निजी स्कूल सिर्फ शिक्षण शुल्क लेने के अधिकारी
Coronavirus के संक्रमण से भारत में होने वाली मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार गया जबकि संक्रमितों की संख्या 4 लाख 91 हजार से ज्यादा हो गई है। दुनियाभर में 4 लाख 88 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी थी। संक्रमितों की संख्या भी 96 लाख 55 हजार के पार चली गई है। -इंडोनेशिया में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो गई। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि सरकार आर्थिक दबाव की वजह से कारोबार को दोबारा बहाल करने की अनुमति दे रही है। -अफ्रीका में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के 10,000 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 336,000 से पार चली गई है।
-भारत में 4,91,168 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 15,308 लोगों की मौत
-भारत में 2,85,664 मरीज स्वस्थ हुए
-दुनियाभर में 4,88,134 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 96,55,149 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 52,44,393 मरीज स्वस्थ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। वहीं देश में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव बना हुआ है हालाकि चीन से एलएसी से अपने सैनिक कुछ पीछे हटा लिए हैं। चीन ने लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय सैनिकों के साथ संघर्ष में मारे गए चीनी सैनिकों के पीड़ित परिवारों को बुधवार को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, चीन आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं करता कि झड़प में उसके सैनिकों की मौत हुई थी।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश में साफ कर दिया कि निजी स्कूल छात्र-छात्राओं से सरकार के आदेशानुसार सिर्फ शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) लेने के अधिकारी हैं। लिहाजा, वह मनमाने तरीके से अन्य मद में फीस वसूली कतई नहीं कर सकते। हाई कोर्ट ने इस सख्त अंतरिम आदेश के साथ ही राज्य शासन, स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य को नोटिस जारी कर 28 जुलाई तक जवाब-तलब किया है। गुरुवार को न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता भोपाल निवासी अमित शर्मा की ओर से अधिवक्ता अजय गुप्ता ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि मध्य प्रदेश के कई निजी स्कूल विद्यार्थियों-अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिये लागू किए गए लॉकडाउन के चलते राज्य के सभी स्कूल बंद हैं। इसके बावजूद भोपाल का भदभदा रोड स्थित बिलाबोंग इंटरनेशनल हाई स्कूल छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ट्यूशन फीस के अलावा बिल्डिंग, एक्टिविटी सहित अन्य कई मदों में फीस वसूल कर रहा है। जबकि राज्य सरकार ने 24 अप्रैल व 16 मई को इस संबंध में स्पष्ट आदेश दिए हैं कि स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई चालू होने तक छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य किसी मद में फीस न वसूल की जा
संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में 26 जून के दिन का एक खास महत्व है। संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक महत्व, युद्ध को टालने में उसकी भूमिका, कमजोर देशों को दी जाने वाली सहायता और शांति स्थापना में उसके योगदान से सभी वाकिफ हैं। यह अन्तरराष्ट्रीय संगठन औपचारिक रूप से 24 अक्टूबर 1945 को वजूद में आया.
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि चीन की गतिविधियों से भारत और और दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र को बड़ा खतरा है और इसलिए अमेरिका यूरोप से अपनी सैन्य तैनाती धीरे-धीरे घटा रहा है और इन्हें अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बौद्ध तीर्थ स्थल कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को मंजूरी दी गई, केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में चौथे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी,केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई अब कुशीनगर में भी एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।
देश में कोरोना वायरस के गहराते संक्रमण के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत नियमित टाइम टेबल वाली पैसेंजर सेवाओं को अगले दो महीनों के लिए कैंसिल करने का फैसला किया गया है। 12 अगस्त तक नहीं चलेंगी नियमित यात्री ट्रेनें
आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाने के लिए पाकिस्तान को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को पहुंचने वाली वित्तीय मदद को रोकने में नाकाम पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने एक बार फिर से ग्रे लिस्ट में ही रखने का फैसला किया है।
बिहार और उत्तरप्रदेश में पिछले 2 दिन में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की वजह से 110 लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 32 घायल हो गए और व्यापक स्तर पर संपत्ति को क्षति पहुंची। पटना में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार से अभी तक राज्य में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं।
आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल कई बार खुल चुकी है। आतंकियों से उसकी हमदर्दी भी जाहिर रही है और अब एक बार फिर इसका खुलासा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान से होता है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को जघन्य आतंकी वारदात की साजिश रचने वाले अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को शहीद बता दिया है और यह उन्होंने पाकिस्तान की संसद में बोला।
बेंगलुरु में शराब की लत का अजीब मामला सामने आया है जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज तो आरोपी भी है वो शराब के लिए अस्पताल से भाग गया।
कोरोना वायरस महामारी ने अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग बंद होने के कगार पर हैं और कई ने बंद कर दिया है।
ICSE बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है, बोर्ड ने सीबीएसई के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है,महामारी के कारण इस साल मार्च से परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने 1975 के आपातकाल के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। शाह ने गुरुवार को कहा कि एक परिवार की सत्ता की लालसा ने देश पर आपातकाल थोप दिया।
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने या तेज़ बौछारें पड़ने की संभावना है। झारखंड, रायलसीमा, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के शेष भागों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और कोंकण गोवा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कोविड-19 के इलाज के लिए पहली दवा के रूप में रेमडेसिवीर को मान्यता दे दी है। परीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को जल्द स्वस्थ्य होने में इस दवा से मदद मिली थी।औषधि एजेंसी का कहना है कि वह रेमडेसिवीर को सशर्त विपणण की मान्यता दे रही है। इसका उपयोग 12 साल से ज्यादा आयु वाले ऐसे मरीजों पर किया जाएगा, जिन्हें न्यूमोनिया है और ऑक्सीजन की जरूरत है। एजेंसी ने कहा कि रेमडेसिवीर यूरोपीय संघ में कोविड-19 के इलाज के लिए मान्यता पाने वाली पहली दवा है। पिछले महीने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस दवा को कोविड-19 मरीज को आपात स्थिति में देने की अनुमति दी थी।
Class X, XII exams of CBSE, ICSE Boards cancelled, SC informed
Shah comes down heavily on Cong; says interests of one family prevailed over national interests
Highest-ever daily jump in COVID-19 cases; death toll rises by 418
Vardhan launches mobile app to enable people have easy access to blood
HUL to drop word 'Fair' from skincare cream 'Fair & Lovely'
Tejashwi Yadav on bicycle leads protest against fuel price hike
India, Nepal coordinating to minimise damage due to flooding: MEA
OIC has no locus standi on India's internal matters: MEA on contact group meet on Kashmir
CBI files chargesheet against Yes Bank founder for receiving Rs-6,000 Cr 'bribe' from DHFL promoter
China tried to intrude, we responded: Gadkari
UP child rights panel sends notice to Priyanka Gandhi over shelter home remarks
India-China standoff a wake-up call for industry to become more competitive: CII
Why there is no one beyond Modi-Shah in BJP: Ashok Gehlot
Diesel crosses Rs 80-mark in Delhi after 19th consecutive price hike
Pak expresses disappointment over US report that described it as 'safe harbor' for terrorists
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें