निष्पक्ष व्यवहार या सरकारी ताकत का इस्तेमाल- अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी


रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एक और एफआईआर दर्ज। महिला पुलिस अधिकारी पर हमला करने का आरोप। इससे पहले स्टूडियो डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां की खुदकुशी के मामले में हुई गिरफ्तारी। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे फ्री प्रेस पर हमला करार दिया। वहीं शिवसेना ने कहा, नहीं है राजनीतिक बदले की कार्रवाई। अदालत ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। गिरफ्तारी के खिलाफ अर्णब की अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत किया गया है. पब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने बुधवार को उनके घर से 2018 के 'आत्महत्या' के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पत्रकार के घर के बाहर भारी पुलिस की मौजूदगी देखी गई। रिपब्लिक टीवी ने इस कदम को बदले की कार्रवाई के तौर पर बताया है।


अर्नब गोस्वामी के खिलाफ इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक को कथित रूप से आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। न्यूज चैनल द्वारा कथित रूप से बकाया भुगतान न करने पर आत्महत्या की थी। पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर की पत्नी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। गोस्वामी और दो अन्य को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। अवसाद की वजह से अन्वय नाईक ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद उसकी मां ने भी आत्महत्या का कदम उठाया। इस घटना के संदर्भ में अन्वय नाईक की पत्नी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। इसी संदर्भ में रायगढ़ पुलिस ने दफा 306 के तहत कारवाई की हैं।


एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अर्नब गोस्वामी की अचानक गिरफ्तारी की निंदा की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की कि गोस्वामी के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाए और मीडिया की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के खिलाफ सरकारी ताकत का इस्तेमाल नहीं किया जाए। गिल्ड ने एक बयान में कहा कि गोस्वामी की गिरफ्तारी की खबर चौकाने वाली हैं। उसने कहा कि हम अचानक गिरफ्तारी की निंदा करते हैं और यह अत्यंत पीड़ादायी है।


मृतक अन्वय नाइक ने मुंबई के करीब रायगढ़ जिले में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार, नाइक ने तीन लोगों के नाम वाले एक सुसाइड नोट को छोड़ दिया था। जिसमें गोस्वामी, IcastX के फिरोज शेख और Smartworks के नितेश सारदा के नाम हैं। नाइक की पत्नी, 48 वर्षीय अक्षता नाइक ने पुलिस को बताया था कि उनके पति रिपब्लिक टीवी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के बाद वित्तीय तनाव में थे। नाइक को 2016 में चैनल के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। सुसाइड नोट के अनुसार, रिपब्लिक टीवी पर नाइक का 83 लाख रुपए का बकाया था, जबकि IcastX पर मृतक का बकाया 400 लाख रुपए और Smartworks के नितेश सारदा का 55 लाख रुपए का बकाया था। मृतक की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने पहले गोस्वामी के अकाउंटेंट के कार्यालय को फोन किया था। जिसमें उनसे उक्त राशि की अदायगी के लिए कहा था। रिपब्लिक टीवी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया था और इसे चैनल के खिलाफ "निहित स्वार्थ समूहों" द्वारा चलाया जा रहा "गलत और दुर्भावनापूर्ण अभियान" कहा था। चैनल ने स्वीकार किया कि उसने नाइक को अपने कार्यालय के लिए काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था, उसने इस बात से इनकार किया कि उसके ऊपर पैसे का बकाया है। उन्होंने आगे दावा किया कि रिपब्लिक टीवी के पास चेक का डिटेल है जो यह साबित करता है कि भुगतान पहले ही किया जा चुका है।


अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के करीब जो बाइडेन। 214 के मुकाबले 264 इलेक्टोरल वोटों के साथ डॉनल्ड ट्रंप पर बनाई बढ़त। ट्रंप खेमे ने जॉर्जिया में काउंटिंग रुकवाने के लिए कोर्ट में दी अर्जी। अमेरिका में अभी भी मतगणना चल रही है। इस बार रिकार्ड संख्या में डाक मतपत्रों से मतदाताओं ने वोट दिए जिसके कारण मतगणना में अधिक समय लग सकता है।  कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में मतगणना अब भी चल रही है, जिससे तय नहीं हो पाया है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। न। पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर लगी हुई हैं। जो बिडेन चुनाव जीतने से मात्र 6 वोट दूर है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतों की गणना रोकने की मांग करते हुए कोर्ट की शरण ली है। अमेरिकी चुनाव से जु़ड़ी हर जानकारी...-बिडेन को 13 में से 7 स्विंग स्टेट्स में मिली जीत।-जॉर्जिया में बिडेन और ट्रंप के बीच अंतर बेहद कम। ट्रंप को 49.7 प्रतिशत और बिडेन को 49 प्रतिशत वोट मिले।-जो बिडेन ने ट्वीट कर कहा, आज ट्रंप प्रशासन आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया। ठीक 77 दिनों बाद बिडेन प्रशासन इसमें फिर से शामिल होगा।-डेट्रायट में मतगणना केंद्र के बाहर ट्रंप समर्थकों का प्रदर्शन, लगाया धांधली का आरोप।-बिडेन सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार, तोड़ा बराक ओबामा का 2008 का रिकॉर्ड।-बिडेन को 7 करोड़ से ज्यादा वोट मिले, ओबामा को 6 करोड़ 94 लाख वोट मिले थे।-अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बिडेन ने कहा है कि मतगणना समाप्त होने पर वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे।-बिडेन ने कहा, -देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे।'-उन्होंने कहा कि वह कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जीत प्राप्त करेंगे। 'हम डेमोक्रेट के तौर पर प्रचार रहे हैं, लेकिन मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर काम करूंगा।'-राष्ट्रपति बनने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, जो बिडेन को 264 तो ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं। -पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतों की गणना रोक दी गई है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा आरोप लगाते हुए ट्‍वीट किया कि पेंसिल्वेनिया में 5 लाख वोट गायब हो गए हैं -


राजधानी दिल्ली में आबोहवा दिन प्रतिदिन खराब होते रही है और प्रदूषण की वजह से दिल्ली तथा एनसीआर में हालात गंभीर हो गए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो हवा की गुणवत्ता ऐसी हो गई हैं कि उसमें सांस लेना भी दूभर हो गया है।


मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य में चीन के बने एवं अन्य पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। बुधवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने वाला आदेश जारी किया।


कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ देश में कुल केस साढ़े 83 लाख के पार। सात दिनों में पहली बार 50 हजार से ऊपर गए नए केस। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़ रहे मामले। दिल्ली में रेकॉर्ड 6800 से ज्यादा केस।


 वैवाहिक विवाद में गुजारा भत्ता और निर्वाह भत्ता तय करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला। दोनों पक्षों को केस की सुनवाई के दौरान करना होगा आमदनी और देनदारियों का खुलासा। इसी के बाद तय होगा भत्ता। कोर्ट में आवेदन की तारीख से देना होगा गुजारा भत्ता।


 ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने पेश की चार्जशीट। वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों को 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज देने में गड़बड़ी का है आरोप।


 देश में 87 प्रतिशत से ज्यादा कंपनियां सैलरी बढ़ाने की बना रहीं योजना। पिछले साल 71 प्रतिशत कंपनियों ने बढ़ाई थी सैलरी। 1000 से ज्यादा कंपनियों से बातचीत पर आधारित सैलरी ट्रेंड्स इन इंडिया सर्वे से मिला संकेत।


महाराष्ट्र में आज से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और योग संस्थान खोलने की इजाजत। सिनेमाघरों में आधी सीटें खाली रखनी होंगी।


सेना में अफ़सरों की रिटायरमेंट एज बढ़ाने का प्रस्ताव। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की अगुवाई वाले सैन्य मामलों के विभाग ने रखा प्रस्ताव। इसमें कहा गया, तय समय से पहले रिटायरमेंट लेने वालों की पेंशन में कटौती की जाएगी।


ट्रेन के किस कोच में कितनी सीटें हैं खाली, फौरन मिलेगी जानकारी। रेलवे जल्द लागू करेगा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का सिस्टम। इस सिस्टम से होगी टिकटों की बुकिंग। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे में शुरू हो सकता है पहला पायलट प्रोजेक्ट।


 किसी भी सरकारी बैंक ने नहीं की है सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी। आरबीआई ने दिया स्पष्टीकरण। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी शाखाओं में हर महीने तीन से ज्यादा जमा-निकासी पर चार्ज लगाने का कदम वापस लिया।


भारतीय वायु सेना ने बताया कि आज रात 8:14 बजे राफेल विमान का दूसरा जत्था बिना रुके उड़ान भरते हुए फ्रांस से भारत पहुंचा। कुल 8 विमान आ चुके हैं, 36 का करार हुआ था।


सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के दो विमानों के संचालन में बाधा डालने की धमकी दी लंदन की ओर उड़ान भरने वाली दो एयर इंडिया के बारे एक धमकी भरा कॉल मिला है।


कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) अब अगले साल 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 5 जुलाई को होने वाली थी।


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि कोई भी समाज महिलाओं को लिव-इन में रहने से नहीं रोक सकता है और इस टिप्पणी के साथ याचिका खारिज कर दी।


वियना आतंकी हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है, हालांकि इस संबंध में आस्ट्रिया सरकार को आईएसआईएस पर ही शक था।


मेरठ से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो बहुत सारे सवाल खड़ी करती है। एक 15 वर्ष का नाबालिग अपनी सौतेली मां से इतना तंग आ गया कि खुद ही अपहरण की साजिश रची। हालांकि अब वो पकड़ा जा चुका है।


मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में खेत से तोप का गोला बरामद हुआ है, जिसे ब्रिटिश कालीन बताया जा रहा है.


उत्तर प्रदेश के भदोही के शहर कोतवाली इलाके में कथित रूप से अपने घर से प्रताड़ित करके निकाली गई एक लड़की से अश्लील बातें करने के आरोप में एक दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे निलम्बित कर दिया गया है.


उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का आरोपी फैजल खान नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए शाहीन बाग धरने में सक्रिय रहा था. पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद फैजल से की गई पूछताछ व बरामद किए गए मोबाइल की जांच से यह खुलासे करने का दावा किया है.


मध्य प्रदेश  के निवारी में एक तीन साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. एएसपी प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि घटना निवारी के पास सेतपुरा गांव की है. बच्चे को बचाने की कवायद जारी है और सेना मौके पर पहुंच गई है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास जताया है कि बच्चे को सही-सलामत बाहर निकाल लिया जाएगा.


हरियाणा में 3 दिनों में गई 20 की जान, पुलिस को नकली शराब पीने से मौत का शकपुलिस (Police) को शक है कि इन मौतों का कारण नकली शराब हो सकती है. सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने बताया, "पिछले तीन दिनों में करीब 20 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है. बहरहाल, पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है."


अहमदाबाद के गोदाम में विस्फोट से 12 लोगों की मौतगुजरात में रसायन के एक गोदाम में बुधवार सुबह हुए विस्फोट से इसका एक हिस्सा ढह गया, जिससे पांच महिलाओं समेत कम-से-कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई और नौ


संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश हुए रिलायंस की दो कंपनियां के वरिष्ठ अधिकारीपर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल 2019 की समीक्षा कर रही संसद की संयुक्त समिति के सामने रिलायंस जिओ इंफोकॉम लिमिटेड और जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के अधिकारियों ने अपने प्रेजेंटेशन में कहा है कि उनके पास कस्टमर्स के जो पर्सनल डाटा हैं, उन्हें बिज़नेस ग्रुप की किसी भी कंपनी या संस्था के साथ साझा नहीं किया जा रहा है.


 


दिल्ली: BMW से पुलिस कर्मियों को कुचलने वाला कुलदीप बिधूड़ी गिरफ्तारदिल्ली में BMW कार से पुलिस वालों को कुचलने वाले कुलदीप बिधूड़ी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुलदीप को सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए जन्मदिन मनाने से दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबलों ने रोका था तो उसने उन पर कार चढ़ा दी थी.  3-4 नवंबर की दरम्यानी रात करीब 12 बजे दिल्ली के सरिता विहार इलाके में यह घटना हुई थी. कुलदीप 28 साल का है. वह लॉ की पढ़ाई कर रहा है और जिम चलाता है.


केंद्र ने टेलीविजन रेटिंग पर दिशा-निर्देश की समीक्षा के लिए कमेटी गठित कीकेंद्र ने देश में टेलीविजन रेटिंग (TRP) पर दिशा-निर्देश की समीक्षा के लिए बुधवार को एक कमेटी का गठन किया है. प्रसार भारती (Prasar Bharati) के CEO शशि एस वेम्पति चार सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता करेंगे. अगर मौजूदा दिशा-निर्देश में किसी तरह के बदलाव की जरूरत होती है तो कमेटी को ‘मजबूत, पारदर्शी और जवाबदेह रेटिंग सिस्टम’ के लिए सिफारिशें देने को कहा गया है.


नेशनल डिफेंस कॉलेज में मित्र देशों के लिए सीटें बढ़ाई जाएंगीसामरिक और रणनीतिक लिहाज से दुनिया के चुनिंदा रक्षा कॉलेजों में शामिल नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defense College) में मित्र देशों के लिए इस साल दस सीटें बढ़ेंगी और अगले साल यह बढ़कर बीस हो जाएंगी. एनडीसी के हीरक जयंती के मौके पर रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा कि 5 से 6 नवंबर तक 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा - एक दशक आगे' विषय पर वेबीनार आयोजित होगा. इसमें देश विदेश के जानकार हिस्सा लेंगे.


भीषण ठंड से बचाने के लिए अमेरिका से इंपोर्ट किए कपड़ों में एक्शन में द‍िखे भारतीय सैनिकलद्दाख मसले पर चीन के साथ गतिरोध कम होने का कोई भी संकेत नहीं दिख रहा है. ऐसे में पूर्वी लद्दाख में कंपकपी सर्दी के साथ सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए अमेरिका से कपड़े इम्पोर्ट किए गए हैं.


पता लगाना चाहती थी कि कोविड-19 किस गति से फैल रहा है.


दिल्ली: मोती नगर में लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्यादिल्ली के मोती नगर में मंगलवार को देर रात में हत्या की वारदात हुई. लूट का विरोध करने पर अपारधियों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक जितेंद्र ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ा है. वह देर रात में अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने जितेंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. वेस्ट डीसीपी के मुताबिक पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही.


भारत में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 83 लाख के पार (83.58 लाख) पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.25 लाख के करीब रह गई। दूसरी ओर अमेरिका में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है। अमेरिका में पहली बार एक दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,00,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में इस महामारी से अब तक 94,45,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,32,500 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है।ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन (संसद के निचले सदन) में सांसदों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक महीने तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में मतदान किया है।सदन में बुधवार को अपराह्न में हुई वोटिंग के दौरान 38 के मुकाबले 516 मतों से इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। ब्रिटेन में लॉकडाउन गुरुवार से प्रभावी होगा।ए एहतियाती कदम के तहत गैर-जरूरी व्यवसायों और सेवाओं, जैसे रेस्तरां और बार को बंद करने का प्रावधान है। साथ लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा को सीमित करें और जब तक आवश्यक न हो, यात्रा न करें।तेलंगाना के निजामाबाद में कोविड-19 से संक्रमित एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया और 12 दिन के सफल इलाज के बाद उन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।असम के परिवार एवं कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में 115 दिन बाद कोविड-19 से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।देश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को बताया कि भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) ऐरावत ने कोविड-19 राहत मदद के तहत 100 मीट्रिक टन खाद्य पदार्थ सूडान पहुंचाया। भारत में संक्रमण के 46,051 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 83,59,448 हो गया है और मृतकों की संख्या 436 और बढ़कर 1,24,086 हो गई।देश में नए मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 52,453 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 77,07,210 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।


आगामी 24 घंटों के दौरान देश के ज़्यादातर इलाकों में वर्षा में कमी रहेगी। हालांकि इस दौरान पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिणी भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां अपेक्षित हैं।इस दौरान मणिपुर, मिजोरम, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के ऊपरी क्षेत्रों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अपेक्षित है।



Arnab booked for `assaulting' police official during arrest


Air quality near 'severe' in Ghaziabad, 'very poor' in Noida, Faridabad


Central Teacher Eligibility Test to be held on Jan 31, 2021: Minister


Representatives of Reliance Jio depose before parliamentary panel on data security


People of Bihar prefer politics of 'good governance'; Youth, women see hope in NDA: PM


Non-payment of staff salaries: HC directs AAP govt to release funds to four DU colleges by Nov 9


Targeted COVID-19 testing begins in market places, crowded areas in Delhi: Jain


Delhi facing third wave of coronavirus: Kejriwal


Delhi Police yet to clear DJB bills, Chadha seeks home ministry's intervention


Army Chief Gen MM Naravane arrives in Nepal on crucial visit


Terrorism on the decline in J-K, will be rooted out: Rajnath


Maha: Theaters, swimming pools, yoga centres can reopen from tomorrow


Maha: Theaters, swimming pools, yoga centres can reopen from tomorrow


Rahul Gandhi attacks Modi, Nitish over job, migrant crisis; praises Sharad Yadav


At Bihar poll rally, Yogi blames Arnab Goswami's arrest on Congress


Nitish rubbishes talk of evicting citizens out of country


Nitish rubbishes talk of evicting citizens out of country


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या