आर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के प्रस्ताव में भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
दिल्ली में तेज होते किसान आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार इसके समाधान पर चर्चा के लिए जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। पीएम मोदी देव दिवाली के अवसर पर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। ये पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री काशी की देव दीपावली में शामिल होंगे। इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC)के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान की जिद पर कश्मीर का जिक्र कर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। भारत ने ओआईसी के इस कदम पर प्रतिक्रिया दी है और पारित किए गए प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही कंपनियों के संयंत्रों का दौरा करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। आनंद शर्मा ने कहा कि इससे भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ है और इन संस्थानों की स्वीकार्यता को दर्शाता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में स्थापित किया है। राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक किरण माहेश्वरी (Kiran Maheshwari) का निधन ...