शर्तों के साथ आर्थिक गतिविधि
एक तरफ कोरोना काल से देश गुजर रहा है तो दूसरी तरफ चक्रवात अम्फान का खतरा है। भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. इस तरह से एक लाख केस पार करने वाला भारत विश्व का 11वां देश बन गया है
कोरोना के मामले अब किसी इन सबके बीच चीन पर दुनिया के दूसरे देशों का दबाव इस बात के लिए बढ़ रहा है कि वो बताए कि आखिर कोरोना वायरस का उद्गम कहां से था।
अमेरिका में इंसानों पर कोरोना वैक्सीन का टेस्ट किया गया है और इसके सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं। लोगों के शरीर में दवा से एंटीबॉडी का उत्पादन देखने को मिला है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डीजी एम महापात्र ने कहा है कि चक्रवात अम्फान बहुत प्रचंड है, बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में 19 और 20 मई को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
नोएडा में एकदम से कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 286 हो गए हैं। गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए हैं।
कोविड-19 पर दुनिया के देश चीन को घेरने लगे हैं। इस महामारी के फैलाव की जांच की मांग विश्व स्वास्थ्य संगठन में तेज हो गई है। करीब 60 देशों ने एक स्वतंत्र जांच की मांग वाले प्रस्ताव को डब्ल्यूएचओ में आगे बढ़ाया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी। अब राजधानी में बस, ऑटो और ई-रिक्शा चल सकेंगे लेकिन इनके लिए शर्तें भी रखी गई हैं।
तेलंगाना के हैदराबाद के पूरनापुल इलाके में एक ही परिवार के 15 सदस्य कोविड-19 से पॉजिटिव निकले हैं। सामने आया है कि इस परिवार ने लॉकडाउन के दौरान सगाई समारोह आयोजित किया। परिवार के एक 58 साल के सदस्य की 11 मई को मृत्यु हो जाने के बाद संक्रमण सामने आया।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखते हुए कहा है कि उनके उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है, जिसमें उन्होंने प्रवासियों के लिए 1000 बसों को तैनात करने अनुमति मांगी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की तुलना बिल्ली से की। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की हालत उस बिल्ली की तरह है जो 100 चूहे खाने के बाद हज करने चली है।
फुटवियर बनाने वाली जर्मनी की नामी कंपनी वॉन वेल्स (Von Wellx) ने चीन से अपना कारोबार समेट लिया है। कंपनी अब यूपी में अपनी फैक्ट्री लगाएगी।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेट शीट और टाइमटेबल जारी हो गया है। सीबीएसई की 10वीं 2020 की परीक्षाएं 1, 2, 10 और 15 जुलाई को होंगी।
गृहमंत्रालय ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन 4 के लिए जो गाइडलाइंस बनायी गई हैं उसका पालन सभी राज्यों को करना ही होगा। किसी तरह के बदलाव की इजाजत नहीं दी जाएगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी 1,000 बसें यूपी भेजने के बजाए, उन्हें पहले पंजाब व चण्डीगढ़ ही भेज दें. मजदूर यमुना में कूदकर नहीं आएंगे
बिहार बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 को रद्द कर दिया है। इस परीक्षा के लिए बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है।
पान थूकना रोडवेज के बाबू को पड़ा महंगा, अधिकारियों ने सड़क धुलवाई, जुर्माना लगाया
देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार, 39 हजार स्वस्थ हुए, 3155 मौतें
सुपर साइक्लोन से पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका
लखनऊ: कोरोना संकट को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश में भी 4 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में जारी लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां लगभग थम सी गयी है जिसके बाद सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं. सरकार ने गैरजरूरी खर्चों पर रोक लगाने का प्रयास किया है. नए निर्माण कार्य नहीं होंगे. अगर होंगे तो निहायत ज़रूरी होने पर. गैर जरूरी पद खत्म किये जायें। अगर उनपे कोई काम कर रहा हो तो कहीं और एडजस्ट करेंगे. इस साल कोई नई पोस्ट न क्रिएट की जाएगी. सरकारी टूर,आफिस खर्च,विज्ञापन वग़ैरह पे 25 परसेंट खर्च कम किया जाएगा. सरकारी टूर की जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काम होगा. अफसर इकॉनमी क्लास में चलेंगे. सेमिनार,वर्कशॉप होटल के बजाए सरकारी जगहों पर होंगे . कोई नई गाड़ी नहीं खरीदी जाएगी.
कंटेनमेंट जोन के बाहर औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है। बाजार इस प्रकार खोला जाएगा कि हर दिन अलग-अलग बाजार खुले। ग्रामीण क्षेत्र में एवं नगर पालिक क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। रेस्टोरेंट खुलेंगे लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी हो सकेगी, मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन सिर्फ सामान बेचा जाएगा, वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी।
स्ट्रीट वेंडर/पटरी व्यवसायी को काम करने की अनुमति लेनी होगी। चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त 2 लोगों के चलने की अनुमति होगी। बाइक पर व्यक्ति अकेला चलेगा, पीछे बैठने की अनुमित नहीं। लेकिन महिला को पीछे बैठने की अनुमति है। थ्री व्हीलर वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त 2 व्यक्ति ही चल सकेंगे।
प्रदेश भर में निजी वाहनों को अनुमति। बारात में केवल 20 लोगों को अनुमति। नोएडा/गाजियाबाद के एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली से आने वाले हॉटस्पॉट एरिया के अंदर के व्यक्तियों को छोड़कर शेष पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। प्रिंटिंग प्रेस एवं ड्राई क्लीनर्स आदि की दुकानों को खोलने की अनुमति। हालांकि ये स्पष्ट किया गया है कि दुकानदारों और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लोगों को मास्क लगाकर घर से निकलना होगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने जो रोक लगाई हैं, वो सब बनी रहेंगी, जैसे- सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, हालांकि दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम, प्रार्थना/धार्मिक स्थल लॉकडाउन विस्तार की अवधि में 31 मई तक बंद रहेंगे।
Amphan' likely to intensity further into super cyclone: IMD
Maharashtra: Uddhav Thackeray, 8 others take oath as MLCs
COVID-19: 2 new deaths, 16 fresh cases in Punjab push tally to 1,980
Shops in Delhi to open on odd-even basis, buses and taxis to run with restrictions: CM Kejriwal
Cyclone 'Amphan' may cause extensive damage on Bengal coast during landfall: Govt
PM reviews cyclone Amphan response preparedness
With 47 new patients, total 4,511 coronavirus cases in UP
Man dies due to COVID-19 in Bihar, state tally surges to 1,326 with 148 new cases,
COVID-19 cases in Indore rise to 2,565; death toll reaches 101
Krishi Bhawan employee tests COVID-19 positive
Woman tests positive for COVID-19 in U'khand, total cases rise to 93
CBSE announces schedule for pending board exams; papers between July1-15
Govt's fiscal stimulus package hopelessly inadequate: Chidambaram
MHA says states can't dilute Lockdown 4.0 guidelines
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें