गैंगरेप पर राजनीतिक प्रयोग- गांधी जयंती को नमन


देश में कोरोनावायरस महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या 64 लाख के करीब पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 53.22 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंची।कोरोनावायरस से देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्‍ट्र में, राज्य में अब तक इस महामारी ने ली 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान। कर्नाटक सरकार ने गुरुवार से जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत नगर निगम क्षेत्रों में मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 रुपए के जुर्माने की और अन्य स्थानों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की। झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए निरुद्ध क्षेत्र के बाहर 8 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही नवरात्र और दुर्गापूजा पर सिर्फ परंपरा निर्वाह के लिए चार फीट तक की मूर्तियों तथा बिना सज्जा के लघु दुर्गापूजा पंडाल बनाने की अनुमति दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 के दिशानिर्देश को जारी कर दिए, जिनके तहत स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे।


गूगल और ऐपल का दबदबा खत्म करने के लिए इंडियन स्टार्टअप्स की मुहिम। यूपी के हाथरस जिले में धारा 144 लागू। पीड़िता के गांव जाने वाले सभी रास्ते सील। नए कृषि कानूनों को बाईपास करने के लिए कांग्रेस ने एक मॉडल एक्ट का मसौदा बनाया। सधी गेंदबाजी और कैप्टन रोहित शर्मा की अच्छी बैटिंग के दम पर मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरायाअक्षय शुक्ला / अखिलेश प्रताप सिंह


''इंडियन गवर्नमेंट एक ऐप स्टोर लॉन्च तो कर लेगी या इंडस्ट्री साथ में आकर एक ऐप स्टोर लॉन्च तो कर लेगी, लेकिन इसको चलाना बहुत आसान नहीं होगा। क्योंकि अगर हम गूगल और ऐपल के बारे में देखें तो वे बिलियंस ऑफ डॉलर्स स्पेंड करती हैं हर साल ऐप स्टोर को मेंटेन करने के लिए।''


 नए कृषि कानूनों को बाईपास करने के लिए कांग्रेस ने एक मॉडल एक्ट का मसौदा बनाया। इसे लागू करने के लिए सभी गैर बीजेपी शासित राज्यों से अनुरोध करेगी कांग्रेस। मसौदे में कहा गया, किसानों से मिनिमम सपोर्ट प्राइस से कम पर कोई नहीं खरीद पाएगा अनाज। इस बीच, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष।


 सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कोविड महामारी का हवाला देकर कामगारों को ओवरटाइम के पेमेंट पर रोक नहीं लगा सकतीं सरकारें। गुजरात सरकार ने कंपनियों को ओवरटाइम कराने, लेकिन इसका पेमेंट न करने की दी थी छूट।


 आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देन के लिए सरकार ने मोबाइल फोन के डिस्प्ले और टच पैनल पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया। डेढ़ से पांच प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं मोबाइल फोन।


भारत और दुनिया दो ऐसी महान विभूतियों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री  को याद कर रही है जिनके विचार किसी खास देश की सीमा से बंधे नहीं रहे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती हैं। पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जा रहा है। बापू का जिक्र होता है तो उनके समकालीन क्रांतिकारी और उनके तरीकों से मतभेद रखने वालों का भी जिक्र होता है। गांधी जयंती के अवसर पर लोग महात्मा गांधी को याद करते हैं, उन्हें नमन करते हैं, उनके उपदेशों पर चलने की बात करते हैं, पर आज इस मौके पर हम आपको एक अलग पक्ष बता रहे हैं. ये पक्ष है बापू के परिवार का. जी हां, महात्मा गांधी के बच्चों से आगे बढ़ा परिवार. आखिर अब कौन कहां है. गांधीजी और कस्तूरबा के चार बेटे थे. हरिलाल, मणिलाल, रामदास और देवदास. उनकी कोई बेटी नहीं थी. अब जानें इन बच्चों से आगे बढ़ा परिवार.गांधी जी के सबसे बड़े बेटे. 1888 में जन्म व 1948 में देहांत. हरिलाल की शादी गुलाबबेन से हुई थी, इनके 5 बच्चे थे, जिसमें दो बेटियां, रानी और मनु और तीन बेटे कांतिलाल, रसिकलाल और शांतिलाल. रसिकलाल और शांतिलाल की कम उम्र में ही मृत्यु हो गई. हरिलाल के 4 पोते-पोतियां हैं. अनुश्रेया, प्रबोध, नीलम और नवमालिका. गांधीजी के दूसरे बेटे. सुशीलाबेन से शादी की. तीन बच्चे सीता, इला और अरुण. तीसरे बेटे रामदास. निर्मला से हुई. तीन बच्चे सुमित्रा गांधी, कनु गांधी और उषा गांधी. सबसे छोटे बेटे देवदास गांधी. सी. राजागोपालचारी की बेटी लक्ष्मी से शादी की. दोनों के 4 बच्चे राजमोहन, गोपाल कृष्ण, रामचंद्र और तारा. रामचंद्र की बेटी लीला गांधी ब्राउन यूनिवर्सिटी, शिकागो यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ा चुकी हैं. मनीलाल गांधी की बेटी इला शांति साउथ अफ्रीका में सांसद रह चुकी हैं. हरीलाल के बेटे शांति गांधी अमेरिका में कार्डियोवास्कुलर के तौर पर काम कर चुके हैं. देवदास गांधी के बेटे गोपालकृष्ण गांधी. रिटायर्ड आईएस ऑफिसर.


लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1964 को हुआ था. लालबहादुर शास्त्री का जन्म 1904 में मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में एक कायस्थ परिवार में मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव के यहाँ हुआ था. उनके पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे अत: सब उन्हें मुंशीजी ही कहते थे. बाद में उन्होंने राजस्व विभाग में लिपिक (क्लर्क) की नौकरी कर ली थी . लालबहादुर की माँ का नाम रामदुलारी था. परिवार में सबसे छोटा होने के कारण बालक लालबहादुर को परिवार वाले प्यार में नन्हें कहकर ही बुलाया करते थे. ऐसे में आज लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर हम आपको उनके कुछ विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर किसी के लिए प्रेरणादाय़क हो सकते हैं.  “आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है, पूरे देश को मजबूत होना होगा.”  “जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्त्तव्य होता है, हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है. हमारे देश में आर्थिक मुद्दे उठाने बेहद जरूरी है, क्योंकि उन्ही मुद्दों की वजह से हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ सकते हैं. मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार ये है कि समाज को एकजुट रखा जाए, ताकि वो विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके. हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास के लिए विशवास करते हैं. जो शासन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह प्रक्रिया करते हैं. अंतत: जनता ही मुखिया होती है. लोगों को सच्चा लोकतंत्र और स्वराज कभी भी हिंसा और असत्य से प्राप्त नहीं हो सकता. देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा.


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) शुक्रवार को सिद्धार्थ पिठाणी का बयान दर्ज करेगी। जांच एजेंसी सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अभिनेता के फ्लैटमेट पिठाणी का बयान दर्ज कर सकती है।


कृषि कानून के खिलाफ पंजाब में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल दोनों विरोध में हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार को अकाली दल मुखिया सुखबीर सिंह बादल का प्रदर्शन रास नहीं आई और उन्हें हिरासत में लिया गया।


किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा उनकी इस कमजोरी का उठाया फायदा।​


हाथरस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्वत: संज्ञान लिया है और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से 12 अक्टूबर तक जवाब तलब किया है।


फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ 25 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा बलात्कार किए जाने की खबर सामने आ रही है। पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।


मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर 2 साल की एक मासूम बच्ची की गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी गई।


माल और सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सितंबर में 95480 करोड़ रुपए रहा, अप्रैल से अब तक एक महीने में सबसे अधिक है।


कृषि कानूनों पर कांग्रेस इस समय केंद्र सरकार पर हमलावर है। लेकिन केंद्र सरकार के मंत्री भी पलटवार करते हुए कांग्रेस से सवाल के साथ जवाब भी मांग रहे हैं।


कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आगरा जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों को 15 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है।


धीमी गति से चल रही सीबीआई जांच को लेकर नाराजगी जताते हुए सुशांत के दोस्त गणेश हियवरकर और पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य एयरपोर्ट से राजघाट तक पदयात्रा करेंगे और 2 अक्टूबर को भूख हड़ताल करेंगे।


पटना के बेउर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।


समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि एयर इंडिया वन आधुनिक एवं सुरक्षित संचार तंत्र से लैस है। इस विमान में उड़ान के समय होने वाली बातचीत को न तो हैक और न ही टैप किया जा सकता है।


पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप मुंबई पुलिस के सामने पेश हो गए हैं। अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज की थी। 


सरकारी शौचालयों और कूड़ेदानों पर अब राष्ट्रपिता की तस्वीर और उनके चश्मे वाला लोगो नजर नहीं आएगा। नए शौचालयों पर इसका प्रयोग नहीं होगा। वहीं जिन शौचालयों पर यह लग गया है, उन्हें हटवाया जाएगा.


हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी सुर्खियों में रहे। 10 जनपथ से हाथरस जाने के लिए निकले राहुल और प्रियंका गांधी को दिल्ली से निकलते ही ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास एक्सप्रेस-वे पर यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल और प्रियंका गांधी के साथ पुलिकर्मियों की धक्कमुक्की भी हुई इस दौरान राहुल गांधी सड़क पर गिर भी गए। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने राहुल गांधी को लाठी से पीटा भी। हाथरस में दलित लड़की से पहले गैंगरेप और उसके बाद पुलिस की संवेदनहीनता ने वैसे तो पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया है लेकिन इस पूरे मुद्दे को लेकर जिस तरह राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोला है, उससे पूरी भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को फिर से जिंदा करने की कोशिश में लगी प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर कई दिन से योगी सरकार पर हमलावर थी . उत्तरप्रदेश की सियासत में पिछले तीन दशक से अधिक समय से दलितों की मसीहा बनकर राजनीति करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस में दलित लड़की से हैवानियत पर मात्र ट्वीट कर खानापूर्ति कर दी, तो मुख्य विपक्षी दल कहलाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सड़क पर उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ऐसे में कोरोनाकाल में राहुल और प्रियंका गांधी के एक साथ सड़क पर उतरने का काफी सियासी मयाने भी तलाशने जाने शुरु कर दिए गए है। उत्तरप्रदेश में मात्र सात विधायकों वाली कांग्रेस पार्टी की नजर अब 2022 में शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिक गई है। 20 फीसदी से अधिक वोट बैंक वाला दलित समाज उत्तरप्रदेश में सरकारों का मुकद्दर तय करता आया है। नब्बे के दशक में मायावती को देश के सबसे बड़े सूबे की मुख्यमंत्री बनने में इसी दलित वोटरों की अहम भूमिका रही थी। 2017 के उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजें बताते है कि दलितों का यह वोट बैंक अब मायावती से छिटक सा गया है। दलितों पर मायावती की कमजोर होती पकड़ को फायदा उठाकर कई सियासी दल अब इस वोटबैंक सेंध लगाने की फिराक में है। कभी कांग्रेस का कोर वोटर रहे दलितों को फिर से कांग्रेस की ओर मोड़ने में उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी दलितों के मुद्दे पर पिछले लंबे से मुखर भी रही है। आज राहुल और प्रियंका गांधी ने सही मायनों में विपक्ष की भूमिका निभाई है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने अंहकार और ज्यादती की सभी हदों को पार कर दिया है बात चाहे हाथरस की गुड़िया का अंतिम संस्कार बिना परिवार की रजामन्दी के बगैर करने की हो या फिर विपक्ष के नेताओं पर इस तरह बल प्रयोग करने की। जार्ज फर्नांडीज ने कहा भी था कि जब तक नेता पुलिस के डंडे नहीं खायेगा वो राजनेता नहीं बन सकता। राहुल और प्रियंका की सक्रियता असल में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर ही है और पिछले काफी समय से भाई-बहन की यह जोड़ी कोई भी राजनीतिक मौका नहीं चूक रही है।



ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम व त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश बौछारें पड़ने का अनुमान है।असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप हिमालयन पश्चिम बंगाल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।बिहार और दक्षिणी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर-पश्चिमी हवाएँ मध्यम गति से चलती रहेंगी।



Rape case: Filmmaker Anurag Kashyap reaches police station


DMK wants UP CM to apologise for treatment meted out to Rahul Gandhi


PM Modi greets President Kovind on his birthday


DRDO successfully test fires laser-guided anti-tank guided missile


Army jawan killed, another injured in Pak firing along LoC in J&K's Poonch


Farm reform bills will rid farmers & farm sector of middlemen & other bottlenecks: Rijiju


Defence Ministry celebrates 20th Raising Day of Integrated Defence Staff


Complete installation of flow meters by October-end: DJB VC Raghav Chadha to officials


Rohit's 70 takes Mumbai Indians to 191-4 against KXIP


PM to inaugurate strategic Atal Tunnel at Rohtang on Saturday


2 soldiers killed, 4 hurt in unprovoked ceasefire violation by Pak in J&K's Kupawara


Delhi's air quality 'moderate', likely to turn 'poor' on Friday


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या