उद्धव ठाकरे की सरकार ने CBI को दी गई 'सामान्य सहमति' को वापस ले लिया


देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 77 लाख के पार हो गए हैं और इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 7.15 लाख के करीब पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक संक्रमण के 52,207 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 77,01,365 हो गया है और मृतकों की संख्या 635 और बढ़कर 1,16,585 हो गई है।देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 75,435 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 68,67,988 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 24,581 की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 7,15,509 पर आ गए हैं।कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1,58,852 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि कर्नाटक 1,00,440 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 93,426 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में बुधवार को फिर से गिरावट दर्ज की गई और सक्रिय मामले घटकर 1.58 लाख रह गए। राज्य में इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 15,413 की गिरावट दर्ज की गई और मामलों की संख्या घटकर 1,58,852 हो गई। पाकिस्तान में Corona से मृत्युदर 140 फीसदी तक बढ़ी, लॉकडाउन की चेतावनी.


महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार सीबीआई को अब राज्य में शक्तियों और न्यायाक्षेत्र के इस्तेमाल के लिए आम सहमति नहीं होगी। उसे किसी मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार और केंद्रीय बैंक की उदार एवं अनुकूल मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों के चलते भारत आर्थिक पुनरूत्थान की देहली पर खड़ा है। इसके अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है।


आज नवरात्रि का छठा दिन है. नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा  के स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा की जाती है, जो कि इस बार 22 अक्टूबर को है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से शादी में आ रही बाधा दूर होती है और भगवान बृहस्पति प्रसन्न होकर विवाह का योग बनाते हैं.


महाराष्ट्र में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) को दी गई 'सामान्य सहमति' को वापस ले ली है। यह सहमति राज्‍य सरकारों द्वारा विभिन्‍न मामलों की जांच के लिए दी जाती है। उद्धव सरकार के इस फैसले के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी को किसी भी मामले की जांच के लिए राज्‍य सरकार से अनुमति लेने के लिए संपर्क करना होगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा पूजा के अवसर एक विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे जिसके सीधे प्रसारण के लिए भाजपा ने राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर व्यापक तैयारियां की हैं।


बुधवार को आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में मुकाबला खेला गया। कोलकाता की टीम को बैंगलोर ने 8 विकेट से मात दी।


भारत 22 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में 1947 के आक्रमण के दिन घाटी में हिंसा और आतंक फैलाने में पाकिस्तान की भूमिका के विरोध में 'काला दिवस' के रूप में मनाएगा।


केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारों का तोहफा। कैबिनेट ने 3,737 करोड़ रुपये के बोनस का किया ऐलान, 30 लाख कर्मियों को विजयादशमी से पहले मिलेगा फायदा। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए राहत पैकेज पर काम कर रही सरकार।


ICMR ने दी आईआईटी खड़गपुर के कोविडरैप टेस्ट किट को मंजूरी। इस किट से एक घंटे में मिल जाएगा रिजल्ट। इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का दावा, प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के दो हज़ार से ज़्यादा मरीजों को हुआ फायदा। एक दिन पहले ICMR के एक अफ़सर ने कहा था कि प्लाज्मा थेरेपी बंद करने पर सरकार कर रही है विचार।


बिहार की चुनावी रैलियों में कोविड-19 से बचाव के उपाय नहीं करने पर इलेक्शन कमिशन ने राजनीतिक दलों को चेताया। दूसरी ओर, आइटम वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से 48 घंटे में मांगा जवाब। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी रैलियों में उमड़ी भीड़ पर नाराजगी जताते हुए कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर FIR दर्ज करने का दिया आदेश।


बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर बोला हमला। आरोप लगाया कि फडणवीस के कहने पर उनके ख़िलाफ़ झूठा केस दर्ज किया गया।


एंटरटेनमेंट जगत से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। अब कर्नाटक से खबर आ रही है कि राउडी शीटर व एक्टर सुरेंद्र बंटवाल की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। यह घटना बंटवाल स्थित उनके अपार्टमेंट में हुई।


'अयोध्या की रामलीला' का मंचन जारी है, 17 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला 25 अक्टूबर तक चलेगी, रामलीला को दूरदर्शन के माध्यम से पूरा देश देख रहा है। डीडी नेशनल के यूट्यूब चैनल पर 'अयोध्या की राम लीला' को मिलियन व्यूज मिले हैं।


मुंबई पुलिस ने बुधवार (21 अक्टूबर) को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज राजद्रोह मामले में जांच के लिए समन जारी किया।


3,737 करोड़ रुपये बोनस मिलने से कर्मचारी त्योहारों के दौरान खर्च के लिये प्रोत्साहित होंगे और इससे कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ेगी।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा में उस समय गुस्सा हो गए, जब कुछ लोगों ने 'लालू जिंदाबाद' के नारे लगाए। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हल्ला मत करो, वोट नहीं देना है तो मत दो।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोडी की तरह ही भाजपा-जदयू का गठबंधन है


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 के अनुकूलन को मंजूरी दे दी है, इस बारे में बताते हुए  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस कदम से देश के अन्य हिस्सों की तरह सभी तीन स्तरीय जमीनी स्तर के लोकतंत्र की स्थापना में मदद मिलेगी।


सिंध पुलिस के प्रमुख को अगवा किए जाने की रिपोर्टों के बाद कराची में उथल-पुथल मची हुई है। पुलिस अधिकारी के अपहरण होने की अफवाहों पर सिंध पुलिस और पाकिस्तानी सेना के बीच झड़प होने की बात सामने आई है।


अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के स्पेसक्राफ्ट Osiris-Rex ने अंतरिक्ष में ऐस्टरॉइड Bennu को सफलतापूर्वक छूते हुए सैंपल एकत्र किया है। इसके साथ ही अमेरिका ऐस्टरॉइड से सैंपल लेने वाला जापान के बाद दूसरा देश बन गया है।


मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी वित्तपोषण की निगरानी रखने वाला फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) पेरिस में 21 से 23 अक्टूबर तक अपनी वर्चुअल प्लेनरी बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है। ED ने इकबाल मिर्ची के रिश्तेदारों के 22 करोड़ रुपये और सात संपत्तियां जब्त कींप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड सरगना इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) के करीबी रिश्तेदारों के सात बैंक एकाउंटों में जमा 22 करोड़ रुपये और सात अचल संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त कर लिया है. संपत्तियों में मुंबई में एक टॉकीज और एक होटल, पंचगनी में एक निर्माणाधीन होटल, एक फार्म हाउस, दो बंगले और साढ़े तीन बीघा जमीन शामिल है.


22 अक्टूबर को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्डयूपीएससी CMS एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोडिंग लिंक 22 अक्टूबर 2020 तक एक्टिव रहेगा. इस साल UPSC CMS प्रीलिम्स 2020 में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में उपस्थित होने से पहले एडमिट कार्ड पर उल्लेखित सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फोटोकॉपी रखें.


उत्तराखंड के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर मालवाहक सेवाओं की शुरुआत हो गई है. हवाई अड्डे की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में मालवाहक सेवाओं की शुरूआत हवाई अड्डे के निदेशक डीके गौतम ने की.


मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना को उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


उत्तर प्रदेश की एक एमपी-एमएलए अदालत ने भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की नाबालिग बेटी के लिए 2016 में कथित रूप से अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के आपराधिक मामले में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच को भगौड़ा घोषित कर दिया है.


उत्तर प्रदेश के शामली जिले में छह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने बंदूक के बल पर कर्मचारियों को एक कमरे में बंद करके एक बिजली सबस्टेशन से लाखों रुपये कीमत के तांबे के तार लूट लिए.


उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 600 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया.


ब्राजील में चल रहे एस्ट्रेजेनेका और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीन ट्रायल में बुधवार को एक वॉलेंटियर की मौत हो गई। हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया कि परीक्षण को रोका नहीं जाएगा।ऑक्सफोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद नैदानिक परीक्षण की सुरक्षा के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है।फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाओलो की मदद से ब्राजील में कोरोना वायरस यह ट्रायल चल रहा है। युनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि जिस वॉलंटिअर की मौत हुई है वह ब्राजील का था। कहा जा रहा है कि 28 साल के वॉलंटिअर को वैक्सीन नहीं दी गई थी। कोविड-19 की जटिलताओं की वजह से उसकी मौत हुई। ब्राजील में कोरोना से 1,55,403 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 566 मरीजों की मौत के साथ ही यहां इससे मरनो वालों की संख्या 155403 हो गई। देश में अब तक कुल 52,98,772 टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना से मौत के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि संक्रमितों के मामले में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरे स्थान पर है। ब्राजील के साओ पाउलो में इसका अत्याधिक प्रभाव है जहां कोरोना के 1073261 मामले सामने आए हैं और 38371 मौतें हुई है।


नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर आर्मेनिया व अजरबैजान के बीच तनातनी जारी रहने के बीच कोरोनावायरस भी अपने पांव पसार रहा है।नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में गोलाबारी से बचने के लिए लोग तहखाने में रह रहे हैं, उनमें कई कोरोनावायरस से संक्रमित भी हैं। वहीं इस वायरस से संक्रमित डॉक्टर लड़ाई में घायल लोगों का इलाज कर रहे हैं। यह इन क्षेत्रों में हफ्तों तक हुई भारी लड़ाई के बीच महामारी की गंभीर वास्तविकता है।नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र अजरबैजान में आता है, लेकिन इस पर आर्मेनिया समर्थित आर्मीनियाई जातीय समूहों का नियंत्रण रहा है। करीब तीन सप्ताह की लड़ाई में ही सैकड़ों लोग मारे गए हैं। संघर्ष विराम के लिए दो प्रयास किए गए लेकिन वे अब तक सफल नहीं हो पाए हैं।लड़ाई के कारण क्षेत्र के दुर्लभ संसाधनों का उपयोग कोरोनावायरस पर रोक के लिए नहीं किया जा रहा और 27 सितंबर से शुरू हुई लड़ाई के पहले दो हफ्तों के दौरान वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं हो सका।संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम ठहर गया वहीं गोलाबारी से बचने के लिए लोग भीड़भाड़ वाले बंकरों में ले रहने के लिए मजबूर हो गए। ऐसे स्थानों में बीमारों को स्वस्थ लोगों से अलग करना असंभव था। इससे स्वास्थ्य कर्मचारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य डॉक्टर मालविना बडाल्यान ने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बारे में कहा, लगभग हर कोई संक्रमित हो गया, कुछ में यह हल्के रूप में था और कई लोगों में यह गंभीर रूप में था।उन्होंने कहा कि युद्ध के बीच अस्पतालों में घायलों के भरे होने के कारण कुछ नहीं किया जा सकता, सिवाय काम करते रहने के।क्षेत्रीय सरकार के एक मंत्री ने कहा कि कई डॉक्टरों और नर्सों को पता था कि वे संक्रमित हैं, लेकिन वे इस बारे में चुप ही रहे।


अगले 24 घंटों के दौरान आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।


Priyanka slams govt over farm bills, says farmers not getting MSP in UP


Opp will ensure rain-affected farmers get relief: Fadnavis


Minister appeals to Delhiites to switch off vehicle engines at traffic signals to fight pollution


NCW chief stirs row with remarks on rise in love-jihad cases in Maha, prompting call for resignation


BJP leader Eknath Khadse to join NCP: Maha minister


Delhi riots: Court directs police to supply FIR to ex-JNU student leader Umar Khalid


Indo-US two-plus-two talks on Oct 27 in Delhi: MEA


Received Khadse's resignation as BJP member: Maha party leader


EC notice to Kamal Nath on 'item' jibe


Kejriwal meets members of Valmiki community who converted to Buddhism over Hathras incident


Govt announces Rs 3,737 cr bonus for 30.67 lakh non-gazetted employees


Cong stance on Article 370 is helping Pak: Nadda tells election rally in Bihar


BJP-JD(U) alliance as 'superhit' as opening pair of Sachin-Sehwag in cricket: Rajnath Singh at Bihar poll rally


125 criminals killed in police encounters since March 2017: UP CM


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर