उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे खू बसूरत 'फिल्म सिटी'-cm yogi
प्रदर्शनकारी किसानों
और सरकार
के बीच
आज एक
और दौर
की बातचीत
होनी। इससे
पहले 1 दिसंबर
को हुई
बातचीत बेनतीजा
रही थी।
किसान अपनी
जिद पर
अड़े हुए
हैं, उनकी
मांग है
कि कृषि
कानूनों को
सरकार निरस्त
करे। सरकार
के साथ
किसानों के
प्रतिनिधियों की दूसरी दौर का
महत्वपूर्ण वार्ता होने से पहले
पंजाब के
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार
को गृह
मंत्री अमित
शाह से
मिलेंगे। नए
कृषि कानूनों
को वापस
लिए जाने
की मांग
को लेकर
किसानों का
आंदोलन जारी
है।नए कृषि
कानूनों को
लेकर अब
हरियाणा की
मनोहर लाल
खट्टर सरकार
पर भी
खतरा मंडराता
हुआ नजर
आ रहा
है। राज्य
में बीजेपी
की सहयोगी
जननायक जनता
पार्टी (JJP) ने किसान आंदोलन पर
बड़ा बयान
देते हुए
कहा है...दिल्ली बॉर्डर
पर जमे
किसानों की
मांग, नए
खेती कानून
रद्द करने
के लिए
संसद का
विशेष सत्र
बुलाए सरकार।
मांगें पूरी
न होने
पर दिल्ली
के दूसरे
रास्ते भी
जाम करने
की चेतावनी।
वहीं, कृषि
मंत्री नरेंद्र
सिंह तोमर
ने कहा,
उम्मीद है
कि कल
किसानों से
बातचीत में
कुछ मसले
हल हो
जाएंगे। किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री
जेपी दलाल ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसानों को आगे
करके विदेशी ताकतें जैसे चीन पाकिस्तान अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। विदेशी ताकतों
को मोदी का चेहरा पसंद नहीं है। किसान आंदोलन के बीच यह समझना जरूरी है कि केंद्र सरकार
जो नए कृषि कानून लेकर आई है उसके पीछे विरोध की वजह क्या है।
मध्य प्रदेश की
राजधानी भोपाल
में 36 साल
पहले हुई
गैस त्रासदी
की वर्षगांठ
है। 36 साल
पहले यूनियन
कार्बाइड संयंत्र
से जहरीली
गैस दो-तीन दिसंबर,
1984 की दरम्यानी
रात रिसी
थी। इससे
भोपाल में
तबाही मची
और हजारों
लेाग काल
के गाल
में समा
गए थे।
ब्रिटेन में
अगले हफ्ते
से लगाई
जाएगी फाइजर
की कोविड
वैक्सीन, सरकार
ने दी
मंजूरी। इधर,
कोरोना के
36 हजार से
ज्यादा नए
मामलों के
साथ भारत
में कुल
केस 95 लाख।
इस बीच,
नेशनल ग्रीन
ट्राइब्यूनल का आदेश, खराब वायु
गुणवत्ता वाले
सभी शहरों
में कोविड-19
महामारी के
दौरान हर
तरह के
पटाखों की
बिक्री और
इस्तेमाल पर
रहेगी रोक।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलगे हफ्ते से रूसी नागरिकों को कोरोना वायरस
वैक्सीन देने का आदेश दिया है। रूसी नागरिकों को रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी लगाया जाएगा।
भारत ने केनबरा
में ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ
मौजूदा सीरीज
का आखिरी
वनडे मैच
13 रनों से
जीता। हार्दिक
पंड्या की
92 रनों की
नाबाद पारी
के अलावा
रवींद्र जडेजा
और विराट
कोहली के
अर्द्धशतकों के दम पर भारत
ने 5 विकेट
पर 302 रन
बनाए थे।
शार्दूल ठाकुर
ने तीन
विकेट लिए।
चेन्नै पुलिस
ने कलकत्ता
और मद्रास
उच्च न्यायालयों
में जज
रहे जस्टिस
सी एस
कर्णन को
गिरफ्तार किया।
सुप्रीम कोर्ट
के मौजूदा
और पूर्व
जजों और
उनकी पत्नियों
के बारे
में सोशल
मीडिया पर
अभद्र वीडियो
पोस्ट करने
का आरोप।
फिल्म 'गैंग्स
ऑफ वासेपुर'
में 'डेफिनेट'
का किरदार
निभाने वाले
जीशान कादरी
के खिलाफ
FIR। एक
प्रोड्यूसर ने लगाया 1.5 करोड़ रुपये
की हेराफेरी
का आरोप।
वहीं, मुंबई
की एक
अदालत ने
ऐक्ट्रेस रिया
चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती
को ड्रग्स
केस में
दी जमानत।
आने वाले दिनों
में ज्यादा
कंपनियां करना
चाहती हैं
हायरिंग। टीमलीज
एंप्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे का नतीजा।
आईटी, हेल्थकेयर,
ई-कॉमर्स
और एजुकेशनल
सर्विस जैसे
क्षेत्रों में बढ़ सकती है
हायरिंग।
फास्टैग न होने
पर देना
होगा दोगुना
टोल। पहली
जनवरी से
लागू होगी
व्यवस्था। NHAI ने पहली जनवरी से
फास्टैग अनिवार्य
करने का
किया है
फैसला।
उत्तर प्रदेश
में योगी आदित्यनाथ
की
अगुवाई वाली सरकार हाल
ही
में 'लव जिहाद' के
खिलाफ अध्यादेश लेकर लेकर
आई
है,
जिसे राज्यपाल ने
मंजूरी भी दे दी
है। इस बीच सुन्नी
मुसलमानों की आस्था का
अहम केन्द्र मानी जाने
वाली दरगाह आला हजरत
से
जुड़े एक संगठन ने
इसका समर्थन करते हुए
फतवा जारी किया है।
दो
वयस्क व्यक्ति लिव-इन
संबंध में एक साथ
रह
सकते हैं, यह व्यवस्था
देते हुए इलाहाबाद उच्च
न्यायालय ने फर्रुखाबाद के
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को
ऐसे ही एक जोड़े
को
सुरक्षा उपलब्ध कराने का
निर्देश दिया है जो
लिव-इन संबंध में
साथ साथ रह रहा
है।
मानव अधिकारों के
हनन पर अंकुश लगाने
के
उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट
ने
आदेश दिया है कि
सीबीआई, ईडी और एनआईए
सहित सभी जांच एजेन्सियों
के
कार्यालयों में सीसीटीवी
कैमरे लगाये जायें।
मीडिया रिपोर्ट्स में
दावा किया गया है
कि
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन
को
गणतंत्र दिवस समारोह में
मुख्य अतिथि के
तौर पर आमंत्रित किया
गया है। इस पर
ब्रिटिश उच्चायोग ने
कहा कि पीएम भारत
का
दौरा करने के इच्छुक
हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने
उत्तर प्रदेश में दुनिया
की
सबसे खूबसूरत 'फिल्म सिटी'
बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते
हुए बुधवार को कहा
कि
यह
सिर्फ प्रदेश ही नहीं,
बल्कि पूरी दुनिया के
लिए होगी।राज्य सरकार के
एक
प्रवक्ता ने यहां बताया
कि
मुख्यमंत्री ने मुंबई
के
एक
निजी होटल में फिल्म
जगत से जुड़े नामी
कलाकारों निर्माता और निर्देशकों
के
साथ बातचीत में कहा,
हम
नोएडा में सिर्फ उत्तर
प्रदेश के लिए नहीं,
बल्कि पूरी दुनिया के
लिए फिल्म सिटी बनाने
जा
रहे हैं।योगी ने कहा,
यह
फिल्म सिटी आपकी जरूरतों
के
अनुसार होगी, आप सुझाव
दें। उसी के अनुसार
अपने वादे के अनुरूप,
नोएडा में देश ही
नहीं, बल्कि दुनिया की
सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी
बनाने के लिए हम
प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि
फिल्म इंडस्ट्री के लिए
उत्तर प्रदेश में सारी
जरूरी चीजें हैं। विंध्य
इलाके में प्रकृति का
अनुपम सौंदर्य, संस्कृति और
इतिहास की संपन्न
विरासत समेटे बुंदेलखंड, भगवान
श्रीराम की अयोध्या के
अलावा और भी बहुत
कुछ है।इस दौरान फिल्मी
हस्तियों ने अपने सुझाव
दिए और कुछ ने
अपनी परियोजनाओं और फिल्म
को
लेकर व्यक्तिगत रूप से
मिलने की इच्छा भी
जाहिर की।योगी ने कहा,
हम
जिस जगह 'फिल्म सिटी'
बनाने जा रहे हैं,
वह
दिल्ली से सटी है।
भगवान कृष्ण की मथुरा,
वृंदावन मात्र आधे घंटे
और
आगरा सिर्फ एक घंटे
की
दूरी पर है। कनेक्टिविटी
और
अन्य बुनियादी सुविधाएं भी
बेहतरीन हैं।मुख्यमंत्री ने फिल्मी
हस्तियों से उत्तर प्रदेश
की
कानून-व्यवस्था के बारे
में कहा, रही माहौल
की
बात, तो हम तो
राम को मानते हैं।
परंपरा के अनुसार, राम-राम
कहकर सज्जनों का स्वागत
करते हैं। दुर्जनों के
लिए एक ही शब्द
है,
राम नाम सत्य का।(यूपी
में वर्ल्ड क्लास
फिल्म सिटी के
निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ मुंबई
दौरे पर पहुंचे हुए
हैं। इस बीच महाराष्ट्र
सरकार और शिवसेना की
तरफ से इस पर
कई
तरह के बयान आए
हैं।
चीन ने
9,000-10,000 फीट के लिए
भारी मात्रा में सर्दियों
के
कपड़ों की खरीद की
थी,
लेकिन जब विवाद का
हल
नहीं हुआ और गतिरोध
जारी रहा, चीन ने
शीतकालीन कपड़ों के लिए
थोक खरीद शुरू कर
दी।
गुजरात हाई कोर्ट
ने
राज्य सरकार को निर्देश
दिया कि वह मास्क
पहनने के नियम का
उल्लंघन करने वालों के
लिए जुर्माने की सजा
के
अलावा कोविड-19 मरीज
देखभाल केंद्र में सामुदायिक
सेवा को अनिवार्य बनाए।
पटना में बीजेपी
के
कद्दावर नेता सुशील कुमार
मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव
के
लिए पर्चा भरा। इस
मौके पर बिहार के
सीएम नीतीश कुमार भी
मौजूद थे।
। केंद्रीय माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड (CBSE) के
अधिकारियों ने बुधवार
को
कहा कि 2021 में
बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम
से
न
होकर लिखित परीक्षाएं होंगी
और
परीक्षा के संचालन के
लिए तारीखों पर विचार-विमर्श
अभी चल रहा है।
किसान आंदोलनों से
दिल्ली-एनसीआर में कृषि
उपज की ताजा आपूर्ति
प्रभावित हुई है। जिससे
सब्जियों के दाम में
बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली एनसीआर में
सर्दी बढ़ने के साथ
ही
प्रदूषण के स्तर में
भी
इजाफा हो रहा है।
हालात बद से बदतर
हो
गया है। खासतौर से
उन
लोगों को ज्यादा परेशानी
हो
रही है जो सांस
की
समस्या से जुझते हैं।
तिरुवनंतपुरम। केरल से
बुरेवी चक्रवात के गुजरने
के
मद्देनजर सात जिलों में
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल
(NDRF) की 8 टीमों को तैनात
किया गया हैं। आपात
स्थिति से निपटने के
लिए सरकार ने नौसेना
और
वायु सेना की मदद
मांगी गई है। चक्रवाती
तूफान से जुड़ी हर
जानकारी...-केरल में चक्रवात
‘बुरेवी’
के
शुक्रवार तक पहुंचने की
आशंका के मद्देनजर राज्य
में हाई अलर्ट जारी
कर
दिया गया है।-अधिकारियों
ने
स्थिति से निपटने के
लिए 2000 से अधिक राहत
शिविर खोले हैं और
5 दिसंबर तक तट पर
मछली पकड़ने पर प्रतिबंध
लगा दिया है।-भारत
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)
ने
पूर्वानुमान जताया है
कि
तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा,
कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और
एर्णाकुलम जिलों में 3 से
5 दिसंबर तक भारी बारिश
और
तेज हवा चलेगी।-जिला
अधकारियों ने सातों दिन
24 घंटे आपातकालीन सहायता के
लिए हेल्प लाइन नंबर
(1077) जारी किया है।
निचले इलाकों में रहने
वाले लोगों की सहायता
के
लिए शहर में त्वरित
सहायता टीमों को तैनात
किया गया है।-चक्रवात
के
कारण भारी बारिश के
मद्देनजर नेय्यर, कल्लदा, काकी,
अरुविक्करा, कल्लदा, मलंकरा,
कुंडला, सिरुवानी, कंजिराप्पा, वालयार,
पोथुंडी, करप्पुझा सहित विभिन्न
बांधों के जल स्तर
को
बढ़ने से रोकने के
लिए कदम उठाए गए
हैं। -इस बीच प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने केरल
के
मुख्यमंत्री वी पिनाराई
से
टेलीफोन पर चक्रवाती तूफान
बुरेवी के कारण उत्पन्न
स्थिति पर बातचीत की।-उन्होंने
पिनाराई को केरल की
मदद के लिए केन्द्र
सरकार की ओर से
हर
संभव मदद का आश्वासन
दिया और कहा कि
मैं प्रभावित क्षेत्रों में
रहने वाले लोगों की
कुशल क्षेम और सुरक्षा
की
प्रार्थना करता हूं।-उन्होंने
कहा कि लोगों को
3 दिसंबर की दोपहर से
अगले 48 घंटों तक घरों
से
बाहर नहीं निकलने को
कहा गया है। खतरे
वाले क्षेत्रों से लोगों
को
राजस्व विभाग द्वारा बनाए
गए
180 शिविरों में स्थानांतरित
किया जा रहा है।
सरकार लोगों स्थानांतरित करने
के
लिए पूरे राज्य में
कुल 2,849 शिविर बना रही
है.
अगले 24 घंटों
के
दौरान दक्षिण तटीय तमिलनाडु
में भारी से बहुत
भारी बारिश और गरज
के
साथ छींटे पड़ सकते
हैं।दक्षिण केरल और
तमिलनाडु के आंतरिक भागों
में कुछ भारी बारिश
के
साथ हल्की से मध्यम
बारिश संभव है। उत्तरी
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
के
दक्षिण तट पर हल्की
से
मध्यम बारिश संभव है।रायलसीमा
और
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में
हल्की बारिश हो सकती
है।मन्नार, तमिलनाडु और केरल
तट
की
खाड़ी के साथ समुद्र
की
स्थिति बहुत उबड़-खाबड़
होगी।दिल्ली एनसीआर की
वायु गुणवत्ता एक बार
फिर बहुत खराब श्रेणी
में आ जाएगी, कुछ
क्षेत्रों में मध्यम श्रेणी
में रहेगी ।
Tremors
felt in Ghaziabad
Delhi's
air quality inches closer to 'severe' zone
BV
Srinivas appointed regular president of Youth Congress
UP
govt's Mission Shakti has failed, crimes against women rising: Priyanka
Call
special Parliament session to repeal farm laws: Farmers to govt
Hardik,
Bumrah pull one back for India, Australia win series 2-1
December
to be celebrated as 'Gaurav Maah': Rajnath on Armed Forces Flag Day
Farmers'
protest: No relief from traffic chaos in national capital
Positivity
rate dropping rapidly, should go below 5 pc in next few days: Jain
Farmers'
income has halved while that of govt's friends has risen: Rahul takes dig at
Centre
Modi
should directly hold talks: Surjewala
SC
refuses to entertain plea against publication of Hathras victim's photograph
Air
quality 'severe' in Ghaziabad, Gr Noida, 'very poor' in Gurgaon, Faridabad
Sunny
Deol says he has tested positive for COVID-19, isolates himself in Himachal
Farmers
sit-in at Noida-Delhi border, key route to Delhi closed for vehicles
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें