मामले में
3 आऱोपियों को अरेस्ट कर लिया
है। पुलिस
ने इस
मामले में
सनसनीखेज खुलासा
किया है।
चलती कार
में युवती
के साथ
12 लोगों ने
किया गैंगरेप,
पश्चिम बंगाल के
कोलकाता में
स्ट्रैंड रोड
पर एक
बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल
पर आज
शाम को
आग लग
गई।
आग पर काबू पाने के
लिए राहत
और बचाव
कार्य जारी
है।
मध्यप्रदेश में शिक्षक
भर्ती परीक्षा
पास कर
नियुक्ति का
इंतजार वाले
वाले अभ्यर्थियों
को बड़ी
खुशखबरी मिली
है। प्रदेश
में 30 हजार
पदों पर
शिक्षक भर्ती
परीक्षा पास
करने वाले
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन
का काम
कोरोना के
चलते पिछले
एक साल
से रुका
हुआ था।
पिछले 1 साल
से रुकी
दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया
अब एक
बार फिर
शुरू होने
जा रही
है। परमार
ने बताया
कि उच्च
माध्यमिक शिक्षक
और माध्यमिक
शिक्षक पद
के अभ्यर्थियों
के दस्तावेजों
के सत्यापन
की प्रक्रिया
फिर शुरू
की जा
रही है।
स्कूल शिक्षा
विभाग उच्च
माध्यमिक शिक्षक
के पद
के लिए
1, 3, 5, 8, 9 और 10 अप्रैल 2021 तथा
माध्यमिक शिक्षक
पद के
लिए 15, 16, 17, 22, 23 एवं 24 अप्रैल
2021 को दस्तावेज
सत्यापन किया
जाएगा। लोक
शिक्षण संचनालय
द्वारा इस
संबंध में
निर्देश भी
जारी कर
दिए गए
हैं। उल्लेखनीय
है कि
उच्च माध्यमिक
शिक्षक एवं
माध्यमिक शिक्षक
पद पर
भर्ती के
लिए प्रावधिक
चयन सूची
जारी की
गई थी।
उक्त पदों
के अभ्यर्थियों
के दस्तावेज
सत्यापन की
कार्यवाही कोरोना महामारी के कारण
दिनांक 4 जुलाई
2020 को स्थगित
की गई
थी जिसे
अब पुनः
शुरू किया
जा रहा
है।
कांग्रेस के यूथ
विंग कार्यक्रम
में राहुल
गांधी ने
साधा ज्योतिरादित्य
सिंधिया पर
निशाना। बोले,
कांग्रेस में
रहते तो
बन सकते
थे सीएम,
लेकिन बीजेपी
में बन
गए हैं
बैकबेंचर। वहां कभी नहीं बन
पाएंगे मुख्यमंत्री।
लौट कर
वापस आना
ही पड़ेगा।
ब्रह्मपुत्र नदी पर
बांध बनाने
की योजना
बना रहा
है चीन।
भारत के
साथ फिर
बढ़ सकती
है तकरार।
नदी के
बहाव में
पड़ सकता
है खलल।
पुरानी कार को
स्क्रैप में
देने वालों
को नई
गाड़ी खरीदने
पर मिलेगा
5 फीसदी डिस्काउंट।
केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी
ने किया
ऐलान।
श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज
तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार बल्लेबाजी
करते हुए
श्रीलंका लेजेंड्स
को दक्षिण
अफ्रीका लेजेंड्स
के खिलाफ
जीत दिलाई।
जेईई मेन 2021 के
परीक्षा (JEEMains2021 Result) परिणाम जारी
हो गए
हैं इन्हें
8 मार्च को
आधिकारिक साइट
पर जारी
किया गया
है। जेईई
मेन की
परीक्षा 23, 24, 25 और 26 फरवरी
को आयोजित
की गई
थी।
महिला दिवस के
मौके पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला
उद्यमियों से उत्पादों की खरीद
की। यह
महिला उद्यमियों
और आत्मनिर्भर
भारत को
एक प्रोत्साहन
देने का
प्रयास है।
स्विट्ज़रलैंड में सार्वजनिक
जगहों पर
पूरा चेहरा
ढंकने के
खिलाफ वोटिंग
हुई है,
जिसमें बैन
के समर्थन
में बहुत
कम अंतर
से ज्यादा
वोट पड़े
हैं। इस
बैन का
विरोध करने
वालों ने
इसे 'इस्लामोफोबिक
कानून' बताया
है। बैन
को समर्थकों
ने कट्टरपंथी
इस्लाम के
खिलाफ बड़ा
कदम बताया
है। वहीं,
इसका विरोध
करने वालों
ने इसे
नस्लभेदी और
सेक्सिस्ट बताया है। वोटिंग के
आधिकारिक नतीजों
ने दिखाया
है कि
51.21 फीसदी वोटरों और संघीय स्विट्ज़रलैंड
के अधिकतर
कैंटन राज्यों
ने बैन
के प्रस्ताव
का समर्थन
किया है।
लगभग 1,426,992 वोटर बैन के समर्थन
में थे
वहीं, 1,359,621 यानी 50.8 फीसदी इसके खिलाफ
थे। कथित
एंटी-बुर्का
बैन पर
स्विट्ज़रलैंड में वोटिंग तब हो
रही है,
जब कई
यूरोपीय देशों
और मुस्लिम
बहुलता वाले
देशों में
बुर्का बैन
हो चुका
है, हालांकि,
स्विट्ज़रलैंड में बुर्का बहुत आम
बात नहीं
है, फिर
भी यहां
यह वोटिंग
हुई है।
हालांकि, 'पूरा चेहरा
ढंकने के
खिलाफ बैन
पर समर्थन'
मांगने वाले
इस प्रस्ताव
में बुर्का
और नकाब
का खासतौर
पर जिक्र
नहीं किया
है, लेकिन
फिर भी
जिस तरह
इसकी कैंपेनिंग
की गई
है, उससे
इस बात
पर शक
की कोई
गुंजाइश नहीं
रह गई
है कि
यह डिबेट
किस बात
पर थी।
कई स्विस
शहरों में
ऐसे पोस्टर
दिखाई दिए,
जिसमें 'कट्टरपंथी
इस्लाम को
रोको' और
'उग्रवाद को
रोको' जैसे
नारों और
बुर्का पहने
एक महिला
का कार्टून
बना था।
वहीं विरोधियों
ने 'बेतुका,
बेकार और
इस्लामोफोबिक 'एंटी-बुर्का कानून' को
हमारी ना
है', जैसे
नारों के
साथ इसका
विरोध किया।
इस बैन
का मतलब
है कि
अब कोई
भी सार्वजनिक
जगहों पर
अपना पूरा
चेहरा नहीं
ढंक पाएगा,
चाहे वो
कोई दुकान
हो या
कोई खुली
जगह। हालांकि,
कुछ अपवाद
रखे गए
हैं, जिसके
तहत लोग
धार्मिक स्थलों,
स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज
से अपना
चेहरा ढंका
रख सकते
हैं। यह
वोटिंग ऐसे
वक्त पर
हो रही
है, जब
कोरोनावायरस के चलते दुकानों और
सार्वजनिक परिवहनों में फेस मास्क
को अनिवार्य
बनाया गया
है।
दिल्ली के बहुचर्चित
बाटला हाउस
एनकाउंटर केस
में साकेत
कोर्ट ने
सोमवार को
फैसला सुनाया
कोर्ट ने
आरोपी आरिज
खान को
दोषी पाया
है, दिल्ली
पुलिस का
ये एनकाउंटर
बेहद सु्र्खियों
में रहा
था।
कारोबारी मुकेश अंबानी
के घर
के पास
खड़ी कार
में विस्फोटकों
की बरामदगी
के मामले
की जांच
अब एटीएस
नहीं बल्कि
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए
करेगी। एनआईए
जल्द ही
इस मामले
में फिर
से केस
दर्ज करने
की प्रक्रिया
में है।
फ्रांस के अरबपति
उद्योगपति और राफेल लड़ाकू विमान
बनाने वाली
डसॉल्ट कंपनी
के मालिक
ओलिवियर डसॉल्ट
की रविवार
को हेलिकॉप्टर
दुर्घटना में
मौत हो
गई।
कश्मीर में सोमवार
को घोषित
12वीं कक्षा
के बोर्ड
परिणामों में
लड़कियों ने
शीर्ष स्थान
हासिल कर
लड़कों को
पछाड़ दिया
है। परीक्षा
में 80 प्रतिशत
विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
महिलाओं के मामले
में लापरवाही
और शोषण
के मामले
को लेकर
खाकी पहले
भी बदनाम
हुई है
लेकिन राजस्थान
के अलवर
में जो
हुआ वो
शर्मसार करने
वाला है।
रक्षक बना
भक्षक, शिकायत
लेकर आई
महिला से
3 दिन तक
पुलिस स्टेशन
में रेप
करता रहा
सब इंस्पेक्टर
14 साल के बच्चे
के साथ
जबरन शारीरिक
संबंध बनाते
हुए पकड़ी
गई एक
महिला अब
सलाखों के
पीछे हैं।
महिला अब
14 साल के
लड़के से
गर्भवती बताई
जाती है।
पूर्व राज्यपाल अंशुमान
सिंह का
सोमवार को
लखनऊ के
संजय गांधी
पोस्ट ग्रेजुएट
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में
निधन हो
गया है.
वह 86 साल
के थे.
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय
महिला दिवस
पर मिशन
शक्ति अभियान
में विभिन्न
योजनाओं के
शुभारंभ और
शिलान्यास और विभिन्न क्षेत्रों में
अग्रणी महिलाओं
के सम्मान
कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
अंतरराष्ट्रीय महिला
दिवस के
मौके पर
मुरादाबाद में ज़िला प्रशासन ने
सिर्फ महिलाओं
के लिए
विशेष कोविड
वैक्सीन कार्यक्रम
का आयोजन
किया है.
अतिरिक्त CMO डॉ. प्रेमी ने कहा
कि हमने
यहां महिलाओं
के लिए
विशेष 3 टीकाकरण
स्थल रखे
हैं. आज
हमारे पूरे
स्टाफ में
भी महिलाएं
ही है.
उत्तराखंड के कई
विधायकों की
नाराजगी के
कारण मुख्यमंत्री
त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी
पर खतरा
बरकरार है.
इस बीच
देहरादून से
वापसी के
बाद छत्तीसगढ़
के पूर्व
मुख्यमंत्री रमन सिंह और राष्ट्रीय
महासचिव दुष्यंत
गौतम ने
बतौर ऑब्जर्वर
अपनी रिपोर्ट
भाजपा आलाकमान
को सौंप
दी है.
फिलहाल रावत
को दिल्ली
बुलाया गया
है.
उत्तर प्रदेश के
पुलिस महानिदेशक
(डीजीपी) हितेश
चन्द्र अवस्थी
ने राज्य
के सभी
पुलिस विभागीय
प्रमुखों को
पत्र भेजकर
पिछले एक
साल में
कोविड-19 के
कारण जान
गंवाने वाले
पुलिस कर्मियों
का ब्योरा
मांगा है.
साथ ही
उन्होंने कोविड
के कारण
मरने वाले
पुलिस कर्मियों
की सही
संख्या की
जानकारी नहीं
मिलने पर
नाराजगी भी
जताई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी
आलाकमान ने
दिल्ली तलब
किया है.
उत्तराखंड के 20 से ज्यादा विधायक
भी दिल्ली
पहुंचे हैं.
इसके बाद
उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी
हलचल है.
गाजियाबाद में पुलिस
ने 5 अंतरराज्यीय
गांजा तस्करों
को गिरफ्तार
किया है.
आरोपियों के
पास से
भारी मात्रा
में गांजा
बरामद किया
गया है.
मथुरा में आजाद
समाज पार्टी
की महिला
मोर्चा की
जिला अध्यक्ष
कुमारी देविका
सिंह के
खिलाफ मुकदमा
दर्ज किया
गया है.
देविका सिंह
पर मासूम
बच्ची की
दुष्कर्म के
बाद मौत
मामले में
ट्विटर पर
भ्रामक पोस्ट
करने का
आरोप है.
सोमवार को असि घाट पर गंगा आरती
के पूर्व शुभ मुहूर्त में एक साथ हजार महिलाओं के स्वर जाह्नवी तट पर गूंजी तो आस्था
के स्वर से भगवान शिव की नगरी काशी गुंजायमान हो उठी.
प्रयागराज में 30 साल के व्यक्ति
ने कर्ज के चलते पहले खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और फिर अपने ही परिवार से
फिरौती के 30 लाख रुपये मांगे.
उत्तराखंड में 3 दिनों
से जारी
सियासी बवाल
अब थमता
नजर आ
रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत की भाजपा
के केंद्रीय
नेतृत्व से
मुलाकात के
बाद राज्य
में सियासी
परिवर्तन की
संभावनाओं पर लगाम लग गई
है। राज्य
में फिलहाल
न तो
कोई नेतृत्व
परिवर्तन होगा
और न
ही मंगलवार
को विधायक
दल की
बैठक ही
बुलाई जाएगी।
इस बची
2 केंद्रीय नेताओं, भाजपा उपाध्यक्ष रमन
सिंह और
पार्टी महासचिव
दुष्यंत सिंह
गौतम ने
राज्य के
दौरे से
वापस आने
के बाद
पार्टी अध्यक्ष
जेपी नड्डा
को अपनी
रिपोर्ट सौंप
दी है,
जहां वे
राज्य के
भाजपा कोर
समूह के
सदस्यों से
बात करने
गए थे।हालांकि,
भाजपा के
वरिष्ठ नेताओं
ने राज्य
में नेतृत्व
परिवर्तन की
संभावना को
अधिक तवज्जो
नहीं दी
है, लेकिन
यह स्वीकार
किया कि
उत्तराखंड में पार्टी के नेताओं
के एक
वर्ग की
मुख्यमंत्री के साथ कुछ समस्याएं
रही होंगी।
इस बीच
प्रदेश भाजपा
ने भी
साफ कर
दिया कि
मंगलवार को
उत्तराखंड में विधायक दल की
किसी भी
बैठक के
बारे में
कोई औपचारिक
घोषणा नहीं
की गई
है। प्रदेश
भाजपा के
मुख्य प्रवक्ता
मुन्ना सिंह
चौहान ने
समाचार एजेंसी
भाषा को
बताया कि
जहां तक
मेरी जानकारी
है उसके
हिसाब से
मंगलवार को
पार्टी विधायक
दल की
किसी भी
बैठक की
अब तक
औपचारिक घोषणा
नहीं की
गई है।
जब उनसे
यह सवाल
किया गया
कि जैसा
कि राजनीतिक
मोर्चे पर
अचानक बदलते
घटनाक्रम से
संकेत मिल
रहे हैं,
उसके हिसाब
से उत्तराखंड
में कोई
बड़ा बदलाव
तो नहीं
होने जा
रहा है,
तो उन्होंने
कहा, 'देखते
हैं।'
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू
कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड के ऊपरी
इलाकों में बारिश और हिमपात हुआ। पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी हरियाणा, उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के
साथ बौछारें दर्ज की गईं। विदर्भ के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच
गया।
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी
हिमालयी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती
हैं। पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम
वर्षा के आसार हैं। दक्षिणी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर जबकि दक्षिणी केरल में एक-दो
स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। देश के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी
भागों में दिन व रात के तापमान सामान्य से ऊपर बने रहेंगे।
Batla House encounter:Court
convicts Indian Mujahideen man for killing Inspector M C Sharma
Drug peddler linked to SSR
probe arrested in Goa
Entry, exit gates of stations
on Tikri Kalan-Brig Hoshiar Singh section of Green Line closed: DMRC
Maha cops capable of
solving Hiran's death, car recovery case: Govt
86.25% new COVID cases in 6
states: Govt
PM Modi greets women on
International Women's Day
DJB supplying piped water
to 93% households in city: Delhi Govt
Delhi Govt to provide
scrapping incentives under Delhi EV Policy: Gadkari
Budget Session may conclude
before first phase of assembly polls: Sources
ED arrests NCP politician,
his 3 aides in Pune co-op bank fraud case
There is now awareness
about crime against women: Yogi
TMC seeks adjournment of
Parliament session, cites elections in five states
Mild tremor in Kutch
district of Gujarat
Web series on Delhi cop
Seema Dhaka who rescued 76 missing kids
NIA takes over case of
vehicle laden with explosives found near Mukesh Ambani's home
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें