12 वर्ष की मासूम लड़की, एम्स में मौत से लड़ाई -निर्भया


देश में पिछले 9 दिनों से कोरोना संक्रमितों की लगातार 50 हजार से अधिक मामले सामने आने के बावजूद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक 13.78 लाख इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं तथा अभी 6 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। भारत कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है और देश में स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 62,538 नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,27,075 पर पहुंच गई। फिलहाल 6,07,384 सक्रिय मामले हैं तथा अब तक 13,78,105 लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल हो चुके हैं। इसी अवधि में 49,769 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 13,78,105 पर पहुंच गई। इस दौरान हालांकि 886 संक्रमित मरीजों की जानें भी गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 41,585 पर पहुंच गया। मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में 11,883 की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है और यह अब तक सबसे कम 2.05 प्रतिशत पर पहुंच गई है।(वार्ता)उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 4467 नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 44,563 हो गई है, जिसमें से 15,035 मरीज होम आइसोलेशन, 1325 लोग प्राइवेट हास्पिटल में हैं। 170 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में भर्ती है। अब तक 66,834 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए टेस्टिंग पर विशेष जोर दे रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत 7 जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज,गोरखपुर तथा बरेली में विशेष सर्तकता बरते जाने के निर्देश दिए हैं।


वंदे भारत मिशन के तहत यह विमान दुबई से भारत आ रहा था। वहीं दूसरी तरफ केरल और मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल सैनिटेशन सेंटर का उद्धाघटन करेंगे। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है। सुशांत सिंह केस राजपूत मामले की जांच में ईडी ने शुक्रवार को रिया चक्रवती से कई घंटों तक पूछताछ की। केरल के मलाप्‍पुरम में हुए विमान हादसे में 17 लोगों की जान चली गई, जबकि 120 घायल हुए हैं। घायलों में से 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है। विमान दुबई से कालीकट आ रहा था, जब रनवे पर लैंडिंग के दौरान यह फिसलकर खाई में जा गिरा। हादसे के वक्‍त विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और केबिन क्रू के पांच सदस्य सवार बताए जा रहे हैं।


देश के स्वतंत्रता संग्राम में आठ अगस्त के दिन का एक खास महत्व है। दरअसल महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिए कई अहिंसक आंदोलनों का नेतृत्व किया और आठ अगस्त 1942 को उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। आठ अगस्त का दिन अफगानिस्तान में भी एक महत्वपूर्ण घटना का गवाह रहा है। 1988 में आठ अगस्त के दिन ही नौ वर्ष के युद्ध के बाद अफगानिस्तान से रूसी सेना की वापसी की शुरुआत हुई थी


चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ बातचीत की मेज पर वो वादे पर वादे करता है। लेकिन जमीन पर जब उसे उतारने की बारी आती है तो वो अपने वादे से मुकर जाता है। फिंगर एरिया को लेकर अभी भी बातचीत किसी सार्थक नतीजे पर नहीं पहुंची है। इन सबके बीच भारतीय थल सेनाध्यक्ष एम एम नरवणे ने कमांडरों से कहा कि वो लोग किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहें. चीन के साथ कांग्रेस के 'करार' पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सवाल उठा दिया। शीर्ष अदालत ने चीन के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने पर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि चीन के साथ कोई राजनीतिक पार्टी किसी 'एमओयू' पर हस्ताक्षर कैसे कर सकती है? प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि 'किसी विदेशी सरकार ने एक राजनीतिक पार्टी के साथ कोई करार किया हो, यह बात उसने कभी नहीं सुनी।'


सैन्य अभियान में लिट्टे का सफाया करने वाले महिंदा राजपक्षे 2 बार राष्ट्रपति रहने के बाद जब 2015 के राष्ट्रपति चुनाव में हार गए थे तो ज्यादातर लोगों को लगा कि एक चतुर नेता का करिश्मा अब समाप्त हो गया है, लेकिन 5 साल बाद 74 वर्षीय राजपक्षे फिर से सत्ता में लौटे हैं और उनकी नवगठित श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने श्रीलंका की राजनीति में बहुत कम समय के भीतर पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज होने वाली पार्टी बनकर इतिहास रच दिया है। एसएलपीपी को 225 सदस्‍यीय संसद में सहयोगी दलों के साथ कुल 150 सीटें हासिल हुई हैं और इस तरह उन्हें दो-तिहाई बहुमत हासिल हो गया है। राजपक्षे राष्ट्रपति के अधिकारों को प्रतिबंधित करने वाले संविधान के 19वें संशोधन को हटाना चाहते हैं और दो-तिहाई बहुमत मिलने से उन्हें इससे संबंधित संविधान संशोधन में आसानी होगी।


सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आज उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती जांच में ईडी को सहयोग नहीं कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें कोई भी डिटेल याद नहीं है। 


12 वर्ष की उस मासूम लड़की को यह पता नहीं रहा होगा कि उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है। उसके घर में वो दरिंदा लूट के इरादे से दस्तक दे चुका। लेकिन घर में अकेली लड़की देखकर उसकी नीयत बदल गई और उसका नतीजा यह है कि वो पीड़ित लड़की एम्स में मौत से लड़ाई लड़ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि मासूम की हालत गंभीर है और लोगों से दुआ की अपील की।


केरल के इडुक्की में जल प्रहार,अब तक 15 लोगों की मौत. इडुक्की जिले के राजमाला के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं। उन्होंने बताया कि कम से कम 70 लोगे के वहां फंसे होने की आशंका है।


लेबनान की राजधानी बेरूत के बन्दरगाह में भीषण विस्फोट से हुई तबाही की व्यापकता जैसे-जैसे स्पष्ट हो रही है, प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के प्रयास भी तेज हो रहे हैं. संकट की इस घड़ी में लेबनान में स्वास्थ्य सुविधाओं की क्षमता मजबूत करने के उद्देश्य से 20 टन मेडिकल सामग्री व आपूर्ति से भरा विमान बेरूत पहुंचा है।  पढ़ें पूरी खबर


बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड केस में मुख्‍य आरोपी बनाई गई हैं। एक तरफ सीबीआई ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है तो दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ की है। आज (7 अगस्त) को र‍िया पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय पहुंची। हालांकि रिया ने इस जांच को स्थगित करने का अनुरोध किया था।


कभी उनकी 'लंबी दाढ़ी पर पाबंदी' लगाई जाती है, तो कभी उन्हें 'क़ुरान ना रखने का आदेश' दिया जाता है.कभी उनका 'ब्रेनवॉश करने की कोशिश' की जाती है तो कभी उनकी 'औरतों की ज़बरन नसबंदी' की जाती है.वीगर मुसलमानों को लेकर चीन पर जब-जब इस तरह के आरोप लगे, चीन ने हमेशा उन्हें बेबुनियाद बताया.इसी कड़ी में, एक रेलवे स्टेशन का ड्रोन से लिया गया वीडियो फुटेज भी चर्चा में रहा. चीन भले ही इनकार करे, लेकिन प्रमाणों के साथ ऐसी कई रिपोर्ट मौजूद हैं, जो वीगर मुसलमानों पर ज़्यादती की कहानियाँ बयां करती हैं. फिर भी वीगर मुसलमानों की दशा पर दुनिया का उतना ध्यान नहीं जाता. यहाँ तक कि वो देश जो मुसलमानों के झंडाबरदार बनते हैं, वो भी कभी वीगर मुसलमानों के लिए आवाज़ बुलंद करते नज़र नहीं आते. आख़िर इसकी वजह क्या है?


अगले 24 घंटों के दौरान केरल और तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। गुजरात, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर जबकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एक-दो जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Rahul attacks Modi govt over India's COVID-19 tally crossing 20-lakh mark


Kejriwal launches Delhi Electric Vehicle Policy, says it will boost economy


India's COVID-19 management marked by rising recovery rate, falling fatality rate: Centre


ED raids multiple cities in IAF Piltaus jet money laundering case


Manoj Sinha takes oath as new LG of Jammu and Kashmir


Rhea Chakraborty appears before ED in money laundering case


Sixteen killed, many injured as AIE flight overshoots runway and falls into valley


RBI reveals nation's mood: Rahul


Sushant case: Bihar govt seeks dismissal of Rhea's plea in SC


Former HP CM Dhumal in home quarantine


Mumbai: Bhojpuri actress Anupama Pathak commits suicide


Mumbai: Bihar IPS officer released from quarantine


Defer statement recording till SC hears plea: Rhea to ED


Jaishankar, Pompeo talk over phone; discuss cooperation to contain COVID-19, Indo-Pacific


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या