सरकार का काम बिजनेस करना नहीं है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने कहा
कि सार्वजनिक
उपक्रम देश
की मूल्यवान
संपत्तियां हैं और भविष्य में
इनके लिए
व्यापक संभावना
है। निजीकरण
अभियान के
लिए उचित
कीमत खोज
को सर्वश्रेष्ठ
वैश्विक व्यवहार
को अपनाया
जाएगा। सरकार
का काम
बिजनेस करना
नहीं है,
निजीकरण के
लिए प्रतिबद्ध
है केंद्र:
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज तमिलनाडु
और और
पुदुचेरी में
महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं समेत कई
विकास परियोजनाओं
का उद्घाटन
और शिलान्यास
करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी
'उत्तर भारत में अलग तरह
की राजनीति'
वाले बयान
पर अपनी
ही पार्टी
के अंदर
भी घिरते
हुए नजर
आ रहे
हैं।
उच्चतम न्यायालय में
बुधवार को
एक याचिका
दाखिल कर
देश में
कृषकों के
मौलिक और
कानूनी अधिकारों
की रक्षा
के संबंध
में राजधानी
में और
राज्य स्तर
पर किसानों
के लिए
वैधानिक आयोगों
के गठन
का अनुरोध
किया गया
है।याचिका में केंद्र और सभी
राज्यों को
प्रोफेसर एमएस
स्वामीनाथन की अध्यक्षता में गठित
राष्ट्रीय किसान आयोग (एनसीएफ) की
रिपोर्ट को
लागू करने
के लिए
निर्देश देने
का अनुरोध
किया गया
है। अधिवक्ता
शिव कुमार
त्रिपाठी द्वारा
दाखिल याचिका
में दावा
किया गया
है कि
भारत का
किसान और
खेतिहर समुदाय
सामाजिक, आर्थिक
और राजनीतिक
न्याय से
वंचित रहा
है। अधिवक्ता
कमल मोहन
गुप्ता के
जरिए दाखिल
याचिका में
कहा गया
है, किसान
लगातार खुदकुशी
कर रहे
हैं।याचिका में कहा गया कि
एनसीएफ द्वारा
रिपोर्ट दाखिल
किए हुए
15 साल हो
चुके हैं,
लेकिन राष्ट्रीय
और राज्य
स्तर पर
स्थाई वैधानिक
निकाय की
स्थापना के
लिए किसी
भी सरकार
ने ठोस
कदम नहीं
उठाए। याचिका
में कहा
गया, किसान
लगातार नुकसान
झेल रहे
हैं और
खुदकुशी कर
रहे हैं।
चूंकि किसानों
की समस्या
पर कोई
गौर नहीं
कर रहा,
इसलिए वे
धरना, रैली
कर सड़कों
पर आंदोलन
करने को
विवश हुए
या जान
देने को
मजबूर हुए।
याचिका में
कहा गया,
किसानों के
लिए राष्ट्रीय
और राज्य
स्तर पर
वैधानिक निकाय
की स्थापना
के लिए
तुरंत कदम
उठाए जाने
की जरूरत
है।
उच्चतम न्यायालय ने
बुधवार को
स्पष्ट किया
कि वह
व्यक्तिगत शिकायतों के आधार पर
केंद्र सरकार
को पिछले
साल दिए
अपने उस
फैसले में
बदलाव नहीं
कर सकता,
जिसमें सेना
में महिला
अधिकारियों को स्थाई कमीशन प्रदान
करने का
निर्देश दिया
गया था।
भारत में अति
धनवानों (UHNWI) की संख्या अगले 5 साल
के दौरान
63 प्रतिशत बढ़कर 11 हजार 198 पर पहुंच
जाने का
अनुमान है।
यह दुनिया
में दूसरी
सबसे तेज
वृद्धि होगी।
भारत और
इंग्लैंड की
बीच तीसरा
टेस्ट अहमदाबाद
के नरेंद्र
मोदी स्टेडियम
में खेला
जा रहा
है, जहां
इंग्लैंड को
सस्ते में
समेटने के
बाद भारत
ने भी
100 रन से
पहले अपने
तीन विकेट
गंवा दिए
हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना
मामलों के
बढ़ने की
रफ्तार जारी
है, बुधवार
के दिन
एक बार
फिर कोरोना
के मामलों
में वृर्द्धि
देखी गई
बीते 24 घंटों
में राज्य
में 8,807 नए कोरोना मामले पाए
गए हैं
वहीं इस
घातक बीमारी
के चलते
80 मौतें भी
हुई हैं।
वहीं इससे
पहले मंगलवार
के दिन
महाराष्ट्र में 6,218 मामले दर्ज किए
गए थे
और 51 मौत
हुईं थीं,
जिससे राज्य
में संक्रमितों
की कुल
संख्या बढ़कर
21,21,119 हो गई।
क्रिकेट में जब
भी दुनिया
के सर्वश्रेष्ठ
बल्लेबाज की
बात होती
है तो
डॉन ब्रैडमैन
का नाम
लिया जाता
है। ऑस्ट्रेलिया
के इस
बल्लेबाज के
रिकॉर्ड का
पहाड़ इतना
ऊंचा था
कि उसे
लांघने में
दुनिया के
बेहतरीन बल्लेबाजों
को कई
बरस लगे।
हालांकि उनके
कुछ रिकॉर्ड
आज भी
अटूट बने
हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के
शाहजहांपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों
में कॉलेज
से गायब
हुई स्नातक
की छात्रा
अधजली हालत
में राजमार्ग
के किनारे
मिली। उसके
शरीर पर
कपड़े भी
नहीं थे।
पीड़िता को
गंभीर हालत
में लखनऊ
रेफर किया
गया है।वहीं
जिले से
ही लापता
दो चचेरी
बहनों में
से एक
का शव
पुलिस ने
बरामद किया
है जबकि
दूसरी बच्ची
खेत में
गंभीर अवस्था
में मिली
है।
भारतीय स्पिनर अक्षर
पटेल के
लिए पिछले
कुछ दिन
बेहद शानदार
और यादगार
साबित हुए
हैं। पहले
चेन्नई टेस्ट
में धमाल
और उसके
बाद अब
अहमदाबाद में
खेले जा
रहे पहले
टेस्ट के
पहले दिन
ही कमाल
कर दिया।
अक्षर पटेल
ने अपने
इस दूसरे
टेस्ट मैच
में 38 रन
देकर 6 विकेट
लेकर इंग्लैंड
को 112 रन
पर समेटने
में अहम
भूमिका निभाई।
60 साल से अधिक
उम्र के
लोगों और
45 साल से
अधिक उम्र
के बीमार
लोगों को
1 मार्च से
लगेगा कोरोना
का टीका।
सरकारी केंद्रों
में मुफ्त
लगाया जाएगा,
वहीं प्राइवेट
क्लिनिक में
देने होंगे
पैसे। फीस
की कीमत
जल्द तय
करेगी सरकार।
अब तक
1 करोड़ लोगों
का हो
चुका वैक्सीनेशन।
उच्चतम न्यायालय ने
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के
बीच 2020 में
संघ लोक
सेवा आयोग
(यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक
परीक्षा में
अपना आखिरी
मौका गंवा
चुके अभ्यर्थियों
को एक
और अतिरिक्त
अवसर देने
का अनुरोध
करने वाली
याचिका बुधवार
को खारिज
कर दी।
शीर्ष न्यायालय के
इस फैसले
से यूपीएससी
की सिविल
सेवा परीक्षा
के 10,000 से अधिक अथ्यर्थियों की
उम्मीदों पर
पानी फिर
गया है।
न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति इंदू
मल्होत्रा और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी
की पीठ
ने सिविल
सेवा परीक्षा
के अभ्यर्थियों
द्वारा दायर
याचिका खारिज
कर दी।
प्राइवेट बैंकों पर
लगा प्रतिबंध
हटा, मिली
सरकारी कामकाज
की मंजूरी।
वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण
ने कहा,
प्राइवेट बैंक
अब भारतीय
अर्थव्यवस्था के विकास में सरकारी
बैंकों के
बराबर के
साझेदार बन
सकते हैं।
सरकारी बैंकों
की तरह
टैक्स इकट्ठा
करने से
लेकर, पेंशन
भुगतान और
सरकार की
स्मॉल सेविंग
स्कीम्स से
जुड़े लेन-देन कर
सकेंगे।
अपने भतीजे की
पत्नी से
CBI की पूछताछ
को लेकर
पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी
ने साधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना।
बोलीं, देश
के सबसे
बड़े दंगाबाज
हैं पीएम
मोदी। पूर्व
अमेरिकी राष्ट्रपति
ट्रंप से
भी बुरा
वक्त कर
रहा उनका
इंतजार।
चुनाव आयोगी की
बैठक में
पांच राज्यों
के विधानसभा
चुनावों की
तय हो
सकती है
तारीख। अप्रैल-मई में
पश्चिम बंगाल,
तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी
में होने
वाले हैं
चुनाव।
हरिद्वार महाकुंभ में
शिविरों के
लिए ऑनलाइन
होगा जमीन
का आवंटन।
किसी भी
राज्य की
संस्था को
आवेदन के
लिए मेला
क्षेत्र में
जाने की
जरूरत नहीं।
कुंभ मेला
प्रशासन ने
तैयार कराया
है लैंड
मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर। इस पर कुंभ
के पूरे
शिविर क्षेत्र
का रहेगा
नक्शा।
कोरोना मामलों में
तेजी देखते
हुए पंजाब
में एक
मार्च से
बढ़ेंगी पाबंदियां।
सीएम कैप्टन
अमरिंदर सिंह
ने डिप्टी
कमिश्नर्स को दिया नाइट कर्फ्यू
लगाने का
अधिकार। कार्यक्रमों
में लोगों
की अधिकतम
संख्या भी
हुई तय।महाराष्ट्र
में कोरोना
मामलों के
बढ़ने की
रफ्तार जारी
है, बुधवार
के दिन
एक बार
फिर कोरोना
के मामलों
में वृर्द्धि
देखी गई
महाराष्ट्र में फिर से डरा
रहा कोरोना,
8 हजार से
अधिक नये
मामले सामने
आये, मुंबई
के हालात
भी खराब
भारतीय वायु सेना
में शामिल
किए जाने
वाले 123 एलसीए
तेजस में
कम से
कम 51 फीसदी
में देसी
रडार ‘उत्तम’
लगेगा ऐसा
कहा जा
रहा है
और ज्यादा 'खतरनाक' और
'आत्मनिर्भर' हुआ 'तेजस फाइटर जेट'
100 टारगेट पर एक साथ नजर
दिल्ली दंगों के
एक साल
पूरे होने
के मौके
पर दिल्ली
पुलिस कमिश्नर
ने बताया
कि 1800 से
ज्यादा लोगों
को गिरफ्तार
किया गया।
350 से ज्यादा
मामलों में
चार्जशीट दाखिल
हो गई
है।
राहुल गांधी मछुआरों
के साथ
उनकी नाव
में बैठकर
समुद्र में
भी गए
उन्होंने अपनी
यात्रा सुबह
लगभग साढ़े
चार बजे
वाडी तट
से शुरू
की और
करीब एक
घंटे तक
समुद्र में
रहे।
उन्नाव में दो
नाबालिग दलित
लड़कियों की
मौत की
गुत्थी सुलझ
गई है
लेकिन इस
मामले में
जिंदा बची
लड़की ने
पुलिस में
अपना बयान
दर्ज कराया
है। 17 वर्षीय
इस नाबालिग
लड़की ने
पुलिस को
बताया है
कि 28 साल
के युवक
विनय ने
उसे और
उसकी चचेरी
बहनों को
जहर दिया।
जिला शासकीय अधिवक्ता
महावीर सिंह
ने बताया
कि रामपुर
कारागार की
रिपोर्ट से
पता चला
है कि
शबनम के
अधिवक्ता ने
राज्यपाल के
सामने पुन:
विचारण दया
याचिका दायर
की है।
मध्यप्रदेश के बड़वानी
की मुख्य
चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है
कि कोविड-19
बूस्टर डोज
प्राप्त महिला
क्लर्क की
मृत्यु हृदयाघात
के चलते
हुई है।
एआईएमआईएम के प्रमुख
असदुद्दीन ओवैसी की पश्चिम बंगाल
के कोलकाता
में गुरुवार
को होने
वाली रैली
को पुलिस
से अनुमति
नहीं मिलने
की वजह
से रद्द
कर दिया
गया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी आगामी
27 फरवरी को
वाराणसी आ
रही हैं.
इस दौरान
प्रियंका
गांधी संत
शिरोमणि
गुरु रविदास जी
की जन्मस्थली
सीर गोवर्धनपुर
जाएंगी. यहां
प्रियंका
मंदिर
में मत्था टेकेंगी।
प्रियंका
के वाराणसी
आगमन को
लेकर जिला और
महानगर कांग्रेस
कमेटी ने
तैयारियां
शुरू कर
दी हैं.
प्रियंका
गांधी पिछले वर्ष
भी संत
रविदास
जयंती पर
मंदिर
में मत्था टेकने
आ चुकी
हैं.
बीएचयू के छात्रों
ने आमरण
अनशन की
चेतावनी दीबीएचयू
को पूरी
तरह से
खोलने के
लिए तीन
दिनों से
बीएचयू के
मुख्य द्वार
को बंद
कर धरना
प्रदर्शन कर
रहे छात्रों
ने आमरण
अनशन की
चेतावनी दी
है.
वाराणसी में 7 मार्च
को वृहद
गंगा सफाई
अभियान चलेगावाराणसी
में 7 मार्च
को वृहद
गंगा सफाई
अभियान चलेगा.
इस दौरान
1600 वालंटियर लगाए जाएंगे.
ढाई लाख के
इनामी और
मोस्ट वांटेड
बदन सिंह
बद्दो के
अवैध बंगले
की कुर्की
और ध्वस्तीकरण
के बाद
अब जमीन
पर भी
सरकारी कब्जा
हो गया
है। मेरठ
के थाना
टीपी नगर
क्षेत्र के
पंजाबी पुरा
इलाके में
कुछ समय
पहले बद्दो
की आलीशान
कोठी हुआ
करती थी.
गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा
और फरीदाबाद
में हवा
की औसत
गुणवत्ता बहुत
खराब दर्ज
की गई,
जबकि नोएडा
और गुरुग्राम
में यह
खराब थी।
यह जानकारी
बुधवार को
एक सरकारी
एजेंसी द्वारा
जारी आंकड़े
से मिली।
दिल्ली सरकार ने
8वीं कक्षा
तक के
छात्रों के
आकलन के
लिए बुधवार
को सभी
सरकारी स्कूलों
को दिशा-निर्देश जारी
कर सामान्य
परीक्षाएं लेने से मना कर
दिया और
उनके ‘प्रोजेक्ट’
और ‘असाइनमेंट’
के आधार
पर परिणाम
घोषित करने
को कहा
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान जम्मू
कश्मीर, गिलगित
बाल्टिस्तान और मुज़फ्फ़राबाद में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
और बर्फबारी
देखने को
मिली। लद्दाख
और हिमाचल
प्रदेश में
भी हल्की
बारिश और
कुछ स्थानों
पर दर्ज
की गई।
उत्तर-पश्चिम
भारत के
राज्यों में
दिन के
तापमान में
तेज़ी से
वृद्धि हुई
है। पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली,
पश्चिमी हिमालयी
राज्यों, राजस्थान
के कुछ
भागों, असम
और मेघालय
में तापमान
सामान्य से
5 से 7 डिग्री
सेल्सियस ऊपर
रिकॉर्ड किया
गया।
अगले 24 घंटों के
दौरान जम्मू
कश्मीर, लद्दाख
और हिमाचल
प्रदेश समेत
पश्चिमी हिमालयी
राज्यों पर
मौसमी हलचल
बढ़ने वाली
है। इन
पहाड़ी राज्यों
में अगले
24 घंटों के
दौरान कई
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम और
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश और
बर्फबारी हो
सकती है।
देश के
बाकी सभी
राज्यों में
मौसम साफ
और मुख्यतः
शुष्क रहने
की संभाना
है। न्यूनतम
तापमान ओडिशा
को छोड़कर
देश के
बाकी सभी
राज्यों और
केंद्र शासित
प्रदेशों में
सामान्य से
अधिक ही
बना रहेगा।
दिन का
तापमान उत्तर-पश्चिम, मध्य
और पूर्वोत्तर
भारत के
राज्यों में
सामान्य से
अधिक रहने
की संभावना
है।
President inaugurates world's largest cricket arena; renamed
from Sardar Patel stadium to Narendra Modi stadium
Rajasthan govt presents first paperless budget
Govt ushered historic increase in MSP, doing everything
possible to double farmers' income: PM
SC rejects plea for extra chance in UPSC exam to those
having exhausted last attempt amid pandemic
Court seeks police response on Shantanu Muluk's anticipatory
bail plea
Rs 5,000 cr annual loss to WR due to COVID-19 crisis:
Official
All above 60 years of age, 45-plus with comorbidities can
get COVID-19 vaccine from March 1
Rijiju defends decision to rename Motera's Sardar Patel
stadium after PM Modi
Over 1.23 Cr healthcare, frontline workers vaccinated
against COVID-19: Govt
Mamata writes to PM, requests him to help Bengal get
vaccines for people before polls
No offline exams up to Class 8 in Delhi govt schools,
assessment to be project-based: DoE
Pink Test: England win toss and opt to bat; Washington,
Bumrah back in India's playing XI
Improvement in JK security situation but Pak-sponsored
terror remains threat: Army chief
'Caged parrot' Rajnath Singh could resolve impasse if
allowed to talk to farmers: Naresh Tikait
40L tractors to be part of farmers' movement: Tikait
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें