जेईई मेंस परीक्षा अब अंग्रेज़ी के अलावा 13 भारतीय भाषाओं में
नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों के मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई। शीर्ष अदालत के निर्देश पर बनाई जानी है कमिटी। उधर, दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को लिखित में खारिज कर दिया है। साथ ही कहा- कमिटी बनाना तभी फायदेमंद होगा, जब क़ानून वापस लिए जाएं। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की आत्महत्या। सुइसाइड नोट में किसान आंदोलन का ज़िक्र। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मामले के समाधान के लिए कमिटी बनाने की बात कही। केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को नोटिस। गुरुवार को फिर होगी सुनवाई।
रतीय हॉकी टीम
के कप्तान
मनप्रीत सिंह
ने मलेशिया
की अपनी
गर्लफ्रेंड इली सिद्दीकी से शादी
कर ली
है। दोनों
की लव
स्टोरी बेहद
दिलचस्प रही
है।
देश में पिछले
24 घंटों में
कोविड-19 के
26 हज़ार से
ज़्यादा नए
केस आए।
पांच महीनों
में पहली
बार सात
दिनों का
औसत 30 हज़ार
से नीचे।
कुल मामले
99 लाख के
पार। वहीं,
भारत बायोटेक
की स्वदेशी
कोरोना वैक्सीन
कोवैक्सीन के पहले चरण के
नतीजे उत्साह
बढ़ाने वाले।
कोई गंभीर
साइड इफेक्ट
नहीं मिला।
सीमा पर तनाव
के बीच
चीन के
ख़िलाफ़ भारत
का एक
और क़दम।
सरकार ने
केवल भरोसेमंद
कंपनियों से
टेलिकॉम इक्विपमेंट
खरीदने को
कहा। अभी
इस क्षेत्र
में है
चीनी कंपनियों
का दबदबा।
दूसरी ओर,
चीन बॉर्डर
पर रणनीतिक
रूप से
अहम सभी
नैशनल हाईवे
किए जाएंगे
10 मीटर चौड़े।
जेईई मेंस परीक्षा
अब अंग्रेज़ी
के अलावा
13 भारतीय भाषाओं में भी होगी।
पैटर्न बदला,
वैकल्पिक सवालों
से हटाई
गई निगेटिव
मार्किंग।
एयर इंडिया
के टिकट
पर सीनियर
सिटिजंस को
मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट। भारत में
कहीं भी
कर सकते
हैं यात्रा,
लेकिन सात
दिन पहले
करानी होगी
बुकिंग।
केंद्रीय कैबिनेट ने
अगले दौर
की टेलिकॉम
स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी।
मार्च में
होगी नीलामी।
गन्ना किसानों
से जुड़ा
बड़ा फैसला
भी लिया
गया। इस
साल सरकार
निर्यात करेगी
60 लाख टन
चीनी। सीधे
किसानों के
खाते में
जाएगी सब्सिडी।
भारत और
ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में
गुरुवार सुबह
साढ़े 9 बजे
से शुरू
होगा पहला
टेस्ट। पहली
बार विदेशी
ज़मीन पर
गुलाबी गेंद
से डे-नाइट टेस्ट
खेलने उतरेगी
टीम इंडिया।
चार ज्योतिर्लिंगों की
यात्रा के
लिए अगले
महीने से
चलेगी स्पेशल
ट्रेन। आईआरसीटीसी
ने टूर
पैकेज की
घोषणा की।
नई दिल्ली
रेलवे स्टेशन
पर स्पेशल
टिकट काउंटर
बना।
अब डाक विभाग
के डाकपे
ऐप से
भेज सकते
हैं पैसे,
जमा कर
सकते हैं
बिल। सूचना
और प्रौद्योगिकी
मंत्री रविशंकर
प्रसाद ने
लॉन्च किया
ऐप।
इलाहाबाद हाई कोर्ट
की लखनऊ
बेंच में
हाथरस केस
पर अगली
सुनवाई 27 जनवरी को होगी। इस
सुनवाई में
डीएम, एसपी
और परिवार
के सदस्यों
को उपस्थित
होना होगा।
भारत बायोटेक द्वारा
विकसित किए
जा रहे
कोवाक्सिन फेज 1 अंतरिम परीक्षण के
परिणामों के
दौरान जो
जानकारी सामने
आई है
वो सुखद
है। किसी
भी वालंटियर
पर गंभीर
दुष्प्रभाव नहीं दिखाई दिया है।
उत्तर प्रदेश में
कोरोना वायरस
वैक्सीन के
मद्देनजर बड़ा
फैसला लिया
गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और
कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द
कर दी
गई हैं।
बैठक में मौजूद
एक नेता
के अनुसार,
प्रमुख रक्षा
अध्यक्ष जनरल
बिपिन रावत
की मौजूदगी
में समिति
की बैठक
में सेना,
नौसेना और
वायुसेना के
कर्मियों के
लिए वर्दी
के मुद्दे
पर चर्चा
की जा
रही थी।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
ने बुधवार
को कहा
कि पैसे
के दम
पर उन्हें
खरीदने वाला
कोई व्यक्ति
आज तक
पैदा नहीं
हुआ है।
ओवैसी ने
कहा कि
ममता बनर्जी
के आरोप
निराधार हैं।
वह बैचैन
हैं।
संयुक्त राष्ट्र विकास
कार्यक्रम (UNDP) की ओर
से जारी
की गई
रिपोर्ट के
अनुसार वर्ष
2020 में 189 देशों में मानव विकास
सूचकांक (एचडीआई)
की सूची
में भारत
को 131वां
स्थान प्राप्त
हुआ। मानव
विकास सूचकांक
किसी राष्ट्र
में मानव
विकास रिपोर्ट
के अनुसार,
वर्ष 2019 में भारतीयों की जीवन
प्रत्याशा 69.7 साल थी। बांग्लादेश में
यह 72.6 साल
और पाकिस्तान
में 67.3 साल
थी। रिपोर्ट
के अनुसार
सूचकांक में
भूटान 129वें
स्थान पर,
बांग्लादेश 133वें स्थान पर, नेपाल
142वें स्थान
पर और
पाकिस्तान 154वें स्थान पर रहा।
सूचकांक में
नॉर्वे सबसे
ऊपर रहा
और उसके
बाद आयरलैंड,
स्विट्जरलैंड, हांगकांग और आइसलैंड का
स्थान रहा।
यूएनडीपी के
रेजिडेंट प्रतिनिधि
शोको नोडा
ने संवाददाताओं
से कहा
कि भारत
की रैंकिंग
में गिरावट
का यह
अर्थ नहीं
कि 'भारत
ने अच्छा
नहीं किया,
बल्कि इसका
अर्थ है
कि अन्य
देशों ने
बेहतर किया।'
नोडा ने
कहा कि
भारत दूसरे
देशों की
मदद कर
सकता है।
उन्होंने भारत
द्वारा कार्बन
उत्सर्जन कम
करने के
प्रयासों की
भी सराहना
की।यूएनडीपी की ओर से मंगलवार
को जारी
की गई
रिपोर्ट के
अनुसार क्रय
शक्ति समता
(पीपीपी) के
आधार पर
2018 में भारत
की प्रति
व्यक्ति सकल
राष्ट्रीय आय 6,829 अमेरिकी डॉलर थी
जो 2019 में
गिरकर 6,681 डॉलर हो गई।
उत्तर प्रदेश के
संभल से
सड़क हादसे
की एक
दर्दनाक खबर
सामने आई
है जहां
एक रोडवेज
बस और
टैंकर के
बीच भिड़ंत
में करीब
7 लोगों की
मौत हो
गई।
कमल हासन ने
रजनीकांत के
साथ अपनी
पुरानी दोस्ती
की तरफ
इशारा करते
हुए कहा
कि वे
सहयोग के
लिए तैयार
हैं। उन्होंने यह
भी कहा
कि उनके
बीच बस
एक फोन
कॉल की
देरी है।
यूपी में 2022 में
होने वाले
विधानसभा चुनाव
में आम
आदमी पार्टी
ने भी
उतरने का
ऐलान किया
है और
स्कूल,
स्वास्थ्य व बिजली
का मुद्दा
उठाया है।
इस पर
यूपी के
बेसिक शिक्षा
मंत्री ने
पलटवार किया
है।
एम्स प्रशासन के
साथ बैठक
के बाद
एम्स नर्स
यूनियन ने
अपनी हड़ताल
समाप्त कर
दी है।
एसोसिएशन का
कहना है
कि प्रशासन
की तरफ
से उनकी
मांगों पर
गंभीरता के
साथ विचार
करने का
भरोसा दिया
गया है।
कोविड काल
में मरीजों
की परेशानी
देखते हुए
फैसला किया
गया है।
बिहार में विधानसभा
चुनाव के
प्रचार के
दौरान सरकारी
नौकरी और
रोजगार देने
का वादा
प्रमुख था।
कैबिनेट की
बैठक में
नीतीश कुमार
ने कुछ
अहम फैसलों
का ऐलान
किया जिसमें
20 लाख रोजगार
के सृजन
पर मुहर
लगा दी।
इसके अलावा
कोविड-19 का
टीका उपलब्ध
हो जाने
के बाद
बिहार में
सभी लोगों
को इसे
मुफ्त दिया
जाएगा।
पिछले 24 घंटों के
दौरान तमिलनाडु
के तटीय
क्षेत्रों में मध्यम से भारी
बारिश दर्ज
की गई।
टोंडी में
100 मिमी तो
पुद्दुचेरी में 50 मिमी की मूसलाधार
वर्षा हुई
है। दक्षिणी
केरल, लक्षद्वीप,
मध्य प्रदेश
के पूर्वी
भागों और
दक्षिण-पूर्वी
उत्तर प्रदेश
में भी
कुछ स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश हुई
है।छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल
और बिहार
में कुछ
स्थानों पर
हल्की बारिश
देखने को
मिली।पंजाब के अधिकांश भागों, हरियाणा
के कई
हिस्सों और
उत्तरी राजस्थान
में कुछ
स्थानों पर
कोल्ड डे
की स्थिति
बनी रही।पंजाब
के कुछ
हिस्सों में
घना कोहरा
भी छाया
रहा। हरियाणा,
उत्तरी राजस्थान,
बिहार, असम
और त्रिपुरा
में भी
घना कोहरा
दिखा।अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु
के तटीय
क्षेत्रों में गर्जना और बिजली
की चमक
के साथ
मध्यम से
भारी बारिश
होने की
संभावना है।तमिलनाडु
के आंतरिक
हिस्सों और
केरल के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
आसार हैं।पूर्वी
मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ और झारखंड में अब
बादलों का
प्रभाव कम
हो जाएगा
और मुख्यतः
साफ एवं
शुष्क हो
जाएगा। हालांकि
आंशिक बादल
रहेंगे जिससे
एक-दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है।रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र
प्रदेश में
भी कुछ
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है।
Tomar says protest against farm laws an 'exception'; hopes
for an early solution
Modi govt continuously working for farmers' benefits: Shah
BJP calling up TMC leaders, trying to coerce them to join
saffron camp: Mamata
British foreign Secy calls on PM; potential of India-UK
partnership in post-Brexit world discussed
Trends show LDF ahead in civic polls in Kerala
J&K DDC 7th phase polls: 47.43% votes cast in 6 hours
Delhi aggressively tackling COVID; positivity rate lowest
since May: Jain
Bharat Biotech's COVID-19 vaccine well tolerated with no
serious adverse events: Ph 1 trial findings
Suvendu Adhikari resigns as Trinamool Congress MLA
Protesting farmer shoots himself dead at Singhu border
Day of 'special joy' for farmers, says PM on Rs 3,500 cr
subsidy for sugar mills
Nirbhaya case: Eight years later, parents say will fight for
justice in sexual assault cases
Forming new committee no solution: Protesting farmer leaders
on SC suggestion
Farmers' protest: Sunny Deol gets enhanced security cover
Rahul Gandhi, Cong members walk out of Defence Par panel
meeting
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें