दुकानों पर मिठाइयों खरीदते समय 'बेस्ट बिफोर डेट' जरूर चेक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नमामि गंगे’ मिशन के तहत उत्तराखंड में आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छह बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट आज सीबीआई और ईडी की याचिकाओं पर आदेश पारित करेगा जिसमें उन्होंने अपनी अपील पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। वहीं कोरोना मामलों की रफ्तार में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन इसे स्थिर नहीं कहा जा सकता है।
भारत में कोरोनावायरस के 82,170 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 60 लाख पार कर गई, जबकि 74,893 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ देश में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 50.17 लाख हो गई है। दुनियाभर में इस महामारी से 10 लाख से अधिक लोगों की मौत। अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.05 लाख से अधिक लोगों की मौत।अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 71 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,140 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,107 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत।
नए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस हमलावर है, सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस ने एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। लेकिन उस ट्रैक्टर के जरिए ही कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
गुजरात के वडोदरा में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार की रात बवामनपुरा इलाके में हुई है। घटनास्थल पर राहत एवं बचावकार्य चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले मजदूर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने मुंबई को सुपर ओवर में हराया। आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह दूसरी जीत है और मुंबई की दूसरी हार है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीन विकेट गंवाकर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। अब जांच एजेंसी इस रिपोर्ट का विश्लेषण करने में जुट गई हैं और जल्द ही इसे लेकर इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि सुशांत की हत्या हुई थी या फिर उन्होंने आत्महत्या की थी। इसे लेकर सीबीआई साक्ष्यों का विश्लेषण करने के बाद अंतिम फैसला लेगी।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारों से कहा है कि वे केंद्र सरकार के ‘कृषि विरोधी’ विधानों को निष्प्रभावी करने के लिए अपने यहां कानून पारित करने की संभावना पर विचार करें।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि विख्यात पार्श्वगायक एस पी बालसुब्रमण्यम को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा जाए।
उत्तर प्रदेश ने गरीब कल्याण योजना और सामुदायिक शौचालय अभियान समेत कई मुहिम के सात पुरस्कार जीते हैं।
बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ऋषिकेश स्थित AIIMS में भर्ती हुई हैं .
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट 2020 परीक्षा 13 सितंबर को देशभर में आयोजित की. एनटीए ने 27 सितंबर को नीट परीक्षा (NEET Exams) की आंसर की भी जारी कर दी है. आंसर की जारी करने के बाद अब एनटीए ने आंसर की पर आपत्ति उठाने के लिए विंडो भी खोल दी है. आंसर की पर आपत्ति उठाने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है. 29 तारीख को दोपहर 2 बजे तक ही परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच पिछले काफी समय से तकरार चल रही है जो अब और बढ़ती हुई नजर आ रही है। गवर्नर बोले- शासन अपने हाथ में लेने पर करना होगा विचार. सरकार उन्हें अनुच्छेद 154 देखने पर मजबूर न करें।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच को लेकर सीबीआई ने कहा है कि वो पेशेवर तरीकों से जांच के सभी एंगल को देख रही है।
बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी कर रही हैं। अंसारी को पूछताछ के लिए 21 अक्टूबर को पंजाब से लाया जाएगा।
आगामी त्योहारों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि इस साल दुर्गा पूजा का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा वहीं प्रदेश में रामलीला का मंचन होगा पर उसके लिए तमाम शर्तों का पालन करना हो
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ने 200 एमबीपीएस अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान भारत के 14 शहरों में शुरू किया गया है।
यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि अब यूपीएससी सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा को टालना असंभव है। इस पर अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी है।
दुकानों पर मिठाइयों खरीदते समय 'बेस्ट बिफोर डेट' जरूर चेक करें। एक अक्टूबर 2020 से हलवाइयों के लिए लिखना अनिवार्य किया गया है।
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर काउंसलिंग के लिए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर WBJEE राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है. चयनित उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार, यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2020 इस बार 22 अक्टूबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. UPSC CMS Exam 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई को शुरू होकर 18 अगस्त तक चली थी.
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी का पत्नी के साथ मारपीट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, केरल, दक्षिणी मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात और कोंकण गोवा क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क बना रहेगा। तापमान में हल्की वृद्धि के चलते दिन में गर्मी बढ़ सकती है।बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश संभव है।
Senior Congress MLA H K Patil tests positive for coronavirus
Arunachal's COVID-19 tally crosses 9,000-mark with 135 new cases
Telangana adds 1,378 new COVID-19 cases; seven deaths push toll to 1,107
PM Modi greets Lata Mangeshkar on birthday
Strategic Energy Partnership emerged as cornerstone of expanding India-US ties: Envoy
PM pays tribute to Bhagat Singh
Deputy CM Sisodia's condition better, likely to be discharged soon: Official
RCB score 201 for 3 vs MI
SSR case: CBI needs to do more than a media release, says Swami
IPS officer beats wife; relieved of duties after viral video
COVID-19 showed risk of dependence of global supply chain on any single source: PM Modi
No conclusion reached in Rajput death case, all aspects being probed: CBI
Rajnath Singh unveils new Defence Acquisition Procedure
Arrest Kashyap in rape case or face RPI(A) protest: Athawale
Agri laws are death sentence for farmers: Rahul
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें