वाहनों के दस्तावेज साथ रखने की जरूरत नहीं


महाराष्‍ट्र में कोरोना का कहर अब भी जारी है। सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइंस जारी की है लेकिन कई लोग इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। इन लोगों को सबक सिखाने के लिए बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने घोषणा की कि जो लोग मास्क नहीं लगायेंगे उन्हें सार्वजनिक परिवहन की बसों टैक्सियों आदि में यात्रा की अनुमति नहीं होगी।अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम से जुड़े नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उपाय के तौर पर मॉल, कार्यालय और सोसायटी जैसे स्थान ‘मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं’ का स्टिकर चिपकायेंगे।उन्होंने बताया कि बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल की अध्यक्षता में हुई ई-बैठक में यह निर्णय लिया गया। नगर निकाय के वार्ड कार्यालय टैक्सी और रिक्शा यूनियनों तथा अन्य प्रतिष्ठानों के प्रबंधन को इन निर्णयों से अवगत करायेंगे।


पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह भारत तथा दुनिया के अन्य निम्न तथा मध्यम आयवर्ग वाले देशों के लिए कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ की जगह 20 करोड़ खुराक तैयार करेगा। एसआईआई ने मंगलवार को कहा कि अगले साल तक कोरोना वैक्सीन की 20 करोड़ डोज बनाने के लिए उसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन तथा गावी वैक्सीन एलाएंस से 30 करोड़ डॉलर का फंड प्राप्त हुआ है। एसआईआई को पहले 15 करोड़ डॉलर का फंड दिया गया, जिसे अब बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन तथा गावी वैक्सीन एलाएंस के साथ किए गए समझौते के तहत एसआईआई द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन की कीमत 3 डॉलर प्रति वैक्सीन से अधिक नहीं की जा सकती है। एसआईआई इस समझौते के तहत ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन तथा नोवावैक्स की कोरोना वैक्सीन के 20 करोड़ डोज अगले साल तक बनाएगा।एसआईआई द्वारा तैयार वैक्सीन को भारत तथा दुनिया के अन्य निम्न तथा मध्यम आयवर्ग वाले देशों के बीच वितरित किया जाएगा।


मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर को मंगलवार को पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कपूर को संस्थान की शासकीय परिषद (गवर्निंग काउंसिल) का चेयरमैन भी बनाया गया है।


एम्स के जांच दल ने सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी। विसरा में नहीं मिला जहर। उधर, रिया और शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।


 ऑल इंडिया किसान संघर्ष कमेटी ने कृषि कानूनों के खिलाफ 2 अक्टूबर से देशभर में आंदोलन का ऐलान किया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ लोग कृषि कानूनों का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए काले धन की कमाई का एक और जरिया बंद हो गया।


 भारत ने LAC के बारे में चीन का रुख खारिज किया। चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में 1959 की स्थिति को मानने पर जोर दिया। भारत ने कहा, बाद में हुए तीन अहम समझौते याद करे चीन और एकतरफा तौर पर राय न बनाए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमामि गंगे’ मिशन के तहत उत्तराखंड में आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छह बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट आज सीबीआई और ईडी की याचिकाओं पर आदेश पारित करेगा जिसमें उन्होंने अपनी अपील पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। वहीं कोरोना मामलों की रफ्तार में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन इसे स्थिर नहीं कहा जा सकता है। यहां पढ़ें मंगलवार की बड़ी और प्रमुख खबरें:


उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।


मुकेश अंबानी लगातार नौंवे साल देश के सबसे धनाढ्य व्यक्ति बने हुए हैं। वहीं गुजरात स्थित अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति में 48 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है और यह 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गयी है।


कानपुर में घर से भागी दो लड़कियां सोमवार को बर्रा चौकी वरमाला पहनकर आईं तो घरवालों के भी होश उड़ गए दोनों ने आपस में शादी कर ली थी।


कोरोना ने बच्चों की जिंदगी पर काफी असर डाला है । ऑनलाइन क्लास की चुनौतियों के बीच बच्चों के लिए यह मानसिक परेशानी का विषय भी बना है।


बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है। अब देखना यह है कि इस बार के चुनाव में छोटे दल किस प्रकार अपनी भूमिका निभाते हैं और सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने महागठबंधन से अलग होकर बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है।


चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी की आठ और एमपी की 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।


देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक अक्टूबर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदलने जा रहा है।


तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने देवी दुर्गा के भेष में फोटोशूट कराया तो वह मुस्‍लिम यूजर्स के निशाने पर आ गईं।


गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को 19 नेपाली बच्चों को मानव तस्करों से आजाद कराया और मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. विजय नगर थाना के प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग से मिली सूचना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने शहर के विजय नगर इलाके में नेपाल से बच्चों को लेकर आ रही एक बस को रूकवाया और बच्चों को मुक्त कराया.


कथित वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी के साथ घरेलू हिंसा के मामले में विवादों में आए मध्यप्रदेश  के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा  को प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम को निलंबित कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो में से एक वीडियो में वह पत्नी के साथ अपने घर में मारपीट करते दिख रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी द्वारा रिकॉर्ड किये गये दूसरे वीडियो में शर्मा एक क्षेत्रीय टीवी चैनल की महिला महिला एंकर के घर में बैठे हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी के वहां पहुंचने के बाद शर्मा वहां से निकल जाते हैं और शर्मा की पत्नी एंकर के घर का मुआयना करते और पूछताछ करती दिखाई दे रही हैं.


तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को पाबंदियों में और ढील के साथ वर्तमान लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया तथा दसवीं से लेकर बारहवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों को शिक्षिकों का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए एक अक्टूबर से स्वैच्छिक रूप से विद्यालय जाने की अनुमति संबंधी पिछले आदेश पर रोक लगा दी.


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में किए गए संशोधनों के बारे में अधिसूचना जारी की है। ये बदलाव 1 अक्टूबर, 2020 से लागू होंगे। विभाग की जानकारी के अनुसार, आईटी सेवाओं और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के उपयोग से यातायात नियमों का बेहतर तरीके से पालन होगा और ड्राइवरों को उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी। अब वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। वे इसे DigiLocker या m-parivahan में सेव करके रख सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वैध पाए गए वाहनों के दस्तावेजों की जांच के लिए भौतिक रूप से मांग नहीं की जाएगी। लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा अयोग्य या निरस्त ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण पोर्टल में रिकॉर्ड किया जाएगा और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। ऐसे चालकों के व्यवहार पर भी नजर रखी जाएगी। किसी भी दस्तावेज की मांग करने या जांच करने पर इंस्पेक्शन की तारीख और समय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। किसी अधिकारी ने यह निरीक्षण किया, इसे भी अंकित किया जाएगा। इस व्यवस्था से ड्राइवर अनावश्यक परेशानी से बच जाएंगे। ड्राइवरों को अपने वाहन से जुड़े दस्तावेज (ड्राइविंग लाइसेंस, RC) केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल्स जैसे DigiLocker या m-parivahan में रखने की अनुमति होगी। इस सुविधा की वजह से उन्हें दस्तावेज अपने साथ नहीं रखना होंगे और ई-चालान की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।


नए श्रम कानूनों के तहत अब निजी कंपनी के कर्मचारियों को भी जल्द बड़ी सौगात मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक नए श्रम कानून से 100 से कम श्रमिकों वाली लगभग दो लाख इकाइयों को विस्तार का मौका मिलेगा। नए कानून के तहत 300 से कम कर्मचारियों वाली इकाइयां सरकार की इजाजत के बगैर अपने कर्मचारियों को निकाल सकती है या काम बंद करने की घोषणा कर सकती हैं। हालांकि ऐसे मामलों में उस कंपनी के कर्मचारियों को सभी बकाया भुगतान मिलेगा। नया श्रम कानून लागू होने से पहले तक 100 से कम कर्मचारी रखने वाली कंपनी ही ऐसा कर सकती थी। श्रम मंत्रालय के मुताबिक देश में 100 से कम कर्मचारी वाली लगभग दो लाख लाख इकाइयां है। मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक अब तक 100 से कम कर्मचारियों वाली इकाइयां विस्तार करने से पहले इसलिए काफी सोच-विचार करती थीं क्योंकि कर्मियों की संख्या बढ़ जाने पर उन्हें काम बंद करने या छंटनी के लिए सरकारी इजाजत की जरूरत पड़ेगी। अब यह संख्या 300 कर दी गई है, तो 100 से कम कर्मचारियों वाली छोटी इकाइयां अपना विस्तार करेंगी, जिससे नए रोजगार सृजित होंगे। मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया कि 300 से कम संख्या वाली इकाइयां बंद होती है या वहां के श्रमिकों को काम से हटाया जाता है तो कर्मियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ऐसी इकाइयों के संचालक को अपने कामगारों को सेवा के पूरे किए गए प्रत्येक वर्ष के लिए 15 दिनों के वेतन, नोटिस अवधि के वेतन जैसी सुविधाएं देनी होंगी। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि राजस्थान में श्रम कानून के इस मॉडल को अपनाया गया जिसके बाद वहां 100 से अधिक कर्मचारियों वाली इकाइयां की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखी गई.


अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और राजस्थान के कुछ और भागों के साथ-साथ पश्चिमी हरियाणा से भी मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।इस बीच आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।तेलंगाना में भी एक-दो जगहों पर मध्यम से तेज बौछारें गिर सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा, कर्नाटक, केरल और पूर्वोत्तर भारत के भागों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम मॉनसूनी वर्षा होने की संभावना है।महाराष्ट्र के मराठवाडा, मध्य महाराष्ट्र क्षेत्रों के साथ दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ओर गुजरात के क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।उत्तर भारत के भागों में मॉनसून की वापसी के बीच मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क बना रहेगा।



2G scam: HC allows CBI, ED pleas to conduct early hearing on appeals


Assured all possible assistance to family of Hathras gangrape victim: NCW


Waiting eagerly for CBI probe outcome in Sushant case:Minister


Amnesty halts India operations, cites freezing of accounts on 'unfounded' allegations


Special court set to pronounce verdict in Babri mosque demolition case on Wednesday


Mehbooba Mufti detention case: SC asks J-K administration to respond to plea


VP Naidu tests positive for COVID-19; in good health


Kuwait Amir always took special care of the Indian community: PM Modi


NIA special court in Kolkata convicts 2 Bangladeshi terrorists


Sushant Singh case probe has gone in different direction: Pawar


India faring better than many developed nations in fight against COVID-19, says Harsh Vardhan


Less than one-third COVID deaths in Delhi in Sep compared to Jun in spite of more cases: Jain


We don't agree with what Kangana said, but is this way to react: HC to Raut


PM inaugurates six STPs in U'khand


India rejects China's assertion over following its 1959 stand on perception of LAC


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या