त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर तस्वीर साफ
भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। पिछले साल 26 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के 44,489 मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए। मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 115 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 197 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,59,755 पर पहुंच गई। देश में कोरोनावायरस के 3,09,087 एक्टिव मरीज है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है। रिकवरी रेट गिरकर 95.96 प्रतिशत रह गई। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,11,30,288 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 27,126 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में कोरोना से 92 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, शनिवार को 11,33,602 नमूनों की जांच की गई और 20 मार्च तक 23,35,65,119 नमूनों की जांच की जा चुकी है।दिल्ली में भी बढ़ते मामले टेंशन दे रहे हैं। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं- महाराष्ट्र में कोविड की रोकथाम के लिए बीएमसी का नया फरमान, भीड़-भाड़ वाली जगह पर बिना सहमति लिए किया जाएगा रैंडम एंटीजन टेस्ट। मना करने पर महामारी एक्ट के तहत दायर किया जा सकता है मुकदमा। तमिलनाडु में कोरोना मामलों के बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 मार्च से बंद होंगे स्कूल। सिर्फ नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं क्लास के लिए है यह आदेश। बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए बारहवीं क्लास में जारी रहेगी पढ़ाई। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव। गुरुवार को लगवाया था चीन की साइनोफार्म कंपनी का टीका। पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरान को भेजी जल्द ठीक होने की शुभकामना। उधर, ब्राजील में पिछले 5 दिनों में चार लाख लोगों को हुआ कोरोना संक्रमण। केंद्र सरकार के नए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (एकता-उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मुंबई के पूर्व
पुलिस कमिश्नर
की एक
चिट्टी ने
महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश
की सियासत
में भी
तूफान ला
दिया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा
चिट्ठी में
परमबीर सिंह
ने दावा
किया था
कि महाराष्ट्र
के गृह
मंत्री अनिल
देशमुख ने
पुलिस अधिकारियों
को बार
और होटल
से हर
महीने सौ
करोड़ रुपये
की उगाही
करने का
निर्देश दिया
था। राहुल
जी, क्या
आपके 'हम
दो हमारे
दो' का
मतलब परमबीर
सिंह और
अनिल देशमुख
से है:
BJP का ट्वीट.
है। इन सबके बीच शिवसेना प्रवक्ता
संजय राउत
ने एक
ऐसा ट्वीट
किया है
जिसपर सबका
ध्यान आकर्षित
हो रहा
है। 'हमको
तो बस
तलाश नए
रास्तों की
हैं...' संजय
राउत के
एक ट्वीट
के निकाले
जा रहे
हैं कई
मायने. इस आरोप के बाद महाविकास अघाड़ी की सरकार
बैकफुट पर है।
होली पर
यात्रियों की सुविधा के लिए
भारतीय रेलवे
ने कई
जोड़े स्पेशल
ट्रेनें शुरू
करने जा
रहा है
उत्तर रेलवे होली पर ने
18 जोड़ी स्पेशल
ट्रेनों का
ऐलान कर
दिया है।
रेलवे के
इस कदम
के बाद
माना जा
रहा है
कि इससे
त्यौहार के
मौके पर
घर जानें
की इच्छा
रखने वालों
को परेशानी
नहीं होगी
वहीं यात्रियों
कोरोना संक्रमण
से संबंधित
सभी प्रोटोकॉल
और गाइडलाइंस
का पालन
करना अनिवार्य
होगा।
भारतीय जनता पार्टी
के वरिष्ठ
नेता राम
माधव की
अपने मातृ
संगठन राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ में वापसी हो
गई है
उनकी वापसी
करीब 6 साल
बीजेपी संगठन
में रहने
के बाद
हुई है,
आरएसएस की
निर्णय लेने
वाली सर्वोच्च
इकाई अखिल
भारतीय प्रतिनिधि
सभा की
बैठक में
माधव को
संघ में
वापस लाने
की घोषणा
की गई।
राजधानी दिल्ली से
सटे नोएडा
में एक
यूपी पुलिस
ने एक
ऐसे सेक्स
रैकेट का
पर्दाफाश किया
है जो
एक होटल
से चलाया
जा रहा
था। पुलिस
ने होटल
पर छापेमारी
करते हुए
मौके पर
एक दर्जन
से अधिकर
लड़के- लड़कियों
को गिरफ्तार
किया है।
छापेमारी के
दौरान पुलिस
को यहां
से कई
आपत्तिजनक सामाग्री भी मिली है।
मामला ग्रेटर
नोएडा के
दनकौर थाना
क्षेत्र का
है।
नोएडा में 'लव
जिहाद' का
एक ऐसा
मामला सामने
आया है
जहां एक
युवक ने
अपनी पहचान
छिपाकर एक
युवती से
पहले दोस्ती
की फिर
अवैध संबंध
बनाए और
बाद में
धर्म परिवर्तन
का दवाब
डालने लगा।
फिलहाल पुलिस
ने युवती
की शिकायत
के बाद
आरोपी को
एससी-एसटी
एक्ट व
धर्म परिवर्तन
निषेध कानून
के तहत गिरफ्तार
कर जेल
भेज दिया
है। फहजान
ने सोनू
बनकर की
युवती से
दोस्ती और
बनाए अवैध
संबंध, धर्म
बदलने का
बनाया दवाब
तो खुली
पोल.
कानपुर से एक
बड़ी खबर
शनिवार को
सामने आई
यहां के
देहात क्षेत्र
रसूलाबाद में
पुलिस पार्टी
पर पधराव
किया गया
है जिसमें
चौकी इंचार्ज,
हेड कांस्टेबल
व एक
महिला घायल
हो गए
हैं। बताया
जा रहा
है कि
एक महिला
उत्पीड़न की
शिकायत पर
दबिश देने
पहुंचे पुलिस
टीम पर
करीब 10-12 से ज्यादा बदमाशों ने
हमला किया
है। उन्होंने
चौकी इंचार्ज
की पिस्टल
और सिपाही
की बंदूक
भी छीन
ली थी।
उद्योगपति मुकेश अंबानी
के आवास
एंटीलिया के
पास 25 फरवरी
को विस्फोटकों से
भरे स्कॉर्पियो की
बरामदगी और
इसके बाद
वाहन मालिक
मनसुख हिरेन
की संदिग्ध परिस्थितियों
में मौत
के मामले
में सनसनीखेज
आरोप सामने
आ रहे
हैं। मुंबई
पुलिस के
कमिश्नर रहे
परमबीर सिंह
ने महाराष्ट्र के
सीएम उद्धव
ठाकरे को
पत्र लिखकर
राज्य
के गृहमंत्री
अनिल
देशमुख पर
संगीन आरोप
लगाए हैं,
जिस पर
अब उन्होंने जवाब
दिया है।
आज 21 मार्च
2021 है। 21 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा
व 01 सूर्य
से सम्बद्ध
बहुत ही
शुभ है।
यह वैभव
व प्रसिद्धि
का कारक
है। यह
एकल अंक
03 के जैसा
कार्य करेगा।
03 का स्वामी
गुरु है।
21-03-2021 का भाग्यांक 02 रहेगा। अंक 02 का
स्वामी ग्रह
चन्द्रमा है।
मंगल, सूर्य
व गुरु
आपस में
परम मित्र
हैं।
गृह मंत्री अमित
शाह का
बंगाल दौरा
आज। जारी
करेंगे बीजेपी
का चुनावी
घोषणापत्र। इस दौरान टीएमसी के
बागी शुवेंदु
अधिकारी के
पिता शिशिर
अधिकारी और
भाई दिब्येंदु
अधिकारी भी
बीजेपी में
होंगे शामिल।
दोनों फिलहाल
टीएमसी से
हैं सांसद।
22 मार्च को जमीन
घोटाला मामले
में सपा
सांसद आजम
खां की
जमानत याचिका
पर होगी
सुनवाई। 23 मार्च को भारत और
इंग्लैंड के
बीच खेला
जाएगा पहला
एकदिवसीय मैच।
26 मार्च को
बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे
पीएम नरेंद्र
मोदी।
कई खबरों और
अफवाहों के
बाद अंत
में अधिकारिक
हो गया
कि स्थगित
हुए टोक्यो
ओलंपिक में
विदेशी दर्शकों
को आने
की अनुमति
नहीं दी
जाएगी जिनका
आयोजन 4 महीने
बाद किया
जाएगा।
फतेहपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
के आरक्षण
को लेकर
तस्वीर शनिवार
शाम साफ
हो गई।
डीएम अपूर्वा
दुबे ने
वर्ष 2015 के क्रम में अनंतिम
आरक्षण सूची
जारी कर
दी। 17 सीटों
में फेरबदल
से चुनावी
मैदान में
कूद चुके
कई दावेदारों
को पैर
पीछे खींचना
पड़ेगा। मैदाम
में कूदने
के लिए
उन्हें दूसरी
सीट तलाश
करना होगा
या फिर
सालों से
संजोए खाब
को तोड़ते
हुए चुनाव
से मुंह
मोड़ना होगा।
असोथर के
आरक्षण में
परिवर्तन से
निर्वतमान जिपंअ को भी दूसरी
सीट तलाशनी
होगी।
वर्ष 1995 के क्रम
जारी किए
गए जिपं
के आरक्षण
में असोथर
अनाक्षित श्रेणी
में थी।
यहां से
निर्वमान जिला
पंचायत अध्यक्ष
डा.निवेदिता
सिंह ने
चुनावी तैयारी
शुरू कर
दी थी।
लेकिन अब
वह जातीय
समीकरण को
लेकर चुनी
गई इस
सीट से
चुनाव नहीं
पाएंगी।
नवीन आरक्षण में यह सीट
ओबीसी के
खाते में
जाने से
उन्हें नई
सीट तलाशनी
होगी। वहीं
ऐझी वार्ड
पूर्व में
महिला के
लिए आरक्षित
लेकिन अब
अनारक्षित श्रेणी में आने से
इस सीट
की सियासी
गर्माहट तेज
होने की
उम्मीद है।
खेसहन वार्ड
के ओबीसी
से अनारक्षित
में जाने
से यहां
भी चुनाव
दिलचस्प होने
के आसार
नजर आ
रहे हैं।
शाह वार्ड
एससी महिला
से परिवर्तित
होकर अनारक्षित
हो गई
है। ऐसे
में इस
सीट पर
भी मारामारी
तेज होने
की उम्मीद
लगाई जा
रही है।
रज्जीपुर छिवलहा
की सीट
महिला से
ओबीसी के
खाते और
मोहम्मदपुर गौती के अनारक्षित से
ओबीसी में
जाने के
यहां के
चुनाव लड़ने
की तैयारी
कर रहे
दावेदावों को तगड़ा झटका लगा
है। मकनपुर,
सनगांव, सुजावलपुर,
मडरांव, विजयीपुर
वार्ड में
फेरबदल से
दावेदार खासे
मायूस है।
जिला पंचायत की
सीटों का
आरक्षण
क्रसं वार्ड
का नाम आरक्षण
2015 अरक्षण: 2021
1 अकबरपुर नसीरपुर पिछड़ी
जाति अनारक्षित
2 रामपुर थरियांव पिछड़ी
जाति अनुसूचित
जाति
3 संवत पिछड़ा
वर्ग अनुसूचित
जाति
4 सुजावलपुर पिछड़ा
वर्ग
अनारक्षित
5 सिठौरा पिछड़ा
वर्ग अनुसूचित
जाति
6 ऐझी पिछड़ी
जाति अनाक्षित
7 जमरांवा पिछड़ी
जाति अनारक्षित
8 डेंडासाई पिछड़ी
जाति अनुसूचित
जाति महिला
9 अलादातपुर अनुसूचित
जाति पिछड़ा
वर्ग महिला
10 अमौली अनुसूचित
जाति पिछड़ा
वर्ग महिला
11 चांदपुर अनुसूचित
जाति पिछडा
वर्ग
12 डिघरुवा अनुसूचित
जाति पिछड़ा
वर्ग महिला
13 मडंराव अनुसूचित
जाति महिला
14 विजयीपुर अनुसूचित
जाति महिला
15 जाफराबाद अनुसूचित
जाति पिछड़ा
वर्ग
16 ललौली अनुसूचितजाति पिछड़ा
वर्ग
17 अयाह अनुसूचित
जाति महिला पिछड़ा
वर्ग
18 खेसहन अनुसूचित
जाति महिला अनारक्षित
19 खैरई अनुसूचित
जाति महिला महिला
20 सनगांव अनुसूचित
जाति महिला महिला
21 शाखा पिछड़ा
वर्ग महिला अनारक्षित
22 सिजौली पिछड़ा
वर्ग महिला महिला
23 बुदवन पिछड़ा
वर्ग महिला महिला
24 महना पिछड़ी जाति महिला
अनारक्षित
25 असवार तारापुर अनारक्षित अनुसूचित
जाति
26 कोराई अनारक्षित अनुसूचित
जाति
27 असोथर अनारक्षित पिछड़ा
वर्ग
28 गुनीर अनारक्षित अनसूचित
जाति
29 छेऊका हुसैनगंज अनारक्षित अनुसूचित
जाति
30 धाता अनारक्षित अनुसूचित
जाति महिला
31 बागबादशाही अनारक्षित महिला
32 रज्जीपुर छिवलहा अनारक्षित पिछड़ा
वर्ग
33 रायपुर भसरौल अनारक्षित अनुसूचित
जाति महिला
34 शाह अनारक्षित अनुसूचित
जाति महिला
35 सातो धरमपुर अनारक्षित अनुसूचित
जाति
36 हरदों अनारक्षित पिछड़ावर्ग
37 मौहार अनारक्षित महिला
38 मकनपुर अनारक्षित पिछड़ा
वर्ग महिला
39 अभयपुर महिला अनारक्षित
40 ऐरांया सादात महिला अनाक्षित
41 गढ़ा महिला अनारक्षित
42 टेनी महिला अनारक्षित
43 देवमई महिला अनारक्षित
44 बैगांव महिला अनारक्षित
45 मोहम्मदपुर गौती महिला पिछड़ा वर्ग
46 रमवा पंथुआ महिला अनारक्षित
ब्लाक प्रमुख के
आरक्षण में
मामूली फेर
बदल हुआ
है। विजयीपुर
व खजुहा
क्षेत्र पंचायत
पहले अनारक्षित
थी लेकिन
शनिवार शाम
जारी आरक्षण
में दोनों
सीटों महिलाओं
के लिए
सुरक्षित हो
गई। वहीं
देवमई व
धाता अनारक्षित
होने से
यहां के
क्षेत्र पंचायत
के दिग्गजों
की राह
थोड़ी आसान
होगी। पूर्व
में जारी
किए गए
आरक्षण में
ब्लाक प्रमुख
देवमई और
धाता महिला
के लिए
आरक्षित थे
लेकिन इन
दोनों सीटों
को अनारक्षित
कर दिया
गया। वहीं
अनारक्षित रहीं खजुहा व विजयीपुर
को महिलाओं
के लिए
सुरक्षित किया
गया है।
यहां से
प्रमुखी की
तैयारी कर
रहे दावेदारों
का कहना
है कि
आरक्षण से
बहुत अधिक
फर्क नहीं
पड़ेगा। पहले
वह दावेदारी
कर रहे
थे अब
घर की
महिलाओं को
मैदान में
उतारा जाएगा।
विकास खंड -
2015- 2021
1-अमौली - अनुसूचित
जाति महिला पिछड़ा
वर्ग महिला
2-असोथर - अनुसूचित
जाति पिछड़ा
वर्ग
3-ऐरायां - अनारक्षित अनारक्षित
4-खजुहा - अनारक्षित महिला
5-तेलियानी - अनारक्षित अनुसूचित
जाति महिला
6-देवमई - पिछड़ा
वर्ग अनारक्षित
7-धाता - अनुसूचित
जाति अनारक्षित
8-बहुआ - महिला अनुसूचित
जाति
9-भिटौरा - महिला अनारक्षित
10-मलवां - पिछड़ा
वर्ग महिला
11-विजयीपुर - पिछड़ा
वर्ग महिला महिला
12-हथगाम - महिला पिछड़ा
वर्ग
13-हसवां - अनारक्षित अनुसूचित
जाति
यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार को वर्ष 2015 के आधार पर आरक्षण लागू करने का आदेश दिया था लेकिन इसके खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता दलीप कुमार ने हाईकोर्ट के फैसले पर विचार करने की मांग की है।
इस बीच, पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के क्रम में नये सिरे से तय पदों के आरक्षण व आरक्षित सीटों के आवंटन की पहली सूची शनिवार को प्रकाशित होना शुरू हो गई। 22 मार्च तक चलने वाले सूची प्रकाशन के इस सिलसिले से ग्रामीण इलाकों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। 11 फरवरी को पंचायती राज विभाग की ओर से जारी शासनादेश में सीटों का जो आरक्षण तय हुआ था व तीन मार्च को जो पहली सूची जारी हुई थी उससे दावेदारों के समीकरण बदल गये थे। मगर 15 मार्च को 1995 के बजाय 2015 को आधार वर्ष मानने के हाईकोर्ट के आदेश पर यूपी सरकार ने 17 मार्च को नया शासनादेश जारी किया। उसी शासनादेश के अनुपालन में शनिवार को जारी सूची ने भी पंचायतों के आरक्षण में फिर बदलाव कर दिया। गांव की सियासी सूरत बदली अब तक की व्यवस्था के अनुसार 20 से 23 मार्च के बीच पहली सूची पर दावे व आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। 24 से 25 मार्च के बीच उनका निस्तारण किया जाएगा। फिर अंतिम सूची तैयार की जाएगी। 26 मार्च को इस अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
हिन्दू लड़की को
भगाकर ले
जाने के
मामले में
किला थाने
में बवाल
के बाद
चर्चित हुए
बिलाल घोसी
ने एक
और कारनामा
कर दिया।
शनिवार को
उसने सरेराह
प्रेमनगर क्षेत्र
में एक
युवती के
कपड़े फाड़
दिए।
तीन वर्षीय सगी
भतीजी से
दरिंदगी करने
के आरोपी
ताऊ को
विशेष न्यायाधीश
पॉक्सो एक्ट
(तृतीय) अनिल
कुमार सेठ
की विशेष
कोर्ट ने
सश्रम आजीवन
कारावास की
कड़ी कैद
की सजा
सुनायी।
पंचायत चुनावों के
लिए शनिवार
को आरक्षण
में फेरबदल
हुआ और
आरक्षण सूची
जारी कर
दी गई।
जिसके बाद
कोई खुशी
में झूम
उठा कि
अब उनकी
सरकार बनेगी।
आरक्षण के
बाद गांवों
के राजनीतिक
दावों में
उलटफेर दिखाई...
मेरठ से
बिहार पहुंची
छात्रा ने
भाई को
किया फोन,
बोली-जिसके
साथ आई
है उसी
से करेगी
शादी, अब
कभी नहीं
लौटेगी घर
शक्की पति ने
अपनी गर्भवती
पत्नी का
प्राइवेट पार्ट
ही सिल
दिया। पत्नी
की हालत
बिगड़ी तो
उसे अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
है। उधर,
पुलिस ने
पीड़िता को
मेडिकल के
लिए भेजा
है। आरोपी
की गिरफ्तारी
के लिए...
उत्तर प्रदेश लोक
सेवा आयोग
ने शनिवार
को सम्मिलित
राज्य/प्रवर
अधीनस्थ सेवा
पीसीएस 2020 की मुख्य (लिखित) परीक्षा
का परिणाम
जारी कर
दिया।
पिछले 24 घंटों के
दौरान मध्य
प्रदेश और
विदर्भ के
कई स्थानों
पर बारिश
और गरज
के साथ
बारिश हुई।
छत्तीसगढ़, ओडिशा के आंतरिक भागों
और दक्षिण
पश्चिम उत्तर
प्रदेश में
कुछ स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।
राजस्थान के
मध्य और
पूर्वी हिस्सों
में अलग-अलग हल्की
बारिश देखी
गई। मध्यप्रदेश
के कई
हिस्सों, विदर्भ,
दिल्ली एनसीआर,
राजस्थान के
कुछ हिस्सों,
छत्तीसगढ़ और गुजरात के पूर्वी
हिस्सों में
दिन और
रात के
तापमान में
गिरावट आई
है। अगले
24 घंटों के
दौरान मौसम
की संभावित
गतिविधि.मध्य
भारत पर
जारी बारिश
की गतिविधियां
अब कुछ
कम हो
जाएंगी। हालांकि
मध्य प्रदेश,
विदर्भ और
मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
जारी रह
सकती है।
मध्य भारत
में 22 और
23 मार्च से
बारिश की
गतिविधियां फिर से बढ़ेंगी। जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज
के साथ
बारिश 20 मार्च
की रात
से या
21 मार्च की
सुबह से
शुरू हो
जाएंगी और
धीरे-धीरे
पश्चिमी हिमालयी
राज्यों में
अधिकांश हिस्सों
में बारिश
बढ़ जाएगी।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश समेत
उत्तर-पश्चिम
भारत में
21 मार्च से
बारिश शुरू
होने की
संभावना है।
22 मार्च तक
पंजाब में
बारिश काफी
बढ़ जाएगी।
22 मार्च को
हरियाणा, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
उत्तरी राजस्थान
के साथ-साथ दिल्ली
और एनसीआर
के कई
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और गरज
के साथ
हल्की बौछारें
गिरने की
संभावना है।
इस अवधि
के दौरान
उत्तर-पश्चिमी
भारत में
अधिकतम तापमान
में 2 से
3 डिग्री तक
तक की
गिरावट हो
सकती है।
अरुणाचल प्रदेश
में भी
कुछ स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश की
गतिविधियाँ हो सकती हैं।
COVID-19: India sees highest daily tally of cases this year
NCP leaders to meet Pawar in backdrop of Param Bir's letter
Air quality improves in Noida, Ghaziabad, Faridabad, gurgaon
India claim series 3-2 with 36-run win in 5th T20I
Modi offers best wishes to Imran Khan for speedy recovery
from COVID-19
Modi rakes up toolkit row, claims Congress backing those
trying to finish Assam tea
Maha minister asked cops to collect Rs 100 cr per month:
Singh
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें