बसपा ने कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के लिए ह्विप जारी किया


दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 1 करोड़ 64 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है। अभी तक 6 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में संक्रमण की रफ्‍तार तेजी से बढ़ रही है। भारत में बढ़ते प्रकोप की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले जहां तीन दिनों में एक लाख से अधिक मामले सामने आते थे, वहीं अब दो दिनों में इससे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.33 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


वैज्ञानिकों ने उस अणु की संरचना की गुत्थी सुलझा ली है जिसका इस्तेमाल नया कोरोनावायरस मेजबान कोशिका की तरह अपना आनुवांशिक अनुक्रम तैयार करने में करता है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नई जानकारी से कोविड-19 के खिलाफ विषाणुरोधी दवा बनाने में मदद मिल सकती है। यह अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों में भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी शामिल हैं। अणु एनएसपी10 मेजबान कोशिका के एमआरएनए की नकल करने के लिए विषाणुजनित एमआरएनए (जो प्रोटीन के उत्पादन के लिए ब्लूप्रिंट हैं) में बदलाव करता है। अमेरिका के सैन एंटोनियो (यूटी हेल्थ सैन एंटोनियो) में द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर के शोधकर्ताओं ने कहा कि यह बदलाव एनएसपी10 विषाणु को मेजबान कोशिका की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से बचाता है। यूटी हेल्थ सेन एंटोनियो से अध्ययन के सह-लेखक योगेश गुप्ता ने कहा कि यह एक छद्मावरण है। कोशिकाओं को भ्रमित करने वाले इन बदलावों की वजह से विषाणुजनित संदेशवाहक आरएनए अब इसे कोशिका के अपने कूट का हिस्सा समझता है, बाहरी नहीं। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक एनएसपी16 की थ्रीडी संरचना को समझने से नए कोरोनावायरस सार्स-सीओवी-2 और अन्य उभर रहे कोरोनावायरस संक्रमणों के खिलाफ नई औषधि को तैयार करने का रास्ता खुल सकता है। ये दवाएं इस तरह तैयार की जा सकती हैं, जो एनएसपी16 को बदलाव करने से रोकें जिससे मेजबान कोशिका का प्रतिरोधी तंत्र बाहरी विषाणु की पहचान कर उन पर टूट पड़े। अध्ययन के सह लेखक रॉबर्ट ह्रोमस ने कहा कि योगेश के काम ने कोविड-19 के एक अहम एंजाइम की थ्रीडी संरचना की खोज की है जो उसकी प्रतिकृति के लिए जरूरी है और उसमें एक ऐसी जगह भी खोजी है जिसे निशाना बनाकर इस एंजाइम को रोका जा सकता है। यह विषाणु को समझने की दिशा में एक मौलिक प्रगति है। निष्कर्षों के आधार पर शोधकर्ताओं ने सार्स-सीओवी-2 एनएसपी10 अणु के संरचनात्मक केंद्रों का सुझाव दिया है जिन्हें लक्षित कर उनके मुताबिक विषाणुरोधी दवा विकसित की जा सकती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें गृह मंत्री अमित शाह सहित स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे। वहीं राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती की इंट्री हुई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले राजस्थान में अपने सभी 6 विधायकों को व्हिप जारी कर कांग्रेस सरकार की ओर से लाए जाने वाले विश्वास मत के खिलाफ वोट करने को कहा है।


सचिन पालयट खेमे की बगावत से राजनीतिक संकट का सामना कर रही राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने छह विधायकों को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के लिए ह्विप जारी किया है।


राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी की विशेष अवकाश याचिक (एसएलपी) पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फिर सुनवाई करेगा। सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता कार्यवाही आगे बढ़ाने पर राजस्थान हाई कोर्ट ने 24 जुलाई तक रोक लगा दी थी।


5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। लेकिन उससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया है कि राम मंदिर निर्माण स्थल पर जमीन में लगभग 2000 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल रखा जाएगा।


कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। कोरोना के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, जिसका असर सिनेमा जगत पर भी काफी पड़ा है। पिछले चार महीने से सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। सिनेमाघर बंद होने के कारण फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। अनलॉक-1 में सिनेमाघरों को खोलने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।


 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट के दौरान इतिहास रचने के करीब पहुंच गए हैं। मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 31 रन देकर 6 विकेट लिए। वेस्टइंडीज को 399 रन का लक्ष्य देने के बाद वो जब दोबारा गेंदबाजी करने उतरे तो फिर से कहर बरपा दिया। दूसरी पारी में अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने ओपनर जॉन कैंपबेल को खाता खोले बगैर पवेलियन वापस भेज दिया।


 27 जुलाई का दिन देश के निशानेबाजी के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर बना, जब जसपाल राणा ने इटली के मिलान शहर में 1994 में 46वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने रिकार्ड स्कोर (569/600) बनाकर तहलका मचा दिया। विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा का यह पहला स्वर्णिम हस्ताक्षर था।


गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए घर पर पृथकवास की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके तहत जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने रविवार को एकीकृत नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ एक कॉल सेंटर की शुरुआत की है। इसके माध्यम से ‘होम आइसोलेशन’ घर पर पृथकवास के मरीजों से लगातार संपर्क किया जाएगा।


दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के बाजार में चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में कार्यायल स्थल के किराये में औसतन नौ प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 78 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति माह पर आ गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से कार्यालय स्थल की मांग काफी घटी है जिससे किराया घट गया है।


यूपी के अहम शहर आगरा में  पुलिस ने एक स्थानीय नेता के सिकंदरा स्थित गेस्ट हाउस और होटल में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।पुलिस के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है। नेता के फार्महाउस पर शुक्रवार शाम को छापेमारी में पुलिस ने कोलकाता की तीन महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया।


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा संचालित भारत के प्रमुख खुफिया उपग्रह ने चीन के कब्जे वाले तिब्बत के ऊपर से गुजरते हुए चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के ठिकानों की अच्छी टोह ली है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि उपग्रह कौटिल्य, जो एक एलईएनटी (इलेक्ट्रॉनिक खुफिया) पैकेज वाला है।


गुरुग्राम की एक जिला अदालत ने चीनी कंपनी अलीबाबा और उसके संस्थापक जैक मा को समन भेजा है। दरअसल, एक पूर्व कर्मचारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि कंपनी के ऐप पर सेंसरशिप और फेक न्यूज पर आपत्ति जताने को लेकर उसे निकाल दिया गया था। अलीबाबा के यूसी वेब के पूर्व कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह परमार ने कहा कि कंपनी ने उस कंटेंट पर रोक लगा रखी थी।


पाकिस्‍तान हिन्‍दू, सिख, ईसाई सहित तमाम अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोग किस हालात में रह रहे हैं और वे किस तरह खौफ के साये में जीते हैं, इसकी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी है। अब एक बार फिर यहां ऐसा ही मामला सामने आया है, जो यहां रह रहे सिखों के साथ अन्‍याय को दर्शाता है। अब  यहां भाई तारू सिंह के शहीद स्‍थान के मजिस्‍द शहीद गंज होने का दावा किया जा रहा है।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना को एक इटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान ठाकरे ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। ठाकरे ने कहा कि मैं अयोध्या जाऊंगा और अपनी प्रार्थना अर्पित करूंगा। इसके अलवा उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अगस्त-सितंबर में सरकार गिराएंगे। मेरा कहना है कि इंतजार किस बात का करते हो, अभी गिराओ।


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई सीमा के पास केसोंग शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि 'यह क्रूर वायरस' देश में घुस गया है। सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि एक व्यक्ति में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं। अगर इस व्यक्ति को आधिकारिक रूप से संक्रमित घोषित किया जाता है तो यह उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला पुष्ट मामला होगा।


अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण राजस्थान, दक्षिणी मध्य प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और केरल में हल्की बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।



Kejriwal likely to announce measures to revive Delhi's economy in next few days


Sushant Singh Rajput case: PM Modi acknowledges Swamy letter for CBI probe


Sushant case: Filmmaker Mahesh Bhatt to record his statement


India's democracy will function in accordance with Constitution, echo voice of people: Rahul


PM to launch COVID-19 testing facilities in Noida, Mumbai and Kolkata on Monday


Threat of coronavirus far from over, cautions PM Modi


Delhi records 1,075 fresh COVID-19 cases; tally rises to 1,30,606: Authorities


Ram temple 'bhoomi pujan' can be done via video link: Uddhav


21 years since India's Kargil war victory: Defence minister pays tributes at National War Memorial


Diesel price nears Rs 82 a litre after 15 paise increase


No resident of Srinagar in terrorist ranks after killing of top LeT commander: Kashmir IGP


5 more die as flood situation in Assam remains critical


Our armed forces' valour inspire generations: PM on Kargil Vijay Diwas


Rajasthan Congress calls off its Monday protest in front of Raj Bhawan


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या