एक राष्ट्र एक चुनाव को देश की ज़रूरत-PM
पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच भारतीय सेना के लगभग 50 हजार जवान वहां तैनात हैं। चीनी सैनिकों का बड़ा जमावड़ा है। भारत तनाव दूर करने के लिए सैनिकों को वहां से हटाने पर जोर दे रहा है।
तमाम इंतजाम भी दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने में रहे नाकाम। हरियाणा में कई जगह पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प। केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को दिया बातचीत का प्रस्ताव। इस बीच दिल्ली में आज भी एनसीआर के लिए बाधित रहेगी मेट्रो सेवा। भारतीय किसान यूनियन का यूपी-उत्तराखंड में आज चक्काजाम। कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ और दूसरे मुद्दों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान।
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का हल निकलने की उम्मीदें धुंधली पड़ी। पूर्वी लद्दाख से पीछे हटने को लेकर दोनों देशों में नहीं बन पाई सहमति। चीन ने नौंवे दौर की सैन्य वार्ता के लिए अभी तक नहीं बताया समय। चीन चाहता है कि पैंगोंग झील-चूशूल इलाक़े के दक्षिणी किनारे से हटे सेना। भारत ने यहां बनाई हुई है बढ़त।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव को देश की ज़रूरत बताया। पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- भारत में हर कुछ महीने में होते हैं चुनाव। इससे विकास कार्यों पर पड़ रहा असर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला वनडे आज। कोरोना काल में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में उतर रही टीम इंडिया। मैच से पहले कप्तान विराट कोहली बोले- रोहित की चोट को लेकर है भ्रम की स्थिति। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूरे टूर से बाहर हुए चोटिल इंशात शर्मा। रोहित शर्मा की फिटनेस 11 दिसंबर को आंकी जाएगी।
देसी कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल एम्स में शुरू। एक्सपर्ट्स ने बताया- दो महीन में आ सकती है कोविड वैक्सीन की अंतरिम रिपोर्ट।
यूपी में स्टार्टअप्स को मिलेगा भरण-पोषण भत्ता। हर महीने 15 हज़ार रुपये देगी राज्य सरकार।
बढ़त के साथ खुले एशिया के बाज़ार। इससे पहले ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस समेत यूरोप के बड़े बाज़ार गिरकर बंद हुए थे।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ बीजेपी विधायक ललन पासवान ने दर्ज कराया केस। ललन का आरोप- लालू ने मंत्री पद का लालच देकर कहा था कि वह स्पीकर के चुनाव से अनुपस्थित हो जाएं। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी लगाए आरोप। वहीं, लालू की तबीयत खराब, जेल से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 10 मिनट से। रोहित शर्मा के बगैर उतरेगी टीम इंडिया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम के 6 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव।
किन्नरों के लिए हेल्पलाइन की योजना बना रही सरकार। क़ानूनी, स्वास्थ्य और मनावैज्ञानिक सहयोग उपलब्ध कराने पर हो रहा विचार।
यूपी के संभल जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां के जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखे गए लड़की के शरीर को कुत्ते नोचते दिखे।
मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की बरसी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई अब 360 डिग्री पर हो रही है।
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंधित आतंकी सरगना हाफिज सईद जेल की सजा नहीं काट रहा है बल्कि घर पर ठाठ से रह रहा है,एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीन उत्पादन और वितरण तैयारी की समीक्षा के लिए 28 नवंबर को पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे ये जानकारी पुणे के डिवीजनल कमिश्नर सौरभ राव ने दी।
श्रीनगर के बाहरी इलाके परिम्पुरा में गुरुवार को त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पर आतंकवादियों द्वारा अचानकर किए गए हमले में दो सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं।आतंकवादियों ने परिम्पुरा इलाके के खुशीपुरा में अचानक से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार केंद्र शासित प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने कहा है कि संकट पर काबू पाने के लिए हम नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस दफ्तर में वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने ही ताला जड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण तंगहाली से गुजरना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 26 नवंबर को शेड्यूल इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट्स के निलंबन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने कहा कि सीमित रूटों पर चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें डीजीसीए द्वारा दी गई विशिष्ट स्वीकृति के अनुसार चलती रहेंगी।
नोएडा प्राधिकरण ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक के कचरे से नोएडा में सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है.
नोएडा जिला पुलिस ने कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने पर 1281 लोगों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गांव में एक विवाह समारोह में 'घुड़चढ़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के दूसरे राष्ट्रीय सीरो-सर्वे में कहा गया है कि भारत में अगस्त तक 10 साल या उससे अधिक आयु के लगभग 7.43 करोड़ लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके थे। इनमें सबसे अधिक लोग शहरी झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में थे। इसके बाद गैर झुग्गी-झोपड़ी वाले और ग्रामीण इलाकों में मिले।लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में प्रकाशित सर्वेक्षण परिणामों के अनुसार, भारत में 10 साल से कम आयु के लोगों पर किए गए सीरो-सर्वे से पता चला है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के मामले में अतिसंवेदनशील है।रिपोर्ट में कहा गया है, भारत के अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार तब तक जारी रहने की आशंका है जब तक सामूहिक रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लिया जाता। अब यह काम प्राकृतिक तरीके से संक्रमण से हो या टीकाकरण से।रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2020 तक दस साल या उससे अधिक आयु के लगभग 15 लोगों में से एक व्यक्ति सार्व-सीओवी-2 के संक्रमण की चपेट में था। मई और अगस्त 2020 के बीच संक्रमण के प्रसार में 10 गुणा तक वृद्धि हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में मध्यम से भारी बारिश जारी जारी रहने के आसार हैं।तमिलनाडु के बाकी हिस्सों के साथ-साथ दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात आज भी देखने को मिल सकता है।
Only 205 ICU beds with ventilators available in Delhi, no vacancy in 60 hospitals
DGCA extends suspension of scheduled international commercial passenger flights to Dec 31
Absolutely wrong to prevent farmers from holding peaceful demonstrations: Kejriwal
Another 26/11-like attack in India almost impossible: Def Min Rajnath Singh
AstraZeneca-Oxford COVID-19 vaccine faces questions after error: Report
Ahmed Patel laid to rest; Rahul Gandhi attends funeral
Three killed, over 1,000 trees uprooted in TN as Nivar crosses coast near Pondy EDS:Combining related stories
COVID-19 testing has reached 'saturation level' in Delhi: Jain
Cost top most hurdle in improving access to justice for all, says President Kovind
Sarnaik's `associate' sent in ED custody till November 29
India to achieve target of reducing 35 pc emissions intensity before 2030: Javadekar
Air quality 'very poor' in Noida, Ghaziabad, Faridabad; ‘poor' in Gurgaon, Gr Noida
Chinese Premier Li to attend SCO Heads of Govt meet hosted by India on Nov 30
Centre treating farmers as 'enemy of State', alleges Harsimrat Badal
China, India in 'candid, in-depth communication' to disengage troops in eastern Ladakh: Chinese military
पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच भारतीय सेना के लगभग 50 हजार जवान वहां तैनात हैं। चीनी सैनिकों का बड़ा जमावड़ा है। भारत तनाव दूर करने के लिए सैनिकों को वहां से हटाने पर जोर दे रहा है।
तमाम इंतजाम भी दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने में रहे नाकाम। हरियाणा में कई जगह पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प। केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को दिया बातचीत का प्रस्ताव। इस बीच दिल्ली में आज भी एनसीआर के लिए बाधित रहेगी मेट्रो सेवा। भारतीय किसान यूनियन का यूपी-उत्तराखंड में आज चक्काजाम। कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ और दूसरे मुद्दों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान।
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का हल निकलने की उम्मीदें धुंधली पड़ी। पूर्वी लद्दाख से पीछे हटने को लेकर दोनों देशों में नहीं बन पाई सहमति। चीन ने नौंवे दौर की सैन्य वार्ता के लिए अभी तक नहीं बताया समय। चीन चाहता है कि पैंगोंग झील-चूशूल इलाक़े के दक्षिणी किनारे से हटे सेना। भारत ने यहां बनाई हुई है बढ़त।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव को देश की ज़रूरत बताया। पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- भारत में हर कुछ महीने में होते हैं चुनाव। इससे विकास कार्यों पर पड़ रहा असर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला वनडे आज। कोरोना काल में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में उतर रही टीम इंडिया। मैच से पहले कप्तान विराट कोहली बोले- रोहित की चोट को लेकर है भ्रम की स्थिति। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूरे टूर से बाहर हुए चोटिल इंशात शर्मा। रोहित शर्मा की फिटनेस 11 दिसंबर को आंकी जाएगी।
देसी कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल एम्स में शुरू। एक्सपर्ट्स ने बताया- दो महीन में आ सकती है कोविड वैक्सीन की अंतरिम रिपोर्ट।
यूपी में स्टार्टअप्स को मिलेगा भरण-पोषण भत्ता। हर महीने 15 हज़ार रुपये देगी राज्य सरकार।
बढ़त के साथ खुले एशिया के बाज़ार। इससे पहले ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस समेत यूरोप के बड़े बाज़ार गिरकर बंद हुए थे।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ बीजेपी विधायक ललन पासवान ने दर्ज कराया केस। ललन का आरोप- लालू ने मंत्री पद का लालच देकर कहा था कि वह स्पीकर के चुनाव से अनुपस्थित हो जाएं। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी लगाए आरोप। वहीं, लालू की तबीयत खराब, जेल से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 10 मिनट से। रोहित शर्मा के बगैर उतरेगी टीम इंडिया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम के 6 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव।
किन्नरों के लिए हेल्पलाइन की योजना बना रही सरकार। क़ानूनी, स्वास्थ्य और मनावैज्ञानिक सहयोग उपलब्ध कराने पर हो रहा विचार।
यूपी के संभल जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां के जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखे गए लड़की के शरीर को कुत्ते नोचते दिखे।
मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की बरसी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई अब 360 डिग्री पर हो रही है।
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंधित आतंकी सरगना हाफिज सईद जेल की सजा नहीं काट रहा है बल्कि घर पर ठाठ से रह रहा है,एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीन उत्पादन और वितरण तैयारी की समीक्षा के लिए 28 नवंबर को पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे ये जानकारी पुणे के डिवीजनल कमिश्नर सौरभ राव ने दी।
श्रीनगर के बाहरी इलाके परिम्पुरा में गुरुवार को त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पर आतंकवादियों द्वारा अचानकर किए गए हमले में दो सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं।आतंकवादियों ने परिम्पुरा इलाके के खुशीपुरा में अचानक से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार केंद्र शासित प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने कहा है कि संकट पर काबू पाने के लिए हम नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस दफ्तर में वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने ही ताला जड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण तंगहाली से गुजरना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 26 नवंबर को शेड्यूल इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट्स के निलंबन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने कहा कि सीमित रूटों पर चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें डीजीसीए द्वारा दी गई विशिष्ट स्वीकृति के अनुसार चलती रहेंगी।
नोएडा प्राधिकरण ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक के कचरे से नोएडा में सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है.
नोएडा जिला पुलिस ने कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने पर 1281 लोगों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गांव में एक विवाह समारोह में 'घुड़चढ़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के दूसरे राष्ट्रीय सीरो-सर्वे में कहा गया है कि भारत में अगस्त तक 10 साल या उससे अधिक आयु के लगभग 7.43 करोड़ लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके थे। इनमें सबसे अधिक लोग शहरी झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में थे। इसके बाद गैर झुग्गी-झोपड़ी वाले और ग्रामीण इलाकों में मिले।लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में प्रकाशित सर्वेक्षण परिणामों के अनुसार, भारत में 10 साल से कम आयु के लोगों पर किए गए सीरो-सर्वे से पता चला है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के मामले में अतिसंवेदनशील है।रिपोर्ट में कहा गया है, भारत के अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार तब तक जारी रहने की आशंका है जब तक सामूहिक रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल नहीं कर लिया जाता। अब यह काम प्राकृतिक तरीके से संक्रमण से हो या टीकाकरण से।रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2020 तक दस साल या उससे अधिक आयु के लगभग 15 लोगों में से एक व्यक्ति सार्व-सीओवी-2 के संक्रमण की चपेट में था। मई और अगस्त 2020 के बीच संक्रमण के प्रसार में 10 गुणा तक वृद्धि हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में मध्यम से भारी बारिश जारी जारी रहने के आसार हैं।तमिलनाडु के बाकी हिस्सों के साथ-साथ दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात आज भी देखने को मिल सकता है।
Only 205 ICU beds with ventilators available in Delhi, no vacancy in 60 hospitals
DGCA extends suspension of scheduled international commercial passenger flights to Dec 31
Absolutely wrong to prevent farmers from holding peaceful demonstrations: Kejriwal
Another 26/11-like attack in India almost impossible: Def Min Rajnath Singh
AstraZeneca-Oxford COVID-19 vaccine faces questions after error: Report
Ahmed Patel laid to rest; Rahul Gandhi attends funeral
Three killed, over 1,000 trees uprooted in TN as Nivar crosses coast near Pondy EDS:Combining related stories
COVID-19 testing has reached 'saturation level' in Delhi: Jain
Cost top most hurdle in improving access to justice for all, says President Kovind
Sarnaik's `associate' sent in ED custody till November 29
India to achieve target of reducing 35 pc emissions intensity before 2030: Javadekar
Air quality 'very poor' in Noida, Ghaziabad, Faridabad; ‘poor' in Gurgaon, Gr Noida
Chinese Premier Li to attend SCO Heads of Govt meet hosted by India on Nov 30
Centre treating farmers as 'enemy of State', alleges Harsimrat Badal
China, India in 'candid, in-depth communication' to disengage troops in eastern Ladakh: Chinese military
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें