कोरोना के नए मामलों की संख्या फिर बढ़ी

 

विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने के आरोपों पर किसान संगठनों ने जताई नाराजगी। भारतीय किसान यूनियन ने कहा- विपक्ष इतना मजबूत होता तो किसानों को आंदोलन करने की ज़रूरत नहीं थी। आम आदमी पार्टी ने सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को मुफ्त वाई-फाई देने का किया ऐलान। किसान संगठनों और केंद्र के बीच आज होगी बातचीत। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक, बातचीत के लिए तय किया गया सरकार का अजेंडा। वहीं, किसानों ने तीनों क़ानून रद्द करने और एमसीपी को क़ानूनी दर्जा देने पर चर्चा की मांग दोहराई।

अमित शाह के पश्चिम बंगल दौरे पर बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित अपने घर पर भोजन कराने और गीत सुनाने वाले बाउल गायक वासुदेव दास को लेकर खींचतान मची हुई है।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चाइना पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरिडोर (CPEC) में जम्मू कश्मीर को शामिल किए जाने की वकालत की है।

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या फिर बढ़ी। मंगलवार को आए 20 हज़ार से अधिक केस। विदेश से लौटे लोगों में नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग कराएगी सरकार। ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर लगी पाबंदी बढ़ाने पर विचार। नए कोरोना स्ट्रेन पर भी प्रभावी होगी वैक्सीन। सरकार ने दी जानकारी। वहीं महामारी की वजह से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव। कम दूरी की होगी परेड, 15 साल से अधिक उम्र के बच्चे लेंगे हिस्सा। दूसरी ओर, चार राज्यों में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफलतापूर्वक पूरा। ब्रिटेन में कोरोना का नया प्रकार सामने आने के बाद भारत सरकार विशेष एहतियात बरत रही है। कोरोना के इस नए संकट को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां नव वर्ष की संध्या पर होने वाले जश्न एवं समारोहों पर रोक लगाने का फैसला किया है। कोरोनोवायरस की दूसरी लहर के डर का हवाला देते हुए, मुंबई नागरिक निकाय ने मंगलवार को कहा कि शहर के स्कूल और कॉलेज 15 जनवरी, 2021 तक नहीं खुलेंगे।

LAC पर साजिश रच रहा चीन। बॉर्डर पर तैनात किए रडार और मिसाइल। वायुसेना प्रमुख आरके भदौरिया ने बताया - पाकिस्तान के ज़रिए अफगानिस्तान में भी घुसना चाह रहा चीन। दूसरी ओर, नेपाल में राजनीतिक गतिरोध के बीच नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भारत, अमेरिका और यूरोप से मांगी मदद।

लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता वाहीद उर रहमान पारा पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को 10 लाख रुपये देने का आरोप। एनआईए जांच में खुलासा। अभी जेल में हैं पारा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 जनवरी से चेक से पेमेंट करने के नियमों में करेगा बदलाव। ग्राहकों को 50 हज़ार रुपये से अधिक की क़ीमत वाले चेक जारी करते समय अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक डेट आदि की भी देनी होगी जानकारी।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तारीख जारी। एक जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस। नौ मई को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा। कंसोर्टियम ऑफ नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट के ज़रिए 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन।

बढ़त के साथ खुले एशियाई बाज़ार। यूरोपीय मार्केट में मिलाजुला रुख। कल लगातार पांचवें दिन चढ़कर बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

गुजरात से सांसद मनसुख भाई वसावा ने बीजेपी से दिया इस्तीफा। नजरअंदाज़ किए जाने से थे नाराज। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में विधायक तोड़ने को लेकर जेडीयू और बीजेपी में बढ़ी तकरार। आरजेडी ने जेडीयू को महागठबंधन में शामिल होने का दिया ऑफर।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बीजेपी को 30 सीट जीतने की दी चुनौती। अमित शाह के रोड शो वाले रास्ते पर की पदयात्रा। बोलीं- बंगाल की संस्कृति को ख़त्म करने की हो रही साजिश। नेताजी सुभाषचंद्र बोस और रबीन्द्रनाथ टैगोर का सम्मान नहीं करती बीजेपी।

सिडनी में ही होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि। कोविड के कारण वेन्यू बदलने की थी चर्चा। चार मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर है।

नए फीचर से अपडेट हुआ फास्टैग ऐप। अब गाड़ी का नंबर डालकर चेक कर सकेंगे बैलेंस। किसी कारण टोल प्लाजा सर्वर पर टैग अपडेट नहीं होने पर भी गाड़ी के फास्टैग का स्टेटस आसानी से पता चल जाएगा।

जनवरी से महंगे होंगे टीवी, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान। 10 फ़ीसदी तक बढ़ सकती है क़ीमत। कच्चे माल की लागत बढ़ने से एलजी, पैनासोनिक और थॉमसन जैसी कंपनियों ने लिया फैसला।

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) सहित लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच वायु सेना प्रमुख बीकेएस भदौरिया ने बीजिंग को सख्त संदेश दिया। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि भारत के साथ चीन अगर संघर्ष को बढ़ाता है तो उसे वैश्विक मोर्चे पर भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 39 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 49,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

अपने चर्च में संगीत के साथ बजने वाली भजनों को सुनना नेहा को काफी पसंद था लेकिन पिछले साल वह इन भजनों को गा नहीं सकी। महज 14 साल की उम्र में उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर ईसाई से मुस्लिम लड़की बना दिया गया।

म्यामांर में जातीय नरसंहार से बचकर भागे रोहिंग्या मुसलमानों पर कोरोना का क़हर, दूसरे देशों का रुख़ कर रहे शरणार्थी समंदर के सफ़र में भी गंवा रहे हैं अपनी जान

क्रोएशिया में मंगलवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। राजधानी के दक्षिण-पूर्व के इलाके में कई मकानों को नुकसान हुआ और कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में विशेषकर पंजाब में दूरसंचार टावऱों में बड़ी संख्या में तोड़फोड़ की सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने मंगलवार को कड़ी निंदा करते हुए कहा इससे राज्य में संपर्क सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में विशेष रूप से मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के टावरों में तोड़फोड़ की गई है।दूरसंचार सेवाओं को लाखों लोगों के जीवनयापन की 'जीवनरेखा' बताते हुए कहा कि दूरसंचार टावरों में तोड़फोड़ से सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और लोगों को इसकी वजह से खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सीओएआई ने बयान में कहा कि हम किसी भी मुद्दे पर लोगों के अधिकार का पूरा सम्मान करते हैं किंतु आंदोलन की आड़ में दूरसंचार नेटवर्क के बुनियादी ढांचे में तोड़फोड़ और विरोध के रूप में दूरसंचार सेवाओं को बाधित करने की कड़ी निंदा करते हैं।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह की अपील और चेतावनी के बावजूद राज्य में आंदोलन की आड़ में तथाकथित किसानों के मोबाइल टावरों की बिजली काटने और उनको नुकसान पहुंचाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और डेढ़ हजार से अधिक टावरों को निशाना बनाकर उनमें तोड़फोड़ की जा चुकी है।यही नहीं, कुछ जगहों पर मोबाइल टावरों से जनरेटर लूटपाट के मामले भी सामने आए हैं। कैप्टन सिंह ने अपील के बावजूद टावरों में तोड़फोड़ को देखते हुए सोमवार को पुलिस को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों आंदोलन के दौरान मोबाइल टावरों के साथ तोड़फोड़ और राज्य में दूरसंचार सेवाओं को बाधित करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।टावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (टीएआईपीए) के अनुसार टावरों के कनेक्शन बाधित होने से पंजाब के अधिकांश जिलों में 12000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में दूर संचार सेवा बाधित हुई है। किसान लगातार टावरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोमवार को किसानों ने 1600 मोबाइल टावरों को संचालित करने में उपयोग होने वाली तार को जला दिया।सीओएआई ने कहा कि कोरोना के संकटकाल दूरसंचार सेवाएं लाखों लोगों के जीवनयापन का साधन बनी। संकट के इस दौर में छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। पेशेवरों ने वर्क टू होम को अपनाया औरकठिन समय में ऑनलाइन स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं बीमारों का सहारा बनी।महानिदेश कोचर ने कहा कि दूरसंचार सेवाएं में जिसे विभिन्न अधिनियमों के तहत 'आवश्यक' माना जाता है, इसमें व्यवधानों से आम आदमी को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और वैश्विक महामारी के अनवरत जारी रहने के समय में 'दूरसंचार क्षेत्र के योद्धाओं ने अथक मेहनत से पूरे देश में लोगों को दरवाजे पर डिलीवरी, बुनियादी ढांचे में निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए जीतोड़ प्रयास किया।दूरसंचार टावरों को क्यों नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हालांकि इसकी सही वजह का पता नहीं है। इसके पीछे कहा यह जा रहा है कि नए कृषि कानूनों से मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों को फायदा होगा। इस अंदेशे में पंजाब में विभिन्न स्थानों पर विशेषकररिलायंस जियो के टावरों को निशाना बनाया गया है जिससे दूरसंचार राज्य में संपर्क व्यवस्था पर असर पड़ा। हालांकि यह बात दीगर है कि दोनों से जुड़ी कंपनियां किसानों से अनाज नहीं खरीदती हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई।तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां दर्ज की गईं।पंजाब के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में पाले की घटनाएँ देखने को मिलीं क्योंकि इन भागों में न्यूनतम तापमान शून्य के काफी करीब पहुँच गया।अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में भी कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना है।पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।



Tomar, Goyal meet Amit Shah a day before crucial talks with farmers

No evidence that vaccines will not work against new COVID variant: Government

Tagore's Bengal would not allow hate politics to overpower secularism: Mamata

India records lowest daily COVID-19 cases in 187 days

Ammonia levels in Yamuna spike again; Chadha urges pollution control board to intervene

Gujarat BJP MP Mansukh Vasava quits party

Mehbooba alleges Centre disrespecting Constitution

Ordinances against religious conversions in BJP ruled states violate Constitution: Owaisi

Karnataka Legislative Council deputy chairman found dead on rail track, suicide suspected

Farmers will bring down BJP govt: Akhilesh Yadav

Shiv Sena leader Sanjay Raut's wife again skips ED questioning in PMC bank money laundering case

Six UK returnees test positive for new strain of coronavirus

Air quality 'poor' in NCR cities

Farmers write to Centre, take hard line on agendas for Dec 30 talks

Free WiFi hotspots to be set up at Singhu for protesting farmers: AAP's Raghav Chadha

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या