नगालैंड 6 महीनों के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित
सरकार और किसानों
के बीच
बातचीत में
दो मुद्दों
पर सहमति।
केंद्र ने
पर्यावरण अध्यादेश
और बिजली
बिल में
राहत से
जुड़ी मांगें
मानीं, लेकिन
नए कृषि
क़ानून वापस
लेने और
एमएसपी पर
नहीं बनी
बात। अब
चार जनवरी
को फिर
से होगी
बैठक। प्रदर्शन
करते रहेंगे
किसान।सरकार पराली कानून एवं बिजली
मसौदा कानून
पर किसान
संगठनों की
मांग पूरी
करेगी .
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अगले साल
1 जनवरी को
वैश्विक आवास
निर्माण प्रौद्योगिकी
प्रतियोगिता-भारत (जीएचटीसी-इंडिया) के
तहत 6 राज्यों
में 6 स्थानों
पर 'लाइट
हाउस' परियोजनाओं
की आधारशिला
रखेंगे।
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत
में बुधवार
को क्रोधित
भीड़ ने
एक हिन्दू
मंदिर में
तोड़फोड़ की।
जिला पुलिस
अधिकारी इरफान
मरवत ने
पत्रकारों को बताया कि घटना
खैबर पख्तूनख्वा
में करक
जिले के
टेर्री गांव
की है।
केंद्र सरकार
ने बुधवार
को समूचे
नगालैंड को
और 6 महीनों
के लिए
'अशांत क्षेत्र'
घोषित कर
दिया। इससे
विवादास्पद एएफएसपीए कानून वहां बना
रहेगा। इस
कानून के
तहत सुरक्षा
बलों को
कहीं भी
अभियान चलाने
तथा किसी
को भी
पूर्व वॉरंट
के बिना
गिरफ्तार करने
का अधिकार
है। नगालैंड
में सशस्त्र
बल (विशेष
अधिकार) कानून
(एएफएसपीए) कई दशकों से लागू
है।गृह मंत्रालय
ने एक
अधिसूचना में
कहा कि
केंद्र सरकार
का मानना
है कि
पूरा नगालैंड
ऐसी 'अशांत
और खतरनाक
स्थिति' में
है कि
वहां नागरिक
प्रशासन की
मदद के
लिए सशस्त्र
बलों का
उपयोग आवश्यक
है। अधिसूचना
के अनुसार
नया आदेश
30 दिसंबर 2020 से 6 महीने की अवधि
के लिए
प्रभावी होगा।गृह
मंत्रालय के
एक अधिकारी
ने कहा
कि यह
फैसला इसलिए
किया गया
क्योंकि राज्य
के विभिन्न
हिस्सों में
हत्याएं, लूट
और जबरन
वसूली जारी
है।पूर्वोत्तर के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में
विभिन्न संगठन
एएफएसपीए को
वापस लेने
की मांग
करते रहे
हैं और
उनका आरोप
है कि
इस कानून
से सुरक्षा
बलों को
'व्यापक अधिकार'
मिल जाता
है।3 अगस्त,
2015 को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
की उपस्थिति
में नगा
विद्रोही समूह
एनएससीएन-आईएम
के महासचिव
टी मुइवा
और सरकार
के वार्ताकार
आरएन रवि
द्वारा एक
समझौते पर
हस्ताक्षर किए जाने के बाद
भी एएफएसपीए
को वापस
नहीं लिया
गया था।शांति
प्रक्रिया कुछ समय से अटकी
हुई है,
क्योंकि एनएससीएन-आईएम एक
अलग झंडे
और संविधान
के लिए
जोर दे
रहा है
लेकिन केंद्र
सरकार ने
उस मांग
को खारिज
कर दिया
है।
हरियाणा में सत्तारूढ़
भाजपा-जेजेपी
गठबंधन को
एक और
अपमानजनक हार
का सामना
करना पड़ा
है। गठबंधन
को बुधवार
को प्रदेश
में दो
नगर निगमों
में महापौर
की सीट
पर हार
का सामना
करना पड़ा।
भाजपा को
एक नगरीय
निकाय में
जीत मिली।
सोनीपत नगर
निगम में
विपक्षी कांग्रेस
ने महापौर
का पद
जीता, जबकि
पंचकूला नगर
निगम में
भाजपा की
जीत हुई।
अंबाला नगर
निगम में
कांग्रेस के
बागी विनोद
शर्मा की
हरियाणा जन
चेतना पार्टी
ने जीत
दर्ज की।
वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन
वर्ष 2020-21) के लिए आयकर रिटर्न
दाखिल करने
की आखिरी
तारीख 31 दिसंबर
से बढ़ाकर
10 जनवरी कर
दी गई
है। 30 दिसंबर
तक 8,96,617 लोग ITR दाखिल कर चुके
हैं। ITR दाखिल
करने की
अंतिम तारीख
को तीसरी
बार बढ़ाया
गया है।
साल 2021 में कई
बदलाव होंगे।
राजनीति भी
इससे अछूती
नहीं रहेगी।
अप्रैल और
मई के
महीनों में
पश्चिम बंगाल,
असम, तमिलनाडु,
केरल और
पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होंगे।
सबसे अहम
चुनाव पश्चिम
बंगाल में
होने जा
रहा है।
ब्रिटेन ने ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की
वैक्सीन को
दी मंजूरी।
भारत के
सीरम इंस्टिट्यूट
में बन
रहा है
यह टीका।
देश में
इमरजेंसी इस्तेमाल
की अनुमति
का अब
भी इंतज़ार।
उधर, अमेरिका
में फाइजर
की वैक्सीन
लगवाने के
एक हफ्ते
बाद कोरोना
की चपेट
में आई
नर्स।
सुशांत सिंह राजपूत
केस में
हर एंगल
पर विचार
कर रही
CBI सीबीआई ने प्रधानमंत्री ऑफिस को
बताई बॉलिवुड
अभिनेता सुशांत
सिंह राजपूत
केस की
स्टेटस रिपोर्ट।
मौत के
सभी पहलू
पर विचार
कर रही
केंद्रीय एजेंसी,
कोई भी
एंगल अभी
खारिज नहीं।
बीजेपी सांसद
सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछी थी
जांच की
स्थिति।
आकाश मिसाइल सिस्टम
का होगा
निर्यात। केंद्रीय
कैबिनेट ने
बैठक में
मंजूरी दी।
सतह से
हवा में
मार करती
है डीआरडीओ
की बनाई
यह स्वदेशी
मिसाइल।
शेयर बाजारों में
बुधवार को
तेजी रही
और बीएसई
सेंसेक्स तथा
एनएसई निफ्टी
दोनों नए
रिकॉर्ड स्तर
पर बंद
हुए। वैश्विक
स्तर पर
सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय
कंपनियों, वाहन और आईटी कंपनियों
के शेयरों
की अगुवाई
में शेयर
बाजारों में
तेजी आई
है।
स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया 1 जनवरी
से चेक
से पेमेंट
करने के
नियमों में
करेगा बदलाव।
ग्राहकों को
50 हज़ार रुपये
से अधिक
की क़ीमत
वाले चेक
जारी करते
समय अकाउंट
नंबर, चेक
नंबर, चेक
डेट आदि
की भी
देनी होगी
जानकारी।
कॉमन लॉ एडमिशन
टेस्ट की
तारीख जारी।
एक जनवरी
से शुरू
होगा रजिस्ट्रेशन
प्रोसेस। नौ
मई को
दोपहर तीन
से शाम
पांच बजे
तक परीक्षा।
कंसोर्टियम ऑफ नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी
की ऑफिशल
वेबसाइट के
ज़रिए 31 मार्च
तक कर
सकते हैं
आवेदन।
चीन के बंदरगाहों
पर पिछले
सात महीने
से फंसे
48 भारतीय नाविकों ने वहां से
खुद को
निकालने के
लिए सरकार
से अपील
की है।
नाविकों का
कहना है
कि इन
बंदरगाहों से उन्हें आगे बढ़ने
नहीं दिया
जा रहा
है।
जनमानस की यह
मान्यता है
कि जैसा
शासन होता
है, वैसा
प्रशासन होता
है। जनता
की इसी
सोच का
संज्ञान लेते
हुए किसानों
के हितैषी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे
की टॉप
ब्यूरोक्रेसी को नोडल अफसर के
रूप में
किसानों का
हाल-चाल
जानने के
लिए कड़ाके
की ठंड
में सभी
75 जिलों में
भेजा।
अयोध्या में भक्तों
की आस्था
के प्रतीक
भगवान राम
(Lord Ram) के भव्य मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) की कार्ययोजना
बनाई जा
रही है,
मंदिर निर्माण
किस तकनीक
से किया
जाएगा इसे
लेकर मंथन
चल रहा
है और
विशेषज्ञों की राय ली जा
रही है।
वहीं अब
राम मंदिर
निर्माण में
अब नई
दिक्कत सामने
आई है
बताया जा
रहा है
कि राम
मंदिर की
नींव के
नीचे सरयू
नदी की
धार (Saryu River Stream) मिली है,
जिसकी वजह
से निर्माण
कार्य में
दिक्कतें आने
की संभावना
है, श्री
राम जन्मभूमि
तीर्थक्षेत्र इस बारे में भारतीय
प्रौधोगिकी संस्थान यानि IIT से राय
ले रहा
है। एक
सूत्र ने
कहा कि
विचार-विमर्श
के दौरान,
यह महसूस
किया गया
कि मंदिर
की नींव
के लिए
मौजूदा मॉडल
संभव नहीं
था, क्योंकि
सरयू नदी
की एक
धारा मंदिर
के नीचे
बह रही
है। 'श्री
राम जन्मभूमि
तीर्थक्षेत्र' ट्रस्ट के सूत्रों ने
कहा कि
आईआईटी से
मंदिर की
मजबूत नींव
के लिए
बेहतर मॉडल
का सुझाव
देने का
अनुरोध किया
गया है।गौरतलब
है कि
राम मंदिर
का निर्माण
कार्य 2023 में पूरा होना है
मंदिर ट्रस्ट
की निर्माण
समिति दो
विकल्पों पर
विचार-विमर्श
कर रही
है- पहला
राफ्ट को
सपोर्ट करने
के लिए
वाइब्रो स्टोन
कॉलम का
उपयोग करना,
जिस पर
पत्थर रखे
जा सकते
हैं, और
दूसरा इसमें
इंजीनियरिंग मिश्रण को मिलाकर मिट्टी
की गुणवत्ता
और पकड़
में सुधार
करना।वहीं दिसंबर की शुरूआत में
राम मंदिर
ट्रस्ट के
ट्रस्टी डॉ.
अनिल मिश्रा
ने टीओआई
के साथ
बातचीत में
उन रिपोर्टों
को खारिज
किया था
जिनमें कहा
गया है
कि मंदिर
निर्माण स्थल
के नीचे
मिली रेत
निर्माण कार्य
को प्रभावित
कर सकती
है। उन्होंने
कहा कि
विशेषज्ञ निर्माण
कार्य से
जुड़ी चीजों
को अंतिम
रूप देने
के लिए
काम कर
रहे हैं।
उन्होंने कहा,
'विशेषज्ञों को मंदिर निर्माण कार्य
स्थल के
नीचे रेत
मिली है।
यह कोई
हैरानी वाली
बात नहीं
है। अयोध्या
सरयू नदी
के तट
पर स्थित
है, ऐसे
में वहां
बालू का
मिलना नई
बात नहीं
है। आप
ताज महल
का उदाहरण
लें। इसके
नीचे भी
रेत है
लेकिन इससे
ढांचे को
कोई नुकसान
नहीं पहुंचा
है।' विशेषज्ञ
यह सुनिश्चित
करने की
कोशिश कर
रहे हैं
कि राम
मंदिर की
आधारशिला इतनी
मजबूत बने
कि वह
1000 साल तक
मजबूती के
साथ खड़ी
रहे।' इससे
पहले रिपोर्टें
में कहा
गया कि
मंदिर निर्माण
स्थल के
नीचे मिली
रेत की
वजह से
निर्माण कार्य
में विलंब
हो रहा
है।
महाराष्ट्र सरकार ने
कोविड-19 के
प्रसार को
रोकने के
लिए 31 जनवरी
2021 तक राज्य
में लॉकडाउन
प्रतिबंधों का विस्तार कर दिया
है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन
मंत्रालय ने
ब्रिटेन और
भारत के
बीच विमानों
की आवाजाही
7 जनवरी, 2021 तक के लिए अस्थाई तौर
पर स्थगित कर
दी है।
कांग्रेस नेता नवजोत
सिंह सिद्धू
ने पंजाब
में एक
कार्यक्रम के दौरान ऐसी शॉल
ओढ़ी, जिस
पर विवाद
पैदा हो
गया है।
इसे धार्मिक
भावनाओं को
आहत करने
वाला करार
देते हुए
अकाल तख्त
ने कांग्रेस
नेता से
माफी की
मांग की
है।
यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई
अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका नवगठित
कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के उतरने के कुछ देर बाद हुआ। विस्फोट के कारण
कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी
दी।धमाके की वजह की तत्काल जानकारी नहीं मिली और न ही किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी
ली है। अधिकारियों ने बताया कि बाद में शहर में एक और विस्फोट हुआ। यह विस्फोट उस इमारत
के पास हुआ जिसमें कैबिनेट के सदस्यों को ले जाया गया था।वीडियो फुटेज में दिख रहा
है कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल के विमान से बाहर आते ही धमाका हुआ। सरकारी विमान में सवार
कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और कई मत्रियों को वापस विमान में सवार होते हुए देखा गया।सरकारी
विमान में सवार यमन के संचार मंत्री नजीब अल अवग ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया
कि उन्होंने दो धमाकों की आवाज सुनी और ऐसा लगा कि यह ड्रोन हमला है। यमन के प्रधानमंत्री
मईन अब्दुल मलिक सईद और अन्य को धमाके के बाद तुरंत हवाई अड्डे से शहर स्थित मशिक पैलेस
ले जाया गया।अदन स्वास्थ्य कार्यालय के उप प्रमुख मोहम्मद अल रोउबिद ने एपी को बताया
कि धमाके में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 60 अन्य घायल हुए हैं। बाद में
गृह मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 22 लोगों की मौत हुई और करीब 50 लोग घायल हुए हैं।
Suspension of scheduled international passenger flights
extended till Jan 31
Falling market rates forcing farmers to sell crops below
MSP: Union leaders
Union ministers meet farmer groups to break deadlock over
agri laws
Navjot Sidhu tenders apology for hurting Sikh sentinments
Oxford/AstraZeneca COVID-19 vaccine approved by UK regulator
Farmers protesting at Delhi borders firm in their demands as
Centre, farm unions set to resume stalled talks
Two cases of new coronavirus strain detected in UP
BJP says it may seek Rajinikanth's 'support,' again asserts
it leads alliance in TN
BJP backed candidates leading in panchayat polls in
Karnataka
New vistadome coaches will make train travel more memorable:
PM
Govt-farmers meet remains deadlocked over MSP, repeal of
farm laws; common ground reached on stubble burning, power tariff
Modi remembers unfurling of Tricolour by Bose on this day in
1943
Farmers don't trust PM Modi: Rahul Gandhi
TMC govt did nothing for migrant workers, Cong will ensure
direct cash transfer if elected : Adhir
India approves sale of Akash missile system to foreign
nations
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें