शिवसेना द्वारा राहुल गांधी की तारीफ- सामना

 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीकाकरण के लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है। इसके लिए आज (शुक्रवार, 8 जनवरी) दूसरा ड्राई रन होना है। लोगों को कोरोना का टीका लगाने की सरकार की तैयारियों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश भर में टीकाकरण अभियान का ड्राई रन करेगा। टीकाकरण अभियान का यह पूर्वाभ्यास देश के सभी जिलों में किया जाएगा।दूसरा देशव्यापी पूर्वाभ्यास आज, 736 जिलों में परखी जाएगी तैयारी. केंद्र ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि का सामना कर रहे 4 राज्यों (महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) से इस पर कड़ी निगरानी रखने और इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाने को कहा है।

केंद्र और किसान संगठनों के बीच वार्ता आज। किसानों को नया प्रस्ताव दे सकती है सरकार। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- कानूनों को रद्द करने के अलावा सभी चीजों पर विचार करने को तैयार। दूसरी ओर किसान नेताओं ने कहा- तीनों कानून निरस्त किए जाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं। कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर निकाला ट्रैक्टर मार्च। शुक्रवार को होनी है सरकार के साथ बातचीत। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जताया डर- किसानों के जमावड़े से निजामुद्दीन मरकज की तरह फैल सकता है कोरोना इंफेक्शन। केंद्र और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच होने वाली महत्वपूर्ण वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा कि सरकार 3 नए कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार है।

बदायूं गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपी महंत गिरफ्तार। पचास हजार रुपए का रखा गया था इनाम। उधर, व्यापम घोटाले में सीबीआई ने 60 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट। मध्य प्रदेश के प्री-मेडिकल टेस्ट में कथित धांधली से जुड़ा है मामला।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने टेस्ला इंक और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क। आर्थिक सुस्ती के बावजूद सालभर में डेढ़ अरब डॉलर बढ़ी नेटवर्थ। एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे।

सिडनी में बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया। ओपनर विल पुकोव्स्की के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ ने भी जमाया अर्धशतक। इस बीच चौथे टेस्ट पर मंडराया संकट। बीसीसीआई ने कहा, ब्रिस्बेन में खेलना है तो खिलाड़ियों को सख्त क्वॉरंटाइन से छूट दे ऑस्ट्रेलिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ आज आगामी आम बजट पर चर्चा करेंगे। इस वर्चुअल बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया है।

रेलवे ने कोरोना काल में कैंसल हुई नियमित ट्रेनों के टिकट का पैसा वापस लेने की अवधि बढ़ाई। अब 6 महीने के बजाय 9 महीने तक किया जा सकेगा रिफंड का दावा।

नोएडा के करीब आधे मेट्रो स्टेशंस पर बंद हुई पार्किंग की सुविधा। NMRC ने ज्यादा कमाई ना होने की वजह से लिया फैसला।

नरमी के साथ खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख। कल लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

जो बाइडेन का डॉनल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला। हिंसा करने वाले ट्रंप समर्थकों को बताया घरेलू आतंकवादी। वहीं, सांसदों ने ट्रंप को तत्काल राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग। कहा- लोकतंत्र को पहुंची ठेस। इस बीच अमेरिकी मीडिया ने सत्ता में बदलाव तक हर एक दिन को बताया खतरनाक। फेसबुक, इंस्टाग्राम ने ट्रंप के अकाउंट पर बैन अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता सौंपने के लिए तैयार। लेकिन अब भी नहीं मानी हार। अदालत में देंगे चुनावी नतीजों को चुनौती। इससे पहले ट्रंप समर्थकों ने राजधानी में की थी जबरदस्त हिंसा। अमेरिकी संसद (यूएस कैपिटल) में बुधवार को जो कुछ हुआ उससे पुरी दुनिया हैरान है। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के मंदिर में हिंसा और फसाद का दौर चलेगा, इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।'मैं इतना जानती हूं कि आज कुछ बुरा होगा', यूएस कैपिटल की घटना पर महिला पत्रकार की आंखों देखी . अमेरिकी कांग्रेस ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन के नाम पर आधिकारिक मुहर लगा दी। ट्रंप समर्थकों के उत्पात एवं फसाद शांत होने के बाद सीनेट के दोनों सदनों की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई   वहीं, इराक की एक अदालत ने पिछले साल एक हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी के मामले में ट्रंप के ख़िलाफ़ निकाला वॉरंट, इंटरपोल से मांगी मदद। यूएस कैपिटल में हिंसा भड़काने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित प्रयासों पर फेसबुक ने अपना रुख कड़ा कर लिया है। ट्रंप के खिलाफ जुकरबर्ग का बड़ा कदम, 'अनिश्चितकाल' तक फेसबुक पर ब्लॉक किया

देश में यात्री विमानों से भी सभी जगह पहुंचाया जाएगा कोविड का टीका। सरकार ने दी मंजूरी। शुक्रवार से सभी 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा ड्राई रन।

कोरोना के चलते वित्त वर्ष 2020-21 में देश की इकनॉमी में सकती है 7.7 फ़ीसदी की गिरावट। नैशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने जारी किया अनुमान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मडार खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिजली से चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को पीएम मोदी ने न्यू अटेली-न्यू किशनगंज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

जेईई अडवांस्ड परीक्षा तीन जुलाई को होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी जानकारी। 75 फ़ीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी। IIT खड़गपुर कराएगा एग्जाम। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियालनिशंकने जेईई एडवांस (JEE Advanced 2021) परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी।गुरुवार शाम केंद्रीय मंत्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में बैचलर डिग्री में एडमिशन के लिए योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) की भी घोषणा की। निशंक ने बताया कि इस बार आईआईटी में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों का मानदंड खत्म कर दिया है।पोखरियाल ने इससे पहले ट्वीट कर बताया था कि वे शाम 6 बजे जेईई एडवांस की परीक्षा की तारीख और आईआईटी में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए योग्यता मानदंड के बारे में बताएंगे। केंद्रीय मंत्री जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा को इस साल आईआईटी खड़गपुर आयोजित कराएगा। पिछले वर्ष इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली ने कराया था। इसमें करीब 2.45 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था। कोरोना की वजह से इस बार परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।जेईई एडवांस्ड की परीक्षा जेईई मेन के रिजल्ट के कुछ सप्ताह बाद आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जेईई एडवांस परीक्षा की रैंकिंग के आधार पर आईआईटी में बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन दिया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण कई महीनों तक स्कूल बंद रहे।इस कारण सीबीएसई समेत कई केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इसके अलावा जेईई की तैयारी कर चुके छात्र भी इस बार कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए शिक्षा मंत्री से रियायत की मांग कर रहे हैं। इन सबको देखते हुए शिक्षा मंत्री ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव किया है।

पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश--मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ख़िलाफ़ अरेस्ट वॉरंट जारी। एक स्थानीय अदालत ने टेरर फंडिंग के मामले में जारी किया है वॉरंट। माना जा रहा है कि पुलवामा हमले का गुनहगार अपने शहर बहावलपुर में कहीं छिपा है।

इनकम टैक्स विभाग ने मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों को जारी किया रिफंड। 5 करोड़ से अधिक लोगों ने भरा है आईटीआर।

टेस्ला इंक के चीफ और अरबपति उद्यमी एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने अमेजन के बॉस जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घाटी के मैदानों में जमीन पर 2 फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है।

अमेरिकी कैपिटल में ट्रंप समर्थकों की हिंसा से जहां पूरी दुनिया सकते में है, चीन को अमेरिका पर वार करने का एक और मौका मिल गया है। यहां की सरकारी मीडिया ने हॉन्गकॉन् प्रदर्शनों से इसकी तुलना की है।अमेरिकी कांग्रेस में हिंसा से दुनिया हैरान, पर 'ड्रैगन' खुश, हॉन्कॉन् प्रदर्शन से जोड़कर बना रहा मजाक.

शिवसेना ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए गुरुवार को कहा कि 'दिल्ली के शासक' कांग्रेस नेता से डरते हैं। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।संपादकीय में कहा गया, दिल्ली के शासकों को राहुल गांधी का डर लगता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अनावश्यक गांधी परिवार को बदनाम करने की सरकारी मुहिम नहीं चलाई गई होती। इसमें कहा गया, योद्धा चाहे अकेले रहे, उससे तानाशाह को डर लगता है और अकेला योद्धा प्रामाणिक होगा तो यह डर सौ गुना बढ़ जाता है। राहुल गांधी का डर सौ गुना वाला है।संपादकीय में कहा गया कि यह अच्छा है कि राहुल गांधी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। संपादकीय में कहा गया, यह सबको स्वीकार करना चाहिए कि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं है और कांग्रेस के पास राहुल गांधी का विकल्प नहीं है।सामनामें कहा गया, राहुल गांधी कमजोर नेता हैंका प्रचार किया गया लेकिन अब भी वे खड़े हैं और लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। विपक्षी दल फिनिक्स पक्षी की तरह राख से भी उठ खड़ा होगा।शिवसेना द्वारा राहुल गांधी की तारीफ के पहले संजय राउत ने कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग का विस्तार किए जाने का आह्वान किया था। शिवसेना के सांसद राउत ने कहा था कि विपक्ष को केंद्र के तानाशाही रवैए के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष एक मजबूत विकल्प मुहैया कराना चाहिए।अगले महीने औरंगाबाद नगर निगम चुनाव के पहले शिवसेना और कांग्रेस के बीच शहर का नाम बदलने की मांग को लेकर गतिरोध चल रहा है। शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करना चाहती है जबकि कांग्रेस के कई नेताओं ने इस कदम का विरोध किया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा सीमा के कुछ हिस्सों और साथ ही लक्षद्वीप में कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान केरल के करिपुर में 12 मिलिमीटर की मूसलाधार वर्षा हुई। कोयंबटूर में 113 मिमी, चित्रदुर्गा में 102 मिमी और हसन में 79 मिमी बारिश हुई।दक्षिणी कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा पंजाब, पश्चिमी उत्तर र्पदेश और बिहार में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।उत्तर भारत के पहाड़ों पर जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात हुआ।हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी।

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और हिमपात की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है।मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण गोवा और मराठवाड़ा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हो सकती है। जबकि विदर्भ, रायलसीमा और तेलंगाना में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं।उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी।हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 8 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है।



Extend ban on UK flights till Jan 31: Kejriwal

Sonu Sood illegally turned residential building into hotel:BMC

Trump pledges 'orderly' transfer of power to Biden on January 20

PIL in HC to remove Amitabh Bachchan's voice from caller tune on COVID-19 awareness

SC expresses concern over large gathering of farmers during COVID-19

Australia 166/2 at stumps on day one

Security increased along Delhi borders ahead of farmers' tractor rally

Nirav Modi's sister, her husband turn approvers in PNB fraud case: ED

J&K holds special place in PM Modi's heart: Shah

Covid vaccine dry run conducted in Gurugram, WHO visits spot

Smriti Irani takes swipe at Rahul without naming him

Covid vaccination likely to begin in India by Jan 12

Farmers hold tractor march, say it's 'rehearsal' for Jan 26

We have huge expectations from shooting: Rijiju

Yogi meets PM, discusses political situation, UP development

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर