कोरोना संकट पर विपक्ष के नेताओं की आज बैठक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान के असर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वहीं कोरोना संकट पर विपक्ष के नेताओं की आज एक बड़ी बैठक हो रही है जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 18 राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे। 


 भगवान राम करोड़ों लोंगों की आस्था के प्रतीक हैं, अयोध्या में उनका भव्य मंदिर बनाने के प्रयास काफी लंबे समय से जारी हैं, इस काम में बड़ी सफलता पिछले साल मिली उसके बाद से मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त है और अब अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है फिलहाल श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को समतलीकरण करने का कार्य चल रहा है
देश में कोरोना के मामले 1 लाख 18 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं .कोरोना संकट के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों की एक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 18 दलों के नेता भाग लेंगे। 


आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अमेरिका ने अल कायदा आतंकी मोहम्मद इब्राहिम जुबैर को भारत को सौंप दिया है। उसे 19 मई को विशेष विमान से भारत लाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसे फिलहाल पंजाब में अमृतसर के एक क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।


 देश में करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हालांकि लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, पर इसमें कई छूट दी गई है, जिसके तहत अब 25 मई से घरेलू विमान सेवा भी शुरू होने जा रही है। हालांकि इस दौरान कई नियम और शर्तें लागू रहेंगी।


बीते सालों में एक बात लगातार बार बार सामने आती रही है कि भारतीय वायुसेना को तेजी से अपने लड़ाकू विमानों के बेड़े को बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि उसके पास दो मोर्चों पर संभावित युद्ध की संभावना से निपटने के लिए जरूरी 42 लड़ाकू स्क्वाड्रन में पहले से ही 10 कम यानी 32 स्क्वाड्रन उपलब्ध हैं और इनमें में भी बहुत सारे मिग 21 जैसे पुराने विमान मौजूद हैं जो लगातार रिटायर किए जा रहे हैं।


आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजधानी दिल्ली में शराब पर लगने वाले 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फी का फैसला वापस लिए जाने की मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है। AAP के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार शराब पर 70 फीसदी लगाए गए स्पेशल कोरोना फी को वापस नहीं लिया है।


वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच हालिया झड़प की घटनाओं पर विदेश मंत्रालय ने स्थिति स्‍पष्‍ट की है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारतीय सैनिक अपनी सीमा के भीतर ही गतिविधियां कर रहे हैं। वे सीमा सुरक्षा से संबंधित प्रक्रियाओं का सख्‍ती से पालन करते हैं।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोनावायरस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही, यहां के कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है।


कोलकाता के अस्तपालों में नर्स के रूप में काम करने वाली करीब 300 नर्सों ने लोगों के व्यवहार से आहत होकर इस्तीफा दे दिया और वे मणिपुर के लिए रवाना हो गई हैं। कुछ और नर्स भी कोलकाता से जाने वाली हैं। इतनी बड़ी संख्या में नर्सों का इस्तीफा देना चर्चा का विषय बना हुआ है। कोलकाता स्थित मणिपुर भवन के डिप्टी रेजिडेंस कमिश्नर जेएस जॉयरिता ने बुधवार को यह जानकारी दी। 


उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को बस उपलब्ध कराने के मामले में अपनी ही पार्टी और महासचिव प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े करने वाली अदिति सिंह को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। अदिति सिंह रायबरेली से विधायक हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने अदिति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें महिला इकाई के महासचिव पद से निलंबित कर दिया है। 


आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का सितंबर 2018 में शुरू होने के बाद से देशभर में अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने इस योजना के तहत फ्री इलाज कराया है। इस योजना के तहत आने वाले लोगों ने देशभर के विभिन्न अस्पतालों में करीब 13,412 करोड़ रुपए का फ्री इलाज का लाभ उठाया है। लोगों ने इस योजना के तहत सबसे अधिक हड्डी रोग, हृदय रोग, हृदय और वक्ष रोग, नस संबंधी रोग, विकिरणों से होने वाले कैंसर तथा मूत्र रोगों के लिए इलाज कराया।


अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है और फिलहाल श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को समतलीकरण करने का कार्य चल रहा है। इस दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा जब खुदाई की गई तो कई देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां और पुरावशेष वहां से प्राप्त हुए हैं। 


उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए गाजियाबाद, कानपुर, नोएडा और मेरठ के नगरीय इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया है।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या