स्कूल कब खुलेंगे


उत्तरप्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,660 नए मामले सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 47 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,18,038 मामले हैं। बीते 24 घंटे में 47 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2028 हो गया।


भारत औऱ चीन के बीच लद्दाख को लेकर अभी विवाद बना हुआ है। भारत ने चीन से दो टूक कहा है कि वह  डेपसांग सेक्टर में अपने सैनिकों को वापस बुलाए। वहीं देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ की समस्या से भी जूछ रहे हैं जबकि उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है।


जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 277 रन के लक्ष्य को 3 विकेट रहते हासिल कर लिया। इसी के साथ ही सीरीज में तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम जब जीत से जब 21 रन दूर थी तब 75 रन की शानदार पारी खेलकर बटलर पवेलियन लौट गए।


शुक्रवार को दुबई से कालीकट आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे की शिकार हो गई है।  वंदे भारत बचाव मिशन उड़ान IX-1344 की दुखद दुर्घटना ने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया। उस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई है। लेकिन अंदाजा लगाना आसान है कि अगर विमान में आग लग गई होती तो किसी का भी बचना नामुमकिन रहा होता।


केरल में जो विमान हादसे का शिकार हुआ, उसके यात्रियों में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी फ्लाइट अंतिम समय में छूट गई थी। इससे वे निराश हो गए थे, लेकिन अब ईश्वर का आभार जता रहे हैं।


दिल्‍ली में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में शौचालय की स्थिति को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा। 'कल्पना कीजिये कोरोना महामारी 2014 से पहले आती तो क्या होता?' स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोले PM मोदी


चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भारत को यकीन है कि वह अकेले इसका मुकाबला कर सकता है। यूरोपीय थिंक टैंक के मुताबिक, यही वजह है कि उसने अमेरिकी मदद की पेशकश भी ठुकरा दी है।


राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अब बीजेपी को अपने विधायकों में टूट का डर दिख रहा है जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिणी राजस्थान के अपने सभी 12 विधायकों को गुजरात भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये विधायक वसुंधरा राजे गुट के हैं। दरअल 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का संत्र शुरू हो रहा है और 11 अगस्त को हाईकोर्ट बसपा के 6  विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में अपना फैसला दे सकता है।


जबसे देश में कोरोना वायरस महामारी ने पैर पसारे हैं, तब से लोगों में काढ़ा के प्रति जागरूकता आई है। काढ़ा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित होता है। अब खबर है कि संसद परिसर की कैंटीन में भी काढ़ा परोसा जाएगा। संसद में यह कदम कोरोना वायरस महामारी के चलते ही उठाया है।


Unlock 3.0: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए अनलॉक के रूप में यथासंभव राहत भी दी जा रही है। हालांकि एक सवाल पूरे देश में बना हुआ है कि स्कूल कब खुलेंगे? इस बारे में केंद्र सरकार फैसला लेगी या राज्य ही तय करेंगे? बहरहाल, केंद्र सरकार के मिले ताजा संकेत इशारा कर रहे हैं कि 1 सितंबर 2020 से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा सकते हैं। जानाकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने तय किया है कि 1 सितंबर 2020 से 14 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके में स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएं। केंद्र सरकार 31 अगस्त कर इस संबंध में अपनी गाइडलाइन जारी कर देगी। हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला राज्य सरकारों का होगा। शुरुआत 10वीं और 12वीं की कक्षाओं से हो सकती है। पहले 15 दिन इन बच्चों को तय व्यवस्था के तहत स्कूल बुलाया जाएगा। व्यवस्था यह है कि यदि कक्षा 10 में चार सेक्शन हैं तो सेक्शन ए और सेक्शन सी के आधे बच्चे निर्धारित दिनों में आएंगे और बचे हुए दिनों में बचे हुए सेक्शन के आधे बच्चे आएंगे। स्कूल केवल 5 से 6 घंटे लगेंगे। इनमें से 2 या 3 घंटे तक ही बच्चों को क्लास में बैठना अनिवार्य किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए मसौदे के मुताबिक, स्कूल शिफ्ट में लगेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11 और दूसरी 12 से 3 बजे तक रहेगी। बीच में सेनिटाइजेशन के लिए 1 घंटे का ब्रेक रहेगा। स्कूलों से कहा जाएगा कि वे 33 फीसदी टीचिंग स्टाफ के साथ काम करें। इस बारे में सबसे पहले असम सरकार की ओर से बयान आया था। असम सरकार ने कहा था कि वे 1 सितंबर से स्कूल खोलने को तैयार है, लेकिन पहले केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार करेंगे। माना जा रहा है कि अन्य सरकारें भी राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रही हैं।


अगले 24 घंटों के दौरान भी केरल पर मॉनसून का उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा जिससे भारी वर्षा बनी रहेगी।तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, गुजरात के कुछ भागों, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और रायलसीमा में भी हल्की वर्षा के आसार हैं।



'Centre's anti-democracy experiment': Rahul on removal of MoD report


Aviation minister reaches Kozhikode to take stock of relief measures


DGCA had issued notice to Kozhikode airport in July 2019 over critical safety lapses


Earthquake of 3.8 magnitude hits Odisha's Ganjam & Gajapati districts


PM launches week-long campaign to free India of garbage


Union minister Kailash Chaudhary tests COVID-19 positive


Black box of crashed AIE flight recovered, toll rises to 18; Probe underway


Civil Aviation Minister announces interim relief for victims of AIE flight crash


Mulayam's condition stable: Hospital


World has lot riding on India and China: Jaishankar


Death toll in Air India Express flight crash rises to 18


Amit Shah appeals everyone to join PM's campaign for garbage free India


UPSC chairman Pradeep Kumar Joshi to have tenure till April 4, 2022


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर