केंद्र सरकार ने समलैंगिक शादियों का किया विरोध

 

 डीजल-पेट्रोल के बढ़ी कीमतों और जीएसटी के खिलाफ कारोबारी और ट्रांसपोर्टर आज हड़ताल पर हैं। हालांकि, इस हड़ताल का जनजीवन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता पामेला गोस्वामी का कहना है कि राकेश सिंह ने उन्हें ड्रग केस में फंसाया है क्योंकि उन्होंने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया था।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले को दो साल हो चुके हैं। पाकिस्‍तान की शह पर हुई इस कायराना आतंकी वारदात में भारत ने अपने 40 बहादुर जवानों को खोया था।

पंजाब नैशनल बैंक में 14 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले में भगोड़ा घोषित हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत को सौंपने का आदेश। ब्रिटेन की एक अदालत का फैसला। कोर्ट ने कहा- पहली नज़र में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनता है। हालांकि अब भी नीरव के पास अपील के लिए है मौका।

केंद्र सरकार ने फेसबुक, ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के यूजर्स की शिकायतों के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की है. सरकार ने आईटी रूल्स, 2021 को अधिसूचित किया है. अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूजर्स की शिकायतों की सुनवाई के लिए ग्रीवांस रीड्रेसेल मैकेनिज्म बनाना होगा. वहीं ओटीटी प्लेटफार्म  को सेल्फ रेगुलेशन करना होगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद  ने प्रेस कांफ्रेंस बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कड़े नियमों का पालन करना होगा. सोशल मीडिया प्लेटफर्म फेसबुककर ने सरकार के नए गाइडलाइंस पर प्रतिक्रीया व्यक्त की है. फेसबुक ने कहा है कि हमारे प्लेटफॉर्म लोगों को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने जो भी नई गाइडलाइंस जारी की है, हम उन नए नियमों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करेंगे. फेसबुक प्रवक्ता ने बताया कि हमलोग भारत सरकार के नई गाइडलाइंस का अध्यन करेंगे. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स और पीड़ितों की शिकायतों की सुनवाई करनी होगी. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. बता दें कि अब चीफ कंप्लायंस आफिसर की नियुक्ति करनी होगी. देश में इस समय 53 करोड़ वाट्सअप यूजर्स है, 44.8 करोड़ यूट्यूब, 41 करोड़ फेसबुक, 21 करोड़ इंस्टा और 1.75 करोड़ ट्विटर यूजर्स हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "सोशल मीडिया कंपनीज का भारत में कारोबार करने के लिए स्वागत है. इसकी हम तारीफ करते हैं. व्यापार करें और पैसे कमांए." उन्होंने कहा कि सरकार असहमति के अधिकार का सम्मान करती है लेकिन यह बेहद जरूरी है कि यूजर्स को सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सवाल उठाने के लिए फोरम दिया जाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भारत में व्यापार करने का स्वागत है, सरकार आलोचना के लिए तैयार है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाले जाने वाले कंटेंट को लेकर गाइडलाइन्स बनाने के लिए कहा था. निर्देश के आधार पर भारत सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन्स तैयार की हैं. रविशंकर प्रसाद बोले कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स का वेरिफेकशन करना चाहिए. अभी सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी बल्कि प्लेटफॉर्म्स को ये खुद करना चाहिए. अगर यूजर्स खासकर महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ की शिकायत हुई तो 24 घंटें में कंटेंट हटाना होगा।

OTT की फुल फॉर्म Over-The-Top (ओवरटॉप) होती है। OTT ऐसे प्लेटफॉर्म को कहा जाता है जो इंटरनेट के जरिए वीडियो या अन्य मीडिया से संबंधित कंटेंट को उपलब्ध कराता है ... इसके लिए ग्राहकों को इन OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं. और फिर उसमें वे जिस कंटेंट को देखना चाहते हैं वह देख सकते हैं। सिग्निफिकेंड सोशल मीडिया को चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर रखना होगा जो भारत का निवासी होगा।

एक नोडल कॉन्टैक् पर्सन रखना होगा जो कानूनी एजेंसियों के चौबीसों घंटे संपर्क में रहेगा।

मंथली कम्प्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होगी।

सोशल मीडिया पर कोई खुराफात सबसे पहले किसने की, इसके बारे में सोशल मीडिया कंपनी को बताना पड़ेगा।

हर सोशल मीडिया कंपनी का भारत में एक पता होना चाहिए।

हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पास यूजर्स वेरिफिकेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।

सिग्निफिकेंड सोशल मीडिया इंटरमीडियरी को तीन महीने का वक् मिलेगा।

भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच हुई बैठक। सीजफायर पर अमल करेंगे दोनों देश। रिश्ते सुधारने के लिए हॉटलाइन कॉन्टैक्ट मैकेनिज्म किया जाएगा तैयार। फिर से शुरू होगी नियमित फ्लैग मीटिंग।

केंद्र सरकार ने समलैंगिक शादियों का किया विरोध। दिल्ली हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि समलैंगिकों का साथ रहना परिवार नहीं माना जा सकता। समलैंगिक विवाह को क़ानूनी मान्यता देने की मांग को लेकर अदालत में दायर की गई हैं कई याचिकाएं।

भारत के लिए सबसे तेज़ 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने आर अश्विन। अपने 77वें मैच में हासिल की यह उपलब्धि। अनिल कुंबले का 82 मैचों का रेकॉर्ड तोड़ा। दुनिया में श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे तेज़ रहे अश्विन।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों के नहीं होंगे एग्जाम। असाइनमेंट के आधार पर होंगे अगली क्लास में प्रमोट। कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुए हालात को देखते हुए लिया गया फैसला।

इस साल नहीं बढ़ेगी IIT में एमटेक की फीस। केंद्र सरकार ने लिया फैसला। 2019 में फीस में बीटेक स्तर पर ही वृद्धि किए जाने की दी गई थी सलाह।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस् में बरकरार रखने का फैसला लिया है। आतंकी फंडिंग रोकने को लेकर उसे जो निदेश एफएटीएफ की ओर से दिए गए थे, उसे पूरा नहीं करने के कारण पाकिस्तान को एक बार फिर ग्रे लिस् में बकरार रखने का फैसला लिया गया है।

मुंबई के पेडर रोड पर कथित तौर पर एक कार से कुछ जिलेटिन की छड़ें मिलीं हैं, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कार रिलायंस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के आवास 'एंटिला' के पास मिली है। इलाके को घेर लिया गया है।

पाकिस्तान में इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक--इंसाफ पार्टी के सांसद लियाकत हुसैन पर हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप है। इस पर विरोध इतना बढ़ा कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे बिजनसमैन को अरेस्ट किया है जो फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी की गाड़ी का नंबर अपनी कार में लगाकर घूम रहा था। गिरफ्तार शख्स पिछले काफी समय से अपनी गाड़ी पर सनी का नंबर इस्तेमाल कर रहा था। जब बार-बार सनी के घर - चालान आने लगे तो उनके पति डेनियल ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में पिछले हफ्ते दो मृत लड़कियों के परिवार में अब घमासान छिड़ गया है। दरअसल यह घमासान परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि को लेकर छिड़ा हुआ है। परिवार के लोग अपने- अपने लिए अलग से सहायता राशि की मांग करने लगे हैं।

इस साल की अमरनाथ यात्रा को लेकर अभी से तैयारियों का मुआयना किया जा रहा है। बुधवार को जम्मू स्थित राजभवन में उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितेश्वर कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें 2021 में होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद में अलग-अलग बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में दिन का तापमान बढ़ा। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री अधिक रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फ की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। केरल के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की बारिश हो सकता है।देश के बाकी हिस्सों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा।उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा।



Vehicle with explosive substance found near Mukesh Ambani's house

Govt announces new guidelines to curb misuse of social media platforms

COVID-19: India records 16,738 new cases, 138 fresh fatalities

Closure of Nangal Hydel Channel for repair will affect water supply to Delhi: Chadha

India, Pak agree for strict observance of all LoC agreements

Priyanka Gandhi attacks govt on LPG hike

SKM appeals to farmers to peacefully participate in 'Bharat Bandh' on Friday

India desires normal neighbourly ties with Pak, committed to resolve all issues bilaterally: MEA

Centre ready to resume talks but farmer unions should first respond to govt proposal: Tomar

Nirav Modi extradition: Now for UK minister Priti Patel to sign off

FB says will carefully study new India social media guidelines

PM Modi to inaugurate India Toy Fair on Feb 27

Tejashwi raises Sitamarhi encounter in Assembly, hits out at govt

No thinning of troops along LoC: Army

Congress joined hands with Ajmal for "lust for power": Shah

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी