बिहार चुनाव में महागठबंधन के बीच सीटों पर सहमति
हाथरस मामले में जिले के एसपी-डीएसपी सहित पांच पुलिस अधिकारी सस्पेंड किए गए। SIT ने आरोपियों के अलावा पीड़िता के घरवालों का भी नार्को टेस्ट कराने की सलाह दी।
केंद्र सरकार मार्च से अगस्त तक के मोरेटोरियम के दौरान ब्याज पर ब्याज को माफ करने को तैयार। सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी। 2 करोड़ रुपये तक के लोन पर मिल सकती है राहत। इस दौरान कर्ज चुका रहे लोगों को भी मिल सकता है फायदा।
मनाली से लाहौल-स्पीति घाटी को जोड़ने वाली अटल सुरंग का आज उद्धाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल सुरंग बनकर तैयार हो गई। 9.2 किमी लंबी इस सुरंग से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किमी घट जाएगी। इससे दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय 4 से 5 घंटे कम जाएगा। समुद्र तल से करीब 10,000 फीट ऊंचाई पर बनी इस टनल 6 माह बर्फ की चपेट में रहने वाले लाहुल स्पीति के लोगों की राह रोहतांग दर्रा नहीं रोक सकेगा। अटल सुरंग में हर 60 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। 500 मीटर की दूरी पर इमरजेंसी एक्जिट भी बनाए गए हैं।टनल की चौड़ाई 10.5 मीटर है। इसमें दोनों ओर 1-1 मीटर के फुटपाथ भी बनाए गए हैं। पीर पंजाल पहाड़ियों पर बनी इस टनल के बनने के बाद सेना इस मार्ग से लद्दाख और कारगिल तक आसानी से पहुंच सकेगी। अटल सुरंग को प्रति दिन 3,000 कारों की यातायात घनत्व और 80 किमी / घंटा की अधिकतम गति के साथ 1,500 ट्रक प्रति दिन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस टनल की घोषणा अटलजी ने 3 जून 2000 को की थी और सोनिया गांधी ने जून 2010 में इसकी आधारशिला रखी थी।टनल को तैयार करने की लागत 3200 करोड़ रुपए आई है।यह टनल उत्कृष्ट इंजिनियरिंग का बेजोड़ नमूना है।
कश्मीर में कुछ अलगाववादी नेताओं पर नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी की नजर। युवकों को टेरर ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने में मदद करने का शक।
बिहार चुनाव में महागठबंधन के बीच सीटों पर सहमति के संकेत। 136 से 145 तक सीटों पर आरजेडी और 65 से 68 सीटों पर लड़ सकती है कांग्रेस। एक-दो दिन में हो सकती है समझौते की औपचारिक घोषणा। एनडीए में अभी नहीं सुलझा एलजेपी का पेच।
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नै सुपर किंग्स को सात रनों से हराया। IPL में आज दो मुकाबले। राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स से दो-दो हाथ करेगी दिल्ली कैपिटल्स।
हाथरस मामले में चौतरफा विरोध प्रदर्शन के बीच सस्पेंड किए गए जिले के एसपी। इस केस से जुड़े सभी लोगों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी SIT। उधर, पीड़िता के परिवार वालों ने डराने-धमकाने का लगाया आरोप। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, बर्बरता कर रही यूपी सरकार। वहीं उमा भारती ने कहा, हाथरस मामले से खराब हुई बीजेपी की छवि। हाथरस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर कई राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, पीड़िता के साथ इंसाफ किया जाए, सत्ता में बने रहने का हक खो चुकी है योगी सरकार। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट इस मामले का ले संज्ञान।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित करीब 200 लोगों पर नोएडा में महामारी कानून के तहत एफआईआर। उधर, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों पर लाठी चार्ज। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, कांग्रेस वाले राजस्थान में रेप की घटना पर क्यों नहीं कर रहे विरोध प्रदर्शन?
यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे अनुराग कश्यप की वकील ने कहा, भारत में अगस्त 2013 की जिस कथित घटना का आरोप है, उस समय श्रीलंका में शूटिंग कर रहे थे कश्यप। ऐक्ट्रेस पायल घोष ने लगाया था आरोप, अब कश्यप का नार्को टेस्ट कराने की मांग की।
हाथरस कांड पर न केवल विपक्ष सरकार के रवैये पर सवाल उठा रहा है, बल्कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्री राम दास अठावले भी विरोध दर्ज करा रहे हैं।
हाथरस कांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि बेटियों की अस्मत पर हाथ डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बिहार विधनासभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन राज्य के दोनों बड़े गठबंधनों एनडीए एवं महागठबंधन ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
ऋषिकेश के निकट जौलीग्रान्ट हवाईअड्डे के रनवे विस्तारीकरण के लिए देहरादून वन प्रभाग की 243 एकड़ भूमि स्थानांतरण के प्रस्ताव को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के एक निवासी ने दावा किया है कि लीबिया में काम कर रहे उसके रिश्ते के भाई को वहां किसी आतंकवादी संगठन ने अगवा कर लिया है. अगवा किया गया युवक कुशीनगर का रहने वाला है.
हाथरस प्रकरण को लेकर देश-प्रदेश में हो रहे विराेध प्रदर्शन के चलते फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट काफी अहम हो गयी थी। मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने के बाद हाथरस पुलिस ने सारे साक्ष्यों को 22 सितंबर को आगरा फोरेंसिक लैब भेजा था। पहले यह रिपोर्ट दस दिन में देनी थी। मगर, घटना की गंभीरता को देखते हुए पांच वैज्ञानिकों की टीम बनायी गयी। दुष्कर्म के मामलों की पुष्टि के लिए फोरेंसिक वैज्ञानिकों द्वारा किया जाना वाला अल्ट्रा वायलेट (यूवी) लैंप टेस्ट अहम होता है। इसके बाद एसिड फास्फेटिक टेस्ट और माइक्रोस्कोपिक टेस्ट होता है। इन तीनों ही टेस्ट में वैज्ञानिकों को युवती के कपड़े और स्लाइड पर सीमन के धब्बे नहीं मिले। इसके बाद गुरुवार को फाइनल टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई ।
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।पूर्वी बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।उत्तर भारत के मैदानी और पर्वतीय राज्यों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेगा।
Farmers' agitation on path shown by Mahatma Gandhi will be successful: Sonia Gandhi
PM to inaugurate strategic Atal Tunnel at Rohtang on Saturday
President Trump and first lady test positive for COVID-19
Pentagon okays $90 mn sale of spares, support for C-130J Super Hercules aircraft to India
India committed to build equal post-COVlD world for us, our daughters: Smriti Irani at UN
PM pays tributes to Mahatma Gandhi
Hathras gang-rape protest: We need to fight against the 'rape epidemic', says Swara Bhaskar
Hathras gang-rape case: IYC takes out candlelight vigil
Yogi suspends Hathras SP, four other policemen
Garg, Abhishek rescue SRH with fighting knocks, take side to 164/5 against CSK
Hathras incident: Delhi CM Arvind Kejriwal joins protest at Jantar Mantar
Protest held at Jantar Mantar against Hathras gangrape & murder case
Nirav Modi case: Fresh CBI charge sheet against retired PNB official for disproportionate assets
India's active COVID-19 caseload remains below 10 lakh for 11th consecutive day: Govt
Rape case an attempt to hijack "Me Too movement": Kashyap
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें