रोशनी घोटाला मामलों में जांच का दायरा बढ़ाते हुए सीबीआई
किसानों और सरकार
की आज
फिर होगी
बातचीत। नए
खेती कानूनों
को रद्द
करने की
मांग पर
अड़े किसान,
आज देशभर
में विरोध
प्रदर्शन का
ऐलान। उधर,
किसानों के
आंदोलन के
बारे में
अपनी राय
पर कनाडा
के पीएम
जस्टिन ट्रूडो
कायम। भारत
ने जताया
था ऐतराज,
लेकिन ट्रूडो
ने कहा,
दुनिया में
कहीं भी
शांतिपूर्ण प्रदर्शन का पक्ष लेता
रहेगा कनाडा।
किसान संगठनों और केंद्र
सरकार के
बीच आज
पांचवें दौर
की वार्ता
होने जा
रही है।
लेकिन उससे
ठीक पहले
किसान संगठनों
ने पीएम
नरेंद्र मोदी
के पुतले
को फूंकने
का फैसला
किया है।
किसानों का
कहना है
कि उन्हें
कृषि कानून
में संशोधन
मंजूर नहीं
है। उनकी
सिर्फ एक
ही मांग
है कि
नए कृषि
कानून को
पूरी तरह
से रद्द
किया .
योगगुरू बाबा रामदेव का डंका
देश-विदेश में बजता है। उनके अनुयायी हमेशा स्वामी रामदेव के आगे पीछे घूमते नजर आते
हैं, लेकिन शुक्रवार को बाबा रामदेव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार
पायलट बनकर चर्चाओं में छा गए।
कोरोना के 36 हजार
से ज्यादा
मामलों के
साथ देश
में कुल
केस 96 लाख
के पार।
पिछले हफ्ते
के मुकाबले
कम आए
नए मामले।
वहीं, टीकों
को जल्द
अप्रूवल देने
के लिए
ड्रग रेगुलेटर
ने तेज
की समीक्षा
प्रक्रिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने
कहा, 8 टीके
ट्रायल के
अलग-अलग
चरणों में।
स्टूडियो डिजाइनर अन्वय
नाइक की
खुदकुशी के
मामले में
पुलिस ने
दाखिल की
चार्जशीट। कहा- रिपब्लिक टीवी के
एडिटर इन
चीफ अर्णब
गोस्वामी और
दो अन्य
कारोबारियों के पैसा न देने
या पेमेंट
में देर
करने से
खराब हुई
थी नाइक
की माली
हालत।
14 वर्ष की उम्र
में 1947 में
पश्चिम पाकिस्तान
से भागे
लालचंद ने
कहा कि
मैंने अपने
जीवन में
पहली बार
मतदान किया
है. उन्होंने
कहा, ''हमारी
अंतिम इच्छा
पूरी हो
गई है.”
उनके गांव
चक जाफर
में कई
अन्य पश्चिम
पाकिस्तान के शरणार्थियों के घर
में उत्सव
का माहौल
है.
सुप्रीम कोर्ट से
शरीयत ला
और आईपीसी
के उस
प्रावधान को
गैर संवैधानिक
करार देने
की गुहार
लगाई गई,
जिसके तहत
मुस्लिम पुरुषों
को एक
से ज्यादा
शादी करने
की इजाजत
है। याचिकाकर्ता
ने कहा,
दूसरे धर्मों
में ऐसा
करने की
नहीं है
अनुमति।
चीन ने चंद्रमा
पर लगाया
झंडा। अमेरिका
ने 1969 में
अपोलो 11 मिशन
के जरिए
पहली बार
चांद पर
लगाया था
झंडा। झंडा
लगाने के
बाद चंद्रमा
की मिट्टी
के नमूने
लेकर लौट
रहा चीन
का चांग-5
स्पेसक्राफ्ट।
UGC ने बढ़ाई एमफिल
और पीएचडी
थीसिस जमा
करने की
आखिरी तारीख।
इस साल
31 दिसंबर के बजाय अगले साल
30 जून तक
जमा की
जा सकेगी
थीसिस। सितंबर-अक्टूबर सेशन
2020-21 के लिए ओपन डिस्टेंस लर्निंग
और ऑनलाइन
प्रोग्राम्स में एडमिशन की डेडलाइन
भी बढ़ी।
अब 31 दिसंबर
2020 तक लिया
जा सकेगा
दाखिला।
पोस्ट ऑफिस के
सेविंग्स एकाउंट
में मिनिमम
बैलेंस नहीं
रखने पर
देनी होगी
फीस। 11 दिसंबर
से अगर
500 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन
नहीं किया
गया तो
वसूली जाएगी
100 रुपये की एकाउंट मेंटेनेंस फीस।
इलाहाबाद हाई कोर्ट
ने यूपी
में बीच
सत्र में
बेसिक शिक्षकों
के तबादलों
को दी
मंजूरी। मौजूदा
सत्र के
लिए है
छूट। मेडिकल
ग्राउंड पर
कभी भी
ट्रांसफर के
अनुरोध की
भी इजाजत।
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की
नेता ममता
बनर्जी ने
कालीघाट में
अपने निवास
पर तीन
घंटे तक
चली बैठक
में अगले
साल होने
वाले विधानसभा
चुनाव को
लेकर तैयारी
तेज करने
के संकेत
दिए. साथ
ही ममता
बनर्जी ने
शुक्रवार को
'पार्टी विरोधी
गतिविधियों' के खिलाफ कड़ी चेतावनी
देते हुए
कहा कि
विपक्ष के
संपर्क में
रहने वाले
तृणमूल नेता
पार्टी छोड़ने
के लिए
स्वतंत्र हैं.
भगोड़े शराब कारोबारी
विजय माल्या
पर एन्फोर्समेंट
डायरेक्टरेट का एक्शन। ED के अनुरोध
पर फ्रांस
में जब्त
की गई
माल्या की
करीब 14 करोड़
रुपये की
संपत्ति।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी-20 सीरीज
का पहला
मैच भारत
ने 11 रनों
से जीता।
रवींद्र जडेजा
ने 23 गेंदों
में 44 रन
पीटे। भारत
ने 162 रन
का टारगेट
दिया। बैटिंग
के दौरान
चोटिल जडेजा
की जगह
पर आए
यजुवेंद्र चहल ने 25 रन देकर
तीन विकेट
चटकाए।
CICSE ने 2021 की 10वीं
और 12वीं
की बोर्ड
परीक्षा का
हवाला देते
हुए सभी
राज्यों से
स्कूल खोलने
की अपील
की। 4 जनवरी
2021 से कम
से कम
10वीं और
12वीं के
स्टूडेंट्स के लिए आंशिक रूप
से ही
सही, स्कूल
खोलने की
इजाजत देने
को कहा।
वायु प्रदूषण का
शिकार व्यक्ति
डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट से मांग सकता
है मुआवजा।
नेशनल ग्रीन
ट्राइब्यूनल की प्रिंसिपल बेंच ने
कहा, खुद
को हुए
नुकसान और
इसके लिए
जिम्मेदार शख्स का सबूत देकर
मांगा जा
सकता है
मुआवजा। पटाखों
के कारण
प्रदूषण बढ़ने
से जुड़ी
याचिका पर
दिया निर्देश।
पाकिस्तान के पूर्व
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले
में दोषी
ठहराने वाले
पूर्व न्यायाधीश
अरशद मलिक
की कोरोना
वायरस संक्रमण
के कारण
मौत हो
गई। वह
47 वर्ष के
थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने
माफिया इकबाल
मिर्ची के
बेटों और
उसकी पत्नी को
भगोड़ा आर्थिक
अपराधी घोषित
करने के
लिए PMLA अदालत
में अर्जी
दी है।
उनके खिलाफ
मनी लॉन्ड्रिंग
का केस
चल रहा
है।
रक्षा क्षेत्र की
अग्रणी अमेरिकी
कंपनी लॉकहीड
मार्टिन ने
पहली बार
MH-60R हेलीकॉप्टर्स की तस्वीर
भारतीय रंगों
में साझा
की, जिसकी
पहचान 'दुनिया
के सबसे
उन्नत समुद्री
हेलीकॉप्टर' के तौर पर है।
भारतीय वायुसेना ने
आकाश मिसाइल
की क्षमता
को परखा।
करीब 10 आकाश
मिसाइल के
जरिए अभ्यास
में दुश्मनों
के फाइटर
प्लेन को
मार गिराया
गया।
बच्चे खासकर लड़कियां
बीच में
पढ़ाई छोड़कर
घर न
बैठें, इसके
लिए स्कूल
में अध्यापन
के अनोखे
तरीके अपनाने
एवं पठन-पाठन में
क्यूआर कोड
का इस्तेमाल
करने के
लिए सोलापुर
जिले के
जिला परिषद
स्कूल में
शिक्षक रणजीतसिंह
दिसाले ने
ग्लोबल टीचर
प्राइज का
पुरस्कार जीता
है।
पीएम मोदी ने
सर्वदलीय बैठक
को संबोधित
करते हुए
कहा है
कोविड वैक्सीन
के टीकाकरण
को लेकर
राज्य और
केंद्र सरकार
मिलकर कार्य
कर रहे
हैं। अगले
कुछ हफ्तों
में जाएगी
तैयार हो
जाएगी वैक्सीन,
वैज्ञानिकों की हरी झंडी के
बाद टीकाकरण
अभियान- PM
उत्तर प्रदेश के
मैनपुरी जिले
से एक
ऐसा मामला
सामने आया
है जो
हैरान करने
वाला है।
यहां रहने
वाली एक
85 साल की
बुजुर्ग महिला
अपनी सारी
जमीन प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
के नाम
पर करना
चाहती हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इमरान खान
ने दुनिया
के विकासशील
देशों की
अर्थव्यवस्था के लिए शुक्रवार को
अपना एक
10 सूत्रीय एजेंडा सामने रखा।
भारतीय रिजर्व बैंक
(RBI) की मॉनेटरी
पॉलिसी कमिटी
(एमपीसी) की
बैठक में
क्या फैसले
हुए गवर्नर
शक्तिकांत दास ने शुक्रवार (04 दिसंबर)
को विस्तार
से जानकारी
दी। आरबीआई
गवर्नर शक्तिकांत
दास ने
कहा कि
मॉनेटरी पॉलिसी
कमिटी ने
एकमत से
पॉलिसी रेपो
रेट को
बिना किसी
फेरबदल के
4% रखने के
लिए वोट
किया।
देश में डिजिटल
भुगतान को
बढ़ावा देने
के लिये
रिजर्व बैंक
ने अनुकूल
कदम की
घोषणा करते
हुए शुक्रवार
को कहा
कि बड़े
लेन-देन
के लिये
प्रयोग में
आने वाली
आरटीजीएस प्रणाली
14 दिसंबर से चौबीसों घंटे काम
करने लगेगी.
इसके साथ
ही केन्द्रीय
बैंक ने
संपर्क रहित
लेनदेन की
सीमा को
बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा
मंत्री राजनाथ
सिंह ने
नौसेना दिवस
के मौके
पर इस
बल की
सराहना की
है। साथ
ही राष्ट्रपति,
पीएम एवं
रक्षा मंत्री
ने नौसेना
के जवानों,
अधिकारियों एवं उनके परिवारों के
लिए शुभकामना
संदेश दिए
हैं।
फूल के आकार
वाली इस
हीरे की
अंगूठी (Diamond Ring) ने गिनीज
बुक ऑफ
वर्ल्ड रिकॉर्ड
(Guinness World Records) में जगह बनाई
है. इसकी
खासियत यह
है कि
इसमें 12,638 छोटे हीरों को जड़ा
गया है.
मेकर ने
इसे 'मैरीगोल्ड'
नाम दिया
है. इसका
वजन करीब
165 ग्राम है. फिलहाल मेकर का
इसे बेचने
का कोई
प्लान नहीं
है. खास
बात यह
है कि
इस हीरे
की नायाब
अंगूठी को
बनाने वाला
कोई और
नहीं बल्कि
एक भारतीय
है.
जम्मू-कश्मीर में
रोशनी घोटाला
मामलों में
अपनी जांच
का दायरा
बढ़ाते हुए
सीबीआई ने
4 प्रारंभिक जांच दर्ज की है।
उच्च न्यायालय
के निर्देशों
का जम्मू
विकास प्राधिकरण
(जेडीए) के
अधिकारियों एवं अन्य लोगों द्वारा
कथित तौर
पर अनुपालन
नहीं करने
को लेकर
जांच एजेंसी
ने यह
कदम उठाया
है। उन्होंने
भूमि के
अवैध अतिक्रमण
में मिलीभगत
को ढंकने
के लिए
अदालत के
निर्देशों का कथित तौर पर
अनुपालन नहीं
किया। सीबीआई
ने जो
पहली जांच
दर्ज की
है, वह
जम्मू तहसील
के गोल
में 784 कनाल
(5 कनाल 1 बीघा के बराबर होता
है), 17 मारला
जमीन की
है, जो
जेडीए को
हस्तांतरित की गई थी। उल्लेखनीय
है कि
किसी शिकायत
के जरिए
लगाए गए
आरोपों में
अपराध के
प्रथम दृष्ट्या
आकलन के
लिए सीबीआई
पहले कदम
के तौर
पर प्रारंभिक
जांच करती
है। यदि
आरोप गंभीर
प्रकृति के
प्रतीत होते
हैं तो
जांच एजेंसी
प्राथमिकी दर्ज करती है, नहीं
तो प्रारंभिक
जांच बंद
कर दी
जाती है।
जम्मू-कश्मीर
उच्च न्यायालय
ने 24 अप्रैल
2014 को जम्मू,
सांबा, उधमपुर,
श्रीनगर, बडगाम
और पुलवामा
जिलों के
उपायुक्तों को मौजूदा मामले के
संबद्ध रिकॉर्ड
के हस्तांतरण
को लेकर
अनुपालन रिपोर्ट
सतर्कता निदेशक
को सौंपने
का निर्देश
दिया था,
जो इस
मामले की
जांच कर
रहे थे।
उच्च न्यायालय
के बार-बार के
निर्देशों के बावजूद सक्षम प्राधिकारों
द्वारा कोई
कदम नहीं
उठाया गया।
अदालत ने
सीबीआई को
जांच सौंपते
हुए कहा
था कि
जांच में
सहायता के
लिए जम्मू
विकास प्राधिकरण
के वरिष्ठ
अधिकारियों ने अनिच्छा दिखाई है
और सच्चाई
का खुलासा
करने में
बाधा डाली
है। इन
अधिकारियों की यह हरकत अवैध
गतिविधियों में मिलीभगत के समान
है। अधिकारियों
ने बताया
कि सीबीआई
द्वारा दर्ज
की गई
दूसरी प्रारंभिक
जांच 154 कनाल
जमीन के
कथित अतिक्रमण
और बंसीलाल
गुप्ता नाम
के एक
कारोबारी द्वारा
जेडीए के
अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर
वाणिज्यिक उपयोग के लिए भूमि
उपयोग परिवर्तन
करने से
जुड़ी है।
गुप्ता ने
इस जमीन
पर रोशनी
अधिनियम के
तहत अधिकार
हासिल किया
था। उच्च
न्यायालय ने
इस मामले
में अपनी
टिप्पणी में
कहा था
कि हमें
इस बात
से सख्त
ऐतराज है
कि जेडीए
और राजस्व
अधिकारियों ने अब इस मामले
को ढंकने
का कार्य
बड़े पैमाने
पर शुरू
कर दिया
है। सीबीआई
ने तीसरी
प्रारंभिक जांच सरकार द्वारा जेडीए
को हस्तांतरित
66,436 कनाल जमीन के सीमांकन संबंधी
अदालती आदेश
का अनुपालन
करने से
प्राधिकरण के इंकार करने के
मामले में
दर्ज की
है।अदालत ने
अपनी टिप्पणी
में कहा
था कि
उसके आदेशों
का जेडीए
द्वारा अनुपालन
नहीं किया
जाना अतिक्रमणकारियों
के साथ
अधिकारियों की गहरी संलिप्तता को
प्रदर्शित करता है। चौथी प्रारंभिक
जांच जम्मू-कश्मीर राज्य
भूमि (कब्जाधारकों
को मालिकाना
हक सौंपने),
नियम, 2007 के प्रकाशन से संबद्ध
है। 5 मई
2007 को एक
आधिकारिक गजट
के जरिए
रोशनी अधिनियम
की धारा
18 का उपयोग
करते हुए
ऐसा किया
गया था।
उच्च न्यायालय ने कहा
था कि
ऐसा लगता
है कि
विधायिका से
इन नियमों
की मंजूरी
नहीं ली
गई और
उन्हें सरकारी
गजट में
अनधिकृत रूप
से प्रकाशित
कर दिया
गया। जम्मू-कश्मीर राज्य
भूमि (कब्जाधारकों
को मालिकाना
हक देना)
अधिनियम 2001, जिसे रोशनी अधिनियम के
तौर पर
भी जाना
जाता है,
9 नवंबर 2001 को लागू किया गया
था और
इसे 13 नवंबर
2001 के सरकारी
गजट में
प्रकाशित किया
गया था।
इस कानून
को 2018 में
निरस्त कर
दिया गया।
उच्च न्यायालय
द्वारा जम्मू-कश्मीर के
सतर्कता ब्यूरो
से जांच
सीबीआई को
सौंपे जाने
का आदेश
दिए जाने
के बाद
जांच एजेंसी
ने इस
विषय में
9 प्राथमिकी दर्ज की हैं।
मौसम विभाग के
अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में
बहुत खराब
श्रेणी में
रह सकता
है वायु
प्रदूषण। मुंबई
में मॉडरेट
लेवल के
आसार। वहीं
दिल्ली-एनसीआर
में न्यूनतम
तापमान में
हो सकती
है मामूली
बढ़ोतरी। हवा
में नमी
से कुछ
जगहों पर
रहेगी धुंध।
Maha: NCP wins Aurangabad and Pune graduates' constituencies
J&K: Over 43% polling till 1 pm in 3rd phase of DDC
elections
DSGMC sends legal notice to Kangana Ranaut over 'derogatory'
tweets against farmers
PM Modi lauds Indian Navy on Navy Day
RBI projects 6.8 pc retail inflation in December quarter
RBI maintains status quo third time in a row; keeps policy
rate unchanged at 4 pc
Delhi 'held hostage' through protest, says Kapil Mishra in
letter to Prez
We had no plans to play Chahal, but concussion replacement
worked for us: Kohli
Protesting farmers call for 'Bharat Bandh' on Dec 8, say
will intensify agitation if demands not met
'Concussion Sub' Chahal trumps Australia, India win first
T20 by 11 runs
COVID-like pandemics can pose threat to country's internal
security: Ghulam Nabi Azad
HC grants bail to journalist Rajeev Sharma in espionage case
Stubble burning has stopped but Delhi's air pollution
situation remains serious: Javadekar
COVID-19 vaccine to be first given to about 1 cr health
workers: Govt at all-party meet
NIA to probe Nagrota encounter case
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें