अपनी पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन -बिहार


अमेरिका में बेरोजगारी लाभ पाने वाले लोगों की संख्या में लगातार 2 सप्ताह गिरावट आने के बाद पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या फिर से 10 लाख के पार हो गई। अमेरिका के श्रम मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह 11 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया।


देशभर में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई टीम किसी भी समय मुंबई में अपनी जांच शुरू कर सकती है। इस बीच रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की एक व्हाट्स एप चैट भी वायरल हो रही है। भारत और चीन के सैनिकों के बीच एलएसी पर जारी तनातनी को कम करने के लिये दोनों देशों के के अधिकारियों के बीच गुरुवार को फिर से बातचीत हुई।


बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कई पार्टियों के नेता अपनी पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में अब राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के तीन विधायकों ने पार्टी से अलग होते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (युनाइटेड) का दाम थाम लिया है। इनमें बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं।


राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद जब पहली बार सचिन पायलट कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे तो राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने वहां पहुंचने के पहले से तय कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस दफ्तर में एक श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया था


आंध्र प्रदेश के चित्तूर से अमोनिया गैस रिसाव का एक मामला सामने आया है। गुरुवार को यहां के पुतलापट्टु मंडल के बंदापल्ली स्थित एक दूध डेयरी इकाई में अमोनिया गैस लीक हो गई जिसके बाद चौदह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम को लेकर दुनियाभर में तमाम रिसर्च हो रहे हैं और भारत भी इसमें पीछे नहीं है। जिस तेजी के साथ यहां वैक्‍सीन पर काम हो रहे हैं, उससे जाहिर होता है कि अगले कुछ दिनों में यहां कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो सकता है।


मुंबई के अंधेरी इलाके में मराठी एक्ट्रेस मानसी नाइक ने एक सुपरमार्केट के बाहर दो लोगों को मास्क ना पहनने के लिए टोका था जिसके बाद उन दोनों ने उस एक्ट्रेस को धमकी देनी शुरू कर दी।


सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पहली बार रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच हुई वॉट्सऐप चैट सामने आई है। चैट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सुशांत से ब्रेकअप करने वाली थीं। इसके बारे में रिया ने महेश भट्ट को बताया था।


11 अगस्त को जब रूस ने ऐलान किया कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ स्पुतनिक v वैक्सीन लांच की है तो दुनिया की मिलीजुली प्रतिक्रिया थी। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी के साथ साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शक जाहिर किया कि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। लेकिन रूस ने कहा कि किसी को शक करने की जरूरत नहीं है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के एसडीएम अशोक चौधरी को पद से हटा दिया है बताया जा रहा है कि गुरूवार को बलिया जिले में उप जिलाधिकारी ने बर्बरता की सीमाएं तोड़ डाली, मास्क पहने होने के बाद भी बावजूद उप जिलाधिकारी ने युवकों की जमकर पिटाई की इतना ही नहीं एसडीएम ने महिला के साथ जा रहे एक बाइक सवार को भी नही बख्शा और उनकी भी सरेआम पिटाई कर डाली, इसके अलावा एसडीएम का डंडा और भी लोगों पर बरसा।


लद्दाख के पूर्वी सेक्टर में एलएसी के पास चीनी सेना के जमावड़े से भारत और चीन दोनों के बीच तनाव है। यह तनाव 15-16 जून की गलवान हिंसा के बाद चरम पर पहुंचा। भारत ने चीन के खिलाफ कुछ ठोस कार्रवाई को जमीन पर उतारा जो आर्थिक मामलों से जुड़े हुए हैं।


अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान चंद्रयान-2 ने बृहस्पतिवार को चंद्रमा की कक्षा में चारों ओर परिक्रमा करते हुए एक वर्ष पूरा कर लिया है और इसके सभी उपकरण वर्तमान में अच्छी तरह काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि सात और वर्षों के संचालन के लिए चंद्रयान-2 में पर्याप्त ईंधन मौजूद है।


जम्मू कश्मीर: बड़ी संख्या में स्थानीय युवा आतंकी गतिविधियों में हो रहे हैं शामिल, गृह मंत्रालय की बढ़ी चिंता


तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट मामले में केंद्रीय मंत्री को मिला कांग्रेस सांसद का साथ, कहा- केरल सरकार...कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट्स पर जवाब देते हुए लिखा, 'ये बात काफी सटीक है. केरल सरकार ने नियमों के तहत नीलामी में शामिल होने का फैसला किया था. निष्पक्ष प्रक्रिया में हारने के बाद अब वह सवाल कर रहे हैं. वास्तव में ये तिरुवनंतपुरम के यात्रियों के हित में मायने रखता है, सरकार के हित में नहीं.'


कोरोना काल में नहीं होने चाहिए बिहार विधानसभा चुनाव, बढ़ाया जाए समय : यशवंत सिन्हा


विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने कहा- महामारी का प्रभाव ‘हमारी समग्र कल्पना’ से परे होगा


मानसूनी बादल इस समय दिल्ली और एनसीआर को भिगो रहे हैं। एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन दूसरी तरफ प्रशासन की पोल पट्टी खुल रही है। साइबर सिटी की सड़कों का हाल यह है कि वहां नांव चलने लगी। लोगों की कारें घर के सामने  खड़ी की खड़ी रह गईं।


यूपी सरकार ने बीते 7 महीने में हुई प्रदेश में अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी करते हुए दावा किया है कि राज्य में अपराध कम हुआ है। सरकार का कहना है कि प्रदेश के गुंडे माफियाओं पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।


होटलों को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के एक दिन बाद, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में होटल, रेस्तरां और क्लबों को शराब परोसने  की अनुमति दी है।


मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के साथ मिल कर दिल्ली सरकार की तरफ से किए गए दूसरे सिरो सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में करीब 29.1 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज पाई है


हिंदुस्तान अवाम मोर्चा अब महागठबंधन की हिस्सा नहीं है। पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने महागठबंधन से अलग रास्ता अख्तियार किया है। जीतनराम मांझी के इस फैसले से महागठबंधन पर कितना असर होगा यह समझना दिलचस्प है।


कोरोना वायरस के झटकों से कृषि सेक्टर को बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के जरिए किसानों को रियायती लोन मुहैया कराया जा रहा है।


बिहार में जल जीवन हरियाली योजना के तहत किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। को भी किसान इस योजना के लिए अप्लाई कर इसका फायदा उठा सकता है।


चीन और पाकिस्तान के बीच वार्ता होना ऐसे तो सामान्य बात है लेकिन सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान की तल्खी और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के चीन को लेकर बयान के बीच ये वार्ता बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. सऊदी अरब के साथ उसके रिश्तों में खटास आई है. कश्मीर पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक को लेकर सऊदी अरब का साथ ना मिलने से पाकिस्तान के विदेशी मंत्री क़ुरैशी ने सऊदी अरब पर सख़्त रुख अपना लिया था. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था, “मैं एक बार फिर से पूरे सम्‍मान के साथ ओआईसी से कहना चाहता हूं कि हम विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक चाहते हैं. यदि आप इसे बुला नहीं सकते हैं तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से यह कहने के लिए बाध्‍य हो जाऊंगा कि वह ऐसे इस्‍लामिक देशों की बैठक बुलाएं जो कश्‍मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं.” शाह महमूद क़ुरैशी के इस बयान के बाद सऊदी अरब ने पाकिस्तान से 6.2 बिलियन डॉलर के वित्तीय समझौते को रद्द कर दिया. साथ ही पाकिस्तान को दिया तीन अरब डॉलर का कर्ज वापस मांग लिया. पाकिस्तान ने सिर्फ़ एक अरब डॉलर का कर्ज ही चुकाया था. इसके बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंचे. उनकी सऊदी अरब के सेना प्रमुख फय्यद बिन हामिद अल-रूवैली से मुलाकात तो हुई लेकिन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनसे मुलाक़ात नहीं की.इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल दुनिया न्यूज़ पर एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान का भविष्य और तरक़्क़ी चीन के साथ जुड़ी हुई है. हालांकि, उन्होंने सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर भी बात की और कहा कि सऊदी अरब के साथ कोई मतभेद नहीं हैं और उसके साथ मज़बूत भाईचारे वाले संबंध क़ायम हैं. ऐसे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का चीनी दौर और महत्वपूर्ण हो गया है. इस दौरे के क्या मायने हैं और सऊदी अरब व पाकिस्तान के संबंधों पर चीन का कितना प्रभाव है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर साउथ एशियन स्टडीज़ में प्रोफेसर संजय के भारद्वाज कहते हैं कि पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात उनके कारोबारी और रणनीतिक संबंधों को तो आगे बढ़ाएगी ही, साथ ही इससे दोनों की घनिष्ठता का संदेश भी देने की कोशिश है. लेकिन, सऊदी अरब से रिश्तों पर प्रभाव भी डालेगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस दौरे पर चीनी विदेश मंत्री के साथ-साथ चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के अधिकारियों से भी बीजिंग में मिलेंगे. दोनों देशों के बीच पिछले साल हुई रणनीतिक बातचीत में चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर की सुरक्षा पर ज़ोर दिया गया था. दोनों ही बलूचिस्तान के अलगाववादियों और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में इसके विरोध को लेकर चिंतित थे. मौजूदा दौरे में दोनों देशों के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर, निवेश, आर्थिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और रेल व पावर प्रोजेक्ट पर बात हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच कश्मीर और सऊदी अरब पर भी बात होने की संभावना है. हालांकि, चीन इसमें भारत के साथ अपने गतिरोध का भी ध्यान रखेगा. , “चीन और सऊदी अरब पाकिस्तान की विदेश नीति की रीढ़ हैं. पाकिस्तान पूरी तरह से कोशिश कर रहा है कि रणनीतिक और आर्थिक तौर पर मदद के लिए चीन से रिश्ते मज़बूत बनाए रखे. वहीं, इस्लामिक देशों पर प्रभाव के लिए सऊदी अरब के साथ भी अच्छे संबंध बनाए.”“लेकिन, चीन के प्रभाव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे पुनर्गठन से पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्तों में तनाव आ रहा है. उसका एक कारण ये है कि चीन सऊदी अरब के स्थान पर एक नया इस्लामिक लीडर तलाश कर रहा है. इसलिए वो पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्की और ईरान के गठजोड़ में विकल्प खोजता है. वो अमरीका से नाखुश मुस्लिम देशों को एकसाथ रखने की कोशिश में है ताकि मुस्लिम देशों पर अपना प्रभाव बढ़ाया जा सके. इसमें बांग्लादेश को भी शामिल करने का प्रयास है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को फोन करके कश्मीर का मुद्दा उठाना इसी ओर संकेत करता है.” मलेशिया में हुई इस्लामिक देशों की बैठक को भी सऊदी के मुस्लिम दुनिया में वर्चस्व को चुनौती माना गया था. हालांकि, सऊदी अरब के दबाव में पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं हुआ था. लेकिन, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफ़ेसर और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार एसडी मुनि सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच चीन को कोई फैक्टर नहीं मानते. वह कहते हैं कि पाकिस्तान के लिए दोनों ही देश बहुत महत्वपूर्ण हैं. हां, ये ज़रूर है कि वो इस दौरे पर चीन से सऊदी अरब के संबंध में ज़रूर बात कर सकते हैं. सऊदी अरब पाकिस्तान के बीच तनाव के कई और मसले भी हैं. सऊदी अरब पाकिस्तान की सत्ता को संतुलित करने की कोशिश करता है. नवाज़ शरीफ के साथ जो हुआ उससे वो बहुत खुश नहीं है. सऊदी अरब कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान का पूरी तरह समर्थन नहीं करता. इससे पाकिस्तान के लिए मुश्किल होती है. विश्लेषक मानते हैं कि सऊदी और पाकिस्तान का तनाव इतनी ज़ल्दी संभलने वाला नहीं है. पाकिस्तान की चीन पर निर्भरता बढ़ी है और चीन के पाकिस्तान में अपने हित हैं. चीन का एक द्वीप है जहां पर उनकी न्यूक्लियर पनडुब्बी है और द्वीप दक्षिण चीन सागर से लगा हुआ है. ये रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. चीन इसके ज़रिए ये संदेश देना चाहता है कि एक मुस्लिम देश पाकिस्तान से उसके कितने गहरे संबंध है और वो एक मुस्लिम देश को कितना महत्व देता है. ऐसे में पाकिस्तान को भी चीनी हितों का ख्याल रखना होगा. हालांकि, चीन भी सऊदी अरब को खोना नहीं चाहता. दोनों के बीच बड़े स्तर पर कारोबार होता है. दोनों देशों में 2019 में करीब 78 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार हुआ है और फिलहाल मुस्लिम देशों में पहुंच बनाने के लिए एकमात्र रास्ता भी वही है. ऐसे में पाकिस्तानी विदेश मंत्री का चीनी दौरान उनके चीन से संबंधों को तो और मजबूत करेगा लेकिन इससे सऊदी अरब से संबंधों पर ज़रूर असर पड़ेगा.


अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर मूसलाधार बारिश संभव है। मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। केरल, रायलसीमा और पश्चिमी हिमालय के शेष हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।



India likely to be one of the few bright spots in world economy: Bharat Hari Singhania


CBI should seek Mossad, Shin Beth help for Sushant, Sridevi, Sunanda murder cases: Swamy


COVID-19: Antibodies found in 29 pc people in Delhi in August sero survey


Delhi govt instructs excise dept to issue permits to hotels, restaurants to serve liquor


Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhwat tests positive for coronavirus


India's COVID-19 recovery rate nears 74 pc, only 0.28 pc of active cases on ventilator support


India, China hold fresh round of diplomatic talks on border standoff : MEA


PM pays tributes to Rajiv Gandhi


Kozhikode plane crash: US agency NTSB to assist AAIB in probe


Idukki landslide toll climbs to 63 as woman's body recovered


Maha govt will fully cooperate with CBI in Sushant case: Pawar


Night curfew back in all Punjab cities and towns amid other curbs


Dhoni illustration of new India where family name doesn't make destiny: PM Modi


India likely to be one of the few bright spots in world economy: Bharat Hari Singhania


India likely to be one of the few bright spots in world economy: Bharat Hari Singhania


CBI should seek Mossad, Shin Beth help for Sushant, Sridevi, Sunanda murder cases: Swamy


CBI should seek Mossad, Shin Beth help for Sushant, Sridevi, Sunanda murder cases: Swamy


COVID-19: Antibodies found in 29 pc people in Delhi in August sero survey


COVID-19: Antibodies found in 29 pc people in Delhi in August sero survey


Delhi govt instructs excise dept to issue permits to hotels, restaurants to serve liquor


Delhi govt instructs excise dept to issue permits to hotels, restaurants to serve liquor


Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhwat tests positive for coronavirus


Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhwat tests positive for coronavirus


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या