कोरोना के बढ़ोत्तरी का सिलसिला कायम
कोरोनावायरस के संक्रमण से भारत में मरने वालों का आंकड़ा 14 हजार के पार चला गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार से अधिक हो गई है। दुनियाभर में 91 लाख से ज्यादा संक्रमित और 4 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं।
-भारत में 4,40,215मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 14,011लोगों की मौत
-भारत में 2,48,137 मरीज स्वस्थ हुए
-दुनियाभर में 4,72,518 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 91,39,814 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 48,96,463 मरीज स्वस्थ
-पाकिस्तान में कोरोना महामारी से अग्रिम मोर्चे पर निपट रहे 42 डॉक्टरों समेत 65 स्वास्थ्यकर्मी जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवा चुके हैं, जबकि करीब 5,000 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं।-महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,721 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,35,796 तक पहुंच गई। 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,283 हो गई।-मुम्बई में सोमवार को कोरोनावायरस के 1,128 नए मामले सामने आने से यहां कुल मामले बढ़कर 67,635 हो गए जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,735 हो गई।-दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,909 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 62 हजार से अधिक हुई। मृतकों की तादाद 2,233 पर पहुंची।-गुजरात में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 563 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,880 हो गई है। 21 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 1,685 तक पहुंच गई।
देश में कोरोना के बढ़ते मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं और बढ़ोत्तरी का सिलसिला कायम है,ओडिशा के पुरी में 23 जून को भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी। वहीं भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनानती बनी हुई, सऊदी अरब कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए इस साल 'बहुत सीमित रूप' से हज यात्रा का आयोजन करेगा.सऊदी अरब ने कहा है कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए वह इस साल 'बहुत सीमित रूप' से हज यात्रा का आयोजन करेगा। देश में रहने वाले लोगों को इस हज यात्रा में शामिल होने की छूट दी जाएगी। इस यात्रा की शुरुआत जुलाई महीने के अंत में होगी।
अब यह तय हो गया है कि ओडिशा के पुरी में 23 जून को भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सोमवार को कहा कि प्रत्येक रथ को 500 से अधिक लोगों द्वारा नहीं खींचा जाना चाहिए और उससे पहले उन सभी का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाना चाहिए।
गलवान घाटी की हिंसा के बाद लद्दाख में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के शीर्ष कमांडरों के बीच सोमवार को लंबी बैठक हुई। यह बैठक चीन के हिस्से वाले वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास मोल्डो में हुई। सोमवार सुबह 11:30 बजे शुरू हुई बैठक देर रात तक चली। बैठक करीब 11 घंटे तक चली।
तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स- हैदर अली, शादाब खान और हैरिस राउफ- कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों में रविवार को परीक्षण से पहले कोई संक्रमण नजर नहीं आए थे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षार्थियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्हें पिछले सालों के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा या सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार ने चीन की तीन कंपनियों के साथ 5020 करोड़ रुपए के निवेश समझौते को लेकर कहा कि ज्ञापन समझौतों पर यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी।
लॉकडाउन के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दिन पर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है। बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत की पहली कंपनी बनी।
बिहार पुलिस के 2 सब-इंस्पेक्टर पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के घर बाहर 18 जून से बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तक सिद्धू ने उनसे मुलाकात नहीं की है।
भारतीय रेलवे में प्राइवेट सेक्टर के लिए काफी संभावाएं हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैं नए रूटों को पट्टे पर देने जा रहा हूं, प्राइवेट कंपनियां अपनी ट्रेन सेवा शुरू कर सकती हैं।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बैंकों ने अब तक सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत 75,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। 1 जून से शुरू शत-प्रतिशत गारंटी वाली इस योजना के तहत अब तक 32,894.86 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए पिछले महीने 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज का सबसे बड़ा हिस्सा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए घोषित 3 लाख करोड़ रुपए की आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना है।
सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है कि सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों ने 100 प्रतिशत आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत अब तक 75,426.39 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है जिसमें से 32,894.86 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं। वित्त मंत्रालय के आंकड़े में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 और निजी क्षेत्र के 16 बैंकों के आंकड़े शामिल हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इसमें से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अब तक 42,739.12 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं जिसमें से 22,197.54 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं, वहीं निजी क्षेत्र के बैंकों ने 32,687.27 करोड़ रुपए मंजूर किए जबकि अब तक 10,697.33 करोड़ रुपए वितरित किए गए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना से लड़ाई के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम चीन के ख़िलाफ़ दो युद्ध लड़ रहे हैं- भारत चीन बॉर्डर सैनिक पर और चीन से आए वाइरस के ख़िलाफ़।
मिजोरम में सोमवार सुबह 5.3 तीव्रता का भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई स्थानों पर सड़कों में दरारें आ गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य भूविज्ञान और खनिज संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिससे सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास और कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से अब भी मोर्टार दागे जा रहे हैं व गोलीबारी
पूर्व प्रधानमंत्री औऱ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने चीन के साथ चल रहे तनाव को लेकर बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने शब्दों के प्रति सावधान रहना चाहिए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंटरनेट की स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर सेंसरशिप लगाने की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले पर तत्काल विचार करते हुए इन स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ पर अश्लील और हिंसक कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण को अपराध की कैटेगरी में लाया जाए।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड द्वारा जल्द ही 12वीं 10 वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणाम आने में महज 5 दिन बचे हुए हैं और 27 जून को 12.30 बजे रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
अपने नए नक्शे के जरिए भारत के साथ रिश्ते को तनावपूर्ण बनाने वाले नेपाल ने इस संबंध को और तल्ख बनाने की दिशा में पहल की है। नेपाल के एक संसदीय समूह ने अब देश के नागरिकता कानून में संशोधन करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में नेपाली व्यक्ति से शादी करने वाली महिला को देश की नागरिकता सात वर्षों के बाद देने की बात कही गई है।
Petrol nears Rs 80 mark, diesel at new high after 16th price hike in a row
PM must be mindful of implications of his words: Manmohan on Ladakh standoff
India's COVID-19 tally 4,25,282 with 14,821 fresh cases, death toll rises to 13,699
Govt to expedite works on 32 road projects along border with China: Officials
Army commanders deliberate on eastern Ladakh situation
Manipur crisis will be resolved in two-three days : Himanta Biswa Sarma
Air India pilot tests positive for COVID-19 after landing flight in Sydney from Delhi
Army Chief to visit Leh, Kashmir to take stock of ground situation
SC indicates nod to Puri's Rath Yatra, to leave micro-management to Centre, state and temple
Delhi govt to give pulse oximeters to those in home isolation: CM Kejriwal
HC stays proceedings against Ganga Ram Hospital in COVID-19 norms violation matter
Morning showers continue in Delhi, monsoon onset on Wednesday: IMD
Rajnath Singh leaves for 3-day visit to Russia
Eastern Ladakh standoff: India, China hold second round of Lt Gen-level talks
Cracks on roads, houses damaged as 5.3-magnitude earthquake jolts Mizoram, PM assures help
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें