कोविड-19 मानव त्वचा पर 9 घंटे तक जीवित रह सकता है


देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69.46 लाख से अधिक हो गई और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गई है, जो 8.92 लाख पर आ गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक. इस दौरान 356 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,06,877 हो गई। राहत की बात यह है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 32,359 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,35,566 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,91,915 रह गई।


एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस मानव त्वचा पर 9 घंटे तक जीवित रह सकता है। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है। एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस से ही कोविड-19 होता है।अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इन्फ्लूएंजा ए वायरस (आईएवी) मानव त्वचा पर दो घंटे जीवित रह सकता है। इन अनुसंधानकर्ताओं में जापान स्थित क्योतो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे। इस अध्ययन में यह बात भी सामने आई कि दोनों ही वायरस हैंड सैनेटाइजर से निष्क्रिय हो जाते हैं।यह निष्कर्ष कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हाथ धोने या सैनेटाइजर का उपयोग करने के महत्व को रेखांकित करता है।एसएआरएस-सीओवी-2 के मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रहने से आईएवी की तुलना में संपर्क संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है।उन्होंने कहा, एसएआरएस-सीओवी-2 संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए हाथ की उचित स्वच्छता जरूरी है।


केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसके साथ ही आज से रेल टिकट रिजर्वेशन नियम के नियमों में बदलाव भी हुआ है। अब  ट्रेन चलने से 5 मिनट पहले भी कंफर्म बर्थ मिलेगा 


 दिग्‍गज अदाकारा कंगना रनौत की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कर्नाटक में तुमकुर के एक कोर्ट ने शुक्रवार को उनके खिलाफ क्यथसांद्रा पुलिस स्टेशन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश द‍िए हैं।


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट कैंसल हो गई है। कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच होने वाले वर्चुअल डिबेट को कैंसल करने का फैसला किया है।


भारत से तनातनी के बीच चीन के लिए पैंगॉन्‍ग झील के पास आने वाले समय में सैनिकों की तैनाती एक बड़ी मुसीबत बन सकती है, क्‍योंकि यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है।


TRP स्कैम मामले में मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर शिव सुंदरम सहित तीन लोगों को तलब किया। तीनों को बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को पेश होने को कहा गया।


 हवा से सतह पर मार करने वाली भारत की पहली एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम 1 का सफलतापूर्वक परीक्षण। 100 से 200 किलोमीटर तक है मारक क्षमता। दुश्मन के रडार सिस्टम को कर सकती है नष्ट।


 NIA ने भीमा कोरेगांव केस में सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा सहित आठ लोगों के ख़िलाफ़ पेश की चार्जशीट। रांची से गुरुवार रात उठाए गए 83 साल के सामाजिक कार्यकर्ता स्टैन स्वामी को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


शांति के लिए नोबेल अवॉर्ड इस बार वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को देने का ऐलान। लड़ाई-झगड़े वाले इलाक़ों में लोगों की मदद करने और फूड सिक्योरिटी की दिशा में काम करने के लिए दिया गया अवॉर्ड।


पाकिस्तान की आईएसआई को जानकारी मुहैया कराने के आरोप में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड का कर्मचारी दीपक शिरसत गिरफ्तार। भारत के लड़ाकू विमानों के बारे में गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप।


आरबीआई ने रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर बनाए रखा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, मौजूदा वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत घट सकता है जीडीपी। रियल टाइम फंड ट्रांसफर के लिए दिसंबर से चौबीसों घंटे काम करेगी RTGS प्रणाली।


आईपीएल 2020 के 23वें मैच में शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हुई। दिल्ली ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और राजस्थान को मिली चौथी हार।


कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए अभी एंटीजेन टेस्ट और आरटीपीसीआर उपलब्ध हैं। लेकिन भारत और इजराइल एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं जिसमें नतीजा 1 मिनट के अंदर आ जाएगा।


सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने छोटे व्यवसायों की मदद करने के लिए मुफ्त संसाधनों, शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए तीन महीने की पहल शुरू की है, जिसमें खासकर अफ्रीकी-अमेरिकी समुदायों के स्वामित्व वाले व्यवसायों का ख्याल रखा जाएगा।


रामविलास पासवान  के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल  को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


यूं तो कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर पीएम मोदी पर हमला करते रहते हैं। कुछ दिन पहले तो किसान बिल के विरोध में उन्होंने भाषाई मर्यादा तोड़ते हुए पीएम मोदी के लिए तू-तड़ाक की भाषा इस्तेमाल की थी। Rahul Gandhi ने बनाया PM मोदी के 'हवा से पानी' वाले आइडिया का मजाक, बीजेपी ने सबूत देकर किया पलटवार


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए खुशखबरी आई है। चारा घोटाले में सजा काट रहे उसके सुप्रीम लीडर लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में बेल मिल गई है। हालांकि लालू यादव अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे।


हाथरस के कथित गैंगरेप मामले में जैसे- जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई और तथ्य भी सामने निकलकर आ रहे हैं। इस बीच आरोपी संदीप के एक कथित दोस्त ने दावा किया है। आरोपी का दोस्त बोला- संदीप और पीड़िता करते थे एक दूसरे से प्यार.


भारत को सूचनाओं की स्वत: आदान-प्रदान व्यवस्था के तहत अपने नागरिकों और संस्थाओं के स्विस बैंक खातों की जानकारी का दूसरा सेट मिला है, जो कथित रूप से विदेशों में जमा कालेधन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता है। भारत उन 86 देशों में शामिल है, जिनके साथ स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) ने इस साल एईओआई पर वैश्विक मानक ढांचे के भीतर वित्तीय खातों की जानकारी साझा की है। भारत को एईओआई (सूचनाओं का स्वत: आदान-प्रदान) के तहत सितंबर 2019 में स्विट्जरलैंड से विवरण का पहला सेट मिला था। उस समय इसमें 75 देश शामिल थे। एफटीए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, इस साल सूचना के आदान-प्रदान में लगभग 31 लाख वित्तीय खाते शामिल हैं। वर्ष 2019 में भी करीब इतने ही खातों की जानकारी दी गई थी। हालांकि बयान में 86 देशों के बीच भारत के नाम का अलग से उल्लेख नहीं था, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि भारत उन प्रमुख देशों में है, जिनके साथ स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों के ग्राहकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के वित्तीय खातों के बारे में विवरण साझा किया है।अधिकारियों ने आगे कहा कि इस साल 86 देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने 30 लाख से अधिक वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की है और इसमें एक बड़ी संख्या भारतीय नागरिकों और संस्थाओं से संबंधित है। उन्होंने कहा कि स्विस अधिकारियों ने भारत के अनुरोध पर पिछले एक साल में 100 से अधिक भारतीय नागरिकों और संस्थाओं के बारे में जानकारी साझा की है, जिनके खिलाफ कर चोरी और वित्तीय गड़बड़ियों की जांच चल रही थी।ये मामले ज्यादातर पुराने खातों से संबंधित हैं, जो 2018 से पहले बंद हो चुके हैं। एईओआई केवल उन खातों पर लागू होता है, जो 2018 के दौरान सक्रिय थे या इस बीच बंद किए गए। इनमें से कुछ मामले भारतीयों द्वारा पनामा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड और केमैन आइलैंड जैसे स्थानों की संस्थाओं में जमा धन से संबंधित हैं। इनमें से ज्यादातर व्यापारी हैं, जबकि कुछ राजनेता और उनके परिजन भी शामिल हैं।अधिकारियों ने हालांकि गोपनीयता का हवाला देते हुए भारतीयों के मौजूदा खातों की संख्या या इनमें जमा धनराशि के बारे में ब्यौरा देने से इनकार किया। स्विस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में पहचान, खाता और वित्तीय जानकारी शामिल है।इन जानकारी से कर अधिकारियों को यह पता करने में मदद मिलेगी कि क्या करदाताओं ने कर रिटर्न में अपने वित्तीय खातों के बारे में सही जानकारी दी है। इस तरह का अगला आदान-प्रदान सितंबर 2021 में होगा। स्विट्जरलैंड का पहला ऐसा आदान-प्रदान सितंबर 2018 के अंत में हुआ और इसमें 36 देश शामिल थे। उस समय भारत इस सूची में शामिल नहीं था।इस समय लगभग 8,500 वित्तीय संस्थान (बैंक, ट्रस्ट, बीमाकर्ता, आदि) एफटीए के साथ पंजीकृत हैं। ये संस्थाएं आंकड़े जमा करके एफटीए को देती हैं।


उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर आज गृह विभाग की बड़ी बैठक होगी. मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने दोपहर 1 बजे बड़ी बैठक बुलाई है.


 उत्तर प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए डीजीपी मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं.


रामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र के उदयपुर मझगांवा गांव में मुंडन समारोह के दौरान एक हाई टेंशन तार गिर गया और इसकी चपेट में आने से 14 बच्‍चे झुलस गए.


अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव के मजरे कटारी में संदिग्‍ध परिस्थितियों में 72 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है. यह शव घर के सामने बने कमरे में पाया गया.


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यातायात व्‍यवस्‍था के सुचारु संचालन के लिए आवश्‍यकता के अनुरूप पुलिसकर्मियों की भर्ती की कार्यवाही में तेजी लाने की हिदायत दी है.


5 अगस्त को हुए भूमि पूजन समारोह के बाद से अब तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 100 करोड़ रुपए से अधिक का चंदा प्राप्त हुआ है। अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता प्रदान करने के लिहाज से रोपवे बनवाने के लिए अधिकारी यूरोप की कुछ कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। अयोध्या नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह ने कहा, कि रोपवे का एक छोर मंदिर परिसर में या पास की किसी जगह में होगा वहीं दूसरा बिंदु श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से शहर में किसी उचित स्थान पर होगा। हम दूसरे बिंदु के लिए जल्द उचित स्थान तलाश लेंगे।राम जन्मभूमि न्याय के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बैंक खातों में जमा हुई 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि के अलावा उसे विदेशी मुद्रा में भी दान मिला है जिसका अभी विनिमय नहीं हुआ है। इसके अलावा 200 किलोग्राम चांदी और अन्य बहुमूल्य धातु मिली हैं। गुप्ता ने कहा कि मंदिर निर्माण की गति बढ़ गई है और तीन किलोमीटर दूर कार्यशाला से तराशे गए पत्थर मंदिर परिसर में लाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से तीन क्रेनों, दस ट्रकों की मदद से पत्थर लाने का काम शुरू कर दिया गया और इस काम में 50 श्रमिक लगे हैं।


उत्तरी अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भारी वर्षा होने की संभावना है।तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल में भी हल्की से मध्यम वर्षा के बीच एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडीशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं।पूर्वी तथा दक्षिणी मध्य प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।



Delhi's air quality improves slightly


Indo-Israel rapid COVID-19 testing research to fructify in 'matter of days': Israeli envoy


GDP likely to contract 9.5 pc in FY'21: RBI


Temple priest dies after being set on fire over land dispute in Rajasthan


PM Modi to launch physical distribution of property cards on Sunday


COVID-19: Active cases in India dip below 9 lakh, recoveries cross 59 lakh


Ladakh is pride of India, large-scale development work since becoming UT: Naqvi


Gold smuggling case: Sivasankar appears before Customs


India gets 2nd set of Swiss bank account details under automatic info exchange framework


NIA arrests Fr Stan Swamy in Bhima Koregaon case, will move him to Mumbai


RBI holds interest rates, sees economy contracting 9.5% in FY21


Delhi Cabinet approves tree transplantation policy, smog tower installation in Connaught Place


Prez, PM pay tributes to Ram Vilas Paswan


India successfully test fires anti-radiation missile Rudram-1


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या