JEE (मुख्य) और NEET आने-जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन -MP
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 67 और मरीजों की मौत हो गई तथा वायरस से संक्रमण के 6233 नए मामले सामने आए। इस समय प्रदेश में 54,666 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,67,543 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को उम्मीद जताई कि दीवाली तक हम कोविड-19 महामारी को ‘‘काफी हद तक नियंत्रण में’’ लाने में सफल हो जाएंगे. हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘...उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे.’’ अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सी.एन. मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा.
वकील-कार्यकर्ता प्रशांत भूषण, जो भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करने वाले अपने ट्वीट के लिए अवमानना के दोषी पाए गए हैं, को आज सजा सुनाए जाने की उम्मीद है. 63 वर्षीय प्रशांत भूषण ने यह कहते हुए पीछे हटने या माफी मांगने से इनकार कर दिया कि यह उनकी अंतरात्मा और न्यायालय की अवमानना होगी. उनके वकील ने तर्क दिया है कि अदालत को प्रशांत भूषण की अत्यधिक आलोचना झेलनी चाहिए क्योंकि अदालत के "कंधे इस बोझ को उठाने के लिए काफी हैं." अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी सजा के खिलाफ तर्क दिया है. यह देखते हुए कि न्यायाधीश "स्वयं की रक्षा करने या समझाने के लिए प्रेस के पास नहीं जा सकते हैं," अदालत ने प्रशांत भूषण के की प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए कहा, "अगर इनकी जगह कोई और होता, तो इसे नजरअंदाज करना आसान होता."
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहन कोमा में हैं लेकिन रक्त संचार सामान्य है। यह जानकारी रविवार को उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने दी। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 84 वर्षीय मुखर्जी को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जो इस साल JEE (मुख्य) और NEET 2020 परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. इन विद्यार्थियों को कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा. यह जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
मैनचेस्टर। इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी और डेविड मलान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने रविवार को यहां बड़े स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई.
केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अनलॉक-4 से संबंधित दिशा-निर्देश रविवार देर जारी कर दिए।राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से जारी दिशानिर्देश में ज्यादातर बिंदु केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुरूप ही हैं।दिशानिर्देशों में कहा गया है कि अब निरुद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) के बाहर जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। दिशानिर्देशों के मुताबिक आगामी सात सितंबर से मेट्रो रेल को चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। इस सिलसिले में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) अलग से जारी की जाएगी।आगामी 21 सितंबर से सभी सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों तथा अन्य सामूहिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत होगी लेकिन इसमें अधिकतम 100 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। इस दौरान फेस मास्क का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी का पालन करना और थर्मल स्कैनिंग, हाथ धोने तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य होगी। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा राज्य कौशल विकास अभियानों में या फिर राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार में पंजीकृत अल्पकालिक प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल अथवा व्यावसायिक प्रशिक्षण की इजाजत होगी।
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय एवं विकास संस्थान, भारतीय उद्यमिता संस्थान, उद्यमिता विकास संस्थान, उत्तर प्रदेश और उनके प्रशिक्षण प्रदान करने वालों को भी अनुमति होगी। यह व्यवस्था 21 सितंबर से लागू होगी। इसके लिए संचालन प्रक्रिया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी। इससे पहले शनिवार कोगृहमंत्रालय की तरफ से पूरे देश के लिए अनलॉक 4 के संबंध में गाइडलाइंस जारी की गई थीं, उसके मुताबिक कई अहम फैसले लिए गए थे। अनलॉक-4 एक सितंबर से 30 सितंबर तक लागू रहेगा। अनलॉक-3 की तरह ज्यादातर पाबंदियों को बरकरार रखा। लेकिन स्कूलों और कॉलेजों के संबंध में कुछ खास फैसले किए गए हैं। दरअसल हर अभिभावकों के सामने यह सवाल था कि क्या सितंबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे। लेकिन अनलॉक-4 की जो गाइडलाइंस आई है उसके मुताबिक स्कूल और कॉलेज 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर 2020 तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति दी जाएगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। 50% तक शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षण/टेली काउंसलिंग और संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए, स्वैच्छिक आधार पर, केवल कंटेनमेंट जोन से बाहर के क्षेत्रों में स्कूलों का दौरा करने की अनुमति दी जा सकती है। यह उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के अधीन होगा।
आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी है।आज सोमवार है।आज चन्द्रमा शनि प्रधान मकर राशि में है।श्रवण नक्षत्र है। आज रूद्राभिषेक कराने की उत्तम तिथि है। पंचांग के अध्ययन से उस दिन के समस्त ग्रह गोचर व नक्षत्र का ज्ञान प्राप्त हो जाता है। इस सप्ताह सूर्य बुध सिंह राशि में., शुक्र व राहु मिथुन में, केतु व गुरु धनु में तथा शनि मकर राशि में रहेंगे। मंगल मेष में है। चन्द्रमा सप्ताह के प्रथम दिन मकर राशि में रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों के श्वान दस्ते के योगदान की जमकर सराहना की और लोगों से आग्रह किया कि यदि कुत्ते को पालने की उनकी योजना है तो वे भारतीय नस्ल का कुत्ता पालें।देश के कुछ हिस्से इस समय भारी बारिश के बाढ़ बाढ़ जैसी समस्या से जुझ रहे हैं और यहां बचाव तथा राहत कार्य जारी है। सुशांत सिंह राजपूत केस में शनिवार को भी सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से कई घंटों तक पूछताछ की इस दौरान सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा भी मौजूद रहे। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है और इनकी संख्या 35 लाख को पार कर पहुंच गई है। पीएम मोदी आज एक बार फिर मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। तो आईए नजर डालते आज यानि 30 अगस्त की प्रमुख और ताजातरीन खबरों पर:
उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक प्लाट में शनिवार देर रात को रेव पार्टी कर रहे नाइजीरियाई के 11 महिला-पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 288 बोतल विदेशी बीयर तथा चार बोतल विदेशी शराब एवं सात लग्जरी कारें बरामद की गयी है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व संभालने से रोकना देश की इस पुरानी पार्टी के 'अस्तित्व को ही नष्ट' करने वाला सिद्ध होगा।
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के केंद्र के कदम के खिलाफ एकजुट होने वाले छह राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र को पाकिस्तान द्वारा सराहे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला के कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसी के हाथों की कठपुतली नहीं हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से चलने को तैयार है। दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाओं को क्रमबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। ऐसे में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग सहित सभी सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए।
कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के खिलाफ लगातार पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की ने अब पाकिस्तान के ही 51 पाकिस्तानी नागिरकों को अपने देश से निकाल दिया है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक, तुर्की ने अवैध रूप से अपने देश में रह रहे 51 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है। ये सभी लोग अवैध रूप से तुर्की में रह रहे थे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खालिस्तान समर्थक दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने पंजाब में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खालिस्तान के झंडे लहराए थे और उनके संबंध प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से भी हैं। ये दोनों विदेश भागने की फिराक में थे, जब दिल्ली में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पर कथित तौर पर कपड़ों के बिना खुद का वीडियो बनाने के आरोप में एक फ्रांसीसी महिला को गिरफ्तार किया गया. मामले में महिला ने रविवार को माफी मांगी. हालांकि महिला ने पूरी तरह से नग्न होने की बात पर इनकार किया और कहा कि उसने यौन उत्पीड़न पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ये स्टंट किया था.
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इन भागों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा के भी आसार हैं।कोंकण और गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के सात्थ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।शेष पूर्वोत्तर भारत, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। पश्चिम बंगाल, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ, पश्चिमी के शेष हिस्सों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश के आसार हैं।
PM Modi recalls sacrifice of Imam Hussain
Yamuna flowing close to warning mark
To deal with a micromanager
COVID-19 tally in India breaches 35-lakh mark
Sushant case: CBI grills Rhea for nine hours on third day
The next Google, Facebook & Twitter are coming from India: PM
Mukherjee still in deep coma, haemodynamically stable: Hospital
Lata Mangeshkar's building gets sealed, singer and family safe
Army JCO killed in firing along LoC in J-K's Rajouri
India can become world's toy hub, time to be vocal about local toys: PM
Three militants, assistant sub-inspector of J-K police killed in encounter
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें