बंगाल चुनाव में सब यही कह रहे हैं- 'खेला होबे'

 

पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। सबड़े बड़ी सियासी लड़ाई बंगाल में है जहां ममता बनर्जी की टीएमसी की सामना भारतीय जनता पार्टी के साथ हो रहा है।

 उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से किसानों की बात सुनने की अपील की है।

चुनाव आयोग ने कहा, नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट हमला नहीं, महज एक हादसा था। सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को किया सस्पेंड। उधर, व्हील चेयर पर बैठ कोलकाता रोड शो में पहुंची ममता। बोलीं, घायल बाघ और भी खतरनाक। वहीं, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की ममता की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की ओर से दी गई रिपोर्ट और विशेष आम पर्यवेक्षकों अजय नायक तथा विवेक दुबे की संयुक्त रिपोर्ट पर आयोग की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। हादसा 10 मार्च को हुआ था। ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे पर EC का एक्शन, सिक्योरिटी डायरेक्टर-SP सस्पेंड, DM को हटाया. नंदीग्राम में घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर कोलकाता में पदयात्रा निकाली। उनके साथ टीएमसी नेता व कार्यकर्ताओं का हुजूम चल रहा था। इस बीच चुनाव पर्यवेक्षकों, राज्य सरकार की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि सीएम को जो चोटें आईं हैं वह हमले के कारण नहीं हैं। बंगाल चुनाव में सब यही कह रहे हैं- 'खेला होबे'-=

तृणमूल कांग्रेस नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने जनवरी में मूल रूप से यह गीत लिखा था और यूट्यूब पर अपलोड किया था. तब से इस गीत में अनेक बदलाव देखे गये हैं. सबसे पहले पार्टी के बीरभूम के नेता अणुब्रत मंडल ने एक रैली में इसे नये बोल देते हुएभयंकर खेला होबेलिखा.तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय हुए चुनावी जुमलेखेला होबे’ (खेल हो गया) को प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी भुनाती दिख रही है और दोनों दलों के दिग्गज इसके बोलों का जिक्र कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों में इन शब्दों के इर्द गिर्द नारे बना रहे हैं. भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ गीतखेला होबेलोगों से तुरंत तारतम्य स्थापित करने में कामयाब रहा है. राज्य भर के युवाओं ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.’’ भट्टाचार्य ने हाल ही में कामरहाटी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया था जिसमें हजारों की भीड़ ने रैप के अंदाज में गीत के हर शब्द को बोला. पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री और इसी क्षेत्र से सत्तारूढ़ खेमे के उम्मीदवार मदन मित्रा ने भीखेला होबेका अपना संस्करण बनाया है. वहीं घाटल से पार्टी के विधायक शंकर डोलई को एक रोडशो में इस गीत पर थिरकते हुए देखा गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रैलियों में मतदाताओं से सवाल करती हैं कि क्या वे खेला होबे के लिए तैयार हैं? जवाब में लोग तालियां बजाते हैं. ऐसी ही एक जनसभा में बनर्जी ने कहा, ‘‘खेला होबे. अमी गोलकीपर. देखी के जेते (खेल चल रहा है. मैं गोलकीपर हूं. देखते हैं कि कौन जीतता है).’’बीजेपी नेताओं ने भी इस जुमले को अपने अंदाज में अपनाया है. कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में बनर्जी और उनकी पार्टी पर चुटकी लेते हुएखेला होबेका जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘खेला खतम. विकास शुरू.’’बीजेपी प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘चुनाव की तुलना कभी खेल से नहीं की जा सकती. नारे में धमकी का तत्व छिपा हुआ है.’’ हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए उनके इसी नारे का इस्तेमाल करने से संकोच नहीं कर रहे. उन्होंने कहा, ‘‘खेल शुरू होने दीजिए. राज्य की जनता बीजेपी के लिए वोट करेगी और तृणमूल कांग्रेस को कुशासन के लिए मुंहतोड़ जवाब देगी. बहुत जल्द परिवर्तन होगा.’’ देबांग्शु भट्टाचार्य के लिखे जुमले के बोल हैं, ‘‘बैरे ठेके बरगी ऐशे. नियम कोरे प्रति माशे. आमियो आची, तुमियो रोबे. बंधु एबर खेला होबे. (हर महीने बाहर से आये लुटेरे राज्य में रहे हैं, लेकिन हम उनका सामना करने को तैयार हैं. खेल चालू है).’’

असम में एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बीजेपी सरकार ने राज्य से घुसपैठियों को हटाने का अपना वादा पूरा किया है। कांग्रेस ये काम नहीं कर पाई, क्योंकि उनके लिए घुसपैठिये ही वोटबैंक हैं।

आंध्र प्रदेश निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP का शानदार प्रदर्शन। 75 में से 74 नगरपालिकाओं पर हासिल की जीत।

सरकारी बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ बैंक यूनियन की हड़ताल की वजह से 15 और 16 मार्च को बंद रहेंगे बैंक।

इस बार 56 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा। 28 जून से होगी बाबा बर्फानी के दर्शन की शुरुआत। 22 अगस्त को रक्षा बंधन पर होगा समापन। पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं हुआ था यात्रा का आयोजन।

कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने 34 और उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार को जारी कर दी यह लिस्ट तीसरे से लेकर आठवें चरण के लिए जारी की गई है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी से जुड़े फर्जीवाड़े में मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी दी। कांग्रेस की बागी विधायक ने CM योगी को किया धन्यवाद

कोरोना पर बीजेपी से खफा ग्वालियर पुलिस के एक कांस्टेबल ने अभद्र भाषा के साथ मीडिया पर लिखा- चुनाव के समय ही कोरोना कम क्यों हो जाता है, इस मामले में अधिकारियों ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए AIADMK का घोषणापत्र जारी किया। घोषणा पत्र में 164 से अधिक योजनाओं की घोषणा की गई है। एआईएडीएमके ने श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता की बात की है। सिलेंडर-इंटरनेट-सरकारी नौकरी झड़ी.

महंगाई  का असर सभी सामानों के साथ अब बिजली उपकरणों पर भी पड़ने जा रहा है बताते हैं कि लागत में बढ़ोतरी के चलते अब बिजली के सामान महंगे होने जा रहे हैं।

 केरल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने पद से इस्तीफा दे दिया है और टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी कार्यालय के बाहर सार्वजनिक रूप से मुंडन कराया।

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के बीच अब इस घातक बीमारी का एक अन् असामान् लक्षण नजर आया है।

उत्तरप्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा कुरान शरीफ से 26 आयतें हटवाने के इरादे से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल किए जाने के विरोध में रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित बड़े इमामबाड़े में व्यापक प्रदर्शन किया गया। शिया धर्म गुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी का विरोध करते हुए उनके खिलाफ दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की। मौलाना जव्वाद ने संवाददाताओं से कहा कि वसीम रिजवी ऐसे लोगों की जमात में शामिल हैं जो अपने वजूद तक को झुठलाते हैं और अपने ही मजहब से गद्दारी करते हैं। वे कौम के खिलाफ गम्भीर हरकतें पहले भी करते आए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुरान शरीफ पर उंगली उठाकर सारी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि कुरान शरीफ दुनिया की निर्विवाद किताब है। यह किसी और का नहीं बल्कि खुद अल्लाह का कलाम है। इसमें बदलाव करना तो दूर, इसके बारे में सोचना भी बहुत बड़ा गुनाह है। मगर लगता है कि मजहब के दुश्मनों के हाथों अपना जमीर बेच चुके रिजवी के लिए यह बात भी अब मायने नहीं रखती। उन्होंने आरोप लगाया कि अरबों रुपए का वक्फ घोटाला करने वाले रिजवी ने सीबीआई की कार्रवाई से बचने के लिए ऐसा शर्मनाक हथकंडा अपनाया है।

 

जव्वाद ने सरकार ने मांग की कि रिजवी को दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में फौरन गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और मुकदमा चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जाए।उधर, बरेलवी मुसलमानों की आस्था के प्रमुख केन्द्र दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीं मुफ्ती अहसन रजा कादरी ने वसीम रिजवी द्वारा कुरान शरीफ से 26 आयतें हटवाने के इरादे से उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाये जाने की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि इस पवित्र ग्रंथ में नुक्ता बराबर भी बदलाव मुमकिन नहीं है। सज्जादानशीं मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी उर्फ अहसन मियां ने एक बयान में कहा कि अल्लाह की पाक किताब कुरान से 26 आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले वसीम रिज़वी दरअसल कुरान और इस्लाम के दुश्मन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रिजवी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और अरबों रुपए के वक्फ घोटाले में कार्रवाई से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुरान की हिफाजत का जिम्मा खुद अल्लाह ने ले रखा है। इससे पहले भी सैकड़ों बार कुरान पर हमले हुए हैं लेकिन कोई उसमें एक नुक्ते भर भी बदलाव नहीं कर सका। ये किताब लगभग 1400 साल पहले मुहम्मद साहब पर नाज़िल हुई थी, तब से आज तक इसमें नुक़्ता बराबर भी बदलाव नहीं हुआ और ही कयामत तक तब्दीली की कोई गुंजाइश है। क़ादरी ने कहा कि कुरान सिर्फ मुसलमानों बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक वरदान है और यह लोगों को बेहतर जिंदगी गुजारने के लिए अल्लाह के कानून से वाकिफ कराती है। कुरान का हर अक्षर सही और अटल है। इसकी किसी भी आयत से समाज में किसी तरह का गलत संदेश नहीं पहुंचता। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वे वसीम रिजवी की इस हरकत पर उग्र प्रतिक्रिया दें। अरबों रुपए का वक्फ घोटाला करके सीबीआई जांच का सामना कर रहे रिजवी ने खुद को बचाने के लिए कुरान शरीफ पर निशाना साधकर सारी हदें पार कर दी हैं और अल्लाह ही उसे ऐसी सजा देंगे, जो सारी दुनिया के लिए एक उदाहरण बनेगी। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान शरीफ की 26 आयतों को हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उनका दावा है कि इन आयतों से आतंकवाद फैलता है और इन्हें पढ़ाकर आतंकवादी तैयार किए जा रहे हैं।

भाजपा ने आगामी केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 112 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर . श्रीधरन को पलक्कड़ से उम्मीदवार बनाया है जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन को 2 सीटों से मैदान में उतारा है।

पार्टी ने एक पूर्व राज्यपाल और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित 2 वर्तमान सांसदों पर भी भरोसा जताया है। मेघालय के पूर्व राज्यपाल के. राजशेखरन को पार्टी ने तिरुवनंतपुरम की नेमोम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में इसी एकमात्र सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री . राजगोपाल ने यहां माकपा के उम्मीदवार को पराजित किया था।

पिछले दिनों भाजपा का दामन थामने वाली बांग्ला सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार को बेहाला से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा में शामिल हुई अन्य अभिनेत्रियों पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है।

बिहार में एक ताजा और बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी विलय नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड में कर दिया है। कुशवाहा ने आज पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान  इस विलय की घोषणा की जिसके बारे में  पिछले कई दिनों से अटकलें लग रही थीं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अमेरिकी पिज्जा कंपनी से एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है और इसके लिए महिला ने उपभोक्ता अदालत में कंपनी के खिलाफ बकायदा केस दायर कर दिया है। Non-Veg पिज्जा डिलीवर हुआ तो भड़क उठी महिला.

धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ मेले में कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट ले जाने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है और इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों या सड़क पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश के बाद योगी सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। इसी एक्शन के तहत शनिवार रात को बाराबंकी में पहली कार्रवाई हुई जहां प्रशासन ने आपसी सहमति के बाद सड़क के बीचों-बीच बनी मजार को हटवाया।

फ्रांसीसी व्यंग् पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' एक बार फिर अपने कार्टून को लेकर सुखियों में है। पूर्व में 'पैगंबर' के कार्टून को लेकर विवादों में रही फ्रांसीसी व्यंग् पत्रिका के निशाने पर इस बार ब्रिटिश राजपरिवार है। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है।

सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की गतिविधियाँ हुईं। नागालैंड में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में गर्जना के साथ हल्की वर्षा हुई। देश के बाकी स्थानों पर मौसम शुष्क रहा। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना 15 मार्च तक है। असम, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है।



India records 25,320 fresh COVID-19 cases, biggest single-day jump in 84 days

US & the Great South Asian Realignment

Govt plans to sell residual stake in four airports

YSRCP heading for clean sweep in Andhra civic polls

Farmers' stir may continue till Dec: Rakesh Tikait

Bank operations may be hit on Mon, Tue due to nationwide unions' strike

India beat England by seven wickets in second T20 to level series

PM urges people to post views for 'Mann Ki Baat'

Metroman Sreedharan among 112 BJP candidates in Kerala

Militant killed in encounter in J-K  Srinagar

Arrested terrorist was planning to execute political killings in J&K's Doda: Army

Punam Raut's unbeaten ton, Harmanpreet's blitzkrieg lift India to 266/4

Air 'moderate' in Noida, Ghaziabad, Faridabad, Gurgaon

Ambani security scare: NIA arrests Mumbai police officer Sachin Waze after 12-hour quizzing

Mamata, on wheelchair, leads 5-km long roadshow in Kolkata

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी