एंटी बॉडीज कम तो फिर से हो सकता है संक्रमण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अगर शरीर में पांच महीने में एंटी बॉडीज कम होती हैं तो शख्स फिर से संक्रमित हो सकता है।
करीब 950 करोड़ के चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव चार मामले में आरजेडीजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं। उन्होंने दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये गबन के मामले में भी झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी। बिहार चुनाव के बीच लालू यादव की एक और जमानत अर्जी, आरजेडी को कितना मिल सकता है फायदा
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अगले हफ्ते आएंगे भारत। एस्पर ने कहा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सीमा पर हर दिन चीनी आक्रामकता का सामना करना पड़ता है। दोनों देशों के बीच यह तीसरी 2+2 वार्ता होगी। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल पर की जाएगी बात।
भारत और ताइवान के बीच व्यापारिक रिश्तों से जुड़ी ख़बरों पर बोला चीन- इस दिशा में संभलकर बढ़े नई दिल्ली। ताइवान उसका अभिन्न अंग। ऐसी रिपोर्ट हैं कि भारत, ताइवान के साथ ट्रेड डील पर विचार कर रहा है।
केंद्र के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ राजस्थान में भी बिल लाने की तैयारी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द विधानसभा का सत्र बुलाने की बात कही। उधर, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी इस मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाना चाहती थी, लेकिन राज्यपाल ने प्रस्ताव ठुकराया।
भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक इलाके में पकड़े गए चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक जवान को चीनी पक्ष को सौंप दिया है। भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को मंगलवार रात चुशूल-मोल्डो मीटिंग प्वाइंट पर चीन की सेना को सौंपा।
पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ तनाव के बीच चीन की गतिविधियां हिंद प्रशांत क्षेत्र में भी बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए भारत-अमेरिका वार्ता को बेहद अहम माना जा रहा है।
आईपीएल 2020 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। जीत के लिए मिले 165 रन के लक्ष्य को पंजाब ने निकोलस पूरन(53) और ग्लैन मैक्सवेल(33) की पारियों की बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोविड-19 के प्रति किया सचेत। कहा, लॉकडाउन ज़रूर ख़त्म हुआ है, लेकिन वायरस नहीं। लोग पहले जैसी सावधानी नहीं बरत रहे। यह ठीक नहीं है। पीएम ने वैक्सीन की भी जानकारी दी। बताया- भारत में कुछ वैक्सीन अडवांस स्टेज पर हैं। सरकार की तैयारी चल रही है कि वैक्सीन आते ही जल्द से जल्द हर भारतीय तक कैसे पहुंचे। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है और इससे ठीक होने की दर 88 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि भारत सबसे पहले लॉकडाउन लागू करने वालों में था और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
महाराष्ट्र की लोकल ट्रेनों में बुधवार से महिलाओं को मिलेगी यात्रा की अनुमति। सुबह 11 से दोपहर तीन और शाम सात बजे के बाद कर सकेंगी यात्रा। रेलवे ने शुरू की 392 स्पेशल ट्रेन।
टेलिविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) स्कैम की जांच के लिए सीबीआई ने दर्ज किया केस। लखनऊ के हजरतगंज थाने में आई एक शिकायत को बनाया आधार। यूपी सरकार ने टीआरपी घोटाले की शिकायत आने के बाद सीबीआई जांच की अनुशंसा की है।
मालाबार नौसेना अभ्यास में अमेरिका और जापान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के भी शामिल होने पर चीन ने दी प्रतिक्रिया। बीजिंग ने कहा- सैन्य सहयोग, क्षेत्रीय शांति के अनुकूल होना चाहिए। इस बीच ताइवान के साथ व्यापारिक रिश्ते शुरू करने पर विचार कर रही है भारत सरकार।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया। कहा- कमलनाथ भले मेरी पार्टी के, लेकिन जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसे मैं पसंद नहीं करता। कमलनाथ बोले- पहले ही खेद जता चुका हूं। माफी क्यों मांगूं?
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बेशलेट ने भारत में 'मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और गैर सरकारी संगठनों (NGO) पर विदेशी अनुदान लेने के संबंध में लगाए गए प्रतिबंध' को लेकर चिंता व्यक्त की है।
महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, उन्हें उत्तराखंड हाई कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी हुआ है गौरतलब है कि रूरल लिटिगेशन एंड एंटाइटेलमेंट केंद्र (रूलक) ने मामले में उत्तराखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी।
देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने सीनियर सिटिजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम चलाई है। जिस पर बेहतर रिटर्न मिलता है।
आतंक के गलियारों से खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपनी पत्रिका के नवीनतम संस्करण में नया साहित्य जारी किया है, जहाँ उसने मुस्लिमों से हथियार उठाने का आग्रह करते हुए 'बाबरी मस्जिद” का बदला लेने के लिए शस्त्र उठाने का आग्रह किया है।'
अश्लील संदेश के मुद्दे पर गोवा के डिप्टी सीएम चंद्रकांत कवलेकर की सफाई दिलचस्प है। उनके मुताबिक जब वो सो रहे थे उस वक्त उनके फोन को हैक किया गया।
नाइजीरिया में 2 जेलों पर भीड़ ने हमला कर दिया जिसके बाद करीब 2,000 कैदी फरार हो गए हैं। वहीं अधिकारियों ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ 2 हफ्ते से चल रहे प्रदर्शनों की वजह से उपजी अशांति को दबाने के लिए लागोस में 24 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की है।दंगारोधी विभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने नाइजीरिया की जेलों के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने का आदेश दिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि लोगों की जिंदगी और संपत्ति को और नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए बल अब कानून की पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा।लागोस के राज्य के गवर्नर बाबाजीडे सानवो-ओल्यू ने ट्विटर पर कहा कि पुलिस की बर्बरता के खिलाफ यह प्रदर्शन हमारे समाज की सलामती के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद मंगा ने मंगलवार को बताया कि हथियारों से लैस भीड़ ने 2 जेलों पर हमला कर दिया। इसके बाद से 1993 कैदी गायब हैं। यह पता नहीं है कि हमले से पहले जेल में कुल कितने कैदी थे।
अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।आंतरिक ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, कोंकण गोवा, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं।
Ahead of PM's address, Rahul asks him when will he throw Chinese out
Farooq Abdulla's questioning by ED: Rahul slams Centre, says Centre using probe agencies as political weapons
Rahul Gandhi disapproves of Kamalnath's 'item' remark against MP minister
Kamal Nath expresses regret over jibe at MP minister
PM to share message with nation on Tuesday evening
What is Maha govt doing to help rain-hit farmers? Fadnavis
New COVID-19 cases in India dip below 50,000 for first time in nearly three months
Nitish makes fun of RJD 10 lakh jobs promise
Delhi's air quality improves marginally as wind speed picks up, likely to turn 'very poor' by Wed
'Red Light On, Gaadi Off': Civil defence volunteers to be deployed at traffic intersections in Delhi
Rajnath unveils new version of DRDO's procurement manual to engage pvt sector in defence R&D
Punjab CM moves resolution in assembly against Centre's farm laws
NCW chief raises issue of `Love Jihad' with Maha governor
Lockdown has ended, but virus still there; All must be cautious during festivities: PM
Militant killed in encounter in J-K's Shopian
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें