रोशनी भूमि योजना में कथित घोटाले की जांच - जम्मू-कश्मीर


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा, अपनी पसंद से शादी कर सकते हैं बालिग, किसी को दखल देने का हक नहीं। कोर्ट ने स्पेशल मैरिज एक्ट को यूनिफॉर्म सिविल कोड की दिशा में एक कदम बताया। कहा- दो धर्मों के लोग बिना धर्म बदले इस एक्ट के तहत कर सकते हैं शादी, इसके बावजूद विवाह के लिए धर्म परिवर्तन अफसोस की बात।


यूपी में दीपावली के बाद और महंगी हो सकती है बिजली। कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ सकता है बोझ। छह नवंबर को किया जाएगा फैसला। इस बार सीधे दरें न बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट बढ़ाने की तैयारी में पावर कॉरपोरेशन।


गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जरों ने रविवार को बयाना में फिर आंदोलन शुरू कर दिया। समाज के युवा बड़ी संख्या में पीलूपुरा में रेलवे पटरियों पर बैठ गए। इस बीच राज्य के युवा व खेल मंत्री अशोक चांदना गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला से मिलने रविवार रात हिंडौन पहुंचे हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। राजस्थान में आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों ने भरतपुर में ब्लॉक किया रेल ट्रैक। दिल्ली-मुंबई ट्रैक की प्लेटें निकालीं गईं। आधा दर्जन से ज़्यादा ट्रेनें प्रभावित, रूट बदला गया।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की जनता उनके काम पर उन्हें और एनडीए को वोट देगी। एक बार फिर बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने इस इंटरव्यू में कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात


कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 60 रन से बड़ी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोलकाता ने 191 रन का स्कोर खड़ा  किया। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 18.3 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 131 रन ही बान सकी।


पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीति में चौतरफा घिरे इमरान खान ने चला गिलगित दांव। गिलगित-बाल्टिस्तान को दिया राज्य का दर्जा। भारत ने उठाया सवाल। कहा- पाकिस्तान को अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय इलाके का दर्जा बदलने का अधिकार नहीं। भारत ने 'तथाकथित गिलगित बाल्टिस्तान' को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के प्रयास का विरोध करते हुए कहा कि इसका मकसद इस्लामाबाद द्वारा इस क्षेत्र पर 'अवैध' कब्जे को छिपाना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि इस्लामाबाद के 'अवैध और जबरन कब्जे वाले' भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से में बदलाव लाने के पाकिस्तान के किसी भी प्रयास को भारत 'दृढ़ता से खारिज' करता है और पड़ोसी देश से तत्काल उस इलाके को खाली करने को कहा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा रविवार को गिलगित में कहा गया था कि उनकी सरकार ने गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र को 'अस्थायी प्रांत का दर्जा' देने की घोषणा की थी। खान के इस बयान पर मीडिया ने जब सवाल किया तब श्रीवास्तव की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई। प्रवक्ता ने कहा कि 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत संघ में वैध, पूर्ण और अटल विलय की वजह से तथाकथित ‘गिलगित बाल्टिस्तान’ समेत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार का 'अवैध और जबरन' कब्जाए गए इन क्षेत्रों पर कोई अधिकार नहीं है और इस नए कदम से पाकिस्तान के कब्जे वाले इन क्षेत्रों में मानवाधिकार के घोर उल्लंघन को छिपाया नहीं जा सकेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध कब्जे को छिपाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे ऐसे प्रयास पाकिस्तान के कब्जे वाले इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों के साथ सात दशकों से हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन और आजादी से उन्हें वंचित रखे जाने को छिपा नहीं पाएंगे।उन्होंने कहा कि इन भारतीय क्षेत्रों का दर्जा बदलने के प्रयास की बजाय हम पाकिस्तान से तत्काल अवैध कब्जे को छोड़ने की मांग करते हैं। पाकिस्तान ने इस महीने के अंत में गिलगिल बाल्टिस्तान में विधानसभा के लिये चुनाव कराने की घोषणा की है.


हरियाणा के वल्लभगढ़ में निकिता मर्डर केस को लेकर महापंचायत के बाद आगजनी और पथराव। पुलिस ने किया लाठीचार्ज। करीब 35 लोग घायल, 20 को हिरासत में लिया गया। वहीं हरियाणा सरकार ने कहा, लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बनाने पर हो रहा विचार।


 बिहार की चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस और आरजेडी पर अटैक। कहा- एक ओर डबल इंजन की सरकार, दूसरी ओर डबल युवराज। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद का पलटवार। कहा- डबल नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार। वहीं, चिराग पासवान का दावा, असेंबली इलेक्शन के बाद एनडीए छोड़ देंगे नीतीश कुमार।


केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष मुल्लापपल्ली रामचंद्रन ने बलात्कार को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की है। कथित सौर घोटाले और 'ब्लैकमेल पॉलिटिक्स' के बारे में बात करते हुए केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापपल्ली रामचंद्रन ने कहा, 'अगर बलात्कार होता है, तो आत्मसम्मान वाली महिला या तो मर जाती है या फिर ऐसा नहीं होने देगी।'


यूपी के जालौन में कांग्रेस नेता पर छेड़छानी के आरोप लगे हैं। पीड़‍ित महिलाओं ने कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। अब मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।


एम्स के 'कम्युनिटी मेडिसिन' विभाग के प्रमुख डॉक्टर संजय राय के मुताबिक, तीसरे चरण का परीक्षण जल्द शुरू होने की संभावना है। फरवरी-मार्च तक टीका आ सकता है।


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के ऑपरेशन प्रमुख आतंकवादी सैफुल्लाह को सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में एक मुठभेड़ में मार गिराया है।


बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज को लेकर ऐतिहासिक डील का ऐलान किया है और जियो इसका टाइटल स्पॉन्सर बना है।। पहली बार महिला टी20 चैलेंज को आधिकारिक स्पॉन्सर मिला है।


हरियाणा में निक‍िता तोमर की हत्‍या को 'लव जिहाद' से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि इसे लेकर 'कानूनी प्रावधान' लाने पर विचार कर रहा है। फरीदाबाद में निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर रविवार को उग्र भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है। इस दौरान भीड़ ने पत्थरबाजी की जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।


पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के ग्यासपुर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला है। बिजॉय शील (34) क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे।


विशाखापट्टनम में भरे बाजार एक लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई, मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है जहां लड़के ने इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया।


संडे तड़के कनाडा के क्यूबेक में एक चाकू से किए गए हमले में कम से कम दो लोग मारे गए और पांच और घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।


जम्मू कश्मीर प्रशासन ने रोशनी भूमि योजना के तहत की गई सभी कार्रवाई को रद्द करने और छह महीने में सारी जमीन पुन: प्राप्त करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने यह कदम रोशनी भूमि योजना में कथित घोटाले की जांच जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को सौंपे जाने के तीन सप्ताह बाद उठाया है। प्रशासन ने इस योजना का लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों का नाम भी सार्वजनिक करने को कहा है। सरकार के इस फैसले से लाखों कनाल भूमि का आवंटन रद्द हो गया है। इस योजना के तहत 20 लाख कनाल से अधिक भूमि में से 15.85 फीसद जमीनी पर मालिकाना अधिकार दिए गए थे। राजस्व बढ़ाने के मकसद से लाई गई इस स्कीम ने पहले ही दम तोड़ दिया। इस योजना का फायदा फारूख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी उठाया। नेशनल कॉन्फ्रेंस का जो मुख्यालय बना है वो भी इस एक्ट के तहत आवंटित जमीन पर ही बना है। बिल्डिंग में शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी बना है जिससे वाणिज्यिक हित जुड़े हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ही नहीं बल्कि कई अन्य ऐसे दल, नेता या ब्यूरोक्रेट्स भी हैं जिन्होंने इस एक्ट के तहत जमीन हथिया ली थी। अब हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दे दिया है तो ऐसे में सरकार ने भी कोर्ट का फैसला लागू करने का फैसला किया है। ऐसे में सभी जमीन को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। एक महीने के अंदर प्रशासन इस योजना के लाभार्थियों की सारी जानकारी को वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगा जिसके बाद कई और बड़े नाम सामने आने की संभावना है।  इसके बाद पता चल सकेगा कि कितने लोगों ने इस स्कीम का फायदा उठाया और किस तरह योजना राजस्व बढ़ाने के अपने मकसद में नाकामयाब रही। जम्मू और कश्मीर के मंडल आयुक्तों को रोशनी एक्ट के अलावा सरकारी जमीन पर जिलावार कब्जे का ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया गया है। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की खंडपीठ ने नौ अक्टूबर को योजना में कथित अनियमित्ताओं को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिया था और एजेंसी को हर आठ सप्ताह में स्थिति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश भी दिया था। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्च न्यायालय का आदेश लागू करने का निर्णय लिया है जिसमें अदालत ने समय-समय पर संशोधित किए गए जम्मू एवं कश्मीर राज्य भूमि (कब्जाधारी के लिए स्वामित्व का अधिकार) कानून, 2001 को असंवैधानिक, कानून के विपरीत और अस्थिर करार दिया था।'


चीन के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चले रहे मौजूदा तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया है कि एलएसी पर किसी भी तरह का एकतरफा बदलाव भारत को मंजूर नहीं है।


मुस्लिमों के खिलाफ चीन का अत्याचार जारी है। पहले मस्जिद की जगह शौचालय बनाने के बाद अब चीन में मस्जिदों के गुंबदों को नष्ट करने का अभियान छिड़ा हुआ है।चीन ने प्रसिद्ध मस्जिदों के गुंबदों को किया ध्वस्त, मुस्लिम धार्मिक स्थलों के खिलाफ अभियान जारी.


धान की सरकारी खरीद चालू खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में 200 लाख टन के पार हो गया है, जिसमें से सिर्फ पंजाब में करीब 143 लाख टन धान की खरीद हुई है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से रविवार को मिली धान की खरीद के आंकड़ों के अनुसार, "सरकारी एजेंसियों ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल और गुजरात में 31 अक्टूबर तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर 204.59 लाख टन धान खरीदा लिया था जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21.16 फीसदी अधिक है."


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को फिर से बढ़ा दिया है. अब, IGNOU प्रवेश 2020 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2020 है.


कोरोना को देखते हुए ब्रिटेन में दूसरा लॉकडाउन लगने जा रहा है, इस बार इसका पीरियड 5 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक रहेगा, पीएम बोरिस जानसन ने इसकी घोषणा की है। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई, जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.63 लाख के करीब रह गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 39,834 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 82,23,228 हो गया है और मृतकों की संख्या 389 और बढ़कर 1,22,540 हो गई है। देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 46,085 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 75,35,678 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 6,879 की और कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 5,63,579 रह गई है।


आगामी 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश तट की ओर बढ़ेगा।मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन भागों में तेज़ हवाएँ चलने और गरज के साथ बौछारें गिरने की उम्मीद है।मणिपुर और नागालैंड में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, जम्मू और कश्मीर, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है। दिल्ली प्रदूषण में कुछ सुधार होगा लेकिन यह सेहत के लिए अभी भी चुनौती बना रहेगा।



FIR lodged against policemen in Bihar lathicharge incident


Mamata likely to meet GJM faction leader Tamang next week


New farms laws will weaken nation's foundation: Rahul Gandhi


Bihar Polls: Campaigning for second phase to end today


Mayawati asks voters to send message to rivals, cast ballot in favour of BSP in bypolls


Modi talks of Pak's Pulwama confession, evokes 'chhath' on Bihar campaign trail


China to begin construction of Ya'an-Linzhi section of Sichuan-Tibet Railway close to India's border


India firmly rejects Pak's move to accord status of province for Gilgit-Baltistan


Rajasthan: Gurjar body starts stir over reservation


Rajasthan: Gurjar body starts stir over reservation


Hizbul commander killed, militant arrested during encounter in Srinagar


Pak targets Indian positions in J&K's Poonch district


Being Ram: The Relevance of the Ramayana Today


Delhi again defeated dengue this year: Kejriwal


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी