सुरक्षा परिषद का विशेष सत्र - covid-19
कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए गुरुवार को सुरक्षा परिषद का विशेष सत्र बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इसके जरिये अमेरिका चीन को वैश्विक मंच पर घेरने की कवायद में जुटा है। हालांकि चीन, रूस इस पर वीटो कर सकते हैं।
कोरोना के मामले बढ़ने से बढ़ी बैचेनी, फरीदाबाद में पहचाने गए 13 कंटेनमेंट जोन, होगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग
हरियाणा के फरीदाबाद में अधिकारियों ने घोषणा की है कि शहर में लोगों की डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना वायरस रोगियों की पहचान करने और वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने 13 कंटेनमेंट जोन की भी पहचान की है और इन क्षेत्रों में लोगों की मूवमेंट को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। ये कंटेनमेंट जोन हैं- सेक्टर 11, सेक्टर 37, सेक्टर 28, गांव बडखल, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, ए.सी. नगर, फतेहपुर तगा, खोरी, सेक्टर 16, सेक्टर 3, चांदपुर अरुआ, मोहना और रणहेरा। इन सभी क्षेत्रों को फरीदाबाद नगर निगम द्वारा पूरी तरह से साफ किया जाएगा। स्वच्छता के लिए कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने, टोपी और जूते प्रदान किए जाएंगे। स्वास्थ्य टीमों के परिवहन के लिए दो बसों की तैनाती की जाएगी। ये टीम डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का संचालन करेगी। लोगों को जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। डिलीवरी करने वाला शख्स प्रोटेक्टिव किट में होगा।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जानवरों में भी इसका खतरा बढ़ने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। अमेरिका के एक चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है, जिसके बाद लोगों की चिंता और बढ़ गई है। इन रिपोर्ट्स के बीच लोगों का इन जानवरों का प्रति रवैया भी बदलता जा रहा है, जिसे लेकर बीजेपी की वरिष्ठ नेता व सांसद मेनका गांधी ने स्थिति स्पष्ट की है।
ऐसे में जबकि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस मुद्दे पर एक विशेष सत्र बुलाने जा रही है। यह इस वैश्विक महामारी के बीच इस संगठन की ओर से पहली इस तरह की बैठक है, जिसके कारण पूरी दुनिया में 79 हजार से अधिक लोगों की जा जा चुकी है, जबकि 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक गुरुवार को होगी, जिसमें दुनिया की महाशक्तियां टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक-दूसरे से जुड़ेंगी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह बैठक गुरुवार, 9 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3 बजे होगी, जब भारत में रात के 12:30 बज रहे होंगे और मध्यरात्रि होने के कारण तारीख 10 मार्च की हो जाएगी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस कोरोना वायरस को लेकर संक्षित जानकारी सदस्य देशों के समक्ष रखेंगे, जिसके बाद इस विशेष सत्र की शुरुआत होगी और सदस्य देश इस वैश्विक महामारी पर चर्चा करेंगे, जिससे दुनिया के अधिकांश देश जूझ रहे हैं।
सुरक्षा परिषद का यह सत्र ऐसे समय में होने जा रहा है, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को लेकर कई बार रोष जता चुके हैं। ट्रंप ने मंगलवार को भी एक ट्वीट कर कहा कि डब्ल्यूएचओ को हालांकि अमेरिका से सबसे अधिक अनुदान मिलता है, लेकिन इसका रूझान चीन की तरफ है। वह पहले भी डब्ल्यूएचओ पर इस तरह के आरोप लगा चुके हैं, जबकि चीन को लेकर यह भी कहा कि उसकी का खामियाजा आज दुनिया भुगत रही है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप इस विशेष सत्र के जरिये चीन को वैश्विक मंच पर घेरने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि इस 'क्लोज डोर मीटिंग' में होने वाली चर्चा का कोई परिणाम निकलेगा या नहीं, यह काफी कुछ इस पर निर्भर करता है कि प्रस्ताव क्या आते हैं और चीन व रूस का रुख इस पर क्या होता है यानी वे 'वीटो पावर' का इस्तेमाल करते हैं या नहीं। चीन यह कहकर इस पर चर्चा को रोकने की कोशिश कर सकता है कि यह शांति व सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, जो सुरक्षा परिषद के अंतर्गत आता है।
कोरोना वायरस समाचार 8 अप्रैल: भारत में कोरोना के 4700 के पार हुए मामले, 124 की हुई मौत. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 4700 के पार जा चुके हैं जिनमें से 352 लोग ठीक हो चुके हैं तो 124 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना ने अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। बीते 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका में 1150 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का 15वां दिन है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के लिए 22 और व्यक्तियों का टेस्ट पॉजीटिव आया है, जिले में कुल मामलों की संख्या 173 तक पहुंची। कोरोनावायरस के कारण अब तक जिले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
मथुरा में औद्योगिक इकाइयों के बंद रहने के कारण यमुना नदी में पानी साफ दिख रहा है।
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-8 और सेक्टर-5 से तकरीबन 200 लोगों को क्वारंटीन के लिए ले जाया गया है, यह सभी 30 परिवार के लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे।
अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र न्यूयॉर्क में 24 घंटों के दौरान 731 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में अमेरिका के किसी राज्य में कोरोना से सबसे अधिक मौत है।
अब दुनिया के चार देशों में मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार
पुराने लखनऊ का नक्खास और अकबरीगेट इलाका भी सील किया गया. नक्खास इलाके में एक युवक में मिले हैं कोरोना के लक्षण.
AgustaWestland: Christian Michel's interim bail plea citing coronavirus risk in jail dismissed
News broadcasters body 'deplores' Sonia's suggestion of ban on media ads by govt
Hope to see UK PM Boris Johnson in perfect health soon: PM Modi
Mehbooba Mufti being shifted to her official residence, detention continues
Sonia writes to PM, suggests measures to save money to fight COVID-19
Jamaat members defecate in front of Narela quarantine centre room
India to export ant-malarial drug hydroxychloroquine on case-by-case basis: MEA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें