प्रकृति संरक्षण संदेश को समझना बहुत जरूरी
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस: इंसानी वजूद के लिए सबको सबक लेना जरूरी. प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हर लिहाज से जरूरी है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर इस संदेश को समझना बहुत जरूरी है।
तेलंगाना से फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही .35 वर्षीय महिला की हत्या के बाद उसका अधजला शव बरामद
राफेल लड़ाकू विमान आज भारतीय सरजमीं को चूमेंगे। भारतीय वायुसेना के बेड़े में पहले पांच लड़ाकू विमानों के शामिल होने के बाद भारतीय सेना की ताकत को एक नया आधार मिला है।फ्रांस से 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर पांच राफेल लड़ाकू विमान हरियाणा में वायु सेना अंबाला एयरबेस पर आज उतरेंगे। फ्रांस से भारत को मिलने वाली राफेल विमानों की यह पहली खेप है।
कोरोना के बढ़ते हुए मामले डरा रहे हैं। लेकिन बढ़ते हुए आंकड़ों के पीछे की बड़ी वजह यह है कि अब बड़े पैमाने पर टेस्ट किए जा रहे हैं। त्योहारों के मौसम में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार की उलझन बढ़ा रहे हैं। टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने से लखनऊ और कानपुर के बाद अब अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में बरेली में कोविड-19 के 335 नए मामले सामने आए जबकि कानपुर में 268 और लखनऊ में 247 केस प्रकाश में आए। एक दिन में 3490 नए मामले आए : यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 3490 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1688 मरीज स्वस्थ भी हुए। 41 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1497 हो गई। हालांकि अब तक 44520 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके है, इसके बावजूद 27 हजार 934 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 1 अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर कई जिला प्रशासनों ने लाकडाउन के नियमों में सशर्त ढील दी है लेकिन अधिकारियों से स्थिति पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। कोरोना के प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर दुकानदारों को जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। वहीं लोगों से कई प्रचार माध्यमों के जरिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की जा रही है। भारत में पिछले 5 महीने से जारी महामारी और उस पर नियंत्रण करने लिए अभूतपूर्व तरीके से लागू लॉकडाउन से भारतीयों में तनाव बढ़ा है। हालिया अध्ययन के मुताबिक करीब 43 प्रतिशत भारतीय अवसाद के शिकार हैं।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एके 47 से भून डालने की धमकी दी गई है बताया जा रहा है कि यह धमकी बिहार के शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद संजय यादव ने दी है ऐसा मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के करीब डेढ महीने बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने रुपे प्लेटफॉर्म पर सह-ब्रांडेड संपर्क रहित (कॉन्टैक्टलेस) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। ट्रेन टिकट बुकिंग पर 10% की छूट
सरकार ने 89,810 करोड़ रुपये की रकम किसानों को क्रेडिट कार्ड पर कर्ज के तौर पर मंजूरी दी है। लेकिन अगर आपने अब तक केसीसी नहीं बनवाया है तो यहां बताए गए तरीकों से बनवा सकते हैं।
मुंबई में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई है। 3 महीने बाद एक दिन में 700 केस आए हैं, जो कि सबसे कम हैं। अच्छी बात है कि इस दिन सबसे ज्यादा टेस्ट भी हुए हैं।
भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या नगरी ही नहीं, अपितु पूरे पूर्वांचल प्रदेश को विकास की नई दिशा देगा। पर्यटन से लेकर निवेश तक के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमिपूजन और शिलान्यास होगा। इसके लिए देश भर से मिट्टी एवं पवित्र नदियों का जल अयोध्या पहुंचाया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ही स्थानीय लोग खुश हैं। हर एक वर्ग का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सशरीर भगवान राम हर एक गलियों का खुद जायजा ले रहे हों। खुद को बहादुर शाह जफर का वंशज कहने वाले याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने राम मंदिर के लिए सोने की ईंट देने का प्रस्ताव दिया है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में एक लड़की को नौकरी दिलवाई है। हाल ही में लड़की का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की सब्जी बेचती दिख रही थी।
बैंक की एफडी और बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घट रही हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश करने से आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा। 5 साल में मिलेंगे 214480 रु. ज्यादा.
तीन महीने में 80 लाख लोगों ने अपनी भविष्य निधि यानी पीएफ़ की गुल्लक फोड़कर पैसे निकाले हैं. और गुल्लक का नाम यूं ही नहीं लिया गया. जैसे मिट्टी की गुल्लक फोड़े बिना पैसे नहीं निकलते, वैसे ही पीएफ से पैसे निकालना भी आसान काम नहीं है. ये फंड बनाया ही इसलिए गया था ताकि जब इन्सान की कमाई के बाकी सब रास्ते बंद हो चुके हों तब भी वो इसके भरोसे अपनी आगे की ज़िंदगी गुजार सके. इसीलिए प्रॉविडेंट फंड से पैसा निकालने के नियम बहुत कड़े हैं और नौकरी में रहते हुए इससे पैसा निकालना बेहद टेढ़ी खीर है. लेकिन कोरोना महामारी के साथ ही आए आर्थिक संकट से राहत देने के लिए सरकार ने सबसे पहले जिन क़दमों का एलान किया था उनमें से एक बड़ा क़दम पीएफ़ से पैसा निकालने की सुविधा देना भी था. जो लोग रोज़गार में नहीं रहे उन्हें तो पीएफ़ का पैसा यूं भी कुछ समय बाद मिल ही जाता. मगर जो लोग काम पर होते हुए भी खुद को तंगी में फंसा पा रहे थे, उनके लिए ये एक लाइफ़लाइन जैसी ही थी.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी से अपने भविष्य के बारे में सोचने लगे हैं।
मध्यप्रदेश में चंबल के बीहड़ इलाके की बंजर भूमि विश्व बैंक के सहयोग से उपजाऊ बनेगी और लाखों लोगों को रोजगार मिलेंगे।
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड, कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, आंतरिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और दक्षिणी गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
ED raids multiple premises in money laundering case against GKV group, MIAL
Pak army shells 2 sectors along LoC in Poonch
Former Karnataka minister passes away due to coronavirus
India's COVID-19 tally mounts to 14,83,156
Suspended IAS official quizzed by NIA for third time in gold smuggling case
Bhoomi pujan: Modi can attend individually, not as PM, says Owaisi: VHP calls for celebrations on Aug 5
Oldest living IAF fighter pilot turns 100, Air chief extends greetings
Lockdown in containment zones extended in Bengal till Aug 31, biweekly curbs to continue
Sushant Singh Rajput s father lodges FIR against actor Rhea Chakraborty over his death
India's COVID-19 fatality rate declines to 2.25%; recovery rate rises over 64%: Health ministry
Dharma Productions CEO reaches police stn to record statement
If detected early, COVID-19 not incurable: Chouhan
Vikas Dubey encounter: SC dismisses pleas seeking removal of members of inquiry commission
Punjab CM condemns attempts to convert gurdwara into mosque in Pak
India ready to take leadership role, work with other tiger range nations: Javadekar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें