जम्मू-कश्मीर में आज डीडीसी चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की वैक्सीन के विकास और विनिर्माण की प्रक्रिया की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा के लिए 3 शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का भ्रमण करेंगे। वहीं पानी की बौछारें और सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद हजारों किसान शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी ग्राउंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मिलने के उपरांत टिकरी बार्डर से शहर में दाखिल हुए।
दिल्ली मार्च कर रहे किसानों से बातचीत को तैयार केंद्र सरकार। केंद्रीय कृषि मंत्री ने तीन दिसंबर को दिया वार्ता का प्रस्ताव। नए कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में घुसने की मिल गई है इजाज़त। आज हरियाणा के कई हिस्सों, यूपी और उत्तराखंड के किसान भी राजधानी की ओर होंगे रवाना।
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता। राज्य सरकारों को फटकार। शीर्ष अदालत ने कहा- स्थिति बद से बदतर हुई। राज्यों को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। देश में पिछले 24 घंटों में आए हैं कोरोना के 43 हज़ार से ज़्यादा नए केस। 492 लोगों की जान गई। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के कोविड वैक्सीन सेंटर। इस बीच, ग्लोबल फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री ग्रुप का आकलन है कि अगले साल के मध्य तक कोरोना की 10 वैक्सीन हो सकती हैं तैयार।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को बीजेपी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार। एलजेपी नेता रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई है यह सीट। पासवान को बीजेपी ने अपने कोटे से सदन में भेजा था। सुशील मोदी का चुना जाना लगभग तय। चुनाव 14 दिसंबर को होंगे।
ईरान के शीर्ष न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह की गोली मारकर हत्या। मोहसिन को ईरान के परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता था। इस हमले के पीछे बताया जा रहा है इजरायल का हाथ। गंभीर हो सकते हैं दोनों देशों के रिश्ते।
ओला-उबर जैसे कैब एग्रीगेटर्स को रेगुलेट करने के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइंस। अब ज़रूरी होगा राज्य सरकार का लाइसेंस। इससे ग्राहकों को सुरक्षा और कैब ड्राइवर्स को कई सुविधाएं मिल सकेंगी।
कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2020-21 सेशन से होगी मातृ भाषा में पढ़ाई। इनमें कुछ आईआईटी और एनआईटी भी शामिल। वहीं, मेडिकल के पीजी कोर्सेज के लिए होने वाले नीट एग्जाम में इस बार हो सकती है एक महीने की देरी।
जम्मू-कश्मीर में आज डीडीसी चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। पाकिस्तानी गोलीबारी और आतंकी हमलों को के बीच जब लोग वोट डालने निकलेंगे तो यह आतंक के उन आकाओं के मुंह पर तमाचा होगा जिन्होंने इन चुनावों को रोकने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा दिया था। इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में अहम स्थान रखने वाले टॉप ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह महाबड़ी की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद में की गई है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है और वह दिल्ली भी नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "यदि कोई पार्टी से नाराज है या कोई समस्या है तो हम जरूर उसे दूर करेंगे. मैं सुवेंदु जी बात करूंगा, लेकिन वह निश्चित रूप से कहीं नहीं जा रहे हैं और मैं इसका आपको भरोसा दे सकता हूं."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को विधानसभा में अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को खरी खोटी सुनाई और काफी आक्रमक अंदाज में उनके आरोपों का जवाब दिया। उनसे पहले तेजस्वी ने विधानसभा में ही मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के लिए शुक्रवार को कोलंबो पहुंचे। श्रीलंका, भारत और मालदीव के साथ शुक्रवार और शनिवार को समुद्री सुरक्षा सहयोग पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की चौथी त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन कर रहा है।
आज (शनिवार) सुबह हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दिन की शुरुआत भाग्यनगर मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे, जो 429 साल पुरानी हैदराबाद शहर की पहचान चारमीनार से सटा हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार भी ऐलान कर चुके हैं कि निकाय चुनाव में जीत के बाद उनकी 'विजय यात्रा' भी यहीं से शुरू होगी.
आपने अक्सर ऐसे फ्लाईओवर देखे होंगे जो लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए तैयार किए जाते हैं लेकिन क्या कभी आपने ऐसे फ्लाईओवर या ब्रिज के बारे में सुना है जो केवल जानवरों की आवाजाही के लिए बनाए जाते हैं? शायद आपका जवाब ना में होगा। लेकिन हम आपको एक ऐसे ही ईको ब्रिज या दूसरे शब्दों में कहें तो फ्लाईओवर, के बारे में बताने जा रहे हैं जो केवल सर्पों और अजगरों की आवाजाही के लिए तैयार किया है। यह ब्रिज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के तराई इलाके में बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान कभी आतंकियों के सहारे घुसपैठ करता है तो कभी सीजफायर उल्लंघन के जरिए आम लोगों को निशाना बनाता है। शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में दो भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी बलों द्वारा अकारण गोलीबारी में घायल होने के बाद दोनों सैनिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कश्मीर मुद्दे को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका दिया है। शुक्रवार से नाइजर की राजधानी निमय में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक के एजेंडे में कश्मीर मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है।
इस साल 09 सितंबर महीने में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था, जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। बंगले में हुए नुकसान का देना होगा मुआवजा.
भारतीय नौसेना का एक मिग-29K गुरुवार (26 नवंबर) को हादसे का शिकार हो गया। नौसेना ने शुक्रवार को बताया कि समुद्र में परिचालन करने वाला मिग-29K ट्रेनर विमान 26 नवंबर 2020 को करीब शाम 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पायलट को ढ़ूंढ लिया गया है और दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए वायु और सतह यूनिट्स द्वारा खोजा जा रहा है। घटना की जांच के लिए आदेश दिया गया है।
चर्चित चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो टेप इन दिनों खूब सुर्खियों में है। जेल में बंद लालू यादव द्वारा इस कथित ऑडियो टेप में बिहार भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया गया है। इसे लेकर अब विधायक ने मामला भी दर्ज कराया है और आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद ने उनसे मंत्री पद का लालच देकर भ्रष्ट आचरण कराने का प्रयास किया है। इस बीच लालू के बचाव में कांग्रेस भी आगे आई है और कांग्रेस नेता उदित राज ने एक अलग ही मांग रखी है।
आगामी 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में हल्की बारिश, केरल के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।अंडमान व निकोबार के दक्षिणी द्वीपों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।भारत के बाकी सभी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा।पश्चिमी हिमालय से होकर आने वाली ठंडी हवाओं का असर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों के साथ-साथ गंगा के मैदानी क्षेत्रों और मध्य भारत के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर की स्थिति फिर से शुरू हो सकती है ।
Farmers' protest: Delhi Police seeks AAP govt's nod to use 9 stadiums as temporary jails
Kangana bungalow demolition smacks of malice, says High Court
NSA Doval arrives in Sri Lanka to attend trilateral maritime dialogue
SC extends Arnab's interim bail, says judiciary should ensure criminal law is not weapon for selective harassment
Nearly 70 per cent of India's COVID-19 active caseload from eight states/UT: Health ministry
Farmers' protest: AAP govt refuses to let Delhi Police use stadiums as temporary jails
Kejriwal, Sisodia asked to appear in defamation case 'without any failure' on Dec 3
BJP nominates Sushil Kumar Modi for Rajya Sabha bypolls
Delhi govt to provide essential amenities to farmers at Nirankari Maidan
Modi govt did more good for Muslims than Cong: Naqvi
JK Police disallow press conference at Mehbooba Mufti's residence, deny claims of house arrest
Indian economy contracts 7.5 pc in Q2
COVID-19: Have enough infra to vaccinate Delhi's entire population in few weeks, says Jain
Fadnavis latches on to SC, HC verdicts to target MVA govt
Farmers allowed entry into Delhi, claim Punjab farm bodies
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की वैक्सीन के विकास और विनिर्माण की प्रक्रिया की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा के लिए 3 शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का भ्रमण करेंगे। वहीं पानी की बौछारें और सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद हजारों किसान शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी ग्राउंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मिलने के उपरांत टिकरी बार्डर से शहर में दाखिल हुए।
दिल्ली मार्च कर रहे किसानों से बातचीत को तैयार केंद्र सरकार। केंद्रीय कृषि मंत्री ने तीन दिसंबर को दिया वार्ता का प्रस्ताव। नए कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में घुसने की मिल गई है इजाज़त। आज हरियाणा के कई हिस्सों, यूपी और उत्तराखंड के किसान भी राजधानी की ओर होंगे रवाना।
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता। राज्य सरकारों को फटकार। शीर्ष अदालत ने कहा- स्थिति बद से बदतर हुई। राज्यों को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। देश में पिछले 24 घंटों में आए हैं कोरोना के 43 हज़ार से ज़्यादा नए केस। 492 लोगों की जान गई। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के कोविड वैक्सीन सेंटर। इस बीच, ग्लोबल फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री ग्रुप का आकलन है कि अगले साल के मध्य तक कोरोना की 10 वैक्सीन हो सकती हैं तैयार।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को बीजेपी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार। एलजेपी नेता रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई है यह सीट। पासवान को बीजेपी ने अपने कोटे से सदन में भेजा था। सुशील मोदी का चुना जाना लगभग तय। चुनाव 14 दिसंबर को होंगे।
ईरान के शीर्ष न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह की गोली मारकर हत्या। मोहसिन को ईरान के परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता था। इस हमले के पीछे बताया जा रहा है इजरायल का हाथ। गंभीर हो सकते हैं दोनों देशों के रिश्ते।
ओला-उबर जैसे कैब एग्रीगेटर्स को रेगुलेट करने के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइंस। अब ज़रूरी होगा राज्य सरकार का लाइसेंस। इससे ग्राहकों को सुरक्षा और कैब ड्राइवर्स को कई सुविधाएं मिल सकेंगी।
कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2020-21 सेशन से होगी मातृ भाषा में पढ़ाई। इनमें कुछ आईआईटी और एनआईटी भी शामिल। वहीं, मेडिकल के पीजी कोर्सेज के लिए होने वाले नीट एग्जाम में इस बार हो सकती है एक महीने की देरी।
जम्मू-कश्मीर में आज डीडीसी चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। पाकिस्तानी गोलीबारी और आतंकी हमलों को के बीच जब लोग वोट डालने निकलेंगे तो यह आतंक के उन आकाओं के मुंह पर तमाचा होगा जिन्होंने इन चुनावों को रोकने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा दिया था। इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं और सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में अहम स्थान रखने वाले टॉप ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह महाबड़ी की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद में की गई है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है और वह दिल्ली भी नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "यदि कोई पार्टी से नाराज है या कोई समस्या है तो हम जरूर उसे दूर करेंगे. मैं सुवेंदु जी बात करूंगा, लेकिन वह निश्चित रूप से कहीं नहीं जा रहे हैं और मैं इसका आपको भरोसा दे सकता हूं."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को विधानसभा में अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को खरी खोटी सुनाई और काफी आक्रमक अंदाज में उनके आरोपों का जवाब दिया। उनसे पहले तेजस्वी ने विधानसभा में ही मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भारत, श्रीलंका और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के लिए शुक्रवार को कोलंबो पहुंचे। श्रीलंका, भारत और मालदीव के साथ शुक्रवार और शनिवार को समुद्री सुरक्षा सहयोग पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की चौथी त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन कर रहा है।
आज (शनिवार) सुबह हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दिन की शुरुआत भाग्यनगर मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे, जो 429 साल पुरानी हैदराबाद शहर की पहचान चारमीनार से सटा हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार भी ऐलान कर चुके हैं कि निकाय चुनाव में जीत के बाद उनकी 'विजय यात्रा' भी यहीं से शुरू होगी.
आपने अक्सर ऐसे फ्लाईओवर देखे होंगे जो लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए तैयार किए जाते हैं लेकिन क्या कभी आपने ऐसे फ्लाईओवर या ब्रिज के बारे में सुना है जो केवल जानवरों की आवाजाही के लिए बनाए जाते हैं? शायद आपका जवाब ना में होगा। लेकिन हम आपको एक ऐसे ही ईको ब्रिज या दूसरे शब्दों में कहें तो फ्लाईओवर, के बारे में बताने जा रहे हैं जो केवल सर्पों और अजगरों की आवाजाही के लिए तैयार किया है। यह ब्रिज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के तराई इलाके में बनाया गया है।
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान कभी आतंकियों के सहारे घुसपैठ करता है तो कभी सीजफायर उल्लंघन के जरिए आम लोगों को निशाना बनाता है। शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में दो भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी बलों द्वारा अकारण गोलीबारी में घायल होने के बाद दोनों सैनिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कश्मीर मुद्दे को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका दिया है। शुक्रवार से नाइजर की राजधानी निमय में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक के एजेंडे में कश्मीर मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है।
इस साल 09 सितंबर महीने में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था, जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। बंगले में हुए नुकसान का देना होगा मुआवजा.
भारतीय नौसेना का एक मिग-29K गुरुवार (26 नवंबर) को हादसे का शिकार हो गया। नौसेना ने शुक्रवार को बताया कि समुद्र में परिचालन करने वाला मिग-29K ट्रेनर विमान 26 नवंबर 2020 को करीब शाम 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पायलट को ढ़ूंढ लिया गया है और दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए वायु और सतह यूनिट्स द्वारा खोजा जा रहा है। घटना की जांच के लिए आदेश दिया गया है।
चर्चित चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो टेप इन दिनों खूब सुर्खियों में है। जेल में बंद लालू यादव द्वारा इस कथित ऑडियो टेप में बिहार भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया गया है। इसे लेकर अब विधायक ने मामला भी दर्ज कराया है और आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद ने उनसे मंत्री पद का लालच देकर भ्रष्ट आचरण कराने का प्रयास किया है। इस बीच लालू के बचाव में कांग्रेस भी आगे आई है और कांग्रेस नेता उदित राज ने एक अलग ही मांग रखी है।
आगामी 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में हल्की बारिश, केरल के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।अंडमान व निकोबार के दक्षिणी द्वीपों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।भारत के बाकी सभी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा।पश्चिमी हिमालय से होकर आने वाली ठंडी हवाओं का असर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों के साथ-साथ गंगा के मैदानी क्षेत्रों और मध्य भारत के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर की स्थिति फिर से शुरू हो सकती है ।
Farmers' protest: Delhi Police seeks AAP govt's nod to use 9 stadiums as temporary jails
Kangana bungalow demolition smacks of malice, says High Court
NSA Doval arrives in Sri Lanka to attend trilateral maritime dialogue
SC extends Arnab's interim bail, says judiciary should ensure criminal law is not weapon for selective harassment
Nearly 70 per cent of India's COVID-19 active caseload from eight states/UT: Health ministry
Farmers' protest: AAP govt refuses to let Delhi Police use stadiums as temporary jails
Kejriwal, Sisodia asked to appear in defamation case 'without any failure' on Dec 3
BJP nominates Sushil Kumar Modi for Rajya Sabha bypolls
Delhi govt to provide essential amenities to farmers at Nirankari Maidan
Modi govt did more good for Muslims than Cong: Naqvi
JK Police disallow press conference at Mehbooba Mufti's residence, deny claims of house arrest
Indian economy contracts 7.5 pc in Q2
COVID-19: Have enough infra to vaccinate Delhi's entire population in few weeks, says Jain
Fadnavis latches on to SC, HC verdicts to target MVA govt
Farmers allowed entry into Delhi, claim Punjab farm bodies
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें