यूपी परिषदीय स्कूल निजी स्कूलों पर बीस - योगी सरकार
कोरोना के बढ़ते
मामलों पर
केंद्र ने
जताई चिंता।
केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रालय ने
राज्यों को
सचेत करते
हुए कहा-
देश में
कोविड की
स्थिति बद
से बदतर
हो रही।
एंटीलिया केस में
एनआईए ने
नवी मुंबई
से सचिन
वाझे की
एक और
कार बरामद
की। जांच
एजेंसी को
शक, इस
गाड़ी में
ही की
गई मनसुख
हिरेन की
हत्या। इस
बीच मुंबई
की एक
अदालत ने
हिरेन हत्याकांड
में विनायक
शिंदे और
नरेश को
सात अप्रैल
तक एनआईए
की हिरासत
में भेजा।
पूर्व पुलिस
कमिश्नर परमबीर
सिंह की
याचिका पर
बॉम्बे हाई
कोर्ट में
सुनवाई ।
चालू वित्तीय वर्ष
आज खत्म
हो रहा
है। 1 अप्रैल
से नया
वित्त वर्ष
शुरू होगा।
कई जरूरी
काम आज
(31 मार्च) ही निपटा लें। नहीं
तो आर्थिक
नुकसान उठाना
पड़ सकता
है।
बंगाल में दूसरे
चरण की
वोटिंग के
लिए चुनाव
प्रचार थमा।
नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर होगी
वोटिंग। दूसरी
ओर मोयना
से बीजेपी
प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक
डिंडा पर
हमला, गाड़ी
में तोड़फोड़।
डिंडा ने
टीएमसी समर्थकों
पर लगाया
आरोप। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कहा कि मैं मंदिर गई तो पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा, मैंने कहा मां, माटी, मानुष। वास्तव
में मैं शांडिल्य हूं। नंदीग्राम में मतदाताओं को लुभाने के लिए टीएमसी और बीजेपी ने
ताकत झोंक दी है। एक तरफ ममता बनर्जी खुद व्हील चेयर पर लोगों से मिल रही हैं तो दूसरी
तरफ शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में खुद अमित शाह उतरे हैं। नंदीग्राम में तैनात की
जाएंगी केंद्रीय बलों की 22 और कंपनियां
आईपीएल 2021 के लिए
बीसीसीआई ने
जारी किए
नए नियम।
मैदानी अंपायर
थर्ड अंपायर
की मदद
लेते समय
नहीं देंगे
सॉफ्ट सिग्नल।
थर्ड अंपायर
शॉर्ट रन
पर मैदान
पर खड़े
अंपायरों के
फैसले बदल
भी सकता
है। टीमों
को 90 मिनट
के भीतर
ख़त्म करनी
होगी पारी।
सरकारी खातों के
सलाना लेन-देन को
पूरा करने
के लिए
31 मार्च को
स्पेशल क्लियरिंग
ऑपरेशन करेंगे
बैंक। RBI ने सुचारू क्लियरिंग ऑपरेशन
के लिए
बैंकों को
जारी किया
निर्देश।
कर्नाटक में अगले
15 दिन तक
नहीं होगा
कोई भी
धरना-प्रदर्शन।
कोरोना के
बढ़ते मामलों
को देखते
हुए सीएम
येदियुरप्पा ने लिया फैसला। लॉकडाउन
की संभावना
से इनकार,
नियमों का
पालन करने
की अपील
की।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इमरान खान
ने पीएम
नरेंद्र मोदी
के उस
पत्र के
जवाब में
लेटर लिखा
है, जो
भारत के
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान डे पर
लिखा था।
इस पत्र
में इमरान
खान ने
एक बार
फिर कश्मीर
का जिक्र
किया है।
सरकार ने 4 राज्यों
एवं एक
केंद्र शासित
प्रदेशों में
विधानसभा चुनावों
के बीच
मंगलवार को
चुनावी बॉन्ड
की 16वीं
किस्त जारी
करने को
मंजूरी दे
दी।
प्रदेश के 1000 से
अधिक प्राथमिक
विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को
मात दे
रहे हैं।
योगी सरकार
की प्राथमिक
स्कूल
की शक्ल बदलने
की मुहिम
अब जमीन
पर नजर
आना शुरू
हो गई
है। ऑपरेशन
कायाकल्प
के जरिए
योगी सरकार
ने जहां
प्रदेश के
1.39 लाख परिषदीय
विद्यालयों में छात्रों के लिए
मूलभूत सुविधाओं
को बढ़ाया
तो वहीं
सैकड़ों स्कूलों को
निजी स्कूलों से
बेहतर बनाने
का काम
भी किया
गया। निजी
स्कूलों
की तरह
यहां पर
बच्चों
की बेहतर
पढ़ाई के
लिए हर
तरह की
सुविधाएं मौजूद
हैं। स्मार्ट क्लास रूम,
खेलने के
लिए मैदान,
लाइब्रेरी व बेहतर कक्षाओं के
साथ हर
तरह की
सुविधा छात्रों
की दी
जा रही
है। अधिकारियों
की मानें
तो परिषदीय
विद्यालयों को बेहतर बनाने का
काम जारी
रहेगा।
योगी सरकार के परिषदीय स्कूल निजी
स्कूलों
पर बीस
साबित हो
रहे हैं।
लखनऊ का
नहरी स्थित
प्राथमिक विद्यालय
हो या
फिर सीतापुर
का प्राथमिक
विद्यालय हिलालपुर,
बाराबंकी का
प्राथमिक विद्यालय
हीरपुर, हरदोई
का प्राथमिक
विद्यालय महोनी
जैसे सैकड़ों
स्कूल
जिले के
निजी स्कूलों को
मात दे
रहे हैं।
सरकार की
पहल के
बाद यहां
पर छात्रों
की संख्या में
भी तेजी
से इजाफा
हो रहा
है। अभिभावक
महंगे निजी
स्कूल
चुनने के
बजाए परिषदीय
विद्यालयों में अपने बच्चों
के दाखिले
करा रहे
हैं।
बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय हीरपुर
की शिक्षिका
बताती हैं
कि उनके
स्कूल
की गिनती
ब्लाक
के सबसे
बेहतर स्कूलों में
होती है।
इसके लिए
उनको सरकार
की ओर
से सम्मान भी
मिल चुका
है। यहां
पर बच्चों के
लिए स्मार्ट क्लास, खूबसूरत
कक्षाएं, लाइब्रेरी
मौजूद है।
सबसे खास
बात ये
है कि
स्कूल
के बच्चें अब
अंग्रेजी में
बात करते
हैं। प्राथमिक
विद्यालय को
अंग्रेजी माध्यम से
संचालित किया
जा रहा
है। योगी
सरकार ने
आपरेशन कायाकल्प के जरिए प्रदेश
के 1.39 लाख
परिषदीय विद्यालयों
का कायाकल्प किया
गया है।
चार सालों
में सिर्फ
कायाकल्प
के साथ
बेसिक शिक्षा
विभाग ने
निजी स्कूलों की
तरह अपने
कुछ स्कूलों को
डेवलप करने
का प्रयास
भी शुरू
किया। इन
प्रयासों ने
प्रदेश के
प्राथमिक विद्यालयों
व यहां
के शैक्षिक
माहौल को
बदल कर
रख दिया
है। श्रमिकों
व गरीबों
के बच्चें भी
अब अंग्रेजी
मीडियम स्कूलों की
तरह परिषदीय
विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे
हैं। जानकारों
की मानें
तो औसतन
हर जिले
में 12 से
15 स्कूलों
को निजी
स्कूलों
की तरह
डेवलप किया
गया है।
कई जिलों
में तो
20 से 25 स्कूल निजी
स्कूलों
की तरह
डेवलप हो
चुके हैं।
इसमें हरदोई
में करीब
10 विद्यालय, सीतापुर में 7, बाराबंकी में
6 तो लखनऊ
में दस
से बारह
स्कूल
निजी स्कूलों को
टक्कर
दे रहे
हैं।
बॉलीवुड ड्रग्स
केस में
ड्रग पेडलर
शादाब बटाटा
की गिरफ्तारी
के बाद
अभिनेता एजाज
खान का
नाम सामने
आया था।
आज एजाज
खान राजस्थान
से मुंबई
लौटे और
एनसीबी ने
उन्हें हिरासत
में ले
लिया है...
सरकार ने बताया
है कि
जो लोग
वेबसाइट पर
जाकर वैक्सीन
के लिए
रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहते हैं
वो दोपहर
में 3 बजे
के बाद
टीकाकरण केंद्र
पर जा
सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने तमिलनाडु
में डीएमके
और कांग्रेस
पर निशाना
साधते हुए
तारीख 25 मार्च
1989 का जिक्र
किया। इस
तारीख का
राज्य की
राजनीति में
काफी महत्व
है। केरल
विधानसभा चुनाव
प्रचार में
पीएम मोदी
ने कहा
कि जिस
तरह से
चांदी के
कुछ टुकड़ों
के लिए
जुडेस ने
ईसा मसीह
को धोखा
दे दिया।
ठीक वैसे
ही सोने
के चंद
टुकड़ों के
लिए एलडीएफ
ने केरल
को धोखा
दे दिया।
महाराष्ट्र के नासिक
में एक
नया नियम
शुरू किया
गया है।
यहां रहने
वालों को
अब हर
बार बाजार
जाने पर
प्रति व्यक्ति
पांच रुपये
चुकाने पड़ेंगे।
1 घंटे से
ज्यादा ठहरे
को 500 का
फाइन, कोरोना
से बचने
का अनूठा
तरीका.
तमिलनाडुः हटाए गए
तिरुचिरापल्ली के पुलिस कमिश्नर, ECI का
एक्शन
महाराष्ट्र के सीएम
उद्धव ठाकरे
की पत्नी
रश्मि ठाकरे
अस्पताल में
भर्ती, हैं
कोरोना संक्रमित
यूपी में कक्षा
1 से 8वीं
तक के
स्कूल 4 अप्रैल
तक बंद,
CM योगी ने
दिया आदेश
महाराष्ट्रः अनिल देशमुख
पर लगे
आरोप की
जांच करेंगे
HC के रिटायर्ड
जज, सरकार
ने बनाई
कमेटी
महाराष्ट्र में कोरोना
के 27918 नए
केस, पिछले
24 घंटे में
139 मौतें
चोट के कारण
श्रेयस अय्यर
बाहर, ऋषभ
पंत को
दिल्ली कैपिटल्स
की कमान
गुजरात में कोरोना
के 2220 नए
केस, पिछले
24 घंटे में
10 की मौत,
ठीक हुए
1988 संक्रमित
महाराष्ट्रः शरद पवार
को पेट
में दर्द
की शिकायत
के बाद
ब्रीच कैंडी
अस्पताल में
कराया गया
भर्ती. NCP
चीफ शरद पवार की रात में हुई एंडोस्कोपी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
की AIIMS में
सफल बाइपास
सर्जरी, रक्षा
मंत्री ने
ट्वीट कर
दी जानकारी
देश में 1 अप्रैल
से 45 पार
वालों का
वैक्सीनेशन, नजदीकी सेंटर पर होगा
ऑन साइट
रजिस्ट्रेशन
महाराष्ट्र कांग्रेस के
प्रवक्ता सचिन
सावंत को
हुआ कोरोना,
ट्वीट कर
दी जानकारी
कृषि बिलों पर
विशेषज्ञ समिति
ने सुप्रीम
कोर्ट को
सौंपी रिपोर्ट,
जल्द सार्वजनिक
की जाएगी
जानकारी
मेघालय में भूकंप!
महसूस किए
गए 2.8 तीव्रता
के झटके
आईबी की रिपोर्ट
के बाद
93 VIP को गृह मंत्रालय ने दी
सुरक्षा
यूपी के पूर्व
ऊर्जा मंत्री
रामवीर उपाध्याय
को मिली
जान से
मारने की
धमकी
बाइडेन प्रशासन ने
शिनजियांग में चीनी कार्रवाई को
घोषित किया
'नरसंहार'
असम दौरे पर
आज केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह, ताबड़तोड़ करेंगे
तीन रैलियां
मुख्तार अंसारी पर
पोटा लगाने
वाले पूर्व
डिप्टी एसपी
शैलेंद्र सिंह
पर दर्ज
मुकदमा लिया
गया वापस
गुजरात: अहमदाबाद, राजकोट,
वडोदरा और
सूरत में
15 अप्रैल तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू
पाकिस्तान के राष्ट्रपति
और रक्षामंत्री
कोरोना पॉजिटिव,
शीर्ष नेताओं
पर बढ़ा
खतरा
एमपी में कक्षा
1 से 8वीं
तक के
स्कूल 15 अप्रैल
तक बंद,
जारी हुआ
आदेश.
कोरोनावायरस महामारी पर
लगाम लगाने
के लिए
टीकाकरण की
शुरुआत के
बावजूद भारत
के सकल
घरेलू उत्पाद
2021 में 2019 के स्तर से नीचे
रहने के
आसार हैं।
यह बात
एशिया और
प्रशांत क्षेत्र
के लिए
संयुक्त राष्ट्र
आर्थिक और
सामाजिक आयोग
(यूएनईएससीएपी) की मंगलवार को जारी
1-1 रिपोर्ट में कही गई है।'एशिया और
प्रशांत क्षेत्र
के लिए
आर्थिक और
सामाजिक सर्वे,
2021 : कोविड-19 बाद मजबूत अर्थव्यवस्था की
ओर' शीर्षक
से जारी
रिपोर्ट में
कहा गया
है कि
भारत की
आर्थिक वृद्धि
दर 2021-22 में 7 प्रतिशत रहने का
अनुमान है
जबकि चालू
वित्त वर्ष
(2020-21) में महामारी और सामान्य कारोबारी
गतिविधियों पर उसके प्रभाव के
कारण इसमें
7.7 प्रतिशत से अधिक गिरावट होने
का अनुमान
है।रिपार्ट में कहा गया है
कि भारत
में महामारी
का प्रकाप
शुरू होने
से पहले
जीडीपी (सकल
घरेलू उत्पाद)
और निवेश
धीमा पड़
चुका था।
कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के
लिए भारत
में जो
लॉकडाउन लगाया
गया, वह
दुनिया में
लगाए गए
सबसे कड़े
लॉकडाउन में
से एक
था। उसके
कारण 2020 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में
आर्थिक बाधाएं
अपने चरम
पर थीं।संयुक्त
राष्ट्र की
रिपोर्ट के
अनुसार बाद
में लॉकडाउन
नीतियों में
बदलाव और
संक्रमण दर
में कमी
से तीसरी
तिमाही से
आर्थिक पुनरुद्धार
को गति
मिली। हालांकि
सालाना आधार
पर शून्य
के करीब
वृद्धि दर
के अनुमान
के साथ
चौथी तिमाही
में पुनरुद्धार
की गति
हल्की पड़ी।
रिपोर्ट के
अनुसार कोविड-19
मामलों में
अच्छी-खासी
कमी तथा
टीकाकरण शुरू
होने के
बावजूद 2021 में भारत का आर्थिक
उत्पादन (जीडीपी)
2019 के स्तर
से नीचे
रहने का
अनुमान है।
इसमें कहा
गया है
कि देय
के सामने
कर्ज की
लागत नीचे
रखने के
साथ गैर-निष्पादित कर्ज
यानी फंसे
कर्ज की
समस्या को
काबू में
रखना भी
चुनौती होगी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के
दूसरे अग्रिम
अनुमान के
अनुसार 2020-21 में भारत की वृद्धि
दर में
8 प्रतिशत की गिरावट आएगी। यह
महामारी के
प्रभाव को
बताता है।
रिपोर्ट में
यह भी
कहा गया
है कि
चीन ने
कोविड-19 से
निपटने के
लिए तुरंत
और प्रभावी
कदम उठाए।
इससे वह
दुनिया में
एकमात्र बड़ी
अर्थव्यवस्था वाला देश है, जो
2020 में सकारात्मक
वृद्धि दर
हासिल करने
में सक्षम
हो पाया।
औद्योगिक उत्पादन,
बुनियादी ढांचा
और आवास
निवेश में
मजबूत पुनरुद्धार
तथा निजी
खपत में
कुछ सुधार
से चौथी
तिमाही में
उसकी वृद्धि
दर 6.5 प्रतिशत
रही, जो
महामारी पूर्व
वृद्धि के
स्तर से
अधिक है।
रिपोर्ट में
अनुमान जताया
गया है
कि विकासशील
एशिया-प्रशांत
क्षेत्र की
अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर औसतन
2021 में 5.9 प्रतिशत जबकि 2022 में 5 प्रतिशत
रहेगी, वहीं
2020 में 1 प्रतिशत की गिरावट का
अनुमान है।
इसमें कहा
गया है
कि 2021 में
मजबूत पुनरुद्धार
की उम्मीद
के बावजूद
आर्थिक स्थिति
में सुधार
की दर
उतार-चढ़ावभरी
रहने की
संभावना है।
इसमें महामारी
के बाद
पुनरुद्धार में गरीब देश और
वंचित तबके
के लोग
सबसे ज्यादा
ज्यादा प्रभावित
हो सकते
हैं।रिपोर्ट में मजबूत और समावेशी
पुनरुद्धार के लिए विभिन्न देशों
में कोविड-19
टीकाकरण में
अधिक समन्वय
तथा क्षेत्रीय
सहयोग की
जरूरत पर
बल दिया
गया है।
इसमें सिफारिश
की गई
है कि
अर्थव्यस्थाओं को राजकोषीय और मौद्रिक
समर्थन जारी
रखा जाना
चाहिए, क्योंकि
समय से
पहले इन
कदमों को
वापस लेने
से दीर्घकालीन
समस्याएं बढ़
सकती हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
तेज़ बारिश
और बर्फबारी
हुई। उत्तराखंड
में भी
हल्की वर्षा
दर्ज की
गई। उत्तर
पूर्वी भारत,
सिक्किम, अंडमान
व निकोबार
द्वीपसमूह और केरल के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
देखने को
मिली। तटीय
कर्नाटक में
भी हल्की
से मध्यम
बारिश हुई.
दिल्ली एनसीआर
और पश्चिमी
राजस्थान में
कुछ स्थानों
पर हीट
वेव यानि
लू की
स्थितियाँ पैदा हो गईं। पूर्वी
राजस्थान में
भी एक-दो जगहों
पर लू
की आशंका
है।
अगले 24 घंटों के
दौरान पश्चिमी
हिमालयी राज्यों
पर मौसम
की सक्रियता
अपेक्षित है।
आज रात
तक तक
पहाड़ी क्षेत्रों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
हल्की बर्फबारी
जारी रहने
की संभावना
है।पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में
इस समय
बारिश हो
रही है।
पूर्वोत्तर राज्यों में पहली अप्रैल
तक हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ भारी
से अति
भारी बारिश
के आसार
हैं। कुछ
हिस्सों में
निचले इलाकों
में भूस्खलन
और बाढ़
की भी
आशंका है।अंडमान
व निकोबार
द्वीपसमूह पर भी अगले 3-4 दिनों
तक मध्यम
से भारी
वर्षा की
आशंका है।अंडमान
व निकोबार
द्वीपसमूह तथा इससे सटी दक्षिण-पूर्वी बंगाल
की खाड़ी
में समुद्र
की बढ़ी
हलचल के
कारण यहाँ
से मछुआरों
को दूर
रहने की
सलाह दी
गई है।
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
होने की
संभावना है।
राजस्थान के
पश्चिमी भागों
में हीट
वेव (गर्म
लू) की
स्थिति जारी
रहने की
आशंका है।
पूर्वी राजस्थान,
मध्य प्रदेश,
विदर्भ और
ओडिशा में
भी एक-दो स्थानों
पर लू
जैसी स्थितियाँ
बन सकती
हैं। उत्तर-पश्चिमी दिशा
से तेज़
हवाएँ चल
रही हैं।
30 से 40 किलोमीटर
प्रति घंटे
की गति
से यह
हवाएँ अगले
3-4 दिनों तक जारी रहेंगी।
India records 56,211 fresh COVID-19 cases
Covid 2nd wave: Situation going from bad to worse, says
V.K.Paul
NIA seizes another posh car owned by Sachin Vaze
Fire breaks out on sixth floor of ISBT Kashmere Gate, none
injured
More hospital beds being reserved for COVID patients in
Delhi: CM Kejriwal
Mansukh Hiran death: Maha ATS hands over businessman to NIA
Petrol price cut by 22 paise, diesel by 23 paise
Health Minister Vardhan takes second dose of COVID-19
vaccine
Harmanpreet Kaur tests positive for COVID-19
Over 18,500 people fined in Delhi in last 5 days for
COVID-19 norm violation
Goa Assembly's former Speaker Surendra Sirsat dies
PM Modi slams Cong-DMK for 'anti-women' mindset, dubs Raja
'outdated 2G missile'
NC chief Farooq Abdullah tests positive for COVID-19
6 states account for over 78 pc of India's fresh COVID-19
cases
NCP chief Sharad Pawar admitted to hospital
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें