स्वदेशी कोविड-19 टीके को परीक्षण की अनुमति
दुनियाभर में सोमवार 92 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 74 हजार से अधिक हो गया है। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 17 हजार के नजदीक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 5 लाख 67 हजार से ज्यादा -भारत में 5,67,536 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 16,904 लोगों की मौत
-भारत में 3,35,272 मरीज स्वस्थ हुए
-दुनियाभर में 5,06,375 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 1,03,54,205 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 56,14,922 मरीज स्वस्थ
-दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 2,084 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ मरीजों की कुल संख्या 85 हजार के पार हो गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 2,680 लोगों की इस महमारी से मौत हो चुकी है।-महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 833 नए मामले आने के बाद संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया जबकि 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिले में अब तक कुल 732 लोगों की मौत हो चुकी है।-गुजरात में 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई। 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से कुल मृतकों का आंकड़ा 1,828 पर पहुंच गया। भारत में कोरोना के मरीजों के केस मिलने की तादाद बढ़ती ही जा रही है वहीं इन हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे वहीं सीमा विवाद को निपटाने के लिए भारत और चीन के बीच आज तीसरी बार कोर कमांडर स्तर की बातचीत होगी, इस बार ये बातचीत लद्दाख के चुशूल में होगी.
देश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अनलॉक 2 लागू रहेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
हैदराबाद। भारत के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मानव पर परीक्षण की अनुमति मिल गई है।‘कोवैक्सिन’ नामक टीके का विकास भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर विकसित किया है।देश में अगले महीने से इस टीके का पहले और दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीके के विकास में आईसीएमआर और एनआईवी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
सरकार ने टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप को देश की संप्रुभता, एकता और रक्षा के लिये खतरा बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया। इसमें से ज्यादातर चीनी मोबाइल एप हैं। 1. TikTok 2.Shareit 3. Kwai 4. UC Browser 5. Baidu map 6. Shein 7. Clash of Kings 8. DU battery saver 9. Helo 10. Likee 11. YouCam makeup 12. Mi Community 13. CM Browers 14. Virus Cleaner 15. APUS Browser 16. ROMWE 17. Club Factory 18. Newsdog 19. Beutry Plus 20. WeChat 21. UC News 22. QQ Mail 23. Weibo 24. Xender 25. QQ Music 26. QQ Newsfeed 27. Bigo Live 28. SelfieCity 29. Mail Master 30. Parallel Space 31. Mi Video Call – Xiaomi 32. WeSync 33. ES File Explorer 34. Viva Video – QU Video Inc 35. Meitu 36. Vigo Video 37. New Video Status 38. DU Recorder 39. Vault- Hide 40. Cache Cleaner DU App studio 41. DU Cleaner 42. DU Browser 43. Hago Play With New Friends 44. Cam Scanner 45. Clean Master – Cheetah Mobile 46. Wonder Camera 47. Photo Wonder 48. QQ Player 49. We Meet 50. Sweet Selfie 51. Baidu Translate 52. Vmate 53. QQ International 54. QQ Security Center 55. QQ Launcher 56. U Video 57. V fly Status Video 58. Mobile Legends 59. DU Privacy.
एक जुलाई से बैंक खातों और एटीएम से कैश निकासी से जुड़े नियम बदल सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान कई नए नियम लागू किए गए थे।
दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ईरान ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। बड़ी बात यह है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। ट्रंप के साथ साथ 12 और लोगों की गिरफ्तारी में मदद मांगी है।
कोरोना काल में दूध की खपत घटने की मार किसानों पर पड़ी है। खपत कम होने की वजह से किसानों को दूध का बाजिव दाम नहीं मिल पा रहा है। होटल, रेस्तरां, कैंटीन और हलवाई की दुकानों में दूध की खपत घट जाने से कीमतों में गिरावट आई है।
27 जुलाई तक भारत 6 राफेल लड़ाकू विमानों का पहला बैच हासिल हो सकता है और इन्हें अंबाला एयरबेस पर रखा जाएगा। गलवान हिंसा के बाद जिस तरह से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा है उसमें इस विमान के आने की खबर भारतीय नजरिए से अच्छा माना जा रहा है।
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक होने से 2 की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
असम के 25 जिले बाढ़ की चपेट में, अब तक 22 की मौत
चीन की सरकार देश में मुस्लिम आबादी पर अंकुश लगाने के अपने अभियान के तहत उइगर एवं अन्य अल्पसंख्यकों के बीच जन्म दर को घटाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है। 'जनसांख्यिकीय नरसंरहार'
सोमवार को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी दहल उठी। चार नकाबपोशों ने कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमला कर दिया हालांकि सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया। लेकिन पांच सुरक्षाकर्मियों को शहादत भी देनी पड़ी। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली।
तेलंगाना के खम्मम जिले के एक गांव में एक बंदर की पेड़ से लटका कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़ाई गई है, ये संख्या बढ़कर अब 421 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की बड़ी कवायद के तहत अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की जांच की गयी है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा 23 जून को जारी अधिसूचना के अनुसार, 15% आयात शुल्क पर टैरिफ रेट कोटा के तहत 10000 टन मिल्क पाउडर का आयात करने की अनुमति दी गई है।
सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया है। उनके एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। गिलानी पार्टी की गतिविधियों से खुश नहीं हैं
भारतीय रेलवे की एसी ट्रेनों की बोगियों में अब ऑपरेशन थिएटरों की तरह ताजा हवा मिलेगी जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के खतरे को कम किया जा सके।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इनकम टैक्स नियमों में बदलाव किया है किया है जिससे कर्मचारियों को टैक्स छूट में फायदा होगा।
राजस्थान बोर्ड 10 वीं परीक्षा के बाकी बचे एक्जाम 29 और 30 जून, 2020 को आयोजित कर रहा है, बोर्ड राज्य में परीक्षा के लिए सभी सावधानियों का पालन करेगा।
Maharashtra: Lockdown extended till July 31
Haryana to start plasma therapy for treatment of COVID-19 patients: Health Minister Vij
SC asks MHA to clarify on visa status of foreigners blacklisted for Tablighi Jamaat activities
Separatist leader Syed Ali Shah Geelani quits Hurriyat Conference
Plasma bank to be set up in Delhi for treatment of COVID-19 patients
Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed's India-born counsel passes away in Pakistan
Chennai, Madurai to continue with curbs till July 5: TN govt
Govt bans 59 apps including TikTok, WeChat
Govt should stop profiteering from petrol, diesel; reduce fuel prices: Rahul Gandhi
India increases surveillance in Indian Ocean region to track Chinese activities
Agreement for first Indo-Bhutan joint venture hydroelectric project signed
Nobody wants Khalistan: Punjab CM
Eastern Ladakh standoff: India, China to hold third round of Lt Gen talks on Tuesday
HM Amit Shah meets Jaishankar, Goyal
First batch of six Rafale jets likely to arrive in India by July 27; to be based in Ambala
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें