कोरोना के नए केस एक बार फिर बढ़ने लगे,नागपुर में लॉकडाउन

 

नंदीग्राम में हुए हमले के बाद ममता बनर्जी ने अस्पताल से जारी किया विडियो मेसेज। समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। बोलीं, शरीर में कई जगह लगी गहरी चोट, लेकिन दो-तीन दिन में चुनाव प्रचार पर करूंगी वापसी। नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में राज्य के सीएम ममता बनर्जी पर हुए हमले पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए थे. अब आयोग ने टीएमसी के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी लेकिन यह कहना गलत होगा कि आयोग ने राज्य के कानून एवं व्यवस्था मशीनरी पर कब्जा कर लिया है. आयोग ने कहा कि इस घटना की तत्काल जांच कराने की जरूरत है. बता दें कि नंदीग्राम की घटना पर टीएमसी ने आयोग को पत्र लिखा था.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित तौर पर हुए हमले से जुड़ी चिंताओं को लेकर शुक्रवार को पार्टी का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने वाला है. पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संसद के दोनों सदनों के तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के लिए मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव से जुडे़ कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार को समाजवादी पार्टी  के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम के दौरन जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने होटल में जमकर बवाल किया. अखिलेश यादव के सामने ही कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. यही नहीं प्रेस कांफ्रेंस के बाद सपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया.

 शुक्रवार को दुनिया के चार शक्तिशाली देशों के बीच बड़ी बैठक होने वाली है। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं की क्वाड ग्रुप के पहले शिखर सम्मेलन में शिरकत

पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान लगातार बढ़ रहा था ऐसे में शुक्रवार सुबह एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में हुई बारिश से यहां मौसम खुशनुमा हो गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग थाना लिंक रोड के इंडस्ट्रियल एरिया के 12/71 फैक्ट्री में लगी है जहां मेडिकल उपकरण बनाए जाते थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र पर फिर उठाए सवाल। ट्वीट कर कहा, लोकतांत्रिक देश नहीं रहा भारत। स्वीडन इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बोले राहुल, पाकिस्तान की तरह ऑटोक्रेटिक बना भारत, बांग्लादेश से भी बदतर हालात।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में जारी है कोरोना संक्रमण की तेज़ रफ्तार। महाराष्ट्र की बिगड़ती हालत पर केंद्र ने जताई चिंता। नीति आयोग के सदस्य डॉ वि के पॉल बोले, वायरस को ना लें हल्के में। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बाद नागपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि कुछ और शहरों में भी जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 409 नए केस सामने आए। यह करीब दो महीने में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

फार्मा कंपनियों ने गुरुवार को जारी किया नया डेटा, बताया फाइज़र/बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को 97 फ़ीसदी असरदार। दूसरी ओर, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से जल्द हट सकता है 'ट्रायल मोड' का ठप्पा। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल को दिया सुझाव।

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से मिलेंगी डीए और डीआर की तीन पेंडिंग किस्तें। कोरोना संकट की वजह से सरकार ने रोकी थी महंगाई भत्ते की किस्तें।

महंगा होगा ताजमहल का दीदार। एंट्री फीस बढ़ाने का प्रस्ताव पास। भारतीय पर्यटकों को 30 रुपये ज्यादा देनी होगी एंट्री फीस।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ की प्रमुख आइशी घोष पश्चिम बंगाल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ट्रैक्टर को महिला विधायक द्वारा खीचे जाने पर महिला आयोग ने भी आलोचना की है। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उस दृश्य को देखने के बाद रात भर सो नहीं पाए थे।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अभी हाल ही में अपने यूजर्स को देश में होने वाले एसएमएस धोखाधड़ी के बारे में अलर्ट किया है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चीते ने दिनदहाड़े पांच लोगों पर हमला कर दिया है। इसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं।

रामनगरी अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ज्यादा संजीदा नजर रहे हैं। इसलिए उसके विकास कार्यों की समीक्षा जरूर करते हैं। वैदिक नगरी के रूप में विकसित होगी 'रामनगरी', अयोध्या में श्रद्धालुओं को होगी 'दिव्' अनुभूति

चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के प्रति ज्यादती की कई रिपोर्ट्स सामने चुकी हैं, जिनमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी दी जानेवाली यातनाओं का खुलासा किया गया है। रेप, नसबंदी, प्रताड़ना. उइगर्स को खत् करने में जुटा चीन.

पाकिस्तान से एक बार फिर 13 साल की एक हिंदू लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। यह घटना सिंध प्रांत की बताई जा रही है। लड़की के घरवालों का कहना है कि पांच लोगों ने घर से उसका अपहरण कर लिया।जबरन धर्म परिवर्तन, अपहर्ता से कराया गया निकाह .

सात साल पहले 2014 भारतीय नौसेना ज्वाइन करने वाली मेऱठ की बेटी शिवी भारद्वाज अब युद्धपोत आइएऩएस विक्रमादित्य में एअर ट्रैफिक कंट्रोलर के पद पर तैनात होकर देश की रक्षा करेंगी. जैसे ही ये खबर शिवी के परिवारवालों को मिली उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिवारवालों ने लेफ्टिनेंट बिटिया की इस कामयाबी पर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया. मेरठ के प्रभात नगर के पास स्थित अशोक वाटिका कालोनी की रहने वाली लेफ्टिनेंट शिवी भारद्वाज देश की उन 4 महिला अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें 24 साल बाद युद्धपोत पर तैनाती का अवसर नौसेना ने प्रदान किया है. मेरठ की बेटियां अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही हैं. अब डिफेंस में भी मेरठ की बेटियां उड़ान भर रही हैं. शिवी के पिता राजवीर शर्मा का कहना है कि उनके परिवार में कोई भी डिफेंस में नहीं है. बस बीटेक करने के बाद शिवी ने ठान लिया था कि उसे नेवी ज्वाइन कर और देश की सेवा करनी है. बेटी के इस सपने को पूरा करने में पूरा परिवार जुट गया. आज इस बेटी ने सभी को गौरवान्वित किया है. सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजवीर शर्मा की पांच संतानों में शिवी भारद्वाज चौथे नंबर की हैं. इनके बड़े भाई नैनीताल में राजपत्रित अधिकारी हैं, वहीं दो बड़ी बहनें राजकीय डिग्री कालेज में सहायक प्रोफेसर हैं. छोटा भाई अमेरिका में पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर रहा है. शिवी ने मेरठ के विभिन्न कालेजों में पढ़ाई की और पहले एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में कुछ दिन नौकरी की. इसके बाद 28 दिसंबर 2014 को नौसेना में भर्ती हुईं और केरल में ट्रेनिंग पूरी की. वर्तमान में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. शिवी की तैनाती महिला दिवस के अवसर पर अपनी साथी अधिकारी के साथ आइएनएस विक्रमादित्य पर की गई है. बेटी की तैनाती को लेकर पिता राजवीर शर्मा का कहना है कि उनकी बेटी ने परिवार का ही नहीं जिले और प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. लेफ्टिनेंट शिवी भारद्वाज की शादी इसी वर्ष 16 फरवरी को हुई है. उनके पति गुजरात के अहमदाबाद के निवासी आनंद त्रिपाठी हैं. आनंद भी नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में गोवा में तैनात हैं.

केरल में गरज के साथ मध्यम बौछारों के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुईं। तमिलनाडु के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम में एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा भी हुई है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक मौसम में बदलाव आएगा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात का भी अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन भागों में एक-दो स्थानों पर तेज़ बौछारें भी गिर सकती हैं। तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तरी मैदानी इलाकों में 12 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और संभावना है कि इस दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी कुछ हिस्सों में वर्षा दर्ज की जाएगी।



Bihar minister involved in liquor trade, Nitish helpless: Tejashwi

Mamata's tests detected injuries to her ankle, right shoulder, neck: Doctor

'Hunar Haat' to begin in Bhopal from Friday with commitment to 'swadeshi': Naqvi

Strict lockdown will be enforced in parts of Maha: Thackeray

Air quality improves in NCR, 'moderate' in Noida, Gurgaon, Faridabad

Police register case over 'attack' on Mamata

Akhilesh Yadav targets Adityanath, says due not given to SP regime for works

6 states account for over 85 pc of fresh COVID-19 cases in India: Health ministry

Dilip Ghosh demands CBI probe into 'attack' on Mamata, says 'drama' won't yield results this time

Spike in daily COVID-19 cases, India records 22,854 new cases

At core of 'Atmanirbhar Bharat' is to create wealth, values for humanity: PM

Don't lower guard, COVID-19 pandemic not over yet: Centre over rise in active cases

AAP's Raghav Chadha tests positive for COVID-19

TMC parliamentary delegation to meet EC in Delhi on Friday over 'attack' on Mamata

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी