कोविड-19 न केवल फेफड़े बल्कि सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है- AIIMS
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और हर रोज बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 71 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख के पार हो गया तथा करीब 969 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज की गई।
अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद पर प्रदेश सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में अतीक के के मकान, ऑफिस समेत अन्य अचल संपत्तियों के कुर्की की कार्रवाई बुधवार को शुरू हो गई। गैंगेस्टर एक्ट के तहत प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की सात संपत्तियों को कुर्क कर जब्त कर लिया है, ये कार्रवाई प्रयागराज जिलाधिकारी के आदेशानुसार की गई है।
आज का पंचांग 27 अगस्त 2020: आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की नवमी है। प्रातः काल 09 बजकर 25 मिनट के बाद दशमी लग जाएगी। आज भगवान विष्णु जी की पूजा करें। पंचांग के अध्ययन से उस दिन के समस्त ग्रह गोचर व नक्षत्र का ज्ञान प्राप्त हो जाता है। प्रातः काल भगवान की पूजा के साथ पंचांग पढ़कर ही दिवस का प्रारंभ करना चाहिए।
सिख इतिहास में 27 अगस्त का विशेष महत्व है। दरअसल सिखों के लिए सर्वाधिक श्रद्धेय अमृतसर के हरमंदिर साहिब में 1604 को 27 अगस्त ही के दिन ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई थी।
राजधानी दिल्ली में बुधवार को दो ज्वैलर भाइयों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अर्पित और 47 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है।
पाकिस्तान की प्रमुख फिल्म अभिनेत्री और कराची फिल्म उद्योग में ग्लैमर गर्ल के बाद सबसे ज्यादा चाही जाने वाली मेहविश हयात को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दाऊद इब्राहिम की 'गर्लफ्रेंड' पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात, दाऊद ने उसकी फिल्मों में की फंडिंग?
हरियाणा सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए एक शानदार कदम उठाया है जिसके तहत सरकारी खर्च पर युवा सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। युवा वर्ग के लिए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
तेलंगाना के निजामाबाद जिले में 26 साल की एक महिला से दो नाबालिगों समेत छह लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार यह महिला अपनी बहन का इलाज कराने निजामाबाद आयी थी।
भारत-पाकिस्तान के बीच खेल गतिविधियों की शुरुआत की चर्चा को एक और मजबूत शख्सियत का समर्थन मिला है। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि दोनों देशों के एक साथ आना चाहिए क्योंकि खेल किसी दुख को भर सकता है।
सीएम योगी ने प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 की एक लाख 44 हजार जांच किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र बढ़ाकर एक लाख 50 हजार किए जाने के निर्देश दिए।
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 न केवल फेफड़े को बल्कि करीब सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है और प्रारंभिक लक्षण छाती की शिकायत से बिल्कुल असंबंधित हो सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, बस सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर फिर से विचार करने की जरूरत है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, स्नायु विभाग के प्रमुख डॉ एम वी पद्मा श्रीवास्तव, हृदय चिकित्सा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंबुज राय, मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल समेत संस्थान के विशेषज्ञों ने नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित अपने साप्ताहिक ‘नेशनल क्लीनिकल ग्राउंड राउंड्स’ में कोविड-19 का फेफड़े पर होने वाले संभावित जटिलताओं पर चर्चा की। गुलेरिया ने कहा, 'चूंकि हमने कोविड-19 के बारे में अधिकाधिक जाना है, तो ऐसे में हमने अहसास किया है कि यह फेफड़े पर भी अपना प्रभाव दिखाता है। यह मूल तथ्य है कि यह वायरस एसीई 2रिसेप्टर से कोशिका में प्रवेश करता है इसलिए श्वासनली और फेफड़े में वह बड़ी मात्रा में होता है लेकिन वह अन्य अंगो में भी मौजूद होता है और इस तरह अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने कई ऐसे मरीज देखे हैं जिसमें फेफड़े की कम बल्कि अन्य अंगों की अधिक परेशानी रही।' विशेषज्ञों ने कई ऐसे उदारहण दिए जहां मरीज को बिना लक्षण वाला या हल्के कोविड वाला बताया गया लेकिन उनमें फेफड़े के बजाय अन्य जानलेवा परेशानियां थीं.
यूपी में लखनऊ-हरदोई हाईव पर बस हादसा, 6 लोगों की मौत, 8 घायल
देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली हीर खान गिरफ्तार.
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। विदर्भ, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, गुजरात, कोंकण गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
Maha building collapse: Death toll rises to 15
Govt can't only focus on business and not care about people's plight: SC
Ex-Assam CM Tarun Gogoi tests positive for COVID-19
AAP MP serves privilege notice against 8 UP Police officials
Govt needs to spend more, not lend more: Rahul Gandhi
Yamuna continues to flow near warning level in Delhi; water level likely to increase further
NCB registers case to investigate drug angle in Sushant case
Money put in Pak bank accounts of JeM commander before Pulwama blast: NIA
We should together fight Centre for undermining states' rights: CMs of opposition-ruled states
COVID-19 testing to be doubled, says Kejriwal as cases rise in Delhi
Holding NEET, JEE will risk exposing 28 lakh students to COVID: Sisodia
Delhi riots:Court expresses displeasure against repetitive bail pleas
Pranab Mukherjee still in deep coma, renal parameters 'slightly deranged': Hospital
Kejriwal calls urgent meet on COVID situation
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें